इसुआपुर: प्रखंड के फेनहरा गांव में पानी मे डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका मुखलाल राय की 28 वर्षीया पत्नी उर्मिला देवी बताई जाती है. गुरुवार को तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई.

बताया जाता है कि मृतका मवेशियों के चारे के लिए फेनहरा पूरब टोला सरकारी पोखरे के बांध पर घास काट रही थी. इसी बीच पैर फिसल जाने से वह पोखरे के गहरे पानी में चली गयी और डूब गई.

शाम तक जब महिला चारा लेकर घर नहीं लौटी तब घर वालों ने खोजबीन शुरू की. तब तक घंटों पानी में डूबे रहने से महिला की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही इस घटना की जानकारी अंचल पदाधिकारी एवं तरैया थाना को दी.

0Shares

Taraiya: थाना क्षेत्र के अंधरबारी गांव में एक घर से बक्सा चोरी कर भाग रहे युवक को गृहस्वामी ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस सम्बंध में उक्त गांव निवासी मैनुद्दीन शाह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि अपने दरवाजे पर काम कर रहा था.

उस समय घर की महिलाएं भी घर से बाहर गई हुई थी. तबतक कुछ व्यक्ति बोले कि आपके घर के पीछे से एक लड़का प्रवेश किया है. जब मैं दौर कर घर में गया तो देखा कि मोहम्मद इरफान मेरे घर से एक बक्सा अपने सिर पर रख कर घर के पीछे की रास्ते से निकल रहा था. हल्ला करने पर गांव वालों के सहयोग से पकड़ा लिया गया. पूर्व में भी मोहम्मद इरफान चोरी के केस में जेल जा चुका है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार युवक को छपरा जेल भेज दिया.

0Shares

Taraiya: थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर एसएच-104 सड़क स्थित देवरिया पेट्रोल पंप के समीप साइकिल सवार दो भाइयों को एक बाइक चालक ने ठोकर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही इलाज के दौरान एक भाई की मौत हो गई. मृतक उक्त गांव निवासी स्व. कैलाश राम का 29 वर्षीय पुत्र मोतीलाल राम बताया जाता है.

इस संबंध में मृतक के भाई रामजीत राम ने तरैया थाने में बाइक चालक के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.जिसमें कहा गया है कि वह अपने छोटे भाई मोतीलाल राम के साथ साइकिल से तरैया बाजार से घर जा रहे थे. जैसे ही देवरिया पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे कि उसी समय पीछे से आ रहे एक बाइक चालक ने काफी तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए आया और हमलोगों के साइकिल में ठोकर मार दिया जिससे हम दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये.

आसपास के लोगों द्वारा हम दोनों को इलाज के लिए रेफर अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया. जहां मेरे भाई मोतीलाल राम की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान मेरे भाई की मृत्यु हो गई. बाईक चालक के लापरवाही के कारण मेरे भाई की मृत्यु हुई है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

0Shares

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र तरैया-मसरख एसएच-73 सड़क पर बुधवार को तरैया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक पर जैविक खाद के अंदर छिपाकर ले जा रहे 150 गैलन में छह हजार लीटर देशी शराब बरामद किया.

बताया जाता है कि ट्रक झारखंड से बिहार के रास्ते सिवान की तरफ जा रही थी. ट्रक पर जैविक खाद के नीचे 40-40 लीटर के 150 गैलन में छह हजार लीटर देशी शराब छुपा कर रखा हुआ था. तरैया पुलिस को गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने तरैया-मसरख एसएस-73 सड़क पर सघन वाहन जांच अभियान लगा दिया. पुलिस द्वारा प्रत्येक वाहनों का जांच किया जा रहा था. इसी क्रम में पुलिस ने झारखंड नंबर एक ट्रक से जैविक खाद के नीचे छिपा कर रखे गये शराब बरामद किया. 

#VocalForLocal: रक्षाबंधन पर खरीदें छपरा की इस बेटी की हस्तनिर्मित राखियां और बढ़ाये हौसला

मौके से ही पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया. इस संबंध में तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तरैया-मसरख एसएस-73 सड़क पर वाहन चेकिंग के क्रम में झारखंड नंबर एक ट्रक से जैविक खाद के नीचे छिपाकर रखे गये 40-40 लीटर के 150 गैलन में छह हजार लीटर देशी शराब बरामद किया गया. मौके पर ही ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया. ट्रक चालक झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़खटा थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव का रहने वाला है. शराब बरामद की सूचना पर पहुचे उत्पाद विभाग के डीएसपी व इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर रहे हैं.

0Shares

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा में पैक्स निर्वाचन के लिए मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. बुनियादी मध्य विद्यालय पोखरेड़ा में मतदान के लिए पांच मतदान केंद्र बनाए गए थे. मंगलवार को सुबह से ही बरसात शुरू हो गया. लेकिन बरसात में भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ. पानी में भीग कर मतदाता वोट किये और मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

ज्ञातव्य हो कि पैक्स अध्यक्ष के लिए तीन एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद पर एक्कीस उम्मीदवार थे जिनके लिए दो हजार अट्ठारह मतदाताओं को मतदान करना था. जिसमें 1320 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 65.40% मतदान हुआ. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ठाकुर, सुनील कुमार द्विवेदी, थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, एसआई प्रेम कुमार तिवारी और अगस्त सिंह व अन्य तैनात थे.

