अंकारा, 06 फरवरी (agency )। तुर्की में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सरकारी प्रसारक टीआरटी के मुताबिक तुर्की के नूर्दगी से 23 किलोमीटर पूर्व में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई है। भूकंप के झटके लगभग एक मिनट तक महसूस किए गए। इस दौरान कई भवन धराशायी हो गए।

टीआरटी के मुताबिक भयभीत लोग बचने के लिए बर्फीली सड़कों पर जमा हो गए हैं। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार मध्य तुर्की में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है। तुर्की के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी का कहना है कि भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

0Shares

नई दिल्ली, 2 फरवरी (एजेंसी ): अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के रेहोबोथ बीच, डेलवेयर स्थित आवास पर बुधवार को संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने गोपनीय दस्तावेज की जांच को लेकर तलाशी ली। हालांकि एफबीआई को खाली हाथ लौटना पड़ा।

बाइडेन के निजी वकील बॉब बाउर के मुताबिक एफबीआई हस्तलिखित नोट अपने साथ ले गई। उनके मुताबिक राष्ट्रपति ने जांच को लेकर न्याय विभाग को अपनी स्वेच्छा से उनके आवास की तलाशी लेने को कहा। यह तलाशी सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर तक की गई जिसमें कोई भी गोपनीय दस्तावेज नहीं पाया गया।

उल्लेखनीय है कि एफबीआई ने इससे तलाशी से पहले 20 जनवरी को भी विलमिंग्टन और डेलावेयर स्थित बाइडेन के घर की तलाशी ली थी। इस दौरान कई गोपनीय दस्तावेज मिलने की बात सामने आई थी। ये गोपनीय दस्तावेज उस समय के हैं जब बाइडेन अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे। उनपर यह आरोप है कि पद छोड़ते समय कई गोपनीय दस्तावेज वे अपने साथ ले गए थे। इसी मामले की जांच चल रही है।

0Shares

येरुसलम, 28 जनवरी (एजेंसी )। इजराइल में फिलिस्तीनी आतंकी संगठनों व इजराइल सेना के बीच घमासान बढ़ता जा रहा है। एक आतंकी हमले के जवाब में इजराइली सेना ने गाजा पट्टी पर बम बरसाए तो आतंकियों ने फिर जवाबी हमला कर दिया है। अब येरुशलम के एक पूजा स्थल पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर आठ लोगों को मार डाला। हमले में दर्जन भर लोग जख्मी हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक गाजा पट्टी में सक्रिय आतंकी संगठन फिलिस्तीनी इस्लामिक जेहाद ने इजराइल पर रॉकेट दागकर हमला किया था। इसके जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी पर बम बरसाए थे, जिसमें दस लोगों के मारे जाने और दो दर्जन से अधिक के घायल होने की जानकारी आई थी। इस हमले में फिलिस्तीनी इस्लामिक जेहाद संगठन के लोग भी मारे गए थे। हमले के 24 घंटे के भीतर इजराइल की राजधानी येरुशलम के बाहरी इलाके नेवे याकोव स्ट्रीट पर स्थित एक पूजाघर पर जोरदार हमला हुआ।

पुलिस ने इस हमले को आतंकवादी हमला करार देकर बताया कि एक आतंकवादी कार से पूजाघर पर पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। अचानक हमले से वहां अफरातफरी मच गयी। चीख-पुकार से भगदड़ मच गयी। बाद में पुलिस ने हमलावर को घेरकर गोलियों से उड़ा दिया।

वहां पहुंची चिकित्सा सहायता सेवा की टीम में शामिल चिकित्सकों ने मौके पर ही पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य की अस्पताल जाते समय मौत हो गयी। एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से 70 साल की एक महिला व 20 साल के एक युवक की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि हमले में इस्तेमाल की गयी पिस्तौल बरामद कर ली गई है।

0Shares

काठमांडू, 24 जनवरी (Agency)। नेपाल के पश्चिमी हिस्से में मंगलवार को आए 5.9 तीव्रता के भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गई और क्षेत्र में दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भूकंप माप एवं अनुसंधान केंद्र के प्रमुख लोकविजय अधिकारी ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार अपराह्न दो बजकर 43 मिनट पर आया, जिसका केंद्र सुदूरपश्चिम प्रांत में बाजुरा जिला के मेला इलाके में था।

पुलिस ने बताया कि बाजुरा जिले में 35 वर्षीय एक महिला की उस वक्त मौत हो गई, जब पास के जंगल घास काटने के दौरान उस पर एक चट्टान गिर गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में आए भूकंप में तीन दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि वे भूकंप से हुए और नुकसान की जानकारी जुटा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि बडीमलिका नगर निकाय क्षेत्र में एक मंदिर के ढांचे में भी दरार पड़ गई। उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण हुए भूस्खलन में करीब 40 भेड़ों की जान चली गई और घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया।

