Chhapra: बिहार फुटसॉल संघ द्वारा राष्ट्रीय फुटसॉल चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया. विभिन्न जिलों से 130 खिलाड़ियों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया.

20 फरवरी से 22 फरवरी को केरल में होने वाले राष्ट्रीय सीनियर पुरुष वर्ग एवं अंडर 13 बालक वर्ग का चैंपियनशिप होगा. चयनित खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग लेंगे. इस चयन प्रक्रिया का आयोजन बिहार फुटसॉल संघ के सचिव अनुराग कुमार ने किया.

चयनित खिलाड़ियों की सूची

बेगूसराय से राकेश कुमार, अनुराग यादव और ऋषिकेश, पटना से कमल नयन और पीयूष कुमार, भागलपुर से आदित्य और रौशन, बांका से पवन, लखीसराय से आशीष, समस्तीपुर से कार्तिक और सारण से मुकुल और विशाल का चयन किया गया.

0Shares

Chhapra: 22 से 27 जनवरी तक पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित 18वीं सब-जूनियर प्रतियोगिता में सारण के पल्लवी राज ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीत जिले व राज्य को गौरवान्वित किया है.

पल्लवी के कोच धीरज कांत ने प्रदर्शन से काफी खुश है. वही सारण के बाकी दो खिलाड़ी मेडल से चूक गए.

सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष रणधीर सिंह, उपाध्यक्ष नीलाभ गुंजन, कुंवर जयसवाल, महासचिव सह कोच विनय पंडित, संयुक्त सचिव वरुण कुमार, कोषाध्यक्ष विक्की गुप्ता एवं सदस्य अभिषेक किशोर, अली अहमद, सनी पठान, राजन सिंह ने बधाई दी है.

0Shares

Chhapra: आगामी 28 जनवरी को राजेन्द्र स्टेडियम के मैदान में बिहार और यूपी की महिला फुटबॉल खिलाड़ी खिताब के लिए आपस मे भिड़ेगी. बैजनाथ सिंह मेमोरियल महिला फुटबॉल का आयोजन किया जाएगा.
गुरुवार को आयोजन समिति की बैठक राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभूति नारायण शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो चुकी है. खेल के मैदान, खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था, खान पान को लेकर सभी मुकम्मल व्यवस्था की गई है.

वही कार्यक्रम के संयोजक सभापति बैठा ने बताया कि बिहार और यूपी की महिला फुटबॉल टीम बैजनाथ सिंह मेमोरियल महिला फुटबॉल खिताब के लिए आपस मे भिड़ेगी. फुटबॉल मैच दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा.

बैठक में संयुक्त सचिव उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, जफरुल्लाह खां, शिव जी राय सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: प्रयागराज में आयोजित ‘प्रयागराज कुंभ शतरंज महोत्सव 2019’ में सारण जिले के कई शतरंज खिलाड़ियों ने धमाल किया है. 20 जनवरी को आयोजित इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की विजेता वर्षा स्वराज बनी जबकि उपविजेता सुमेधाश्री बनी.

बालिका वर्ग अंडर 9 में सान्या विजेता बनी जबकि बालक वर्ग अंडर 9 में प्रेम कुमार उप विजेता बने. टीम के कोच सन्नी कुमार सिंह रहे थे जिन्होंने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया. सारण जिले के इन शतरंज खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन पर जिला शतरंज संघ ने इन्हें बधाइयां दी है.

बधाई देने वालों में मुख्य संरक्षक डॉ एस. के. पांडेय, संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ देव कुमार सिंह, विनोद कुमार, अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शर्मा बर्मन, उपाध्यक्ष कुमार धीरज, सुमन कुमार वर्मा, सत्येंद्र कुमार सिंह, श्वेतांक राय पप्पू, सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प, संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा, यशपाल कुमार सिंह, कमलेंद्र नाथ, धनंजय कुमार, कोषाध्यक्ष विक्की आनंद, रविशंकर बहादुर, सह सचिव सौरभ भारती, कुमार शुभम, जनसंपर्क पदाधिकारी प्रकाश रंजन, अली अहमद, उपेंद्र कुमार सिन्हा, कुंवर जायसवाल, आदित्य अग्रवाल, साकेत श्रीवास्तव, आलोक राज, नितेश कुमार, रणधीर कुमार सहित कई शतरंज खिलाड़ी, पदाधिकारी एवं शतरंजप्रेमी शामिल है.

0Shares

Chhapra: स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा 2 दिवसीय 18वीं सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन अध्यक्ष डॉ. हरेन्द्र सिंह, सचिव मुरारी सिंह और संयोजक विकाश कुमार सिंह की देख रेख में सम्पन्न हुआ.

