Mumbai , 24 मई (हि.स.)। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शनिवार को 18 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। कप्तान और उप-कप्तान के तौर पर दोनों युवा खिलाड़ियों पर टीम की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने का मिला  इनाम 

टीम में करुण नायर की वापसी हुई है तो साई सुदर्शन को आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। इसके साथ ही तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी पहली बार शामिल किया गया है। वहीं शार्दुल ठाकुर भी टीम में वापसी कर रहे हैं, जो टीम की गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूत करेंगे।

मोहम्मद शमी अनफिट

हालांकि इस घोषणा में एक बड़ा झटका भी आया है, जब चयनकर्ताओं ने मोहम्मद शमी को मेडिकल टीम की रिपोर्ट के आधार पर फिट नहीं मानते हुए टीम से बाहर कर दिया। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस पुष्टि की कि चयन समिति शमी को टीम में शामिल करना चाहती थी, लेकिन मेडिकल विभाग की सलाह के बाद उन्होंने ऐसा नहीं किया।

बुमराह पूरे पांच टेस्ट मैच नहीं खेल  पाएंगे

पूरे पांच मैच नहीं खेलेंगे बुमराह इस बीच, मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में भी अहम जानकारी मिली है। अजित अगरकर ने कहा कि उन्हें लगता है कि बुमराह पूरे पांच टेस्ट मैच नहीं खेल  पाएंगे। उनका खेलना चार या तीन मैचों तक सीमित रह सकता है, जो पूरी तरह से उनकी फिटनेस और प्रबंधन टीम की देखरेख पर निर्भर करेगा।

कोहली के संन्यास पर बोले अजित अगरकर 

कोहली के संन्यास पर बोले अगरकर  स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के सवाल पर अजित अगरकर ने बताया कि अप्रैल महीने में कोहली ने उनसे संपर्क किया और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई। चयन समिति ने उनकी इस इच्छा का पूरा सम्मान किया और कोहली को अपनी मर्जी से निर्णय लेने की आज़ादी दी।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है –

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून को होगी। इसके बाद 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में खेला जाएगा। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड 10 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा। ओल्ड ट्रैफर्ड और केनिंग्टन ओवल में क्रमशः सीरीज का चौथा और पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20-24 जून – हेडिंग्ले, लीड्स

दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई – एजबेस्टन, बर्मिंघम

तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई – लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन

चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त – केनिंग्टन ओवल, लंदन

0Shares

नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार भारतीय महिला मुक्केबाज़ अंतरराष्ट्रीय रिंग में उतरने के लिए तैयार हैं। भारतीय बॉक्सर दो बड़े टूर्नामेंट थाईलैंड ओपन और वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में हिस्सा लेंगी।

थाईलैंड ओपन 24 मई से बैंकॉक में खेला जाएगा, जबकि वर्ल्ड बॉक्सिंग कप का आयोजन 30 जून से अस्ताना, कज़ाखस्तान में किया जाएगा।थाईलैंड ओपन में उतरेंगी रजत पदक विजेता, वर्ल्ड कप में दिखेंगी राष्ट्रीय चैंपियन

भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन (बीएफआई) की नई चयन नीति के अनुसार, वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में राष्ट्रीय चैंपियन उतरेंगी, जबकि थाईलैंड ओपन में रजत पदक विजेताओं को मौका मिलेगा। यह चयन प्रक्रिया पुरुष और महिला दोनों वर्गों पर समान रूप से लागू की गई है।

पिछले एक साल में चूके कई अहम टूर्नामेंट

ओलंपिक साइकिल के दौरान बीएफआई के राष्ट्रीय कैंप्स में देरी और महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप को कई बार स्थगित किए जाने के चलते भारतीय मुक्केबाज़ों को एशियन चैंपियनशिप और स्ट्रैंडजा मेमोरियल जैसे अहम टूर्नामेंटों से बाहर रहना पड़ा। पुरुष बॉक्सर्स ने अप्रैल में वर्ल्ड बॉक्सिंग कप के ज़रिए वापसी कर ली थी, लेकिन महिलाओं के राष्ट्रीय मुकाबले मार्च के अंत में आयोजित होने के कारण उन्हें देर से मौका मिला।