एसडीओ विनोद कुमार तिवारी एवं डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने विधि व्यवस्था का जायजा लिया. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. जिसके बाद मतगणना की गई.

0Shares

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के गवन्द्री गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देशी शराब को बरामद किया. शराब घर के बगल में स्थित भुसौल में छिपाकर रखे गए थे. पांच लीटर अवैध देशी शराब को तरैया पुलिस ने बरामद किया है. वहीं पुलिस के छापेमारी की सूचना मिलते ही कारोबारी फरार हो गया था.

इस सम्बंध में तरैया पुलिस ने कारोबारी उक्त गांव निवासी नायक सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

File photo

0Shares

Chhapra: थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में सोमवार को नेवारी- गोविंदापुर घाट पर स्नान करने गए एक किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक नेवारी गांव निवासी लक्ष्मण प्रसाद यादव का 13 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार बताया जाता है.

जानकारी के अनुसार नेवारी यादव टोला के चार पांच बच्चे नदी में स्नान करने के लिए गए डबरा नदी में गोविंदा पुर घाट पर नवनिर्मित पुल से सभी ने एक साथ छलांग लगाया. सभी लड़के तैर कर बाहर निकल गए. लेकिन साहिल नीचे से फिर ऊपर नहीं आया. जिसके बाद सभी बच्चे चिल्लाने लगे और इसकी सूचना घर वालों को दी.

ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बच्चे को तलाशने लगे. काफी तलाशा गया लेकिन शव नहीं मिल पाया. सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय मुखिया द्वारा तत्काल तरैया थाना पुलिस व अंचल अधिकारी तरैया को सूचना दिए तथा एनडीआरएफ की टीम को बुलाने का आग्रह किया.

इसे भी पढ़ें: स्कार्पियो और कार में जबरदस्त टक्कर, 8 लोग घायल

0Shares

Taraiya: थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गांव में एसएस 73 पर बने स्पीड ब्रेकर के पास एक बाइक चालक अपना बैलेंस खो दिया व गिरते-गिरते बचा. इसी बीच पटना की तरफ से सिवान जा रहा सब्जी लदा ट्रक चालक बाइक चालक को बचाने के क्रम में खुद और नियंत्रित हो गया और पेड़ से जा टकराया.जिससे ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक चालक जख्मी हो गया. इस दौरान बाइक चालक जिस पर एक महिला भी बैठी थी वह भागने में सफल रहा.

सूचना पाकर तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई. ट्रक चालक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह भिलाई रायपुर से सब्जी लेकर सिवान के लिए चला था की पचभिण्डा गांव में स्पीड ब्रेकर के पास एक बाइक चालक को बचाने के क्रम में वह अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क के बाएं तरफ एक पेड़ से टकरा गया. उक्त स्थल पर पेड़ के नीचे लोगों के बैठने के लिए मचान बनाया गया था. गनीमत था कि उस समय उस मचान पर कोई नहीं बैठा था कारण कि हल्की बारिश हो रही थी. जिस कारण बड़ी घटना टल गई.

ट्रक चालक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक चालक महिला को बाइक पर पीछे बैठा कर तेजी से जा रहा था. एकाएक उसके सामने स्पीड ब्रेकर पड़ा और वह गिरते-गिरते बचा. उसी समय वहां ट्रक भी पहुंच गया. इस दौरान बाइक चालक को बचाने के क्रम में ट्रक चालक ट्रक को बाईं तरफ खींचा और वह जाकर पेड़ से टकरा गया. जख्मी चालक को ग्रामीण ट्रक से बाहर निकाले व स्थानीय चिकित्सकों से इलाज करवाया.

0Shares

Taraiya: प्रखंड के गंडक नदी सारण तटबंध के निचले इलाके में 15 दिनों बाद दूसरी बार बाढ़ का संकट मंडराने लगा है. नेपाल वाल्मिकी नगर बराज से छोड़े गये लगभग 2.75 लाख क्यूसेक पानी से गंडक नदी के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. सारण तटबंध के निचली इलाकों में बसे लोगों को एक बार फिर से प्रलयकारी बाढ़ का खतरा लोगों को सताने लगा है. जिससे लोग पलायन करने के जुगाड़ में लग गये है. अभी से ही लोग उच्चे स्थानों पर जाने के फिराक में है. इसी बीच गंडक के बढ़ते जलस्तर से तरैया प्रखंड के निचले इलाकों में रातों रात एकाएक बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया.