रविवार को प्रतियोगिता फाइनल मुकाबले में सीनियर वर्ग में नाराव ने छपरा को मात दी तो जूनियर वर्ग में छपरा ने नाराव को हर कर ट्राफी अपने नाम की. वंही बालीका वर्ग में छपरा शिशु विद्या मंदिर को हराकर खिताब अपने नाम किया.

सिनियर जूनियर और महिला वर्ग की मिलाकर कुल 59 टीम ने भाग लिया जो कि इस प्रतियोगिता को रोमांचकारी बना दिया. वंही हजारों की संख्या में खेलप्रेमी दर्शक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण डीआइजी श्री संजय कुमार वर्मा ने की और साथ ही खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के समग्र शिक्षा के अधिकारी अमरेन्द्र कुमार गौड़ मौजूद रहे.

इस प्रतियोगिता के लिए कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकांत सिंह, सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह ,निलेश सिंह, नीरज तिवारी, राजेश सिंह,नागेंद्र प्रताप सिंह, भानु सिंह, संजय सिंह, प्रभात सिंह आदि ने भाग लिया.

0Shares

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण डीआजी विजय कुमार वर्मा के द्वारा किया गया. बताते चलें कि शुक्रवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया. विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान के अमरेंद्र कुमार गौड़ उपस्थित थे.

आगत अतिथियों का स्वागत डॉ हरेंद्र सिंह ने बुके और शॉल देकर किया. डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बेहतरीन खिलाड़ियों को चयनित कर उनके लिए विशेष प्रशिक्षण कैंप की व्यवस्था की जाए ताकि खिलाड़ियों की खेल कौशल मैं उन्नति हो और यह खिलाड़ी भी आने वाले दिनों में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें.

साथ ही कबड्डी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और भारतीय रेलवे में अपनी सेवा दे रहे शेषनाथ गौतम को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. उक्त अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी, सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, संरक्षक जीनत जरीन मशीन, उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, विकास सिंह, कोषाध्यक्ष सभापति बैठा, पंकज कश्यप एवं अन्य उपस्थित थे.

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राकेश सिंह, रजनीश सिंह, कुमार कौशलेंद्र, राजेश सिंह, दीपू सनी, विकास , आनंद ने निभाई. रविवार को महिला वर्ग और जूनियर बालक वर्ग के बीच मैच खेले जाने हैं जिसमें 30 टीम खेलेंगे.

0Shares

Chhapra: शहर के स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में पिछले महीने 12 से 14 दिसंबर 2018 तक पटना में आयोजित राज्य स्तरीय गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता मैं कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बुधवार को बिहार प्रदेश युवा राजद उपाध्यक्ष सुनील राय के द्वारा ट्रेक सूट देकर सम्मानित किया गया.

उन्होंने कहा कि वे सारण जिला के कबड्डी खिलाड़ियों को हर तरह से प्रोत्साहित करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है और कबड्डी के खिलाड़ियों को देख कर यह सत्य प्रतीत भी होता है.

उक्त अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, संरक्षक डॉ हरेन्द्र सिंह, डॉ देव कुमार सिंह, जीनत जरीन मसीह , अमरेंद्र सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, सुशील सिंह, नीरज तिवारी सहित कबड्डी के खेल प्रेमी मौजूद थे.

बताते चलें कि सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में आगामी 18 एवं 19 जनवरी को 18 वीं सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होना है जिसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है उक्त आशय की जानकारी आयोजन के संयोजक और सीपीएस के प्रबंधक विकास सिंह ने दी.

0Shares

पानापुर: सोमवार को धेनुकी प्रेमियर लीग T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पानापुर ने धेनुकी को 36 रनों से हराकर कप पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि भाकपा माले नेता सभापति राय ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया.

खिलाड़ियों को संबोधोत करते हुए कहा कि जिस तरीके से क्रिकेट में जाति और धर्म से ऊपर उठकर आपलोगो ने टीम के जीत के लिए एकजुट होकर खेला. उसी प्रकार अपने समाज और देश को बेहतर बनाने के लिए एकजुट होकर सामाजिक भावना से काम करना होगा. तब जाकर बेहतर समाज का सपना साकार हो सकता है.

मौके पर छात्र नेता अनुज कुमार दास, युवा नेता परवेज आलम आदि नेताओ ने खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया. खेल का आयोजन सुनील कुमार पासवान, रितेश कुमार साह, संजीत कुमार भानु, सुशील ने किया.