फिलहाल वर्ल्ड बॉक्सिंग की अंतरिम समिति के अधीन है भारतीय बॉक्सिंग

बीएफआई के चुनाव फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हैं। ऐसे में विश्व बॉक्सिंग संस्था द्वारा गठित अंतरिम समिति भारतीय मुक्केबाज़ी से जुड़ी सभी गतिविधियों का संचालन कर रही है।

भारतीय महिला बॉक्सर्स की यह वापसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनके लिए एक अहम अवसर होगी, जहां वे अपने कौशल और आत्मविश्वास का प्रदर्शन कर सकेंगी।

0Shares

नई दिल्ली:हॉकी इंडिया ने शनिवार को अर्जेंटीना के रोसारियो में 25 मई से 2 जून तक आयोजित होने वाले चार देशों के टूर्नामेंट के लिए 24 सदस्यीय भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी।

गोलकीपर निधि बनीं कप्तान

इस टीम की कप्तानी गोलकीपर निधि को सौंपी गई है, जबकि हिना बानो उपकप्तान की भूमिका निभाएंगी।

टूर्नामेंट में भारत, अर्जेंटीना, उरुग्वे और चिली की टीमें भाग लेंगी

यह टूर्नामेंट भारत के लिए आगामी जूनियर वर्ल्ड कप (दिसंबर 2025) की तैयारियों का महत्वपूर्ण हिस्सा है। टूर्नामेंट में भारत, अर्जेंटीना, उरुग्वे और चिली की टीमें भाग लेंगी, जहां हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलेगी। इससे भारतीय टीम को अपनी रणनीतियों को परखने और टीम संयोजन को मजबूत करने का मौका मिलेगा।

इस टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिलेगा

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के कोच तुषार खांडकर ने कहा कि हम इस दौरे के जरिए अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की पहचान करना चाहते हैं, खासकर जब जूनियर वर्ल्ड कप सिर्फ छह महीने दूर है। इस टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिलेगा, जो उनके विकास में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि हम इन खिलाड़ियों को भविष्य में सीनियर टीम में शामिल करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। इसके लिए वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।

भारत का पहला मुकाबला 25 मई को चिली के खिलाफ खेला जाएगा

भारत का पहला मुकाबला 25 मई को चिली के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम 26 मई को उरुग्वे, 28 मई को अर्जेंटीना, फिर 30 मई को चिली, 01 जून को उरुग्वे और 02 जून को अर्जेंटीना से भिड़ेगी। टीम अन्य दोनों देशों से भी दो-दो मैच खेलेगी।

भारतीय टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर : निधि (कप्तान), एंगल हर्षा रानी मिंज।

डिफेंडर : ममिता ओराम, लालथनत्लुआंगी, मनीषा, पूजा साहू, पार्वती टोपनो, नंदिनी, साक्षी शुक्ला।

मिडफील्डर : प्रियंका यादव, अनीशा साहू, रजनी केरकेट्टा, बिनिमा धन, खाइदम शिलैमा चानू, संजना होरो, सुप्रिया कुजुर, प्रियांका डोगरा।

फॉरवर्ड : हिना बानो (उपकप्तान),सोनम, सुखवीर कौर, गीता यादव, लालरिनपुई, कनिका सिवाच, कर्मनप्रीत कौर।

स्टैंडबाय खिलाड़ी : विद्याश्री वी, हुडा खान, मुनमुनी दास, सेलस्टिना होरो

0Shares

मुंबई, 17 मई (हि.स.)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) ने शनिवार को सीजन 12 के लिए रिटेन किये गए खिलाड़ियों की सूची जारी की। सीजन 12 की नीलामी 31 मई और एक जून को मुंबई में आयोजित की जाएगी। अधिकांश फ्रेंचाइजियों ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन किया है और अब वे आगामी सीजन के लिए और भी मजबूत टीम बनाने की तैयारी में हैं।

