पानापुर: शुक्रवार को धेनुकी खेल मैदान में आइडियल टी ट्वेन्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ. जिसका उद्घाटन जदयू प्रदेश अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष संतोष महतो तथा युवा जदयू प्रदेश महासचिव रत्नेश कुमार भास्कर ने फिता काटकर किया. उद्घाटन मैच मुरवाॅ तथा पिल्खी के बीच खेला गया. टाॅस पिल्खी की टीम ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. संतोष महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.


क्रिकेट प्रेमियों को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष संतोष महतो ने कहा खेल एकता और भाईचारे को बढ़ावा देता है. इसलिए इस प्रकार के आयोजन हमारे बीच हमेशा होते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक टीम में अलग अलग जाति तथा धर्म के खिलाड़ी रहते हैं, लेकिन सभी अपनी एकता के बल पर टीम को जीत दिलाते हैं. वहीं जिस टीम में आपसी तालमेल का अभाव होता है वह टीम नहीं जीत पाती है. ठीक यही बातें हमारे परिवार तथा समाज पर भी लागू होती हैं. इसलिए खेल खेलना और उसे देखना अच्छी बात है. लेकिन उसके नियम तथा सिद्धांतों को जीवन में उतारना बड़ी बात है.

मौके पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष शम्भुनाथ महतो, कृष्णा महतो, विजय महतो, विद्या सहनी सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: 64वे राष्ट्रीय वुशु विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए 17 सदस्यी बिहार की टीम राँची के लिए बुधवार को पटना से रवाना हुई.

यह खेल 10 जनवरी से 13 जनवरी तक राँची के बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेल गाँव में शुरू होगा. इस खेल में सारण से दो खिलाड़ी अंडर-17 में सपना कुमारी और अंडर-19 में सुप्रिया कुमारी का चयन हुआ है.

अंडर-17 बालिका वर्ग के कोच मुकेश कुमार(बक्सर) और अंडर-19 बालिका वर्ग के कोच संजीव कुमार यादव (दरभंगा) का चयन हुआ है. साथ ही बिहार टीम के प्रबंधक के रूप में बबलू कुमार (बक्सर) का चयन किया गया है.

सारण जिला वुशु संघ के अध्यक्ष एवम छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने टीम के खिलाड़ियों और उनके कोच को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाए दी हैं.

संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, विनय पंडित, वरुण सिन्हा, अली अहमद सनी पठान, गोविंद कुमार, विक्की गुप्ता, विक्की बाबू और अन्य सदस्यो ने भी पूरी टीम को शुभकामनाए दी हैं.

0Shares

Chhapra: जगदम महाविद्यालय छपरा के प्रांगण में जगदम महाविद्यालय T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं दिनेश सिंह ने फीता काटकर किया. उद्घाटन मैच पारसा एवं नन्हे सम्राट क्लब छपरा के बीच में हुआ.

इस अवसर पर शक्ति सिंह, सदर मंडल अध्यक्ष भाजपा धीरज सिंह, आर एस ए के नेता राज सिंह क्षत्रिय ने खिलाड़ियों को संबोधित किया एवं उत्साहवर्धन किया. इस प्रीमियर लीग के आयोजक भीम सिंह ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि खेल ही एक माध्यम है, जिससे एकता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे आयोजनों से युवाओं का उत्साह वर्धन होता है. ऐसे आयोजन लगातार होना चाहिए इससे युवाओं का प्रतिभा का निखार होते रहे.

इस अवसर पर अजय सिंह करणी सेना प्रमंडलीय अध्यक्ष, पूर्व इस्पेक्टर शम्भु शरण सिंह, कामेश्वर सिंह जदयू नेता, भीम सिंह, शक्त्ति सिंह, मुनचुन सिंह, नितेश सिंह, निकी सिंह, साजन सिंह, छोटू, गुड्डु, चिंटू सिंह, फुल्टन सिंह राजपूत इत्यादि थे.

0Shares

Chhapra: मध्य विद्यालय बिचला तेलपा की पूर्व छात्रा मधु कुमारी का चयन अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है. बिहार की टीम में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए वह दिल्ली पहुँच चुकी है.

