बनियापुर: माँ यूथ क्लब, जी.एस. बंगरा द्वारा आयोजित ग्रामीण एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2018 का आयोजन बतराहाँ खेल मैदान में हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी राठौर नितान्त द्वारा कबूतर उड़ा के किया गया.

विजयी प्रतिभागी के नाम इस प्रकार है.
इस प्रतियोगिता के 1600 मी० दौड़ में
प्रथम- रघुवीर कुमार
द्वितिय- गुड्डू कुमार
तृतिय- प्रदीप कुमार

400मी०दौड़ जूनियर बालक वर्ग में
प्रथम- अभिषेक कुमार
द्वितिय- टिंकु कुमार
तृतिय- अर्जुन कुमार

400 मी० दौड़ बालिका वर्ग में
प्रथम- संगीता कुमारी
द्वितिय- दीपाली कुमारी
तृतिय- गुंजा कुमारी

बालक लम्बी कूद प्रतियोगिता में
प्रथम- उदय कुमार
द्वितिय- अखिलेश कुमार
तृतिय- रोहित कुमार

बालक उँची कूद प्रतियोगिता में
प्रथम- अजित कुमार
द्वितिय- अनिकेत कुमार
तृतिय- अखिलेश कुमार

आयोजन स्थल के ग्रामीणजनों के अपार सहयोग के कारण हज़ारों की संख्या में शामिल प्रतियोगियों के साथ इसका भव्य समापन हुआ. पुरस्कार वितरण समारोह में राधामोहन सिंह, राठौर श्रीमान्त, धर्मेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, शशि शेखर, रौशन सिंह, विनोद पंडित, अमरेन्द्र सिंह, विशाल गिरी, विवेक कुमार विजय, राजू साह, भीम महतो, मृत्युंजय, अमन सिंह, विक्की साह तथा अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे. क्लब के तरफ से ग्रामीणों को भी सम्मानित किया गया. क्लब के तरफ से खेल मैदान को क्रिकेट व फुटबॉल कीट भी उपलब्ध कराया गया.

0Shares

Chhapra: सीपीएल T20 प्रीमियर नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि 14 वर्ष से कम की उम्र के बच्चे के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

प्रतियोगिता में इस वर्ष 4 टीमों को प्रवेश दिया जायेगा. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 5 अप्रैल को राजेंद्र स्टेडियम में खेला जाएगा. उक्त जानकारी टूर्नामेंट के संयोजक चन्दन कुमार शर्मा ने दी. इस अवसर पर प्रिंस, कैसर अनवर, अलोक राज आदि उपस्थित थे.

0Shares

नई दिल्ली: दिनेश कार्तिक की आतिशी पारी के दम पर भारत ने आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए निधास टी20 ट्राई सीरीज़ के फाइनल में बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया. भारत को अंतिम गेंद पर जीत के लिए पांच रन चाहिए थे और कार्तिक ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाते हुए भारत को यादगार जीत दिलाई. यकीनन कार्तिक ने असंभव को संभव करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार से बचा लिया.

कार्तिक जिस समय बल्लेबाज़ी के लिए आए थे, उस समय भारत बेहद मुश्किल स्थिति में था, लेकिन इस अनुभवी खिलाड़ी ने संयम बनाए रखते हुए बेहतरीन शॉट्स खेले और भारत को 167 रनों के स्कोर तक छह विकेट के नुकसान पर ही पहुंचा दिया.

0Shares

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 17 रन से मात देकर निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा.

जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 159 रन ही बना पाई और भारत ने यह मैच 17 रन से जीतकर ट्राई सीरीज के फाइनल में प्रवेश किया. अब श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 16 मार्च को होने वाले मैच में तय होगा कि टीम इंडिया से खिताबी मुकाबले में कौन भिड़ेगा. बांग्लादेश की तरफ से मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड के अंतर्गत ईनई ग्राम में वॉलीबॉल का पुराना इतिहास को यादगार बनाने के उद्देश्य से वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन राजपूत स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में होगा. जो आगामी 16 मार्च से शुरू होगा और 18 मार्च तक चलेगा.

इस प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिलाएं भाग लेगी. सभी मैच दूधिया प्रकाश में खेली जाएँगी. प्रतियोगिता की सफलता के लिए सोमवार को बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता आनंद मोहन सिंह की. बैठक में रमेश कुमार सिंह, सचिव प्रमोद कुमार सिंह, रामप्रताप सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, चंद किशोर सिंह, पवन सिंह, मुकेश सिंह, मृत्युंजय सिंह, प्रमोद सिंह, प्रकाश सिंह, कुणाल सिंह सहित वॉलीबॉल के पुराने एवं नए खिलाड़ी किसान संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: डाडी बलसारा कराटे आशिहारा काई-कान कराटे फाउंडेशन के छपरा इकाई द्वारा रविवार को शहर के मदर केयर पब्लिक स्कूल में इंटर डोजो कराटे चैंपियनशिप सह वर्कशॉप का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में संस्था के विभिन्न डोजो के साथ ही पटना टीम समेत करीब 65 से ज्यादा चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. फुल कांन्टेक्ट स्टाईल में आयोजित स्पर्धा में ब्वॉयज कैटेगरी में विज्ञान सागर श्रीवास्तव एवं गर्ल्स कैटेगरी में समृद्धी सूर्यवंशी को बेस्ट फाईटर घोषित किया गया.

