छपरा: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में T20 प्रीमियर नॉक आउट टूर्नामेंट के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे निर्णय लिया गया कि यह प्रतियोगिता 8 अक्टूबर से शुरू की जाएगी.

बैठक की दिलचस्प बात यह रही कि इस बार यह T20 प्रतियोगिता टेनिस बाल की जगह ड्यूज बाल से खेली जाएगी. जिससे इस टूर्नामेंट का रोमांच और भी बढ़ जाएगा. प्रतियोगिता की विजेता टीम को 21000 रुपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा वहीं उपविजेता टीम को 15000 रुपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.

बैठक में आयोजक चंदन शर्मा, मोनू सिंह को मैदान की तैयारियों की ज़िम्मेदारी दी गयी. प्रतियोगिता को सफल एवं भव्य बनाने हेतु कई बातों पर चर्चा हुई.

इस बैठक में शशिभूषण सिंह, सत्यप्रकाश यादव, मनोज कुमार वर्मा, संजीव कुमार सिंह, सुनील कुमार, रमेश मांझी आदि उपस्थित थे.

0Shares

नई दिल्ली: फाइनल मुकाबले में भारत को करारी हार देकर पाकिस्तान ने पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीत ली है. फाइनल मैच में पाक ने भारत को 180 रन से हराया.

ओवल में खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 4 विकेट पर 338 रन बनाए थे, जवाब में भारतीय टीम 30.3 ओवर में 158 रन पर ऑलआउट हो गई.

0Shares

भारत ने अपने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को ली वैली सेंटर में 7-1 से करारी शिकस्त दी. पाकिस्तान पर भारत की यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने उसे दो बार 7-4 से हराया था. भारत ने हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल ( वर्ल्ड कप क्वालिफायर) में लगातार तीसरी जीत हासिल की. इससे पहले उसने कनाडा को 3-0 और स्कॉटलैंड को 4-1 से मात दी थी.

लंदन में चल रहे टूर्नामेंट के इस मैच में भारत की ओर से तलविंदर सिंह, हरमनप्रीत सिंह और अक्शदीप सिंह ने 2-2 गोल दागे. तलविंदर ने 21वें और 24वें मिनट में, हमरमनप्रीत ने 13वें और 33वें मिनट में, जबकि अक्शदीप सिंह ने 47वें और 59वें मिनट में गोल किए. जबकि प्रदीप मोर ने 49वें मिनट में गोल किया. पाकिस्तान की ओर से एकमात्र गोल 57वें मिनट में मो.उमर भुट्टा ने किया.

हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल ( 2018 हॉकी वर्ल्ड कप क्वालिफायर) में भारत और पाकिस्तान एक ही पूल-बी में हैं. उनके अलावा इस पूल में नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और कनाडा की टीमें हैं. अब 20 जून को भारत का मुकाबला नीदरलैंड से होगा. इसके बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबले 22 को, सेमीफाइनल 24 को और फाइनल 25 जून को होगा. उधर, 8-23 जुलाई तक हॉकी वर्ल्ड लीग का दूसरा सेमीफाइनल जोहानिसबर्ग में और फाइनल 1-10 दिसंबर तक भुवनेश्वर में खेला जाएगा.

प्रतियोगिता के ये सेमीफाइनल 2018 के वर्ल्ड कप हॉकी का क्वालिफायर भी हैं. वर्ल्ड कप में 10 टॉप टीमों के अलावा मेजबान और पांच कॉन्टिनेंटल चैंपियन टीमें भाग लेंगी.

0Shares

छपरा: T-20 छपरा प्रीमियर नॉक आउट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर राजेन्द्र स्टेडियम में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमे निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 16 टीम प्रतियोगिता में भाग लेंगी. पिछले वर्ष 8 टीम ने हिस्सा लिया था. समिति द्वारा सभी टीम को जर्सी प्रदान किया जाएगा. प्रतियोगिता अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जायेगा.

उक्त अवसर पर पॉल इस्माईल, सत्यप्रकाश यादव, सुरेश प्रसाद सिंह, चंदन कुमार वर्मा, विशाल सिंह, कुन्दन शर्मा, विजेंद्र राय, सोनू आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सारण जिला कबड्डी संघ के द्वारा शिशु पार्क में कबड्डी मैच का आयोजन किया गया. मैच सारण और छपरा के टीम के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन बिग्रेडियर मनोज नटराजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

ब्रिगेडियर नटराजन ने खिलाड़ियों से खेल के जज्बे को बनाये रखने की बात कही. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि इनमें से कई खिलाड़ी नेशनल लेवल के खिलाड़ी के रूप में उभरेंगे. मैच का परिणाम सारण टीम के पक्ष में गया जिसने छपरा की टीम को 40-22 के अंतर से हराया.