प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी मधु की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है. उन्होंने कहा कि हमारी शुभकामना है कि मधु राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी कामयाबी का परचम लहराए.

मधु कुमारी छोटा तेलपा निवासी राम पुकार राय की पुत्री है. उन्होंने बताया कि मधु को बचपन से ही खेल के प्रति लगाव था. विद्यालय के खेल शिक्षक सूरज कुमार ने उसकी प्रतिभा को परखा, उसका उत्साहवर्धन किया और परिणाम सामने है.

0Shares

Chhapra: 64वीं राष्ट्रीय वुशू विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए 20 सदस्यी बिहार की टीम नई दिल्ली के लिए कल पटना से रवाना हुई. यह खेल 3 जनवरी से नई दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू होगा.

इस खेल में सारण से दो खिलाड़ी अंडर-17 में अमन कुमार और अंडर-19 में अनोज कुमार का चयन हुआ है. साथ ही बिहार टीम के प्रबंधक के रूप में सारण जिला वुशु संघ के सचिव विनय पंडित का चयन किया गया है.

सारण जिला वुशु संघ के अध्यक्ष एवं छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने पूरी टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाए दी हैं. संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, वरुण सिन्हा, अली अहमद सनी पठान, गोविंद कुमार, विक्की गुप्ता और अन्य सदस्यो ने भी सभी को शुभकामनाए दी हैं.

0Shares

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न मना रही हैं. विराट कोहली ने दोनों की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं. तस्वीर में अनुष्का शर्मा विराट कोहली को हग करती नजर आ रही हैं. यह तस्वीर सड़क पर ही क्लिक की गई है. तस्वीर को 30 मिनट के अंदर 7 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

तस्वीर के कैप्शन में विराट कोहली ने लिखा, “सभी को नए साल की शुभकामनाएं, वापस मेरे घर से लेकर सारी दुनिया तक, सीधे ऑस्ट्रेलिया से. सभी को नया साल मुबारक हो और ईश्वर सभी का ख्याल रखे.” बता दें कि अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी, हालांकि यह कुछ खास कमाई नहीं कर सकी.

0Shares

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में राजेन्द्र स्टेडियम के नजदीक स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में आयोजित ’12वीं हीरो कप’ एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का खिताब ओपन वर्ग में रवि कुमार ने जबकि अंडर-12 वर्ग में प्रेम कुमार ने जीत लिया.

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव यशपाल कुमार सिंह के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार है –
ओपेन वर्ग
प्रथम – रवि कुमार
द्वितीय- रणधीर कुमार
तृतीय – नितेश कुमार
चतुर्थ- सन्नी सिंह
पंचम – राज शेखर
षष्ठम- अश्विनी गिरी
सप्तम – सुमन कुमार
सांत्वना – गौरव कुमार , पुष्कर , मोनु कुमार , अमनदीप चौहान

अंडर-12 वर्ग
प्रथम- प्रेम कुमार
द्वितीय- भूमि गिरी
तृतीय- सुमित कुमार
चतुर्थ – सर्वेश कुमार
पंचम- अम्बर श्रीवास्तव
सांत्वना – अरशद रज़ा , विभूति , वैभव , शिवम

इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के संरक्षक संजीव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष श्वेतांक राय पप्पू, कोषाध्यक्ष विक्की आनंद, जनसंपर्क पदाधिकारी प्रकाश रंजन, सह सचिव कुमार शुभम, प्रदीप सौरभ, धनंजय कुमार उपस्थित रहे.

जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि यह हीरो कप प्रतियोगिता हर महीने के अंतिम रविवार को आयोजित होगी.

0Shares

Chhapra/Baniyapur: प्रखंड के सरेया ग्राम में जय भोले नाथ टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार से हुई. टूर्नामेंट का उद्घाटन शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने किया. टूर्नामेंट सात दिनों तक चलेगा. उद्घाटन मैच सरेया और तरैया के बीच हुआ.

इस अवसर पर शिक्षक नेता चंदेल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोगों में जिज्ञासा पैदा होती है. उन्होंने कहा कि यह खेल सिर्फ खेल नहीं बल्कि एकता का भी प्रतीक है.

इस अवसर पर छात्र नेता प्रिंस सिंह, अभिषेक यादव उर्फ सोनू राय, विशाल सिंह आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन भोला सिंह ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन रंजीत सिंह ने किया.

0Shares

छपरा: सीके नायडू ट्रॉफी में बिहार का शानदार प्रदर्शन जारी है. अब तक खेले गए छह मैचों में बिहार में पांच मैचों में जीत हासिल की है. बिहार की टीम में शामिल सारण के एकमात्र खिलाड़ी प्रशांत कुमार ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत बिहार को कई मैचों में जीत दर्ज कराई है.

बिहार के साथ साथ प्रशांत का भी शानदार प्रदर्शन जारी है. बिहार और नागालैंड के बीच खेले गए मैच में छपरा के प्रशांत ने 5 विकेट हासिल किए. इससे पहले मणिपुर के खिलाफ 6 विकेट लेकर प्रशांत ने बिहार की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस आशय की जानकारी प्रिंस कुमार ने दी.

0Shares

Chhapra: छपरा के गोपाल कृष्णा ने हैदराबाद में आयोजित आल इंडिया ओपन कराटे चैंपिनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है. शहर के धर्मनाथ मन्दिर निवासी चन्दन प्रकाश के 12 वर्षीय पुत्र गोपाल कृष्णा ने कराटे में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. गोपाल कृष्णा फिलहाल 6 ठी कक्षा के छात्र हैं.

0Shares

Chhapra: राज्य स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में सारण का लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है. सारण ने लगातार पिछले दो मैचों में विजय प्राप्त कर चुकी है.

मंगलवार को हुये प्रतियोगिता में सारण ने नवादा की टीम को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. मैच में तीन विकेट और 17 रन बनाने वाले ऑल राउंडर ताबिश इकबाल और साहिल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

0Shares

Chhapra/Sonpur: सोनपुर मेला में बॉम्बे जिम द्वारा जेन वॉरियर्स फाइटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. सोनपुर मेला पहली बार इस तरह के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का साक्षी बना.

प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, ब्राजील और अफगानिस्तान के फाइटर्स ने अपने प्रतिद्वंदियों से दो दो हाथ किया. फाइट शुरू होने से पहले ही हज़ारों की संख्या में दर्शक रिंग के बाहर फाइटर्स के आने का इंतजार कर रहे थे.

पहली फाइट भारत और नेपाल के बीच हुई. इस दौरान कांटे के टक्कर में भारत के कृष्णा पीएसी ने सुमन नेपाली को हरा दिया. वहीं दूसरे मुकाबले में भारत के ही जॉय घोष ने नेपाल के फाइटर को बुरी तरह से पटकनी दी. इस तरह इस जेन वारियर्स फाइटिंग चैंपियनशिप में कुल 10 फाइट खेले गए. इस दौरान हज़ारों दर्शकों का हुजूम खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहा था.

चैंपियनशिप में सबसे रोमांचक मुकाबला महिला वर्ग में हुआ जिसमें भारत की स्नेहा विश्वासराव ने नेपाल की ज्योति टिंग को हरा दिया. साथ ही साथ टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ब्राजील के पावलो सिल्वा और नेपाल के दिवान्स के बीच मुकाबला हुआ इस मुकाबले में दीवान को पराजय का सामना करना पड़ा.

सोनपुर मेले में आयोजित हुआ जेन वॉरियर्स फाइटिंग चैंपियनशिप काफी यादगार रहा. इस फाइटिंग चैंपियनशिप के बाद दर्शक भी हर साल इस तरह के प्रतियोगिता होने की उम्मीद कर रहे हैं.

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने द्वीप जलाकर किया. उन्होंने भी इस आयोजन को सराहा साथ ही फाइटर्स का उत्साह बढ़ाया. साथ ही साथ बॉम्बे जिम के निदेशक अतुल कुमार ने इस तरह के खेलों को बिहार में आगे बढ़ने के साथ-साथ छपरा के युवाओं को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की बात कही. चैंपियनशिप को सफल बनाने में A I M M A F के महासचिव मयूर बनसोडे का काफी योगदान रहा.

0Shares