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र की प्रमुख मोनिका दहल ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई और इसके झटके पश्चिमी नेपाल के विस्तृत क्षेत्र में महसूस किए गए। भारत के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

नेपाल की सेना और पुलिस के कर्मियों को भूकंप के शीघ्र बाद राहत कार्य में लगा दिया गया।

पश्चिमी नेपाल में अक्सर हल्की से मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। दिसंबर 2022 में कुछ समय के अंतराल पर तीन बार आए भूकंप के झटकों से पश्चिमी नेपाल दहल गया था।

वहीं अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप से नेपाल दहल गया था, जिसमें करीब 9,000 लोग मारे गए और 22,000 अन्य घायल हुए थे।

0Shares

ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना में शुक्रवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी।

सेंटर के मुताबिक अर्जेंटीना के कार्डोबा से 517 किलोमीटर उत्तर में तड़के करीब 3ः39 बजे जोरदार झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई। फिलहाल जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। एक सरकारी अधिकारी का कहना है कि अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

0Shares

नेपाल विमान हादसा: लैंडिंग से 10 सेकंड पहले ही प्लेन क्रैश, चीन की मदद से बना था एयरपोर्ट, 14 दिन पहले हुआ था उद्घाटन

Desk: नेपाल के पोखरा में रविवार को यति एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया. इस विमान में 68 यात्रियों समेत कुल 72 लोग सवार थे. यति एयरलाइंस की ATR-72 फ्लाइट पोखरा एयरपोर्ट पहुंचने से 10 सेकेंड पहले ही ये हादसा हुआ है. नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट का उद्घाटन 14 दिन पहले ही हुआ था.

पोखरा एयरपोर्ट का निर्माण चीन की मदद से हुआ है. चीन के एक्जिम बैंक ने इसके निर्माण के लिए नेपाल को लोन दिया था. इस एयरपोर्ट का उद्घाटन नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने एक जनवरी, 2023 को किया था. इसके अलावा एक और जानकारी मिली है कि जो विमान हादसे का शिकार हुआ है, उद्घाटन के दिन उसी विमान का डेमो फ्लाई किया गया था.

विमान को मिली थी ATC से लैंडिंग की परमिशन

पोखरा एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि यति एयरलाइंस का विमान रनवे से महज 10 सेकेंड की दूरी पर था, तभी ये विमान क्रैश हो गया. ATC कर्मचारी के मुताबिक, पोखरा का रनवे पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है. विमान के पायलट ने पहले पूर्व के तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी थी और परमिशन मिल गई थी, लेकिन थोड़ी देर में पायलट ने पश्चिम के तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी और दोबारा परमिशन दे दी गई. सिविल एविएशन अथॉरिटी का कहना है कि लैंडिंग से ठीक पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दी थीं, इसलिए मौसम की खराबी के कारण दुर्घटना हुई, ये बात नहीं कही जा सकती.

पुराने और नए पोखरा एयरपोर्ट के बीच हादसा

जानकारी के मुताबिक, यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इस 72 सीटर विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे. विमान पोखरा के पास  पहुंचा ही था कि क्रैश हो गया. नेपाली मीडिया के मुताबिक, ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई.

विमान में 5 भारतीय और 4 रूसी यात्री

एजेंसी के मुताबिक, इस विमान में 53 नेपाल, 5 भारत, 4 रूस, 2 साउथ कोरिया, 1 आयरलैंड, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांस का नागरिक सवार था. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और गृह मंत्री रवि लामिछाने इमरजेंसी मीटिंग के बाद सीधे काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने कंट्रोल रूम से हालात का जायजा लिया.

सामने आया हादसे से ठीक पहले का वीडियो

पोखरा में हादसे का शिकार हुए विमान का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से ठीक पहले का बताया जा रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि विमान हवा में बाईं तरफ ज्यादा झुक जा रहा है. शुरू में विमान के पहाड़ी से टकराकर सेती नदी में गिरने की बातें भी कही जा रही थीं.

नेपाल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नेपाल की सेना, सशस्त्र पुलिस, नेपाल पुलिस के साथ ही स्थानीय नागरिक भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. अब तक 40 से ज्यादा यात्रियों के शवों को निकाला जा चुका है.

इस हादसे को लेकर नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड ने दुख जताया है. इसके अलावा भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिंया ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है.

