Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में छोटा तेलपा स्थित आई डिस्कवरी किड्स कॉलेज में दिनांक 4 फरवरी (रविवार) को छपरा जिला अंडर-7 एवं 9 शतरंज प्रतियोगिता आयोजित होगी.

अंडर-7 में 1 जनवरी 2011 या उसके बाद जन्मे तथा अंडर -9 में 1 जनवरी 2009 या उसके बाद जन्मे बालक एवं बालिका भाग ले सकेंगे. बालक एवं बालिकाओं का वर्ग अलग -अलग होगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु एक आयोजन समिति बनाई गई. जिसमें शाहिद जमाल को आयोजन अध्यक्ष एवं सौरव भारती को संयोजक बनाया गया है.

संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि इस प्रतियोगिता से प्रत्येक वर्ग में चयनित प्रथम दो खिलाड़ी अर्थात कुल 8 खिलाड़ी राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे. संयुक्त जनसंपर्क पदाधिकारी अली अहमद ने बताया कि भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के पास आयु प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. संयुक्त सचिव यशपाल कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता एक दिवसीय होगी जिसका उद्घाटन प्रातः 9:00 बजे तथा समापन सह पुरस्कार वितरण शाम 4:00 बजे होगा.

0Shares

Chhapra: सारण जिला कबड्डी संघ एवं गरखा प्रखंड कबड्डी संघ के तत्वाधान में श्री श्री 108 सीता राम दास जी महाराज की पुण्य स्मृति में एक दिवसीय पुरुष-महिला गोल्ड कबड्डी कप प्रतियोगिता का आयोजन उच्च विद्यालय नराव में संपन्न हुआ. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जिला परिषद सारण के अध्यक्ष मीना अरुण ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

उनके साथ जिला परिषद सिवान की अध्यक्ष संगीता यादव ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया. बालक वर्ग में संत जोसेफ ने छपरा को हराया. पुरस्कार वितरण की मुख्य अतिथि छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी ने किया. इस अवसर पर मेयर ने विजेता एवं उपविजेता टीम को प्रोत्साहन राशि के रूप में अपनी ओर से एक ₹1000 नगद दिया.

इस अवसर पर प्रकाश सिंह, केशव सिंह, मनोज सिंह, धनंजय सिंह, सुनील कुमार सिंह, यशपाल सिंह, शैलेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, रमेश सिंह, भानु प्रताप सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

सभी टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:

क्रिस वोक्स – 7.40 करोड़
उमेश यादव – 4.20 करोड़
ब्रैंडन मैकलम – 3.60 करोड़
क्विंटन डी कॉक – 2.80 करोड़
युजवेंद्र चहल – 6 करोड़
मनन वोहरा- 1.10 करोड़
कॉलिन डि ग्रैंडहोमे – 2.20 करोड़
मोईन अली -1.70 करोड़
विराट कोहली – 17 करोड़
एबी डी विलियर्स – 11 करोड़
सरफराज खान – 3 करोड़
कुलवंत खेजरोलिया – 85 लाख
नाथन कुल्टर नाइल – 2.20 करोड़
मंदीप सिंह – 1.40 करोड़
अनिकेत चौधरी – 30 लाख
मुरुगन अश्विन – 2.20 करोड़
पवन नेगी – 1 करोड़
नवदीप सैनी – 3 करोड़
वॉशिंगटन सुंदर – 3.20 करोड़
मोहम्मद सिराज – 2.60 करोड़
टिम साउदी – 7.40 करोड़
पार्थिव पटेल – 1.70 करोड़
अनिरुद्ध जोशी – 20 लाख
पवन देशपांडे – 20 लाख

कोलकाता नाइट राइडर्स:

