छपरा: बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 रणधीर वर्मा क्रिकेट मैच का आयोजन मधुबनी में किया जा रहा है. जिसमें 3 अप्रैल को सारण और दरभंगा के बीच मैच खेला जाएगा. सारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार सिंह द्वारा प्रशांत सिंह को कप्तान का कमान देते हुए खिलाड़ियों की सूची शॉपी.

इस अवसर पर टीम मैनेजर मुकेश कुमार प्रिंस, अनिल कुमार सिंह, संजय सिंह, रजनीश कुमार सिंह, कैसर अनवर आदि उपस्थित थे.
खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है.

प्रशांत कुमार सिंह (कैप्टन)
अमित कुमार सिंह
मनीष मयंक
सोनू शर्मा
अंकुश कुमार
निशांत कश्यप
आरिफ इकबाल
अभिषेक आर्य
सौरभ
सोनू कुमार राय
हिमांशु राज

0Shares

 छपरा: कबड्डी अम्पायर संघ की बैठक शुक्रवार को शुक्रवार को सभापति बैठा की अध्यक्षता में हुई.
बैठक का मुख्य रूप से आगामी 30 अप्रैल को श्यामचौक में आयोजित होने वाले गोल्ड कप प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया. बैठक में यह भी तय किया गया कि गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता में अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जायेगा साथ ही कबड्डी के जो भी नियम है उनका उचित पालन किया जायेगा. अगर कोई खिलाडी इन नियमों का उलंघन करता है तो उसके खिलाफ करवाई की जाएगी.
बैठक में सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, पंकज कुमार सिंह, पंकज चौहान, राकेश कुमार सिंह, यशपाल सिंह उपस्थित थे.
0Shares

छपरा: सारण जिला कबड्डी संघ एवम बाबा मासुमेश्वर नाथ कबड्डी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 30 अप्रैल को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

यहाँ देखे वीडियो 

 

शुक्रवार को मसुमेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मासुमगंज में गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में सारण जिला की 8 टीमें हिस्सा लेंगी.
इस अवसर पर ट्राफी का अनावरण भी किया गया. 

मौके पर सभापति बैठा, पंकज कश्यप, आयोजन समिति के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, पंकज चौहान मौजूद थे.

0Shares

नई दिल्ली: क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. गंभीर ने शहीद 25 सीआरपीएफ जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की है. उन्होंने गौतम गंभीर फाउंडेशन के जरिए मदद के लिए हाथ बढ़ाएं है. 

एक अखबार में कॉलम लिखकर उन्होंने कहा कि ‘बुधवार सुबह मैंने अखबार उठाए, तो दो शहीद जवानों की बेटियों की तस्वीरें देखीं. एक अपने शहीद पिता को सल्यूट कर रही थी, जबकि दूसरी तस्वीर में युवती को उसके घरवाले सांत्वना दे रहे थे.’ ‘गौतम गंभीर फाउंडेशन इन शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगा. मेरी टीम ने काम शुरू कर दिया है. शीघ्र ही मैं इसका अपेडट दूंगा.’

0Shares

छपरा: शहर के स्थानीय शिशु पार्क में रविवार को इन्ट्रैक्ट सारण द्वारा कबड्डी मैच का आयोजन किया गया. जिसमें दो टीम इन्ट्रैक्ट-11 एवं इन्ट्रैक्ट-12 ने भाग लिया. मैच का शुभारम्भ रोट्रैक्ट सारण के पूर्व अध्याक्ष रो0 मनीष कुमार सोनी ने दोनों टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त का किया. वहीं इस मैच का परिणाम इन्ट्रैक्ट-11  के पक्ष में गया. जहाँ इन्ट्रैक्ट-11 ने  इन्ट्रैक्ट-12 को 03-01 मामूली अंतर से हरा दिया.

विजेता टीम के कप्तान दीपक कुमार ने बताया कि मैच जीत का श्रेय सभी को जाता है. वही उपविजेता टीम के कप्तान श्याम जयसवाल ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि जब दो टीमें आपस में भीड़ेगी तो निश्चिात है कि किसी एक टीम को हार का सामना करना पड़ेगा. इससे खिलाडि़यों को निराश नहीं होना चाहिए. वहीं रोट्रैक्ट सारण के पूर्व अध्याक्ष ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी खेलते रहना चाहिए, इससे शारिरिक व्यायाम होता है और शरीर स्वस्थ बना रहता है.