प्रमुख रिटेन्ड खिलाड़ियों में यू मुंबा के सुनील कुमार और आमिर मोहम्मद जफरदानेश, हरियाणा स्टीलर्स के जयदीप डहिया, यूपी योद्धा के सुरेंदर गिल और पुनेरी पलटन के असलम इनामदार व मोहित गोयत शामिल हैं।

इस बार कुल 83 खिलाड़ियों को तीन श्रेणियों में रिटेन किया गया है:

25 खिलाड़ी ‘एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स’ श्रेणी में
23 खिलाड़ी ‘रिटेन्ड यंग प्लेयर्स ’ श्रेणी में
35 खिलाड़ी ‘न्यू यंग प्लेयर्स’ श्रेणी में

नीलामी में 500 से अधिक खिलाड़ी उतरेंगे, जिनमें भारत के नामी खिलाड़ी — पवन सहरावत, अर्जुन देशवाल, आशु मलिक और पीकेएल 11 के टॉप रेडर देवांक दलाल शामिल हैं। इसके अलावा, ईरान के दिग्गज फजल अत्राचली और मोहम्मदरेजा शदलूई, साथ ही मनींदर सिंह और प्रदीप नरवाल जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी नीलामी में शामिल होंगे।

एक रोचक तथ्य यह है कि नवीन कुमार पहली बार नीलामी में उतरेंगे। उन्होंने दबंग दिल्ली केसी के लिए 6 सीजन में 1102 रेड पॉइंट्स बनाए हैं और 1000+ पॉइंट्स के साथ नीलामी में उतरने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे।

नीलामी के लिए खिलाड़ियों को चार श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा और उनका एक बेस प्राइस (आधार मूल्य) भी होगा। कैटेगरी ए का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। इसी तरह कैटेगरी बी के लिए 20 लाख रुपये बेस प्राइस रखा गया है। कैटेगरी सी के खिलाड़ी कम से कम 13 लाख रुपये में बिकेंगे, जबकि कैटेगरी के लिए न्यूनतम मूल्य 9 लाख रुपये है।

हर श्रेणी के अंतर्गत खिलाड़ियों को उनके रोल के अनुसार वर्गीकृत किया जाएगा। ये रोल रेडर, डिफेंडर और ऑल-राउंडर हैं। हर फ्रेंचाइजी के पास 5 करोड़ का कुल सैलरी पर्स होगा।

0Shares

बिहार एवं जम्मू-कश्मीर ने केआईवाईजी 2025 के वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बनाया अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड

नालंदा:  राजगीर विश्वविद्यालय स्थित खेल प्रांगण में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के वेटलिफ्टिंग मुकाबलों के अंतिम दिन बुधवार को ऐतिहासिक खेल देखने को मिला, जहां जम्मू-कश्मीर और मेजबान बिहार ने पहली बार इस खेल में पदक अपने नाम किए। केरल की अमृथा पी. सुनी ने बालिका +81 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। पांच दिनों तक चली प्रतियोगिता में कुल 10 अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड बने। जहां देश के युवा भारोत्तोलकों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पिछले संस्करण के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया।वही तमिलनाड़ु में आयोजित इन खेलों के छठे संस्करण में कुल 8 नेशनल रिकार्ड बने थे और इस लिहाज से मौजूदा संस्करण आगे निकल गया है।

अंतिम दिन हालांकि कोई रिकार्ड नहीं बना लेकिन युवा भारोत्तोलकों ने अपने परफार्मेंस से प्रभावित किया है। दूसरी ओर बालकों के 102 से अधिक के भार वर्ग में हरियाणा के सनी भाटी ने कुल 268 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, जिसमें 151 किग्रा का क्लीन एंड जर्क शामिल था। जम्मू-कश्मीर के सतविक लूथरा ने कुल 266 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। तीसरे प्रयास में 151 किग्रा उठाने की असफल कोशिश ने उन्हें स्वर्ण से दूर कर दिया।इस साल जनवरी में हुई आईडब्ल्यूएफ नेशनल चैंपियनशिप से पहले कलाई की चोट से जूझ रहे थे सात्विक ने यह प्रदर्शन कठिन परिस्थितियों में किया।

