स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई हैं. अब वर्ल्ड रैंकिंग में वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. पिछले सप्ताह कैरोलिना मारिन को हराकर सिंधु ने इंडियन ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता था. उसके बाद ही उनकी वर्ल्ड रैंकिंग में जबरदस्त छलांग की बात तय मानी जा रही थी.
गौरतलब है कि कैरोलिना मारिन ने ओलंपिक के फाइनल में सिंधु को हराया था. इससे पहले दो अप्रैल को भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल मुकाबले में स्पेन की खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर वन कैरोलिना मारीन को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.
फाइल फोटो