इस अवसर पर रोट्रैक्ट सारण के पूर्व अध्‍यक्ष रो0 मनीष कुमार सोनी, राम कुमार इन्ट्रैक्ट सारण के अध्यक्ष  श्याम जयसवाल, दीपू जयसवाल उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: रोटरी सारण और लायन्स क्लब छपरा सारण के बीच फैंसी मैच पुलिस लाईन के मैदान में खेला गया. जिसमे रोटरी सारण ने लायंस क्लब को चार विकेट से हराया. लायन्स क्लब छपरा सारण के कप्तान गणेश पाठक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित  20 ओवर में 118 रन बनाकर रोटरी सारण के सामने 119 रनों का लक्ष्य रखा.

लायन्स क्लब छपरा सारण की तरफ से डाॅक्टर एस के पाण्डेय ने 28 रन, विक्की आनन्द ने 1, विजय सोनी 29, विक्की गुप्ता 30, निखिल गुप्ता 2, वी एन गुप्ता 3, आभास 1, अमर 9 और कबीर 4 रन बनाए तथा 11 रन अतिरिक्त रन मिला. लक्ष्य पीछा करते हुए रोटरी सारण के कप्तान अजय गुप्ता ने 28, अजय कुमार ने 2, राजेश फैशन ने 18, पंकज कुमार ने 22, सुनील सिंह ने 1, सतीश चन्द्र 1, बासुकी 9 तथा रमेश फैशन ने 28 रन बनाए तथा 10 रन अतिरिक्त मिले.  

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रमेश फैशन को, बेस्ट बेट्समैन का पुरस्कार डाॅक्टर एस के पाण्डेय को तथा बेस्ट बाॅलर का पुरस्कार अजय गुप्ता को दिया गया.  निर्णायक की भुमिका मनोज वर्मा संकल्प तथा राजेश खन्ना ने निभाई.

0Shares

छपरा: बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा श्यामल सिन्हा अंडर-16 मैच का आयोजन मुजफ्फरपुर में किया गया है. इस मैच में भाग लेने के लिए सारण जिला क्रिकेट संघ ने सारण की टीम को मुजफ्फरपुर के लिए बुधवार को रवाना किया. सारण का मैच 20-4-2017 को मोतिहारी के बीच एलएन कॉलेज के मैदान में सुबह 7:00 बजे से खेला जाएगा.

इस अवसर पर चेतन नारायण राय, अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने टीम के कैप्टन एवं खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए सारण की टीम विजय प्राप्त कर लौटे इसकी कामना की. इस अवसर पर सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव सुनील कुमार सिंह ने उम्मीद जताई कि टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा होगा. इस अवसर पर रमेश प्रसाद, अशोक सिंह, विपिन सिंह, रंजीत कुमार सिंह, कैसर अनवर, मुकेश कुमार प्रिंस, फरहत अब्बास, प्रशांत सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित है.

0Shares

छपरा: शहर के पुलिस लाइन के खेल मैदान में बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर जयंती के अवसर पर सारण जिला पत्रकार संघ और लायंस क्लब के बीच खेले गये सद्भावना क्रिकेट मैच के रोमांचक मुकाबले में पत्रकार संघ ने लायंस क्लब छपरा को 4 विकेट से हराकर कप अपने नाम किया.

टॉस जीतकर पत्रकार संघ ने लायंस क्लब को बल्लेबाजी करने करने के लिए आमंत्रित किया. लायंस क्लब की ओर लगातार अन्तराल पर विकेट का पतन होता रहा. पहले बैटिंग करते हुए लायंस क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 85 रन का लक्ष्य पत्रकार संघ के सामने रखा. जबाब में उतरी पत्रकार संघ की टीम ने 6 विकेट खोकर 86 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए लायंस क्लब को 4 विकेट से पराजित कर दिया.
पत्रकार संघ की टीम की ओर मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले मुकेश सिन्हा और धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले पत्रकार संघ के कप्तान मुकेश कुमार यादव को किरण ऑटोमोबाइल (महिंद्रा) शो रूम के प्रबंधक धनञ्जय श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कृत किया गया. इसके अलावे मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से पत्रकार संघ के किशोर कुमार को लायंस क्लब के DG (elc) डॉ एसके पांडे ने नवाजा.

इसके अलावे पत्रकार संघ के सभी खिलाडियों को लायंस क्लब द्वारा मैडल देकर सम्मानित किया गया. पुरे मैच के दौरान दोनों ही टीमों का खेल काफी रोमांचक था.

मैच में पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव और लायंस क्लब के जय प्रकाश ने अम्पायर की भूमिका अदा की. www.chhapratoday.com द्वारा फेसबुक पेज पर इस मैच का सीधा प्रसारण किया गया. जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों ही रूप में लोग क्रिकेट के इस खेल का आनंद ले रहे थे.