उन्होंने बताया मेरे कोच आकाश विर्धी ने एक ही बात सिखाई है और वह है– एक समय में सिर्फ एक लिफ्ट पर ध्यान दो। मैंने तीन साल पहले लिफ्टिंग शुरू की थी और मेरे पिताजी विजय लूथरा ने ही मुझे इस खेल के लिए प्रेरित किया था।”बिहार के उज्ज्वल सिंह, जिन्होंने कुल 241 किग्रा वजन उठाया उन्होनें कांस्य पदक जीता और राज्य के लिए वेटलिफ्टिंग में पहला पदक हासिल किया। पटना से सटे जहानाबाद जिले से आने वाले उज्ज्वल साई के खेलो इंडिया केंद्र में ट्रेनिंग करते हैं। उज्ज्वल ने कहा, “शुरुआत में मैं थोड़ा नर्वस था, लेकिन मेरे भाई ने मुझे शांत रहने की सलाह दी और उससे मुझे काफी मदद मिली। यह मेरा खेलो इंडिया में पहला पदक है और मैं बहुत खुश हूं।”पूर्व सैनिक अमरनाथ सिंह के बेटे उज्ज्वल का लक्ष्य अब अगस्त में अहमदाबाद में होने वाली कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप ट्रायल्स में भाग लेना है।

उन्होंने कहा, “इस पदक ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है। साई से मुझे बेहतरीन उपकरण, कोचिंग और फिजियो सेवाएं मिली हैं। मुझे उम्मीद है कि यह प्रदर्शन मुझे स्कॉलरशिप दिलाने में मदद करेगा।”बालिका +81 किग्रा वर्ग में, केरल की अमृथा पी. सुनी ने स्नैच में 79 किग्रा8 और क्लीन एंड जर्क में 102 किग्रा वजन उठाकर कुल 181 किग्रा वजन के साथ स्वर्ण पदक जीता। आंध्र प्रदेश की कर्णाटि नागा रामालक्ष्मी ने 176 किग्रा (75+101) के साथ रजत और पंजाब की गगनदीप कौर ने 167 किग्रा के साथ कांस्य पदक जीता।नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, लखनऊ में ट्रेनिंग करने वाली अमृथा को वेटलिफ्टिंग में रुचि उनके पिता से मिली जो स्वयं एक राष्ट्रीय स्तर के वेटलिफ्टर रहे हैं और अब इंजीनियरिंग सुपरवाइज़र के रूप में काम करते हैं।

अमृथा ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मुझे लगा था कि मुकाबला बहुत कड़ा होगा। जब मैं मंच पर होती हूं, तो दिमाग में सिर्फ एक बात होती है – अपना सर्वश्रेष्ठ देना।”उन्होंने आगे कहा, “मेरा लक्ष्य भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करना है । खासकर एशियाई चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और ओलंपिक में मुझे खेलना है। मुझे पता है कि इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, लेकिन मैं तैयार हूं।”एनसीओई, लखनऊ के बारे में उन्होंने कहा, “यहां हमें बेहतरीन कोच, स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट, न्यूट्रिशनिस्ट, मसाज और फिजियो सुविधाएं मिलती हैं। हमारे डाइट और रिकवरी का पूरा ध्यान रखा जाता है – यही एक एथलीट को चाहिए।

0Shares

-रोहित ने 67 टेस्ट मैचों में बनाए 4301 रन
-टेस्ट डेब्यू में लगाया था शतक, 2019 के बाद ओपनर बनकर चमके थे

नई दिल्ली, 07 मई (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। 37 वर्षीय रोहित ने अपने टेस्ट करियर में कुल 67 मैचों में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 40.57 की औसत और 57.05 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 12 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज हैं। उन्होंने 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करते हुए अपने पहले ही मैच में शतक जड़ा था।

रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीम इंडिया के टेस्ट कैप की फोटो के साथ लिखा, ”हैलो, मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेट जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आपका धन्यवाद। मैं वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।”

मिडिल ऑर्डर में संघर्ष, ओपनर बनकर मिली सफलता

शुरुआती दौर में रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में खेलते रहे, लेकिन लगातार प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव के चलते वे टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। हालांकि, 2019 में जब उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई, तो उन्होंने खुद को नई भूमिका में साबित किया और कई शानदार पारियां खेलीं।

2021 में दिखा था सुनहरा फॉर्म

वर्ष 2021 रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का बेहतरीन साल रहा, जिसमें उन्होंने 47.68 की औसत से 906 रन बनाए। यह साल उनके टेस्ट करियर की सबसे स्थिर और सफल अवधि में से एक रहा।

2024 में फॉर्म में गिरावट, आखिरी मैच में नहीं मिले मौके

2024 में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा और उन्होंने साल भर में औसतन सिर्फ 24.76 की दर से रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की चौथे टेस्ट में खेलने के बाद उन्हें अंतिम टेस्ट से बाहर कर दिया गया। भारत वह सीरीज 1-3 से हार गया और चौथे टेस्ट के साथ ही रोहित का टेस्ट करियर भी समाप्त हो गया।

इंग्लैंड सीरीज से पहले लिया संन्यास

रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड के खिलाफ जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले आया है। माना जा रहा है कि भारतीय टीम अब इस सीरीज में नए कप्तान और संभावित ओपनिंग विकल्प के साथ मैदान में उतरेगी।

0Shares

पटना, 6 मई (हि.स.)। बिहार अपने खेलाें के स्तर काे लगातार बढ़ा में लगा है। इसके तहत अब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर बिहार प्रीमियर लीग (बीपीएल) के आयोजन की घोषणा की है। यह टी-20 फॉर्मेट का भव्य टूर्नामेंट 1 जून से 25 जून 2025 तक पटना के ऊर्जा ग्राउंड में खेला जाएगा,जिसमें छह टीमें भाग लेंगी।

इसके लिए बीसीए ने फ्रेंचाइजी पार्टनर बनने के इच्छुक व्यक्तियों और कंपनियों से रुचि पत्र (ईओआई) मांगे हैं। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 7 मई निर्धारित की गई है। शाम 5 बजे तक इच्छुक आवेदक अपना प्रस्ताव ईमेल के माध्यम से info.bpl@biharcricketassociation.com पर भेज सकते हैं।

क्या है एक टीम की कीमत

इस टूर्नामेंट में टीमों की न्यूनतम बोली राशि 5 करोड़ रुपये प्रति वर्ष तय की गई है। जो इसे बिहार की अब तक की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बनाता है। प्रत्येक फ्रेंचाइजी को 50 लाख रुपये की ब्याज मुक्त सुरक्षा राशि भी जमा करनी होगी, जो टूर्नामेंट के समापन के बाद वापस की जाएगी।

बीपीएल में सभी छह टीमें बिहार के प्रमुख शहरों के नाम पर होंगी। इन नामों को बीपीएल की गवर्निंग काउंसिल अंतिम मंजूरी देगी। टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण जिओ सिनेमा पर किया जाएगा।

बीपीएल इससे पहले 2021 में बिहार क्रिकेट लीग (बीसीएल) का आयोजन कर चुकी है, जिसे 29 देशों में 60 लाख से अधिक दर्शकों ने देखा था। इस बार बीपीएल के नाम और नए फॉर्मेट के साथ इसे और भव्य बनाने की तैयारी है। जाे बिहार के लिए गर्व की बात है।

0Shares

बिहार के नालंदा जिले के राजगीर खेल परिसर में 27 तरह की खेलों की शुरुआत

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के राजगीर खेल परिसर में 27 तरह की खेलों की शुरुआत की गई है, जिसके तहत खेल की शुरुआती दौर के दौरान राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार को आयोजित कबड्डी प्रतिस्पर्धा में पूल ए अंडर के तहत 18 महिला कबड्डी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के टीम ने 33 अंक एवं राजस्थान के टीम ने 43 अंक प्राप्त किया।

पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के टीम ने 37 एवं आंध्रप्रदेश के टीम ने 43 अंक प्राप्त किए ।पूल बी में अंडर 18 पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार ने 88 एवं गोवा ने 14 अंक प्राप्त किया। वहीं महिला कबड्डी प्रतियोगिता में तमिलनाडु ने 26 अंक एवं उत्तरप्रदेश ने 28 अंक प्राप्त किया।

बताया जाता है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स भारत सरकार एवं राज्य सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसकी शुरुआत 14 अक्टूबर 2017 को हुई थी। इसका उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है। 2025 का संस्करण सातवां है और इसमें 27 खेलों को शामिल किया गया है।जो पहली बार यह प्रतियोगिता बिहार कें नालंदा जिलान्तर्गत पयर्टक स्थल राजगीर खेल परिसर में आयोजित की गई है।

0Shares

Chhapra: श्यामल सिन्हा इण्टर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सारण जिला क्रिकेट संघ की U-16 टीम की घोषणा की गई। विशेष गोस्वामी के नेतृत्व में 21 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। 

इस दौरान सभी प्लेयर को सारण जिला क्रिकेट संघ के तरफ से ड्रेस एवं कैप वितरण किया गया। साथ ही बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल शानदार शतक बनाने के लिए सारण जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

बधाई देने वाले में बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इन्दु कुमारी, सचिव रजनीश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी, कैशर अनवर,  कुन्दन शर्मा, निशांत कुमार सिंह, मयंक मृणाल, समर्थ राज, हर्ष चीकू थें।

सारण की टीम इस प्रकार हैं

विशेष गोस्वामी (कप्तान), पीयूष तिवारी, दीपू कुमार राम, दीपांशु वर्मा, हनी सिंह, अमन कुमार, प्रीतम राज, अंकुर राज गुप्ता, मोहित सिंह, विवेक कुमार, आयुष कुमार, सुमित गुप्ता, प्रिंस कुमार सिंह, अभिराज यादव, सचिन कुमार, सुरज सिंह, अजय कुमार, रंजन राय, अंकित कुमार, अनूप कुमार, ऋषव कुमार।

0Shares

चेन्नई:  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 4 विकेट से मात दी है। इस जीत के साथ जहां पंजाब की टीम अंकतालिक में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं हार के साथ चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। पंजाब की इस जीत के हीरो यजुवेंद्र चहल रहे, जिन्होंने हैट्रिक विकेट लेने के साथ एक ही ओवर में चार विकेट चटकाकर चेन्नई के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेले गए मैच में पंजाब को 191 रनों के लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन जल्द ही प्रियांश आर्या 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद प्रभसिमरन ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पंजाब की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को नूर अहमद ने प्रभसिमरन (54 रन) को आउट कर तोड़ा। नेहल वढेरा भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और 5 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि शशांस सिंह ने आउट होने से पहले 23 रन की पारी खेली।

एक छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर जमे रहे और उन्होंने 41 गेंदों पर 72 रन की पारी खेल मैच को पंजाब के कब्जे में कर दिया। हालांकि वो विजयी शॉट नहीं लगा पाए। उन्होंने पथिराना ने बोल्ड किया। जीत के लिए जरूरी रन मार्को यानसेन के बल्ले से आए। यानसेन चार रन बनाकर नाबाद रहे और उनके साथ जोश इंग्लिंग भी 6 रन पर नाबाद रहे।

चेन्नई की ओर से खलील अहमद और मथिशा पथिराना ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि रविंद्र जडेजा और नूर अहमद को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 190 रनों पर सिमट गई। सीएसके के लिए सैम करन ने सबसे ज्यादा 88 रनों की पारी खेली। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रनों का योगदान दिया। रविंद्र जडेजा ने 17 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने 11 रन बनाए।

