तरैया में लूट की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार

Chhapra: तरैया थानान्तर्गत गश्ती दल द्वारा केनरा बैंक, उसरी की जॉच करने जाने के क्रम में चोरवा बर के निकट सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बताया कि पुलिस गाड़ी देखते तीनों मोटरसाईकिल से भागने लगे. जिनको थाना गश्ती दल द्वारा पीछा कर तरैया थानान्तर्गत शीतलपुर बाजार के निकट पकडा गया.

तलासी के क्रम में उक्त युवको के पास से 02 लोडेड देशी कट्टा , 04 मोबाईल जप्त किया गया एवं 01 चोरी की मोटरसाईकिल को बरामद किया गया.

गिरफ्तार तीन व्यक्तियों में उज्जवल कुमार,अनिल कुमार और राजेश कुमार साह सभी सारण जिला निवासी हैं. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि ये तीनों सी० एस० पी० संचलाक से कैश लूटने के उद्देश्य से वहाँ खड़े थे.

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध तरैया थानान्तर्गत कांड सं०-104 / 22 , दिनांक 04.04.22 , धारा -414 भा० द० वि० एवं 25 ( 1- बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

तरैया में ठनका गिरने से एक व्यक्ति झुलसा, गंभीरावस्था में पटना रेफर

Taraiya: थाना क्षेत्र के देवरिया-पचभिण्डा पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति आकाशीय बिजली की चपेट में आकर आंशिक रूप से झुलस गया तथा अचेत होकर जमीन पर गिर गया. आस-पास के लोगों द्वारा उसे झुलसा हुआ देख रेफरल अस्पताल तरैया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. आंशिक रूप से झुलसा व्यक्ति किशनपुरा गांव निवासी मुसाफिर राय के 48 वर्षीय पुत्र श्रीभगवान राय है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच श्रीभगवान राय देवरिया-पचभिण्डा पेट्रोल पंप के समीप अपना मवेशी चराने के लिए गए हुए थे कि अचानक आकाश में हुई जोरदार गर्जन के बीच के आकाशीय उल्कापिंड के चपेट में आकर वह आंशिक रूप से झुलस गए और अचेत होकर जमीन पर गिर गए.घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

0Shares

तरैया : थाना क्षेत्र के भटौरा डबरा नदी छठ घाट के पास खून से लथपथ एक मुंह बंधे बोरा को पानी मे तैरता देख ग्रामीण सकते में आ गए.  बंद बोरे में ऐसा क्या है जो खून से लथपथ है इसकी जानकारी लेने की सबको बेचैनी थी. कई तरह के लोग कयास भी लगा रहे थे कि कही किसी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के ख्याल से शव को नदी में तो नहीं फेंक दिया गया है. इतने में किसी ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन करते हुए नदी से खून से लथपत बोरे को बाहर निकलवाया और जब उसे खोल कर देखा तो कि उसके एक मृत युवती का शव मिला. इतने में वहां उपस्थित ग्रामीण तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे. लेकिन किसी ने शिनाख्त नहीं किया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि डबरा नदी से बंद बोरे में एक युवती का शव बरामद किया गया. जिसकी शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है.

0Shares

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गांव में धान के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की एक भाई ने दूसरे के हिस्से के धान में आग लगा दिया. बीच-बचाव करने गई आरोपी की भतीजी को आरोपी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया.

इस संबंध में उक्त गांव निवासी स्वर्गीय झूलन सिंह के पुत्र मनोज सिंह ने तरैया थाने में अपने ही भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप है कि उसके भाई राजेश सिंह ने अपने हिस्से का धान पहले बेच लिया.

बाद में मनोज सिंह के हिस्से के धान में से पुनः हिस्सा मांगने लगा. नहीं देने पर उसके हिस्से के धान में आग लगा दिया. बीच-बचाव करने गई मनोज सिंह की पुत्री रूबी कुमारी को राजेश सिंह ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कर मामले की जांच में जुट गई.

0Shares

Taraiya: प्रखंड के तरैया बाजार में छठ पर्व को लेकर सड़कों पर हो रही भीड़ और जाम की समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने तरैया में प्रवेश करने वाले बड़ी वाहनों के लिए वन-वे रूट निर्धारित किया है. पटना-सिवान-मुजफ्फरपुर जाने वाली बड़ी वाहनों को नहर के रास्ते डायवर्ट कर उन्हें बाजार के बाहर बाहर निकाला जा रहा है. ताकि तरैया बाजार में भीड़ भार ना लगे और जाम की समस्या उत्पन्न ना हो.

इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने तरैया रामबाग नहर पुल व तरैया मुरलीपुर नहर पुल पर पुलिस बल की तैनाती कर तरैया आने वाली सभी बड़ी वाहनों को रोककर वहीं से डायवर्ट कर नहर के रास्ते मार्केट के बाहर बाहर निकाला जा रहा है. हालांकि प्रशासन के इस कदम से लोगों को थोड़ी राहत जरूर महसूस हो रही है. लेकिन तरैया में सड़कों पर अनियंत्रित ऑटो चालक व ठेला वालों द्वारा इधर-उधर ठेला व ऑटो लगा देने से अभी भी जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही हैं.

जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं थानाध्यक्ष ने राजीव रंजन कुमार सिंह ने कहा कि सड़कों पर जाम जैसी समस्या उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- जिलाधिकारी, सारण डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, के द्वारा शांतिपूर्ण ढ़ग से मतगणना संपन्न कराने के लिए दिनांक 26 अक्टूबर को इसुआपुर एवं दिनांक 27 अक्टूबर को तरैया प्रखंड का मतगणना की तिथि निर्धारित की गई.

आज इसुआपुर एवं तरैया प्रखंड में पंचायत निर्वाचन के उपरांत इसुआपुर प्रखंड के लिए मतगणना की तिथि 26 अक्टूबर 2021 को निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- जिला पदाधिकारी सारण डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के द्वारा बताया गया कि मतगणना स्थल लोक नायक जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज में इसुआपुर प्रखंड के लिए मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मीगणों को 26 अक्टूबर को मतगणना स्थल पर 5:00 बजे प्रातः काल में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है।

इसी प्रकार तरैया प्रखंड के निर्वाचन उपरांत मतगणना की तिथि 27 अक्टूबर 2021 निर्धारित है, अतः तरैया प्रखंड के लिए मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मी गणों को मतगणना स्थल पर 27 अक्टूबर 2021 के प्रातः काल में 5:00 बजे निश्चित रूप से रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

0Shares

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर खराटी गांव में सोमवार को दोपहर एक युवक की चाकू गोंदकर निर्मम हत्या कर दी गई. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा शव को अंत्य परीक्षण के लिए छपरा भेज दिया.

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मोसाफिर राउत के 28 वर्षीय पुत्र करण राउत उर्फ पथल राउत अपने पिताजी को डांट रहा था कि नट बस्ती में आप क्यों जाते हैं. वहां गलत लोग रहते हैं और गलत कारोबार होता है. कभी आप वहां फंस सकते हैं. इसी बात पर पिता और पुत्र में तू तू मैं मैं हो रही थी कि इसी बीच सुरेंद्र नट आया और करण राउत के छाती समेत अन्य जगहों पर चार पांच जगह चाकू से गोंद दिया.

इस दौरान उसके पिता मोसाफिर राउत उसको पकड़े हुए थे. चाकू गोंदकर सुरेंद्र नट भागने लगा. हल्ला सुन आसपास के लोग दौड़े और सुरेंद्र नट को पकड़ लिए तथा पुलिस को सौंप दिया. परिजन व ग्रामीण तत्काल करण को रेफरल अस्पताल तरैया लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा भेज दिया. घटना के बाद करण कुमार की पत्नी श्रीदेवी और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

0Shares

Taraiya:  प्रखंड मुख्यालय के बगल में स्थित रेफरल अस्पताल तरैया का बुधवार को मढ़ौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने अस्पताल में उपस्थिति पंजी, ओपीडी कक्ष, दवा भंडार कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष की बारीकी से जांच की.

इस सम्बंध में एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि रेफरल अस्पताल तरैया में औचक निरीक्षण के क्रम में दो चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये है. अस्पताल में जरूरी दवाओं की किल्लत, अल्ट्रासाउंड मशीन तो उपलब्ध है. लेकिन टेक्नीशियन के अभाव में मरीजों को सुविधा नहीं मिल पा रही है. वही पैथोलॉजी जांच के लिए एक ही व्यक्ति अनुबंध पर प्रतिनियुक्त है. जबकि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उसे एक सप्ताह की छुट्टी दे दी गई है.

एसडीओ श्री कुमार ने उपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर अस्पताल के सभी कमियों को दूर कर सुविधा बहाल करें. अन्यथा पुनः जांच में कोई कमी मिलने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी.

मौके पर रेफरल के चिकित्सक डॉ रोहित कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी, एकाउंटेंट रजनीश कुमार, बीसीएम मुकेश कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शराब कारोबारी से संलिप्तता उजागर होने के पश्चात सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा चौकीदार योगेन्द्र राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश दिया है. पिछले दिनों शराब कारोबारी मुकेश सहनी के गिरफ्तारी के पश्चात उससे पुछ – ताछ में आए तथ्यों एवं तकनीकी साक्ष्य से शराब कारोबार में योगेन्द्र राम की संलिप्तता की बात सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

सत्यापनोपरांत मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा की अगुवाई में थानाध्यक्ष तरैया / पानापुर द्वारा पुलिस बल के साथ छापामारी कर एक नाव एवं पॉच ड्रम से 1000 ली० स्प्रीट बरामद किया गया तथा इस सम्बंध में तरैयाँ थाना कांड सं0-287 / 21 दर्ज किया गया है. इस सम्बंध में अग्रतर अनुसंधान में चौकीदार 1/3 योगेन्द्र राम की संलिप्तता का पता चला एवं यह भी सूचना प्राप्त हुई कि शराब कारोबारी मुकेश सहनी द्वारा दिनांक -31.08.21 को जो शराब की खेप लाई गई है. उस शराब की खेप को तरैयाँ थाना के चौकीदार योगेन्द्र राम की मदद से ही दियारा के क्षेत्र में लाया गया है तथा इनके द्वारा शराब कारोबारियों के साथ लगातार सूचनाओं का आदान – प्रदान किया जाता है.