तरैया के सगुनी, शामपुर, अरदेवा, जिमदाहा, बनिया हसनपुर, चंचलिया दियरा समेत कई इलाकों में गंडक नदी का पानी प्रवेश कर गया है. जिस कारण उक्त गांव के लोग पलायन करने को मजबूर है. हालांकि गंडक नदी का पानी धीरे – धीरे बढ़ रहा है. जिससे लोग थोड़ी राहत में है, लेकिन फिलहाल निचली इलाकों में बसे लोगों के समक्ष बाढ़ जैसे हालात बन गये है. लोग उच्चे स्थानों पर पलायन करने के मुंड में है. बता दें कि 19 जून को गंडक नदी में आयी उफान से गडंक नदी सारण तटबंध के निचले इलाके में चार दिनों तक बाढ़ की तबाही रही. उसके बाद गंडक के जलस्तर घटने लगा था. अभी 25 दिनों बाद दूसरी बार तबाही आ गयी.

0Shares

Taraiya: गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश एवं नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से लगातार काफी मात्रा में पानी छोड़े जाने से गंडक नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे तरैया के सगुनी, राजवाड़ा, शामपुर, अरदेवा, जिमदाहा, बनिया हसनपुर समेत पूरे दियारा क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिससे लोग पलायन को मजबूर हो गये हैं. लोग अपने जरूरी सामानों एवं मवेशियों के साथ सारण तटबंध पर शरण लेने को मजबूर हैं.

सारण तटबंध के निचले इलाकों के सैकड़ो एकड़ में लगी फसलें व धान के बिचरे पानी मे डूब गयी है. पूरा इलाका जलमग्न हो गया है. जिससे मवेशियों के समक्ष चारे की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस बीच सारण तटबंध से अन्य गांवों को जानेवाली सड़क पर दो से तीन फुट पानी का बहाव हो रहा है. जिससे इन गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है. माधोपुर पंचायत भवन के पास तक पानी पहुंच गया है. गत वर्ष प्रखंड में आयी प्रलयंकारी बाढ़ की विभीषिका झेल चुके लोग संभावित बाढ़ की आशंका से अभी भी सहमे हुए हैं. गंडक नदी की तेज धारा से प्रखंड के कई गांवों में हो रहे तेज कटाव से लोगों के खेत नदी में विलीन होते जा रहे हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि अगर इसी तरह कटाव जारी रहा तो सारण तटबंध पर भी खतरा उत्पन्न हो जाएगा. हालांकि बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि सारण तटबंध को फिलहाल कोई खतरा नहीं है.

0Shares

Taraiya: गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के बाद तरैया में भी प्रलयकारी बाढ़ का डर लोगों को सताने लगा है. जिससे लोग पलायन करने के जुगाड़ में लग गए हैं. अभी से ही लोग ऊंचे स्थानों को देखने के फिराक में हैं और वे सड़कों व बांधों के किनारे रैन बसेरा बनाने लगे हैं. इसी बीच गंडक के बढ़ते जलस्तर से तरैया और पानापुर प्रखंड के निचले इलाकों में रातों रात एकाएक बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. सगुनी, रामपुररुद्र 61 समेत कई इलाकों में रातों रात बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

लोगों का दिनचर्या बदल गया है. गुरुवार की संध्या सगुनी के एक व्यक्ति के बेटी की शादी के रश्म के बाद शुक्रवार को नाव से दूल्हा-दुल्हन को विदा करना पड़ा. तरैया सीमावर्ती क्षेत्र सगुनी-रामपुररुद्र 61 के रहने वाले दिलीप सहनी की पुत्री शिला कुमारी की शादी गुरुवार को थी. शादी के लिए लोग गाड़ियों पर बैठकर बरात आये. दूल्हा की सजी गाड़ी भी आई जिसपर दूल्हा सवार होकर ससुराल पहुंचा. लड़की पक्ष वाले बरातियों का खूब आव भगत व स्वागत किये. रात में खाना खाने के बाद कुछ बराती गाड़ी से वापस चले गए और कुछ रुक गए. दूल्हा शादी के लिए दरवाजे पर आया. शादी की रश्म शुरू हुई. लेकिन इसी बीच गंडक के बढ़ते जलस्तर से एकाएक उक्त गांव में बाढ़ का पानी घुस गया और वहां बाढ़ जैसे हालात हो गए. जिससे दूल्हा-दुल्हन संग कुछ बराती भी बाढ़ के पानी में घिरकर फंस गए.

अब परिस्थिति ऐसी बनी की सुबह में नाव पर बैठा कर दूल्हा-दुल्हन एवं बरातियों को विदा किया गया. बरात मसरख थाना क्षेत्र के चैनपुर चरिहार से तरैया-पानापुर सीमावर्ती क्षेत्र सगुनी-रामपुररुद्र-61 में आई थी. इस दौरान फिलहाल उस गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन करने के मूड में हैं.

0Shares

Taraiya: थाना क्षेत्र के सरेया बसंत गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में विनोद कुमार राय ने नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें शिवनाथ राय, लालमुनि राय, भिखारी राय, दिनेश राय, कुंदन राय, ऋषु कुमार, रमेश राय, अरुण राय व अनिल राय को आरोपित किया है.

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उक्त लोग लाठी डंडे लेकर मेरे दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे मना करने पर मुझे मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट के क्रम में कुंदन कुमार ने मेरे गले से सोने का सिकड़ी छीन ली. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

0Shares