मैच में रेफरी के रूप में पंकज कश्यप, सभापति बैठा, महिला कोच रिंकी कुमारी, राकेश कुमार सिंह, कोच जयप्रकाश सहित सभी खिलाड़ी मौजूद थे.

 

0Shares

नई दिल्ली: पाकिस्तान के हाथों श्रीलंका के हारने के बाद पाकिस्तान सेमी-फाइनल में पहुँच गया है. अब खेल प्रेमियों में उत्साह बढ़ गया है. बढ़े भी क्यों न. अगर दोनों टीम सेमी-फाइनल जीत जाती है तो फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलेगा. अब सबकी नजरें 14 और 15 जून को होने वाले मुकाबलों पर रहेगी, जिनसे फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला होगा.

ऐसे बनेगा पाक का इंडिया से भिड़ने का चांस…
यदि पाकिस्तान टीम 14 जून को कार्डिफ में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होने वाले पहले सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को हरा देती है, तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी. इसके बाद यदि टीम इंडिया 15 जून को एजबेस्टन में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होने वाले मुकाबले में दूसरे पड़ोसी बांग्लादेश को हरा देती है, तो फिर 18 जून को भारत और पाकिस्तान का रोमांचक खिताबी मुकाबला देखने को मिल जाएगा.

0Shares

बर्मिंघम: चैंपियंस  ट्राफी में ऑस्ट्रेलिया का सफ़र ख़त्म हो गया है. शनिवार को इंग्लैंड के हाथों मिली शिकश्त ने कंगारुओं को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इंग्लैंड से मिली हार ने बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर दिया है. वहीं इंग्लैंड इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहले ही प्रवेश कर चुका है.

टॉस जीत कर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया.  ख़राब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वार्नर इस मुकाबले में भी कुछ खास नही कर पाए और 21 रन बना कर मार्क वुड की गेंद पर बटलर को कैच थामकर चलते बने. इसके बाद फिंच ने स्मिथ के साथ अच्छी साझेदारी की और पाना अर्धशतक भी पूरा किया.कप्तान स्मिथ और हेड ने भी अर्धशतक जमाए. इसके बावजूद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 277 रनों पर ही रोक दिया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए इग्लैंड ने 35 के स्कोर पर तीन विकेट गवां दिए थे. इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला. मैच दोबरा शुरू होने के बाद कप्तान मॉर्गन और बेन स्टोक्स ने तेज़ी से रन बनाए और इंग्लैंड को जीत सुनिश्चित कर दी. मॉर्गन ने 87 रन बनाए. बेन स्टोक्स ने शतक जड़ दिया. बारिश के पुनः वापस आने के बाद दोबारा खेल शुरू नही हो पाया और D/L नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला 40 रनों से हार गया.

0Shares

कार्डिफ: चैंपियंस ट्राफी के एक बड़े उलटफेर में शुक्रवार को बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड को 5 विकेट से हराकर, उसे इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस हार से न्यूजीलैंड का टूर्नामेंट का सफ़र यहीं खत्म हो गया, वहीं बांग्लादेश की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं. कार्डिफ में खेले गये इस करो या मरो मुकाबले दोनों टीमों के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिली. टॉस जीत कर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवेरों में मात्र 265 रन ही बना सकी.जिसमे रोस टेलर ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. बंगलादेश की तरफ से मोसद्दक हसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.

266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश को शुरुआत में 4 जोरदार झटके लगे. पुरे टूर्नामेंट में हीरो रहे तमीम इक़बाल (0), सब्बीर रहमान(8), सौम्या सरकार(3) और कप्तान रहीम (14) जल्द ही अपना विकेट गवां बैठे.
इसके बाद शकीब और महमुदुल्लाह ने पारी को संभला और इसके बाद दोनों बांग्लादेश को मैच में वापसी कराई और पांचवे विकेट के लिए 200 रनों से ज्यादा की रिकॉर्ड सझेदारी की. इसके बाद शाकिब ने अपना शतक भी पूरा की उनके आउट होने के बाद महमुदुल्लाह ने भी अपना सैकड़ा पूरा किया और बंगलादेश को 5 विकेट से जीत दिला दी.
इस तरह अब बांग्लादेश का इस टूर्नामेंट में आगे का सफ़र शनिवार को होने वाले इंगलैंड – ऑस्ट्रेलिया मैच पर निर्भर करेगा. अगर इंग्लैंड इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहता है तो बांग्लादेश आसानी से चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में पहुँच जायेगा.