शुभमन गिल – 1.80 करोड़
कमलेश नगरकोटी – 3.2 करोड़
शिवम मावी – 3 करोड़
जैवोन सीर्लस – 30 लाख
इशांक जग्गी – 20 लाख
दिनेश कार्तिक – 7.40 करोड़
मिचेल स्टार्क – 9.40 करोड़
कैमरून डेलपोर्ट – 30 लाख
क्रिस लिन – 9.60 करोड़
पीयूष चावला – 4.20 करोड़
रॉबिन उथप्पा – 6.40 करोड़
विनय कुमार – 1 करोड़
अपूर्व वानखेड़े – 20 लाख
कुलदीप यादव – 5.80 करोड़
मिचेल जॉनसन – 2 करोड़
नितीश राणा – 3.40 करोड़
रिंकू सिंह – 80 करोड़
सुनील नरेन – 12.50 करोड़
आंद्रे रसेल – 8.50 करोड़

किंग्स इलेवन पंजाब:

मयंक अग्रवाल – 1 करोड़
मुजीब जादरान – 4 करोड़
मंजूर डार – 20 लाख
रविचंद्रन अश्विन – 7.60 करोड़
डेविड मिलर – 3 करोड़
मार्कस स्टोइनिस – 6.20 करोड़
प्रदीप साहू – 20 लाख
मनोज तिवारी – 1 करोड़
युवराज सिंह – 2 करोड़
करुण नायर – 5.60 करोड़
केएल राहुल – 5.60 करोड़
एड्रू टाई – 7.20 करोड़
आकाशदीप नाथ – 1 करोड़
क्रिस गेल – 2 करोड़
आरोन फिंच – 6.20 करोड़
मोहित शर्मा 2.40 करोड़
बरिंदर सरन – 2.20 करोड़
अंकित राजपूत – 3 करोड़
बेन द्वारशियस – 1.40 करोड़
मयंक डागर – 20 लाख
अक्षर पटेल – 12.50 करोड़

चेन्नई सुपर किंग्स:

केदार जाधव – 7.80 करोड़
हरभजन सिंह – 2 करोड़
कर्ण शर्मा – 5 करोड़
अंबाति रायडू – 2.20 करोड़
इमरान ताहिर – 1 करोड़
फाफ डू प्लेसिस 1.60 करोड़
शार्दुल ठाकुर – 2.60 करोड़
ड्वेन ब्रावो – 6.40 करोड़
शेन वॉटसन – 4 करोड़
रवींद्र जडेजा – 7 करोड़
महेंद्र सिंह धोनी – 15 करोड़
सुरेश रैना – 11 करोड़
मुरली विजय – 2 करोड़
सैम बिलिंग्स – 1 करोड़
जगदीशान नारायण – 20 लाख
ध्रुव शौरे – 20 लाख
चैतन्य बिश्नोई – 20 लाख
मार्क वुड – 1.50 करोड़
लुंगी नगिडी – 50 लाख
दीपक चाहर – 80 लाख
मोनू कुमार – 20 लाख
आसिफ केएम – 40 लाख
कनिष्क सेठ – 20 लाख
मिचेल सैंटनर – 50 लाख
क्षितिज शर्मा – 20 लाख

दिल्ली डेयरडेविल्स:

पृथ्वी शॉ – 1.20 करोड़
अभिषेक शर्मा – 55 लाख
मनोज कालरा – 20 लाख
कॉलिन मुनरो – 1.90 करोड़
ट्रेंट बोल्ट – 2.20 करोड़
गौतम गंभीर – 2.80 करोड़
जेसन रॉय – 1.50 करोड़
अमित मिश्रा – 4 करोड़
शाहबाज नदीम – 3.20 करोड़
नमन ओझा – 1.40 करोड़
ग्लेन मैक्सवेल – 9 करोड़
हर्शल पटेल – 20 लाख
राहुल तेवतिया – 3 करोड़
जयंत यादव – 50 लाख
विजय शंकर – 3.20 करोड़
मोहम्मद शमी – 3 करोड़
डेनियल क्रिश्चियन – 1.50 करोड़
गुरकीरत सिंह – 75 लाख
कगिसो रबाडा – 4.20 करोड़
आवेश खान – 70 लाख
सयन घोष – 20 लाख
संदीप लामिचाने – 20 लाख
क्रिस मॉरिस – 11 करोड़
श्रेयस अय्यर – 7 करोड़
ऋषभ पंत – 15 करोड़