0Shares

इस्तांबुल में विस्फोट में छह की मौत व 53 घायल, राष्ट्रपति ने बताया हमला

इस्तांबुल: तुर्की के इस्तांबुल के इस्तिकलाल एवेन्य पर रविवार को एक भीषण विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई है। इस विस्फोट में 53 लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने इस घटना को हमला करार दिया।

इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को रवाना होने से पहले एर्दोआन ने कहा कि विस्फोट एक विश्वासघाती हमला था और इसके अपराधियों को दंडित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक चार लोगों की घटनास्थल पर और दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना में 53 लोग घायल हुए हैं। इस्तिकलाल एवेन्य में हुए विस्फोट की वजह फौरन साफ नहीं हो सकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट की जांच करने का जिम्मा पांच अभियोजकों को दिया गया है। एक वीडियो में दिख रहा है कि आग की लपटें निकल रही हैं और फिर जोर का धमाका हुआ, राहगीर पलट कर भागते दिखे। अन्य फुटेज में दिख रहा है कि एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि इलाके में दुकानों को बंद कर दिया गया है।

तुर्की मीडिया निगरानी संस्था को इस विस्फोट की रिर्पोटिंग पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है। इस रोक के बाद कोई भी प्रसारणकर्ता वीडियो जारी नहीं कर सकेगा। रेडियो एवं टेलीविजऩ की सर्वोच्च परिषद ने पहले भी हमलों और दुर्घटनाओं के बाद इस तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। इस्तांबुल के गवर्नर अली एरलीकाया ने ट्विटर पर कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है। तुर्की में 2015 से 2017 के बीच कई बार विस्फोट हुए थे जिनका संबंध इस्लामिक स्टेट और गैर कानूनी कुर्दिश समूहों से था।

0Shares

आसियान देशों के साथ नए क्षेत्रों में साझेदारी, मिलकर रोकेंगे आतंकवाद व अपराध
-कंबोडिया में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन

नामपेन्ह: आसियान देशों के साथ भारत नए क्षेत्रों में साझेदारी की पहल करेगा। शनिवार को कंबोडिया की राजधानी नामपेन्ह में आयोजित 19वें आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में सभी देशों ने मिलकर आतंकवाद व वैश्विक अपराध रोकने का संकल्प व्यक्त किया।

आसियान के सदस्य देशों इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपींस, सिंगापुर, थाइलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमार और कंबोडिया के साथ भारत इस विशेष स्मारक शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहा है। कंबोडिया की राजधानी नामपेन्ह में 19वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन का आयोजन आसियान-भारत संवाद साझेदारी की 30वीं वर्षगांठ के मौके पर किया गया है। इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारतीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ कंबोडिया पहुंचे हैं। शनिवार को शिखर सम्मेलन के बाद जारी साझा बयान में सभी देशों ने अपराध, आतंकवाद व सुरक्षा तथा अन्य तमाम क्षेत्रों में मिलकर काम करने का एलान किया।

भारत और आसियान देशों के बीच व्यापक सामरिक साझेदारी पर जारी साझा बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय आर्थिक अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग, साइबर अपराध, ड्रग्स और मानव तस्करी, हथियारों की तस्करी सहित आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराधों के खिलाफ सहयोग बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता, समुद्री सुरक्षा और सुरक्षा, नेविगेशन और ओवरफ्लाइट की स्वतंत्रता को बनाए रखने और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान को बढ़ावा देने की घोषणा की गई। आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में आसियान सदस्य देशों के नेताओं के साथ भारतीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नए और उभरते क्षेत्रों में साझेदारी की क्षमता को रेखांकित किया। उन्होंने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में आसियान की मजबूती के लिए भारत के समर्थन को दोहराया।

0Shares

वेलिंग्टन: नेपाल में भूकंप के दो दिन बाद दक्षिणी प्रशांत में टोंगा के पास शुक्रवार को रिक्टर स्केल पर 7.2 के भूकंप से पूरा क्षेत्र दहल उठा। भूकंप की तीव्रता को देखते हुए टोंगा सरकार ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी। हालांकि सरकार ने थोड़ी देर बाद चेतावनी को निरस्त करते हुए वापस ले लिया।

अमेरिकी जियोलाजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप 24.8 किमी की गहराई पर था, जो नेयाफू के दक्षिण-पूर्व में लगभग 211 किमी पूर्व समुद्र में स्थित था।

यूएस पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर (यूएसजीएस) ने बताया कि प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, इस भूकंप के बाद आने वाले सुनामी का खतरा अब समाप्त हो चुका है। मालूम हो कि इस सुनामी का असर न्यूजीलैंड पर नहीं पड़ेगा। देश की राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी ने अपने ट्विटर पर बताया कि न्यूजीलैंड को सुनामी का कोई खतरा नहीं है। हालांकि टोंगा की मौसम सेवा ने उच्च स्थानों पर रहने वाले निवासियों को चेतावनी देना जारी रखा है।