इसके पूर्व छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं प्रतियोगिता के पहले फाईट को विधिवत रूप से रिंग में जाकर शुरूआत किया. अपने संबोधन में उन्होने सभी खिलाड़ियों का उतसाइवर्द्धन करते हुए,वर्तमान समय में मुख्य रूप से गर्ल्स को सेल्फ डिफेंस के लिए कराटे आदि की ट्रेनिंग लेने की जरूरत बताई. उन्होने पहले बाउट के विजेता खिलाड़ियो को मेडल देकर सम्मानित भी किया.

वंही समापन समारोह के मुख्य अतिथि जेपीविवि के पीजी शिक्षक संघ के सचिव डा.रणजीत कुमार ने वर्तमान समय में सेल्फ डिफेंस की महत्ता की चर्चा करते हुए कहा सीबीएसई बोर्ड ने भी स्कूलों में अनिर्वाय रूप से लागू करने को कहा है. समारोह को विशिष्ट अतिथि रामाकांत सिंह सोलंकी, चेस ने नेशनल ऑर्बिटर अरविंद सिंह, रमेश सिंह, प्रो.अरूण कुमार राय, शिक्षक नेता सुरेन्द्र सिंह, आईजीएनएसएस अवार्डी मंटू कुमार आदि ने संबोधित किया.

कार्यक्रम का संचालन वॉलीबॉल के अंर्तराष्ट्रीय कोच प्रमोद कुमार सिंह ने किया.

रिजल्ट
प्रतियोगिता के अंडर 9 स्मॉल ग्रुप ब्वॉयज कैटेगरी में शुभम को गोल्ड, जितेन्द्र को सिल्वर एवं आयूष एवं मनीष को ब्रांज मेडल, अंडर 9लार्ज कैटेगरी में रोहित को गोल्ड,शुभम को सिल्वर, विनित एवं आसिफ को ब्रांज, अंडर 10 में विज्ञान सागर श्रीवास्तव को गोल्ड, रनोज प्रताप को सिल्वर, खालिद एवं धर्मेन्द्र को ब्रांज, अंडर 10 स्मॉल ग्रुप में समीर पटेल को गोल्ड, जिशान को सिल्वर, राजीव एवं आर्यन को ब्रांज, अंडर 10 जुनियर गर्ल्स कैटेगरी में सुजा राठौर को गोल्ड, रूखसार को सिल्वर, सिम्मी एवं पिंकी को अंडर 9 स्मॉल गर्ल्स में जिया को गोल्ड, अन्वेशा श्रीलाल को सिल्वर, प्रिया को ब्रांज, अंडर 10 गर्ल्स सिनियर कैटेगरी में दिव्या सिंह को गोल्ड, सुस्मीता को सिल्वर तथा खुशी एवं मनीषा को ब्रांज वंही सिनियर ब्वॉयज 50 किग्रा भार वर्ग में मुकूल को गोल्ड, सलमान को सिल्वर, तथा मो.जेब एवं सिराज को ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया गया.

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड कार्यालय के खेल मैदान में आयोजित टी 20 मैच के उद्घाटन मैच सतजोरा व मशरक के बीच खेला गया. जिस में सतजोरा के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बारहवें ओवर में महज 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

वही जबाबी पारी खेलते हुए मशरक के टीम ने आठ ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच में निर्णायक की भूमिका में मुन्ना सिंह रहे जबकि कमेंट्री उपेन्द्र राय ने किया. इस से पहले स्थानीय मुखिया अनिल माँझी ने फीता काटकर मैच का विधिवत उद्घाटन किया.

0Shares

छपरा: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित सारण जिला जूनियर/सीनियर क्रिकेट चैंपियनशिप के पहले मैच में स्टार ने रेड की टीम को हरा दिया गई. स्टार के कप्तान  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहली पारी में स्टार की टीम निर्धारित ओवेरों से पहले ही सिमट गयी. स्टार की टीम 31.4 ओवेरों में मात्र 168 रनों पर ही सिमट गयी. टीम की तरफ से पर्थ से सर्वाधिक नाबाद 50 रनों का योगदान दिया वहीं आरिफ से 31 रन बनाए. 

169 रनों के जवाब में रेड की टीम मात्र 109 रनों पर ढेर हो गयी. जिसमें  रविन्द्र ने सर्वाधिक 39 रनों का योगदान दिया.स्टार की तरफ से संजय ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके. इस से पूर्व  चैंपियनशिप का उद्घाटन छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह  एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह के द्वारा खिलाड़ियों के परिचय प्राप्त कर किया गया. उद्घाटन समारोह में सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव सुनील कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, सुरेश कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, आदि उपस्थित  थे.