0Shares

छपरा: बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर सारण जिला पत्रकार संघ एवं लायंस क्लब के सदस्यों के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. मैच पुलिस लाइन के मैदान में होगा. दोनों ही टीमों के खिलाडी इन दिनों मैच की तैयारी में जुटे है.

पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव तथा लायंस क्लब के पीआरओ गणेश कुमार पाठक ने बताया कि मैच काफी रोमांचक होगा.  वही किरण ऑटो मोबाइल छपरा के प्रबंधक धनञ्जय श्रीवास्तव चीफ गेस्ट होंगे.

छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता ने मैच के पूर्व दोनों टीमों के खिलाडियों से उनकी तैयारियों के विषय में जानकारी हासिल की.

यहाँ देखे वीडियो 

छपरा टुडे करेगा सीधा प्रसारण 

सारण जिला पत्रकार संघ एवं लायंस क्लब के सदस्यों के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का पुलिस लाइन के मैदान से छपरा टुडे डॉट कॉम सीधा प्रसारण करेगा. आप इस लाइव को हमारे आधिकारिक पेज @ChhapraToday पर देख सकते है    

संभावित टीम

लायंस क्लब
1.डॉ एस के पांडेय
2.डॉ ओ पी गुप्ता
3.डॉ यू के पाठक
4.गणेश पाठक(कप्तान)
5.मनीष सिंह
6.विक्की आनंद
7.वी एन गुप्ता
8.डॉ अनिल कुमार
9.विजय सोनी
10.प्रह्लाद सोनी
11.वासुदेव जी
12.मणि शंकर
13.रजनीश
14.अमरजी

सारण जिला पत्रकार संघ

1.डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव(कप्तान)
2.जाकिर अली
3.पंकज कुमार
4.राजीव रंजन
5.मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू
6.सुरभित दत्त
7.अनिल कार्की
8.किशोर कुमार
9.संतोष कुमार उर्फ बंटी
10.मुकेश सिन्हा
11.अजय कुमार सिंह
12.उमेश कुमार सिंह
13.कबीर अहमद
14.राहुल कुमार
15.अमन कुमार
16.रवि कुमार सोनी
17.मनीष श्रीवास्तव
18.विक्की
19.संजय भारद्वाज

इस दौरान कई पत्रकार व समाज के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहेंगे.

0Shares

छपरा: सारण जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित नीलिमा बसु फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच 13 अप्रैल को पुलिस लाइन स्थित मैदान में खेला जायेगा. सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि होंगे.

फाइनल मैच महिला वर्ग में परसा बनाम सेमरिया एवं पुरुष वर्ग में मशरक फुटबॉल क्लब बनाम संत तारकेश्वर नेशनल फुटबॉल क्लब नैनी के बीच खेला जायेगा.

आयोजन के विशिष्ट अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री चन्द्रिका राय, खान एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, विधायक विजय शंकर दुबे, डॉ रामानुज प्रसाद, जीतेन्द्र राय, मनोरंजन सिंह, केदार सिंह, शत्रुघ्न तिवारी, मुंद्रिका प्रसाद राय, डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय एवं नव निर्वाचित विधान पार्षद डॉ वीरेंदर नारायण यादव को संघ द्वारा आमंत्रित किया गया है.

सारण जिला फुटबॉल संघ, छपरा द्वारा सोमवार को प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर बैठक की गयी. बैठक में संघ के अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय, पूर्व मंत्री व महासचिव उदित राय, सत्यप्रकाश यादव, हरेन्द्र कुमार यादव, अमरजीत राय, प्रभाकर कुमार, हिमाशु  यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: महात्म सिंह स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को उद्घाटन हुआ. डे-नाईट चलने वाले इस मैच का उद्घाटन CPS के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने फीता काट कर किया. प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 10 और बालिका वर्ग में 4 टीमें भाग लिया.

आयोजन अध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ़ सोना जी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया. इस अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, कृष्णा सिंह, योगेन्द्र सिंह, खेल निर्णायक पंकज कश्यप, यशपाल सिंह, पंकज चौहान, सूरज कुमार, जय प्रकाश आदि उपस्थित थे.

0Shares

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई हैं. अब वर्ल्ड रैंकिंग में वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. पिछले सप्ताह कैरोलिना मारिन को हराकर सिंधु ने इंडियन ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता था. उसके बाद ही उनकी वर्ल्ड रैंकिंग में जबरदस्त छलांग की बात तय मानी जा रही थी.

गौरतलब है कि कैरोलिना मारिन ने ओलंपिक के फाइनल में सिंधु को हराया था. इससे पहले दो अप्रैल को भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल मुकाबले में स्पेन की खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर वन कैरोलिना मारीन को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.

 

फाइल फोटो

0Shares