पंजाब किंग्स के लिए 4 विकेट युजवेंद्र चहल ने चटकाए। इस दौरान चहल ने हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया। वहीं आर्शदीप सिंह और मार्को जानसेन को 2-2 सफलता मिली, जबकि हरप्रीत और अजमतुल्लाह उमरजई के खाते में एक-एक विकेट गया।

0Shares

धर्मशाला में आठ मई के आईपीएल मैच की 30 अप्रैल को मिलेंगी ऑफलाइन टिकटें

धर्मशाला: एचपीसीए के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आठ मई को पंजाब और दिल्ली के मध्य खेले जाने वाले आईपीएल मैच के टिकट 30 अप्रैल व 1 मई को ऑफलाइन उपलब्ध होंगे। ऑफलाइन टिकट के लिए स्टेडियम के गेट एमई-1 के साथ बनाए गए बॉक्स ऑफिस में टिकटें उपलब्ध करवाई जाएंगी।

यहां क्रिकेट प्रेमी एक सरकारी पहचान पत्र पर प्रति व्यक्ति दो टिकटें खरीद सकेंगे। काउंटर पर सामान्य व सुविधाजनक टिकट मिल सकेंगी। आईपीएल की ऑनलाइन टिकटों के लिए एक निजी बुकिंग ऐप व पंजाब किंग्स की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा धर्मशाला में ऑफलाइन टिकट के शेड्यूल के तहत सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इन ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के तहत 30 अप्रैल और 1 मई को पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स के टिकट उपलब्ध रहेंगे।

गौरतलब है कि इससे पूर्व चार मई के मैच के लिए बीते 27 और 28 अप्रैल को ऑफलाइन टिकट बेची गई हैं।

0Shares

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान रॉयल्स के नन्हे सितारे वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में आईपीएल रिकॉर्ड बुक्स को हिला कर रख दिया। 38 गेंदों पर धमाकेदार 101 रन बनाकर उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

आइए डालते हैं एक नजर इस ऐतिहासिक पारी पर-

35 गेंदों में शतक: भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज

वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक पूरा कर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा। इससे पहले केवल क्रिस गेल (30 गेंद) ने 2013 में ऐसा कारनामा किया था। सूर्यवंशी ने युसुफ पठान (37 गेंद, 2010) का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे तेज भारतीय आईपीएल शतक का नया इतिहास रच दिया।

तेजतर्रार आईपीएल शतक:

क्रिस गेल – 30 गेंद

वैभव सूर्यवंशी – 35 गेंद

युसुफ पठान – 37 गेंद

सबसे कम उम्र में टी20 और प्रोफेशनल क्रिकेट में शतक

सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि पूरी प्रोफेशनल क्रिकेट में भी वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र (14 साल 32 दिन) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने विजय झोल (18 साल 118 दिन) और पाकिस्तान के जहूर इलाही (15 साल 209 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

सबसे युवा टी20 शतकवीर:

वैभव सूर्यवंशी – 14 साल 32 दिन

विजय झोल – 18 साल 118 दिन

रिकॉर्ड्स की झड़ी: फिफ्टी, सिक्सेस और साझेदारी

17 गेंदों में फिफ्टी: वैभव ने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक जड़कर किसी अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज पहली फिफ्टी का रिकॉर्ड भी बनाया।

11 छक्के: एक पारी में सबसे ज्यादा 11 छक्के लगाने वाले भारतीयों में अब उनका नाम भी शामिल हो गया है। इससे पहले मुरली विजय ने 2010 में ऐसा कारनामा किया था।

166 रन की साझेदारी: यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े, जो राजस्थान रॉयल्स के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई।

टीम रिकॉर्ड्स भी टूटे

राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले (6 ओवर) में 87 रन बनाकर अपना सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले स्कोर दर्ज किया।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ 200 से ज्यादा के लक्ष्य को 25 गेंद बाकी रहते चेज कर लिया जो आईपीएल में 200+ लक्ष्य के सबसे बड़े अंतर से चेज का रिकॉर्ड है।

0Shares