0Shares

Parsa: विराट नगर परसादी कारखाना परसौना में मकर संक्रांति मेला के अवसर पर विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने किया.

उद्घाटन के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के प्रति लोगों में काफी जागरुकता है. संसाधन के अभाव में प्रतिभायें दबी रह जाती है. केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियों के कारण आज हमारे खिलाड़ी को सही मौका नही मिल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के विकास हेतु सरकार को सही नीति बनानी होगी.

उन्होने कहा की खिलाड़ियों को सही माहौल और संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है. कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य रूप से जिला पार्षद कमलेश राय, मुखिया डा साबिता कुमारी, प्रमुख मढौरा विरेन्द्र राय, हरेलाल यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष मिथिलेश राय, आयोजन सचिव नंदन यादव, जिला पार्षद मन्नान खां, दिवाकर प्रसाद मौजुद थे.

0Shares

Chhapra: स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में सारण जिला कबड्डी संघ की बैठक रामाकांत सिंह की अध्यक्षता हुई. बैठक में संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.

बैठक में निर्णय लिया गया कि 18वीं सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा के खेल मैदान में 18 एवं 19 जनवरी को होगा. इस वर्ष प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 24 टीमें हिस्सा लेंगी वहीं बालक सब जूनियर वर्ग में 10 टीमें हिस्सा लेंगी तथा महिला वर्ग में 8 टीमें हिस्सा लेंगी.

इस प्रकार प्रतियोगिता में कुल 42 टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता में टीमों की संख्या के हिसाब से यह प्रतियोगिता संभवत सारण जिला की सबसे बड़ी प्रतियोगिता होगी.प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु डॉ हरेंद्र सिंह को आयोजन अध्यक्ष, मुरारी सिंह को आयोजन सचिव एवं विकास कुमार सिंह को संयोजक बनाया गया.

बैठक में संघ के एचके वर्मा, देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, राठौर नितांत सिंह, जीनत जरीन, अमरिंदर सिंह, राम दयाल शर्मा, हेमंत सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, सुशील सिंह, निलेश सिंह, राजेश सिंह, सूरज कुमार, सहित संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य थे.

धन्यवाद ज्ञापन संघ के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह ने दी. प्रतियोगिता संबंधित सभी टीमों को अपना आवेदन सारण जिला कबड्डी संघ में कराना अनिवार्य होगा.

0Shares

Jalalpur: प्रखंड के बनकटा ग्राम में युवा दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में छपरा की टीम ने आमी की टीम को 38-28 से पराजित कर खिताब जीत लिया. छपरा की टीम ने शुरू से ही आमी की टीम पर दबदबा बनाए रखा. हालांकि अंतिम समय में आमी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन अंतिम रूप से वे ऐसा नहीं कर पाए.

छपरा के राहुल यादव को बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया. विजेता तथा उपविजेता की ट्रॉफी पूर्व न्यायाधीश राम प्रवेश चौबे तथा गांधीवादी विजय कुमार ने संयुक्त रूप से दी.खेल में निर्णायक की भूमिका पंकज कश्यप तथा राजेश सिंह ने निभायी.

मौके पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, तारकेश्वर तिवारी, सुमन प्रियदर्शी, बच्चा प्रसाद यादव, संजय तिवारी, प्रवीण तिवारी, कामाख्या नारायण यादव, केशव नारायण यादव, मुकेश तिवारी चुन्नू उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: हरियाणा के हिसार में आयोजित 64वी नेशनल स्कूली खेल हैंडबॉल 14 आयु वर्ष प्रतियोगिता के दूसरे दिन बिहार ने जीत से आगाज किया.

बालक वर्ग में बिहार ने राजस्थान की मजबूत टीम को 22-5 के बड़े अंतर से पराजित किया तो कोर्ट नम्बर 2 पर बालिका वर्ग में बिहार ने उत्तर प्रदेश को कड़े संघर्ष में 17-15 के अंतर से पराजित कर सबको हैरत में डाल दिया. बालक वर्ग में सबसे अधिक एकलव्य सेंटर पटना के नीतीश ने 7 और इंद्रजीत ने 5 गोल दागे तो बालिका में अंजली एव नीतू ने 5 – 5 गोल अपने नाम किया.

बिहार टीम मैनेजर सह चीफ दी मिशन सारण के संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ही टीमो का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा. टीम कोच संजीव कुमार एनआईएस एवं शाहिद एन अंसारी लगातार खिलाड़ियो को टिप्स दे रहे है. बिहार टीम में सारण से आदित्य एवं खुशबू शामिल है. बिहार के बेहतर आगाज पर बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा सहित अन्य ने बधाई दी है.

0Shares