राजस्थान रॉयल्स:

स्टुअर्ट बिन्नी – 50 लाख
अजिंक्य रहाणे – 4 करोड़
धवल कुलकर्णी – 75 लाख
जोस बटलर – 4.40 करोड़
बेन स्टोक्स – 12.50 करोड़
अनुरीत सिंह – 30 लाख
जयदेव उनादकट – 11.50 करोड़
गौवतथम कृष्णअप्पा – 6.20 करोड़
संजू सैमसन – 8 करोड़
राहुल त्रिपाठी – 3.40 करोड़
स्टीवन स्मिथ – 12.50 करोड़
राहुल त्रिपाठी – 3.4 करोड़
डार्ची शॉर्ट – 4 करोड़
जोफ्रा आर्चर – 7.2 करोड़

मुंबई इंडियंस:

राहुल चाहर – 1.90 करोड़
अंकुल रॉय- 20 लाख
तेजिंदर सिंह – 55 लाख
मयंक मार्कंडे – 20 लाख
मोहसिन खान- 20 लाख
बेन कटिंग – 2.20 करोड़
किरोन पोलार्ड – 5.40 करोड़
जेसन बेहरेनड्रॉफ – 1.50 करोड़
प्रदीप सांगवान – 1.50 करोड़
मुस्तफिजुर्र रहमान – 2.20 करोड़
आदित्य तारे – 20 लाख
सौरभ तिवारी – 80 लाख
सिद्धार्थ लाड – 20 लाख
एविन लैविस – 3.80 करोड़
सूर्यकुमार यादव – 3.20 करोड़
जेपी ड्यूमिनी – 1 करोड़
क्रुणाल पांड्या – 8.8 करोड़
पैट कमिंस – 5.40 करोड़
अकिला धनंजय – 50 लाख
ईशान किशन – 6.2 करोड़
शरद लुंबा – 20 लाख
एमडी निधीश – 20 लाख
रोहित शर्मा – 15 करोड़
हार्दिक पांड्या – 11 करोड़
जसप्रीत बुमराह – 7 करोड़

सनराइजर्स हैदराबाद:

मोहम्मद नबी – 1 करोड़
केन विलियमसन – 3 करोड़
रिद्धिमान साहा – 5 करोड़
शिखर धवन – 5.20 करोड़
मनीष पांडे – 11 करोड़
श्रीवत्स गोस्वामी – 1 करोड़
यूसुफ पठान – 1.90 करोड़
सिद्धार्थ कौल – 3.80 करोड़
सचिन बेबी – 20 लाख
बिपुल शर्मा – 20 लाख
संदीप शर्मा – 3 करोड़
कार्लोस ब्रैथवेट – 2 करोड़
मेहदी हसन – 20 लाख
बिली स्टैनलेक – 50 लाख
शाकिब अल हसन – 2 करोड़
रिकी भुई – 20 लाख
बेसिल थंपी – 95 लाख
तन्मय अग्रवाल – 20 लाख
राशिद खान – 9 करोड़
टी नटराजन – 40 लाख
सैय्यद खलील अहमद – 3 करोड़
डेविड वॉर्नर – 12.50 करोड़
भुवनेश्वर कुमार – 8.50 करोड़
दीपक हुडा – 3.6 करोड़
सिद्धार्थ कौल – 3.8 करोड़

0Shares

विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रोजर फेडरर रविवार को आॅस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में बोस्निया एंड हर्जेगोविना के मारिन चिलिच के खिलाफ अपना 20वां ग्रैंड स्लैम जीता. फेडरर ने फाइनल मुकाबले में मारिन चिलिच को 6-2 6-7(5) 6-3 3-6 6-1 से हराया. यह उनकी 20वीं ग्रैंड स्लैम जीत है.