0Shares

Chhapra: रेड क्रॉस सोसाइटी एवं सारण जिला कबड्डी संघ के संघ के तत्वाधान में स्थानीय शिशु पार्क में कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में छपरा की टीम ने विशनपुरा को 12 अंकों से पराजित किया। वही बालिका वर्ग में छपरा के टीम ने तेलपा को 17 अंकों से पराजित कर विजेता होने का गौरव हासिल किया। बालक वर्ग में छपरा के निखिल दुबे एवं अंकित ने तथा बालिका वर्ग में काजल मंदिरा एवं मधु ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया इस अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक देव कुमार सिंह तथा विकास कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में खेल एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा अपनी पहचान स्थापित की जा सकती है और कबड्डी खेल भारत का एक लोकप्रिय खेल है। जिसमें भारत ने अब तक सभी एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है और मुझे उम्मीद है कि आप में से ही कोई एक दिन भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और इसके लिए हम हर संभव मदद करने को तैयार हैं।

मैच में रेफरी की भूमिका पंकज कश्यप, सुशील कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह, विकास कुमार राय, सौरभ कुमार ने निभाया। मंच संचालन पंकज कश्यप के द्वारा किया गया स्वागत भाषण भंवर किशोर ने दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा के द्वारा सभी खिलाड़ियों को टी शर्ट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड देते हुए जीनत एवं अजीत मसीह ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा पूरे विश्व में लोगों को जागरुक किया जाता है तथा आपदा के समय प्रथमोपचार का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों एवं अतिथियों को रेड क्रॉस सोसाइटी के बारे में विस्तार से बताया।

उक्त अवसर पर राजाजी राजेश सचिव सारन जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इनके अलावा रमेश सिंह, भंवर किशोर, पिंकी कुमारी, शिव किशोर, विष्णु कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0Shares

सेंचुरियन में टीम इंडिया ने अफ्रीका को 9 विकेट से पीटकर छह मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सुपर स्पोर्ट्स पार्क के मैदान पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन की तूफानी बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को 20.3 ओवर में ही जीत दिला दी.

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 32.2 ओवर में 118 रन पर ही ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया को जीत के लिए 119 रनों का लक्ष्य मिला. इस आसान से टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 20.3 ओवर में 119 रन बनाते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान विराट कोहली ने 46 रन बनाए.

0Shares

Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में छोटा तेलपा स्थित आई डिस्कवरी किड्स कॉलेज में छपरा जिला ( अंडर 7 और अंडर 9 बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर एस के पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस अवसर पर डॉ एस के पांडेय ने कहा कि शतरंज मस्तिष्क का व्यायाम है और इसे खेलने वाले बच्चे तीव्र बुद्धि के होते हैं. अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष शाहिद जमाल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संयोजक सौरभ भारती ने किया. मंच संचालन सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया. इस अवसर पर लायंस अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष डॉ नवीन कुमार द्विवेदी, सचिव अजय कुमार सिन्हा, कुमार शुभम, सन्नी कुमार सिंह, अंकित राज, आशीष राज, जफर अली, राजीव कुमार उर्फ डब्बू, कुमार जायसवाल, विक्की गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे.

तृतीय चक्र की समाप्ति पर मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे-

अंडर 9 बालक
अनिमेष कुमार ने श्रेयांश सिन्हा को , प्रेम कुमार ने कुणाल प्रताप सिंह को, रोहन कुमार ने नितिन कुमार सिंह को और सुमित कुमार ने प्रत्यय श्री को हराया.

अंडर 9 बालिका
अनुप्रिया ने अर्जुमंद बानो को, विभूति जीत ने तस्लीम परवीन को, सानिया ने आईजा फिरदौस को एवं एंजेल रंजन तथा खुशी गिरी का मैच बराबरी पर छूटा.

अंडर 7 बालक
अंबर श्रीवास्तव ने पल साक्षी को, आयुष राज ने मोहम्मद अरशद रजा को, कृष्ण कुमार ने यश कुमार को हराया.

0Shares

भारतीय टीम ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया है. शनिवार को फाइनल में उसने ऑस्ट्रेलियाई चुनौती ध्वस्त कर सर्वाधिक चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया. भारतीय टीम आखिरी बार 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में चैंपियन बनी थी. फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी.

पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अविजित रही. उसने बिना कोई मैच गंवाए फाइनल तक का सफर तय किया और खिताबी मुकाबले में कंगारुओं को चारों खाने चित कर दिया.

कौन कितनी बार चैंपियन
1. भारत 4 बार ( 2000, 2008, 2012, 2018)

2. ऑस्ट्रेलिया 3 बार (1988, 2002, 2010)

3. पाकिस्तान 2 बार (2004, 2006)

4. इंग्लैंड 1 बार (1998)

5. दक्षिण अफ्रीका 1 बार (2014)

6. वेस्टइंडीज 1 बार (2016)

पृथ्वी शॉ अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले चौथे कप्तान बने
1. पहले कप्तान मो. कैफ (फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया)

2. दूसरे कप्तान विराट कोहली (फाइनल में साउथ अफ्रीका को 12 रनों से हराया, डी/एल मेथड)

3. तीसरे कप्तान उन्मुक्त चंद (फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया)

4. चौथे कप्तान पृथ्वी शॉ (फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया)

 

0Shares