0Shares

बिर्मिंघम: भारत से मिली हार को भुलाकर पाकिस्तान ने  चैंपियंस ट्राफी में वापसी करते हुए बुधवार को एक अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका को D/L नियम के तहत 19 रनों से हरा दिया.पाकिस्तान को प्रतियोगिता में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना बेहद ज़रूरी था. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के 118 के स्कोर पर ही आधी से ज्यादा टीम वापस डग आउट लौट गयी. जिसमे दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डीवीलियर्स तो अपने एक दिवसीय क्रिकेट के करियर में पहली बार बिना खाता खोले ही आउट हुए.

इसके बाद मिलर और मोरिस ने पारी को संभाला और स्कोर बोर्ड को धीरे -धीरे आगे बढ़ाया. पाकिस्तान ने अंतिम के ओवेरों में घटक गेंदबाज़ी करते हुए अफ्रीका को पूरा 50 ओवेरों में 219 रनों पर रोक दिया.
220 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान को ठोस शुरुआत दिलाते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला मैच खले रहे फकर जमान ने अजहर अली के साथ 40 रन जोड़े.

पाकिस्तान ने 27ओवरों में 3 विकेट खोकर 119 रन बना लिए थे तब बारिश ने मैच में खलल डाला इसके बाद मैच दोबारा नही शुरू हो सका. जिसके बाद पाकिस्तान को D/Lनियम से 19 रनों से जीत हासिल हो गयी.

0Shares

लंदन: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान पर जीत हासिल करने के बाद अगले मैच में गुरुवार को एक और एशियाई टीम श्रीलंका का सामना करना है. द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले में इस मैच में भारत की नजरें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर टिकी होंगी. पाकिस्तान को 124 रनों से मात देने के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम इस समय अच्छी लय में है.

फॉर्म में हैं इंडियन बैट्समैन
दूसरी तरफ अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से मात खाने के बाद श्रीलंका की युवा टीम का आत्मविश्वास निचले स्तर पर है. अपने बेहतरीन और गहरे बल्लेबाजी क्रम से भारत की कोशिश श्रीलंका पर अपना दबदबा कायम करने की होगी. रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और युवराज सिंह ने पहले मैच में अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. वहीं अंत में आकर हार्दिक पंड्या ने बड़े शॉट लगाए थे. महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था लेकिन वह अपने दिन किसी भी आक्रमण को धो सकते हैं.

0Shares

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के आगाज के बाद पूरी दुनिया को 4 जून का बेसब्री से इंतजार रहेगा. इस दिन टूर्नामेंट मंे भारत का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. दोनों ही टीमों ने इस मैच से पहले कमर कस ली है, मगर मैच शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान टीम को ऐसा झटका लगा है कि टीम बैकफुट पर पहुंच गई है.

खबर है कि पाकिस्तान पेस तिकड़ी के प्रमुख गेंदबाज वहाब रियाज भारत के खिलाफ मैच से पहले मैदान पर नहीं उतरेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में वहाब यदि नहीं खेल पाते हैं तो यह पाकिस्तान के लिए किसी झटके से कम नहीं है. दोनों टीमों के बीच यह मैच बर्मिंघन के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा.

बताया जा रहा है कि वहाब घुटने की चोट की वजह से यह मैच मिस कर सकते हैं. इसी संशय के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि रियाज के बाएं घुटने के ऊपरी हिस्से में अब भी चोट लगी हुई है. इसी वजह से बचाव के लिए उस पर पट्टी बांधी गई है. 31 वर्षीय वहाब, पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाजों में

0Shares

मुम्बई: बुधवार की देर रात टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गयी. लेकिन बुधवार की रात टीम के दो बड़े खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए उड़ान नही भर पाए. ये दो खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और मध्यम क्रम के बल्लेबाज केदार जाधव थे.

केदार जाधव का वीजा समय से नही मिल पाने के कारण उन्हें रुकना पड़ा. अब केदार जाधव शुक्रवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. वहीं रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को कुछ दिनों की छुट्टी के लिए दरखास्त दिया था कि उन्हें एक शादी में शामिल होना है जिस कारण से वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ रवाना नही हुए. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि ये दोनों खिलाड़ी 28 को होने वाले अभ्यास मैच के लिए उपस्थित रहेंगे.

0Shares