फेडरर ने नाम अब कुल मिलाकर 20 ग्रैंड स्लैम हो गए हैं, जिसमें 6 आॅस्ट्रेलियन ओपन खिताब भी शामिल है. सेमीफाइनल में जहां फेडरर के खिलाफ हियोन चुंग ने इंजरी के चलते बीच में ही मैच छोड़ दिया था, वहीं विश्व के छठें नंबर के खिलाड़ी चिलिच ने एडमंड को सीधे सेटों में हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी.

0Shares

Chhapra: प्राथमिक शिक्षक संघ छपरा सदर के तत्वधान में राजेंद्र स्टेडियम छपरा में एक दिवसीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दौड़ प्रतियोगिता 10 किलोमीटर एवं 400 मीटर का बालक सीनियर एवं 3 किलोमीटर बालिका सीनियर का आयोजन किया गया. इस दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण एवं प्राथमिक शिक्षक संघ छपरा सदर के सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया.

प्रतियोगिता में सारण जिला सैकड़ों खेल प्रेमियों ने और खिलाड़ियों ने भाग लिया. 10 किलोमीटर बालक दौर में प्रथम स्थान रितेश कुमार सिंह दूसरा स्थान राहुल कुमार तीसरा गुड्डू कुमार चौथा अमरदीप कुमार पांचवा पप्पू कुमार सिंह को मिला. 3 किलोमीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान अंजली कुमारी, दूसरा स्थान अदिति कुमारी, तीसरा स्थान खुशबू कुमारी को मिला. 400 मीटर बालक दौड़ मैं प्रथम स्थान रितेश सिंह, दूसरा रोहित कुमार दास, तीसरा रवि कुमार को मिला. सभी विजेताओं को ट्रैक सूट, घडी एवं मेडल देकर प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने सम्मानित किया.

इस आयोजन में मुख्य रूप से ओम प्रकाश पुतुल श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह, शिक्षक अजीत सिंह, विनोद तिवारी, उपेंद्र सिंह, आनंद श्रीवास्तव, खेल प्रशिक्षक निर्मल ठाकुर, गजेंद्र सिंह ,रमेश सिंह, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिला चेस एसोसिएशन के तत्वाधान में स्थानीय मदर केयर पब्लिक स्कूल में रिपब्लिक डे चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

तीन वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा है. पूरे प्रतियोगिता के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले शीर्ष तीन खिलाडियों के चयन अंतिम रूप से चयनकर्ताओं द्वारा चयन कर पुरस्कृत किया गया.

प्रतियोगिता में ओपेन वर्ग में मोहित कुमार तृतीय, नितेश द्वितीय एवं एम ए खान प्रथम स्थान पर रहे. वही अंदर 14 में इशांत शेखर तृतीय, अर्पित कुमार द्वितीय एवं श्वेता जयसवाल प्रथम एवं अंदर 10 में प्रेम कुमार तृतीय, आदित्य द्वितीय एवं मुन्ना खान प्रथम स्थान पर चयनित किये गए.

प्रतियोगिता में कुल 68 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस मौक़े पर विद्यालय के प्रमोद सिंह, मनोज कुमार वर्मा, सत्येन्द्र कुमार बर्मन, हरेन्द्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह एवं यशपाल कुमार सिंह मौजूद थे.

0Shares

जोहान्सबर्ग: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच को बीच में ही रद्द करना पड़ सकता है. इसकी वजह ख़राब पिच है. जिससे गेंद अनियमित उछाल ले रही है. तीसरे दिन बल्लेबाजों को कई बार इस अनियमित उछाल की वजह से चोटें आयीं. चिंता उस वक़्त बढ़ गयी जब बुम्राह की गेंद एल्गर के हेलमेट से जा लगी. इस से पहले इसी मैच में कई बार बल्लेबाजों को चोटें लग चुकी थीं. जिसके बाद अंपायरों ने दोनों कप्तानों से बातचित की. फिलहाल फैसला मैच रेफरी के उपर है.

तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा है. जिसके जवाब में अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 17 रन बना लिए है. एल्गर को चोट लगने के बाद मैच को रोकना पडा. अब देखने वाली बात ये हैं कि चौथे दिन का खेल हो पाता है या फिर अंपायर और मैच रेफरी इस टेस्ट को रद्द करेंगे.

0Shares

मकेर: कारगिल शहीद विष्णु राय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल मुकाबले में सारण ने बलिया को 18 रनों से परास्त कर दिया. मकेर के राजेन्द्र विद्या मन्दिर मैदान में खेले गये इस बेहद रोमांचक मुकाबले में सारण के कप्तान तनवीर ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. जिसके बाद सारण की टीम ने पंकज और सनी की बेहतरीन बल्लेबाज़ी के बदौलत निर्धारित 14 ओवेरों में 96 रन का स्कोर खड़ा किया.

97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलिया की टीम मात्र 78 रन ही बना सकी. मैच के हीरो रहे सारण के गेंदबाज़ सागर जिन्होंने 12 रन देकर 4 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के लिए सागर को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया.

0Shares

जोहान्सबर्ग: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हार चुकी टीम इंडिया बुधवार को जब तीसरे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन जारी रहा. पहली पारी में भारतीय टीम के सारे बल्लेबाज मात्र 187 रनों पर ही ढेर हो गये. जोहानेसबर्ग में भी साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज टिककर उनका सामना नहीं कर सके. हालाँकि विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक शतक लगाया.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 6 रन बना लिए हैं.

0Shares

मुम्बई: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का 11वां सीजन 6 अप्रैल से शुरू होगा. इस दिन मुंबई में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा. आईपीएल 11 का पहला मैच 7 अप्रैल को मुंबई में खेला जाएगा. आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने बताया कि फाइनल मैच 27 मई को मुंबई में ही खेला जाएगा. आईपीएल के 11वें सीजन के लिए नीलामी 27 और 28 जनवरी को की जाएगी.

आईपीएल नीलामी के लिए 16 मार्की खिलाड़ी हैं. इनमें विवादों में घिरे इंग्लैंड के आल राउंडर बेन स्टोक्स, भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. एक हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने नीलामी के लिये पंजीकरण किया था लेकिन बीसीसीआई ने छंटनी कर इसे 578 खिलाड़ियों का कर दिया.

0Shares

इंग्लैंड ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे वनडे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 16 रनों से हरा दिया. इसी के साथ उसने पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली. ऐसा पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया ने घर में पहले तीन वनडे मैचों में हार झेली हो.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया. इंग्लैंड ने विकेटकीपर जोस बटलर की 83 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों की मदद से खेली गई नाबाद 100 रन का पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 303 रनों का लक्ष्य रखा. मेजबान टीम इसे हासिल नहीं कर पाई और पूरे 50 ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 286 रन ही बना सकी.

 

0Shares

Chhapra: जिला शतरंज संघ की एक बैठक होली किड्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार शर्मा बर्मन ने की. बैठक में शतरंज बाल महोत्सव 2017 का आय- व्यय-विवरण सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प द्वारा प्रस्तुत किया गया. जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. शतरंज बाल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए संपूर्ण आयोजन समिति को धन्यवाद दिया गया.

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी संघ द्वारा आयोजित होने वाले शतरंज प्रतियोगिताओं में दिव्यांग खिलाड़ियों से प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा. सत्र 2018 -19 के लिए सभी आयु वर्ग (अंडर 7,9,11,13,15,17,17बालक /बालिका) की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिससे चयनित खिलाड़ी राज्य शतरंज प्रतियोगिताओं में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे. संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में सिर्फ निबंधित खिलाड़ी खेल पाएंगे.

बैठक में सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प,उपाध्यक्ष सुमन कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव यशपाल कुमार सिंह, धनंजय कुमार, कुमार शुभम, नितेश कुमार, सन्नी कुमार सिंह, रणधीर कुमार, सौरव भारती, प्रकाश रंजन, राकेश श्रीवास्तव, अली अहमद, ध्रुव कुमार पांडे इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares