-मेजबान टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल किया 371 रन का लक्ष्य, सीरीज में 1-0 की बढ़त

लीड्स, 24 जून (हि.स.)। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेले गए लीड्स टेस्ट में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की और पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेजबान टीम ने केवल पांच विकेट खोकर अंतिम दिन हासिल कर लिया।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

खेल के पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन बनाने थे, लेकिन बेन डकेट (149) और जैक क्रॉली (65) ने 188 रन की दमदार साझेदारी कर भारत को बैकफुट पर ढकेल दिया। डकेट ने अपने करियर का छठा टेस्ट शतक जड़ा और 149 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

हालांकि बीच में भारत को थोड़ी उम्मीद तब बंधी जब ऑली पोप और हैरी ब्रूक लगातार दो गेंदों में आउट हो गए, लेकिन इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स (33) और जो रूट (नाबाद 53) ने साझेदारी कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। जैमी स्मिथ भी 44 रन बनाकर अंत तक रूट के साथ टिके रहे और इंग्लैंड को जीत दिलाई।

भारतीय गेंदबाज और फील्डिंग रही बेदम

भारत की हार में उसकी गेंदबाजी और फील्डिंग दोनों कमजोर कड़ी साबित हुईं। तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज एक भी विकेट नहीं ले सके। शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट जरूर लिए लेकिन वे काफी महंगे साबित हुए। इसके अलावा भारत ने मैच में कुल 6 कैच टपकाए, जिनमें से चार अकेले यशस्वी जायसवाल ने छोड़े।

श्रृंखला में इंग्लैंड को बढ़त

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों 

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य कबड्डी संघ एवं सारण जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम बिहार राज्य स्तरीय U 18 कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन संत जोसेफ अकादमी, गरखा के किया गया.

प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला पटना एवं लखीसराय के बीच खेला गया, मैच के दौरान काफी संख्या मे खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही. पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार राज्य कबड्डी संघ के सभापति कुमार विजय सिंह, सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी, उपाध्यक्ष विकास सिंह, अभिषेक सिंह, सचिव पंकज कश्यप, चाँदनी प्रकाश उपस्थित रहें.

सभी अतिथियों को आयोजन अध्यक्ष डॉ देव कुमार सिंह, विद्यालय के निदेशक राम कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ कल्पना क्षेत्री द्वारा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुमार विजय ने राज्य सरकार से प्रत्येक जिले में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस खेल मैदान बनाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मेडल लाओ नौकरी पाओ स्कीम के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों को नौकरी दे रही है जो स्वागतयोग्य है. उन्होंने कबड्डी खेल एवं खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शानदार आवासन, संतुलित भोजन एवं एक शानदार आयोजन कराने के लिए आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया.

प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु निर्णायक की निर्णायक की भूमिका में जयशंकर चौधरी, सभापति बैठा, कौशलेंद्र, राकेश सिंह, सुशील सिंह, सूरज कुमार, राजेश सिंह, प्रमोद कुमार, मृत्युंजय कुमार, रोहित, ऋषिकेश, शिवशंकर, अंजलि, नेहा, मुकुलेश, दीपक कुमार, ऋषभ कुमार, ज्योति कुमार, राहुल कुमार ने कार्य किया.

सचिव पंकज कश्यप ने बताया कि सारण टीम रोमांचक मुकाबले में जहानाबाद से 02 अंकों से हारकर सेमीफाइनल के दौर से बाहर हुई, उन्होंने भविष्य में सारण कबड्डी के स्वर्णिम युग को वापस लाने का भरोसा दिलाया.

अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने कहा कि कबड्डी गाँव का खेल है यही कारण है कि इस प्रतियोगिता को ग्रामीण क्षेत्र में कराया गया है.

आयोजन को सफल बनाने में सीनियर खिलाड़ी राजवीर सिंह, शिक्षक ऋषिकेश, अमन, सौरभ सिंह, दीपक, वीरेंद्र, धीरज, सुमित, आयुष, नितिन में अहम भूमिका रही. मंच संचालन भँवर किशोर ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने किया.

0Shares

लीड्स टेस्ट: इंग्लैंड की ठोस शुरुआत, ओली पोप का शतक, भारत को बुमराह ने दिलाई बढ़त

-दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड 209/3, अब भी 262 रन पीछे

लीड्स, 22 जून (हि.स.)। भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए 471 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 209 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भी भारत से 262 रन पीछे है।

इंग्लैंड की शुरुआत धीमी रही और उसे पहला झटका केवल 4 रन के स्कोर पर लग गया, जब जैक क्रॉली को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद बेन डकेट (62) और ओली पोप (100*) ने टीम को संभालते हुए दूसरी विकेट के लिए अहम साझेदारी की। जो रूट ने 28 रनों का योगदान दिया, लेकिन वह भी बुमराह का शिकार बने। दिन का खेल खत्म होने तक ओली पोप 100 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि हैरी ब्रूक बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं।

भारत की ओर से अब तक जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीनों विकेट अपने नाम किए हैं।

इससे पहले भारत ने दिन की शुरुआत 359/3 के स्कोर से की थी और अपनी पहली पारी में 471 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 134 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 147 रन बनाए। हालांकि निचला क्रम कुछ खास नहीं कर सका और भारत ने जल्दी-जल्दी अपने बचे हुए विकेट गंवा दिए।

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और जोश टंग ने सबसे प्रभावशाली गेंदबाज़ी की और चार-चार विकेट लिए। ब्रेंडन कार्स और शोएब बशीर को एक-एक सफलता मिली।

0Shares

कनाडा ने भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई किया

नई दिल्ली: कनाडा क्रिकेट टीम ने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अमेरिका क्वालीफायर के मेजबान ने बहामास के खिलाफ जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपना स्थान सुनिश्चित किया, जो मौजूदा अभियान में उनकी लगातार पांचवीं जीत है।

आईसीसी वेबसाइट के अनुसार कलीम सना और शिवम शर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जिससे कनाडा ने बहामास को सिर्फ 57 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद इस छोटे से लक्ष्य को कनाडा के बल्लेबाजों ने सिर्फ 5.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल लिया गया। कनाडा के बल्लेबाज दिलप्रीत बाजवा ने 14 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए।

पिछले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप में भाग लेने के बाद कनाडा क्वालीफायर में आगे बढ़ने के लिए पसंदीदा टीमों में से एक के रूप में पहुंचा।

निकोलस किर्टन की अगुवाई वाली कनाडाई टीम ने बरमूडा के खिलाफ 110 रनों से बड़ी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद केमैन आइलैंड्स के खिलाफ 59 रनों से जीत दर्ज की। फिर अगले मैच में बहामास को 10 विकेट से रौंदा। चौथे मैच में केमैन आइलैंड्स के खिलाफ आरामदायक जीत दर्ज की। अब अपने पांचवें मैच में लगातार जीत दर्ज कर टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया।

कनाडा अब उन 10 टीमों की सूची में शामिल हो गया है जो 20 टीमों के इस आयोजन के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। इसके साथ ही सह-मेजबान भारत और श्रीलंका भी इसमें शामिल हैं। अन्य क्वालीफाई करने वाली टीमों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान शामिल हैं।

अब सात टीमें विश्वकप के लिए क्वालीफाई करने से बची हैं। इनमें यूरोप क्वालीफायर से दो (5-11 जुलाई तक), अफ्रीका क्वालीफायर से दो (19 सितंबर – 4 अक्टूबर) और एशिया-ईएपी क्वालीफायर से तीन (1-17 अक्टूबर) टीमें पुरुष टी 20 विश्व कप में शामिल होंगी।

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य कबड्डी संघ एवं सारण ज़िला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी बिहार राज्य स्तरीय यूथ (U18) बालक कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण टीम की जर्सी व प्रतियोगिता ट्रॉफ़ी का अनावरण शहर के सेंट जोसेफ के खेल मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन 22 व 23 जून को होना है।

उक्त अवसर पर सारण ज़िला कबड्डी संघ के संरक्षक व आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ देव कुमार सिंह, संघ के अध्यक्ष रमाकान्त सिंह सोलंकी, सचिव पंकज कश्यप, ऋषिकेश कुमार, सिकु कश्यप, रोहित कुमार,शिवशंकर कुमार, वीरेंद्र कुमार, धीरज कुमार, अमन कुमार उपस्थित रहें।

सचिव पंकज कश्यप ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सारण की जर्सी सारण ज़िला के उपाध्यक्ष स्मृतिसेष अमरेन्द्र कुमार सिंह को समर्पित किया गया है। कबड्डी के उत्थान के लिए उनका योगदान सारण कबड्डी संघ सदैव याद रखेगा। तैयारियों को लेकर अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने बताया कि खिलाड़ियों के आवासन, भोजन व सुगम यातायात की व्यवस्था की गई है।

आयोजन को लेकर कई उप समितियों का गठन किया गया है जो इस प्रकार है…
1) स्वागत समिति :
डॉ विकास कुमार सिंह- संयोजक
पंकज कश्यप
चाँदनी प्रकाश

2) यातायात समिति :
संयोजक-सुरज कुमार 7870751992
सौरभ कुमार सिंह
दीपक कुमार सिंह
निखिल कुमार

3) निबंधन समिति :
संयोजक-नेहा कुमारी 9155530477
अमन कुमार
अंजलि कुमारी
रिषिकेश कश्यप

4) आवासन समिति :
संयोजक- मृत्युंजय कुमार 8002291500
ज्योति कुमार
ऋषभ कुमार
विरेन्द्र कुमार

5) भोजन समिति
संयोजक-प्रमोद कुमार 9931758795
नीरज तिवारी
मुकुलेश कुमार
अभिनाश कुमार

6) मैदान समिति
संयोजक-रोहित कुमार सिंह 7277913878
शिव शंकर कुमार
सुमित कुमार
दीपक कुमार

7) टेक्निकल कमिटी
संयोजक- सभापति बैठा 7488732430
सुशील कुमार सिंह
राकेश कुमार सिंह
सतीश कुमार सिंह

8) मंच व्यवस्था समिति
संयोजक- राकेश कुमार सिंह 9931849549
कुमार कौशलेंद्र
नरेंद्र प्रताप सिंह
पंडित विनय देवचंद

9) मेडिकल कमिटी
संयोजक- इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी
राजेश कुमार सिंह
भानू प्रताप सिंह
सर्वेश कुमार शर्मा

10) प्रचार प्रसार कमिटी
सभी सम्मानित मिडिया प्रभारी इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया .

11)जूरीऔफ अपील
संयोजक -डा एच के वर्मा
सुरेश प्रसाद सिंह
सभापति बैठा
सचिव, बिहार राज्य कबड्डी संघ

सारण ज़िला के कबड्डी खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

0Shares

नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने बुधवार को घोषणा की कि प्रसिद्ध अभिनेत्री और भाजपा नेत्री कंगना रनौत को नई दिल्ली में होने वाली वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। कंगना के इस जुड़ाव से भारत में पैरा स्पोर्ट्स को नई ऊर्जा, अधिक दृश्यता और समाज में समावेशन को बढ़ावा मिलेगा। ब्रांड एंबेसडर के रूप में कंगना रनौत संघर्ष, समावेशन और उत्कृष्टता जैसे मूल्यों का समर्थन करेंगी।

अपने नए किरदार पर बात करते हुए कंगना ने कहा, “भारत के पैरा एथलीट हर दिन यह साबित कर रहे हैं कि कुछ भी असंभव नहीं है। मुझे गर्व है कि मैं उनके साथ खड़ी हूं और उनकी उपलब्धियों को देश-दुनिया तक पहुंचाने में सहयोग कर पाऊंगी। पैरा स्पोर्ट सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि साहस की पहचान है और मैं हमारे चैंपियनों के पीछे मजबूती से खड़ी हूं।”

पैरालंपिक कमेटी के अध्यक्ष और दो बार के गोल्ड मेडल विजेता देवेंद्र झाझरिया ने कहा, “हमें कंगना जी को अपने साथ जोड़कर बहुत खुशी हो रही है। उनकी प्रसिद्धि, जुनून और भारतीय खिलाड़ियों के प्रति समर्पण उन्हें इस चैंपियनशिप के लिए एक आदर्श एंबेसडर बनाता है।”

नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 से अधिक देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे और यह अब तक का भारत में सबसे बड़ा पैरा-स्पोर्ट इवेंट होगा। 27 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली इस प्रतियोगिता में 1000 से ज्यादा एथलीट अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। यह इस टूर्नामेंट का 12वां संस्करण होगा और पहली बार भारत इसकी मेजबानी कर रहा है।

पीसीआई को उम्मीद है कि कंगना रनौत के जुड़ने से पैरालंपिक खेलों के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ेगी और आने वाली पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिलेगी।

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य कबड्डी संघ एवं सारण ज़िला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी बिहार राज्य स्तरीय यूथ (U18) बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।  उक्त जानकारी सारण ज़िला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकान्त सिंह सोलंकी द्वारा दिया गया।

आयोजन के सफलता हेतु सारण जिला कबड्डी संघ की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई।  बैठक में संघ के संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ एच के वर्मा, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, उपाध्यक्ष विकास सिंह, संघ के सचिव पंकज कुमार कश्यप, कोषाध्यक्ष कौशलेंद्र, सूरज, प्रमोद, सुशील, राकेश सिंह, राजेश सिंह, भँवर किशोर, सतीश, दीपक कुमार, रोहित कुमार,अंजलि कुमारी, नेहा कुमारी सहित संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने बताया कि आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता छपरा शहर से 10किलोमीटर दूर अवस्थित संत जोसफ़ एकेडमी के खेल प्रांगण में किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलो की टीमे भाग लेंगी।

प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु डॉ देवकुमार सिंह को आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। आयोजन को लेकर तैयारियाँ जोरो पर है। आयोजन अध्यक्ष डॉ देवकुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य से लगभग 25 तकनीकी पदाधिकारी और 300 से ज्यादा खिलाड़ियों के आने की संभावना है।

उन्होंने बताया ही आयोजन के बेहतर संचालन के लिए कई उपसमितियों का गठन किया गया है। आवासन समिति में पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी भानुप्रताप व मुकेश कुमार जबकि यातायात समिति में सौरव कुमार व दीपक कुमार को ज़िम्मेवारी दी गई है।

ग्राउंड रोहित कुमार व शिवशंकर देखेंगे जबकि मंच व्यवस्थापक के रूप में राकेश कुमार सिंह व कुमार कौशलेंद्र रहेंगे। इसके अलावे कई उपसमितियाँ प्रतियोगिता के बेहतर संचालन में सहयोग करेंगी। प्रतियोगिता को लेकर सारण ज़िला के कबड्डी खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

0Shares

पहला मुकाबला 21 जून को मेज़बान जर्मनी से होगा

बेंगलुरु, 18 जून (हि.स.)। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम आज सुबह जर्मनी के बर्लिन के लिए रवाना हो गई, जहां वह 21 जून से 25 जून तक आयोजित होने वाले 4 देशों के अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेगी।

टीम की कमान कप्तान अरिजीत सिंह हुंदल के हाथों में है, जो टूर्नामेंट के पहले पूल मैच में 21 जून को मेज़बान जर्मनी के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। इसके बाद भारतीय टीम का सामना 22 जून को ऑस्ट्रेलिया और 24 जून को स्पेन से होगा। पूल चरण के बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी, जबकि निचली दो टीमें तीसरे स्थान के लिए 25 जून को मुकाबला करेंगी। सभी मैच टीसी 1899 ब्लाउ वीस़, बर्लिन में खेले जाएंगे।

कप्तान अरिजीत सिंह हुंदल ने टूर्नामेंट को लेकर कहा, “यह टूर्नामेंट हमारे लिए बेहद अहम है क्योंकि एफआईएच जूनियर वर्ल्ड कप 2025 अब ज्यादा दूर नहीं है। यह हमारे लिए अपनी रणनीतियों को परखने, नए संयोजन आज़माने और कमजोरियों को पहचानने का बेहतरीन मौका होगा। यहां हमें दुनिया की कुछ बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेलने का अनुभव मिलेगा।”

उपकप्तान आमिर अली ने भी टूर्नामेंट को अहम बताते हुए कहा, “हमारी कोशिश है कि वर्ल्ड कप से पहले हर छोटी-बड़ी कमी को दूर किया जाए। यह टूर्नामेंट सिर्फ टीम के लिए ही नहीं, बल्कि हर खिलाड़ी के लिए व्यक्तिगत रूप से भी खुद को आंकने और सुधारने का मौका है।”

गौरतलब है कि एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में किया जाएगा। ऐसे में भारतीय जूनियर टीम के लिए यह टूर्नामेंट वर्ल्ड कप की तैयारियों का एक अहम पड़ाव साबित होगा।

0Shares

महिला विश्व कप 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख तय, जानें वेन्यू और पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर को होगी, जहां मेज़बान भारत की टीम बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका से भिड़ेगी।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का राउंड-रॉबिन चरण 26 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले 29 और 30 अक्टूबर को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 2 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

भारत बनाम पाकिस्तान: बहुप्रतीक्षित मुकाबला 5 अक्टूबर को

महिला विश्व कप 2025 के ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर. प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा।

भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच अब तक 11 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं और सभी में भारत ने जीत दर्ज की है। पिछली भिड़ंत 2022 विश्व कप में माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड) में हुई थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 107 रन से हराया था।

सेमीफाइनल और फाइनल का प्रारूप

राउंड-रॉबिन चरण के बाद अंक तालिका की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। पहले स्थान पर रहने वाली टीम चौथे स्थान की टीम से, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीमें आमने-सामने होंगी।

महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहने की उम्मीद है, खासकर भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उत्साह चरम पर है।

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य कबड्डी संघ के बैनर तले आयोजित आगामी राज्य स्तरीय यूथ (U18) बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया जाना है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा स्थानीय खेल भवन छपरा में ट्रायल का आयोजन किया गया.

ट्रायल का उद्घाटन भूमि पूजन एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने कहा कि आज के वैश्विक दौर में कबड्डी खेल क्रिकेट के बाद दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल है यही कारण है कि कि अब कबड्डी खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए कई फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपये खर्च करने को तैयार है।

सचिव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। चयन के दौरान मुख्य रूप से प्रभु बैठा, सीनियर खिलाड़ी रोहित कुमार सिंह, राजवीर सिंह, दीपक कुमार, अंश राज उपस्थित थे. चयन समिति के सदस्य के रूप में सौरभ सिंह, नेहा कुमारी, अंजलि कुमारी मौजूद थे.

प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सम्भावित 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है.

बालक वर्ग की टीम इस प्रकार हैं
1.अनुराग कुमार (छपरा)
2. मंटू कुमार (छपरा )
3. सावंत वर्धन (गोपालपुर)
4. ज्योतिष प्रकाश (गोपालपुर)
5. विक्रम कुमार (नया गाँव)
6. आदित्य सिंह (दरियापुर)
7. हर्ष राज (दरियापुर)
8. शुभम कुमार (दरियापुर)
9. अंकित कुमार (दरियापुर)
10. रितेश सिंह (मांझी)
11. रितिक सिंह (मांझी)
12. आदित्य कुमार (मरहौरा)
13. मनीष कुमार (मशरख )
14. आयुष गिरी (नगरा)
15. अनुराग सिंह

बालिका वर्ग की टीम इस प्रकार हैं
1. बुची कुमारी
2. रानी कुमारी
3. प्रियंका कुमारी
4. रिया कुमारी
5. निशा कुमारी
6. खुशी कुमारी
7. सुप्रिया कुमारी
8. अर्पिता कुमारी
9. मुस्कान कुमारी
10. अंजू कुमारी
11. वर्षा कुमारी
12. वैभवी कुमारी
13. खुशी कुमारी
14. मुस्कान कुमारी
15. अनुष्का कुमारी