उपरोक्त तथ्यों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक , सारण के निर्देश पर शराब कारोबार में संलिप्त चौ 0 1/3 योगेन्द्र राम , पिता – रामजी राम , सा०- आकूचक थाना – तरैया , जिला – सारण को दिनांक -17.09.21 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा चौ 0 1/3 योगेन्द्र राम को निलंबित कर दिया गया है तथा विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है.

कई स्त्रोतों से पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, चौकीदार के शराब कारोबारी, अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता की सूचना प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है. सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस सम्बंध में अग्रतर विधि – सम्मत, अनुशासनिक कार्रवाई की जाती है.

उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से शराब कारोबारी, अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता पाते हुए कई पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, चौकीदार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है एवं कई को गिरफतार करके जेल भेजा गया है.

0Shares

Taraiya: मसरख तरैया मुख्यपथ पर रामबाग नहर पुल के समीप रविवार को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो चालक ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया. जिसमें बाइक पर सवार दम्पति समेत एक चार साल की बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गई. वही स्कॉर्पियो चालक घटना के बाद गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.

दुर्घटना में घायल व्यक्ति मसरख थाना क्षेत्र के सुंदर चलिसपुल निवासी शंकर प्रसाद व उनकी पत्नी बेबी देवी तथा छठु प्रसाद की चार वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी बताई जाती है. जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे शंकर प्रसाद घर से पत्नी व भतीजी के साथ बाइक से किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. तबतक तरैया रामबाग नहर पुल के समीप वे लोग दुर्घटना के शिकार हो गये.

स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तरैया थाने को दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची तरैया पुलिस ने घायलों को तुरंत रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाया जहां प्राथमिकी उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल बेबी देवी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

0Shares

Taraiya: थाना क्षेत्र के भलुआ भिखारी गांव में मंगलवार की रात्रि में सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हो गई. मृतिका उक्त गांव निवासी रविन्द्र दास की 8 वर्षीय पुत्री अलका कुमारी बताई जाती है.

जानकारी के अनुसार अलका मंगलवार की रात्रि में परिवार के सदस्यों के साथ खाना खा कर अपने कमरे में सो रही थी. रात्रि में सोए अवस्था में उसे जहरीले सांप ने डंस लिया. सुबह में परिजनों ने अलका के शरीर पर सांप के डसने की निशान देखकर घबरा गये और तत्काल उसे चिकित्सकों के पास ले गये. लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. जिस कारण उसकी मौत हो गई.

मृतिका दो भाइयों आदित्य व आयुष के बीच एक बहन थी. जो प्राथमिक विद्यालय भलुआ भिखारी में कक्षा तीन की छात्रा थी. उसके मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उसकी मां चीत्कार मार कर रो रही थी, वहीं दोनों भाई भी बहन के बिछड़ने के गम में गमगीन थे.

0Shares

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के पचरौड़ बाजार स्थित सब्जी मंडी में रविवार को जाली रुपये से सब्जी की खरीदारी कर रहे एक सरकारी शिक्षक को दुकानदारों ने संदेह के आधार पर पकड़ लिया. जब दुकानदारों ने उक्त शिक्षक की तलाशी ली तो उसके पास रुपयों का बंडल मिला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तरैया थाने को सूचना दिया.

सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस को ग्रामीणों ने शिक्षक को जाली नोटों के बंडल के साथ पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार शिक्षक नारायणपुर गांव का रहने वाला है. जो चंचलिया सरकारी विद्यालय में कार्यरत है.

सब्जी बिक्रेता छोटू साह ने बताया कि उनके यहां से आरोपी शिक्षक ने 60 रुपये तथा धनंजय कुमार के यहा से एक सौ रुपये की खरीदारी की साथ ही सौ-सौ रुपये का नोट दिए. जब उनलोगों को संदेह हुआ तो वे लोग सौ रुपये के नोट को पानी से भीगो कर देखा तो वह नकली नोट था. जिसके बाद दुकानदारों ने शिक्षक को पकड़ लिया और नकली नोट के बारे में पूछताछ करने लगे. शिक्षक का स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर उसकी तलाशी लिया तो उसके पास नकली नोट का बंडल था. जिसके बाद ग्रामीणों ने हल्ला मचाया और पुलिस को सूचना देकर उक्त शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया.

स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि पूर्व में भी वह शिक्षक नकली नोटों से उसके यहां सब्जी तथा अन्य दुकानदारों से खरीदारी कर चुका है.

इस सम्बंध में तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि नकली नोट के साथ गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.

0Shares