मौसम सेवा ने कहा कि लोग ऊंचे स्थान पर रहे और सरकार की तरफ से जारी सूचनओं पर नजर बनाएं रखें। मालूम हो कि इस साल जनवरी में टोंगा में हाआपाई ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था, जिसके कारण गांवों और रिसार्ट को भारी नुकसान हुआ था। इस घटना में करीब 105,000 लोग प्रभावित हुए थे और तीन लोगों की मौत हो गई थी।

0Shares

सैन फ्रांसिस्को : सोशल मीडिया के लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग सर्च इंजन ट्वीटर पर ब्लू टिक जहां प्रतिष्ठित होने की निशानी माना जाता है, वहीं अब ब्लू टिक आपकी जेब पर बोझ बढ़ाने जा रहा है। ट्वीटर के नए मालिक एलन मस्क के ऐलान के साथ ही ट्वीटर के खाता धारकों विशेषकर ब्लू टिक वालों की परेशानी बढ़ गई है।

एलन मस्क ने घोषणा की है कि ट्वीटर पर ‘ब्लू टिक’ की कीमत 8 डॉलर प्रति माह होगी यानि भारतीय रुपये में 660.63 रुपये अब ‘ब्लू टिक’ के लिए चुकाने होंगे।

इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि ट्विटर पर ब्लू टिक प्रक्रिया में बदलाव होने वाला है। जिसके तहत उपयोगकर्ताओं को ब्लू टिक के लिए 1600 रुपये से अधिक चुकाने की बात सामने आई थी। इसमें यूजर को कई नए फीचर और ट्वीट्स को एडिट करने की बात कही गई थी।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को खरीदने के बाद ट्वीट कर कहा था कि अब चिड़िया मुक्त हो गई है। हालांकि एलन मस्क ने ट्विटर के सौदे के साथ ही कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखाने के साथ ही निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया था।

एलन मस्क के कमान संभालने के बाद ट्वीटर ने बड़ा एक्शन लिया था। ट्विटर ने 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच बाल यौन शोषण और न्यूडिटी जैसे कंटेंट को बढ़ावा देने वाले अकाउंट्स पर एक्शन लिया था। ट्विटार ने 52 हजार 141 भारतीय अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था।

0Shares

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा में बुधवार को यूक्रेन के चार इलाकों पर रूस के कब्जे का विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया जिसके पक्ष में 143 सदस्य देशों ने मतदान किया। जबकि पांच देशों ने प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया। भारत सहित 35 देशों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया और अनुपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस के के खिलाफ एक और निंदा प्रस्ताव पर मतदान के समय भारत अनुपस्थित रहा था। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के संदर्भ में यूएनजीए में कहा कि मतभेदों और विवादों को सुलझाने के लिए संवाद ही एकमात्र उपाय है चाहे वह कितना ही कठिन क्यों न हो। भारत तनाव कम करने के उद्देश्य किए गए सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि मतदान से दूर रहने का हमारा फैसला हमारी सुविचारित राष्ट्रीय स्थिति के अनुरूप है।

0Shares

कीव: रूस के ताजा हमलों और क्रीमिया पुल पर हुए विस्फोट के बाद यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को बेवजह यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

भारत ने यूक्रेन संघर्ष फिर भड़कने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि युद्ध किसी के भी हित में नहीं है और सभी पक्षों को शत्रुता त्याग कर तत्काल कूटनीति एवं संवाद का रास्ता अपनाना चाहिए। यूक्रेन में रूस के ताजा मिसाइल हमले को लेकर मीडिया के सवालों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह बात कही।

बागची ने कहा कि हम सभी पक्षों से तत्काल शत्रुता छोड़ने तथा कूटनीति एवं संवाद के मार्ग पर लौटने की अपील करते हैं । भारत स्थिति सामान्य बनाने की दिशा में ऐसे सभी प्रयासों का समर्थन करने को तैयार है।

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में संघर्ष के भड़कने से भारत काफी चिंतित है जिसमें आधारभूत ढांचे को निशाना बनाया गया और नागरिकों की मौत हुई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि संघर्ष की शुरुआत के बाद से भारत ने सतत रूप से कहा है कि वैश्विक व्यवस्था संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों, अंतरराष्ट्रीय कानून एवं सभी देशों की सम्प्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता के आधार पर चलती है। गौरतलब है कि रूस ने सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव समेत उसके कई शहरों पर हमला किया जिसमें नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया गया। राजधानी कीव में हमलों में आठ लोगों के मारे जाने की खबर है।

0Shares