0Shares

Sports:  भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने यूरोप दौरे पर अपना विजय अभियान जारी रखते हुए मंगलवार को बेल्जियम के खिलाफ 2-1 से रोमांचक जीत दर्ज की। यह मुकाबला बेल्जियम के एंटवर्प स्थित हॉकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, विलरिज्कसे प्लेन में खेला गया। भारत की ओर से ललथनतलुआंगी (35वें मिनट) और गीता यादव (50वें मिनट) ने गोल किए।

मुकाबले की शुरुआत से दोनों टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला

मुकाबले की शुरुआत से दोनों टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला, लेकिन पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मैच का पहला गोल 35वें मिनट में भारत को पेनल्टी स्ट्रोक के रूप में मिला, जिसे ललथनतलुआंगी ने सफलतापूर्वक गोल में तब्दील कर भारत को बढ़त दिलाई।

महिला टीम अब अपने यूरोप दौरे का अंतिम मुकाबला 12 जून को एक बार फिर बेल्जियम के खिलाफ खेलेगी।

चौथे और अंतिम क्वार्टर में बेल्जियम की ओर से वैन हेलमॉन्ट ने 48वें मिनट में फील्ड गोल करते हुए स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। हालांकि, इसके तुरंत बाद 50वें मिनट में गीता यादव ने शानदार फील्ड गोल करते हुए भारत को दोबारा बढ़त दिला दी। इसके बाद भारतीय डिफेंस ने मजबूती से खेल दिखाया और बेल्जियम के आखिरी समय में किए गए लगातार हमलों को नाकाम कर दिया। इस जीत के साथ भारत ने बेल्जियम के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। भारतीय जूनियर महिला टीम अब अपने यूरोप दौरे का अंतिम मुकाबला 12 जून को एक बार फिर बेल्जियम के खिलाफ खेलेगी।

0Shares

नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने महज 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। पूरन वेस्टइंडीज के सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी रहे हैं और टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

उनका यह फैसला ऐसे समय आया है जब वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर से खुद को सफेद गेंद क्रिकेट में स्थापित करने की कोशिश कर रही है। हाल ही में वेस्टइंडीज टीम 2023 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा था।

टी20 क्रिकेट में पूरन अपने करियर के शिखर पर हैं। उन्होंने पिछले साल सबसे ज्यादा 170 छक्के लगाए थे। हाल ही में संपन्न आईपीएल 2025 में उन्होंने पहली बार एक सीज़न में 500 से ज्यादा रन बनाए और 40 छक्के जड़े, जो इस सीजन का सर्वाधिक आंकड़ा है।

हालांकि पूरन को इंग्लैंड और आयरलैंड के मौजूदा दौरे के लिए नहीं चुना गया था, क्योंकि उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से ब्रेक की मांग की थी। पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट कभी नहीं खेला। उन्होंने सितंबर 2016 में टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, जबकि फरवरी 2019 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था। लेकिन 2023 विश्व कप में जगह न बना पाने के बाद से वह वनडे से बाहर चल रहे थे।

पूरन ने 2022 में वेस्टइंडीज की वनडे और टी20 दोनों टीमों की कप्तानी भी की थी, लेकिन 30 में से केवल 8 मैच ही जीत पाए। 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की पहले राउंड में ही विदाई के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी।

निकोलस पूरन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा,”इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है – खुशी, उद्देश्य, यादगार लम्हें और वेस्टइंडीज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य। मारून जर्सी पहनना, राष्ट्रगान के दौरान खड़े होना और मैदान पर अपना सब कुछ देना मेरे लिए गर्व की बात रही है। यह अंतरराष्ट्रीय अध्याय अब खत्म हो रहा है, लेकिन मेरा प्यार वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए कभी खत्म नहीं होगा।”

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (सीडब्ल्यूआई) ने पूरन के संन्यास पर बयान जारी करते हुए कहा, “निकोलस ने औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की जानकारी दी है, जिससे उनके करियर का एक महत्वपूर्ण अध्याय समाप्त हो गया है। वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी और मैच विनर रहे हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उनका योगदान अमिट रहेगा।”

अब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले मध्यक्रम में एक बड़ी खाली जगह भरनी होगी, जो पूरन के अचानक संन्यास से बनी है।

0Shares