– केकेआर ने तीसरी बार अपने नाम की आईपीएल ट्रॉफी

चेन्नई, 26 मई (हि.स.)। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का खिताब जीत लिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में कोलकाता की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया। केकेआर ने आईपीएल के इतिहास में तीसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की है। इससे पहले केकेआर ने साल 2012 व 2014 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और हैदराबाद की पूरी टीम को 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद कोलकाता की टीम ने लक्ष्य को सिर्फ 10.3 ओवर्स में हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन के रूप में पहला झटका लगा। नरेन ने 6 रन बनाए। इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर ने तेजी से रन बटोरते हुए मैच को एकतरफा कर दिया। वेंकटेश ने 26 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 32 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के मदद से 39 रन बनाए। इनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 6 रन बनाए। कोलकाता ने मात्र 10.3 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।

हैदराबाद की तरफ से इस मैच में गेंदबाजी में पैट कमिंस और शहबाज अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इससे पहले फाइनल मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम की शुरुआत खराब रही।सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 2 रन और ट्रेविस हेड बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी भी मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तो हैदराबाद की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई। नीतीश रेड्डी 13 रन, एडेन मार्करम 20 रन, एनरिक क्लासन 16 रन, शाहबाज अहमद 8 रन, अब्दुल समद 4 रन, पैट कमिंस 24 रन, जयदेव उनादकट ने 4 रन बनाए। पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई।

केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके जबकि मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा ने दो-दो विकेट और वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती एवं सुनील नारायण को एक-एक सफलता मिली।

0Shares

कोबे, 22 मई (हि.स.)। भारत के सुमित अंतिल ने जापान के कोबे में विश्व पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में पुरुषों की एफ64 भाला फेंक स्पर्धा में 69.50 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता।

दूसरी ओर, मरियप्पन थंगावेलु ने पुरुषों की ऊंची कूद टी63 फाइनल में 1.88 मीटर से अधिक की दूरी पार करके चैंपियनशिप रिकॉर्ड तोड़ दिया और भारत के लिए टूर्नामेंट का चौथा स्वर्ण जीता।

अक्टूबर 2023 में 73.29 मीटर के विश्व रिकॉर्ड प्रयास के साथ हांग्जो एशियाई पैरा गेम्स भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अंतिल पुरुषों की भाला (एफ64) में वर्तमान विश्व रिकॉर्ड धारक हैं।

उन्होंने हमवतन संदीप के साथ पोडियम साझा किया, जिन्होंने कांस्य पदक हासिल किया, जबकि श्रीलंका के डुलान कोडिथुवाक्कू ने रजत पदक हासिल किया।

थंगावेलु ने यूएसए के एज्रा फ्रेच और सैम ग्रेवे को पीछे छोड़ दिया जो क्रमशः रजत और कांस्य जीतने के लिए केवल 1.85 मीटर और 1.82 मीटर की छलांग लगाने में सक्षम थे।

इससे पहले दिन में, एकता भयान ने महिलाओं के एफ51 क्लब थ्रो में सीज़न के सर्वश्रेष्ठ 20.12 मीटर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि साथी भारतीय कशिश लाकड़ा ने 14.56 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक जीता।

टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में भारत ने रिकॉर्ड 10 पदक जीते, और वर्तमान इस संस्करण में चार स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य के साथ उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

वर्तमान में, भारत चीन (15 स्वर्ण, 13 रजत, 13 कांस्य) और ब्राजील (14 स्वर्ण, 6 रजत, 5 कांस्य) के बाद तीसरे स्थान पर है।

0Shares

नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि भले ही वह पूरे साल क्रिकेट नहीं खेलते हैं, लेकिन जब वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते हैं तो कोई भी उन्हें उम्र के हिसाब से छूट नहीं देता है।

42 वर्षीय धोनी मौजूदा आईपीएल 2024 में रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में सीएसके के लिए खेले, जिन्हें उन्होंने इस सीज़न से पहले कप्तानी सौंपी थी। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हार के बाद उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। सीएसके सात जीत, सात हार और 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही और खराब नेट रन रेट के कारण अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो गई।

सोमवार को दुबई आई 103.8 यूट्यूब चैनल पर धोनी ने कहा, “सबसे कठिन बात यह है कि मैं पूरे साल क्रिकेट नहीं खेल रहा हूं। इसलिए मुझे फिट रहना होगा। एक बार जब मैं आऊंगा, तो मैं उन युवाओं के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर रहा होता हूं जो फिट हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना आसान नहीं है, कोई भी आपको उम्र के हिसाब से छूट नहीं देता है। अगर आप खेलना चाहते हैं, तो आपको दूसरे लोगों की तरह फिट रहना होगा। आपको खान-पान की आदतों में बदलाव और थोड़ा प्रशिक्षण करना होगा। आजकल सभी चीजें सोशल मीडिया पर हैं, शुक्र है कि मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं, इसलिए कम ध्यान भटकता है।”

धोनी ने यह भी कहा कि अपने क्रिकेट करियर के चरम के दौरान जब वह सभी प्रारूपों में सक्रिय थे, तब उन्हें परिवार के साथ समय बिताने की याद आती थी क्योंकि वह हमेशा क्रिकेट, विज्ञापन आदि में व्यस्त रहते थे।

उन्होंने विभिन्न चीजों के बारे में भी खुलकर बात की, जो उन्हें तनावमुक्त करती हैं और उनका ध्यान केंद्रित रखने में मदद करती हैं, जिसमें पालतू जानवर भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, “एक बार जब मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ दिया, तो मैं अपने परिवार के साथ कुछ और समय बिताना चाहता था। लेकिन, साथ ही, मानसिक रूप से सक्रिय रहना, ध्यान केंद्रित रखना भी चाहता था, मेरे लिए, मुझे खेती पसंद है, मेरे लिए यह मोटरबाइक है, मैंने विंटेज कारों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। अगर मैं तनावग्रस्त हूं, तो शायद मैं गैरेज जाऊंगा, वहां कुछ घंटे बिताऊंगा और मैं तनावमुक्त होकर वापस आऊंगा।”

धोनी ने आगे कहा, “मैंने हमेशा महसूस किया है कि मैं एक पालतू जानवर के साथ बड़ा हुआ हूं, चाहे वह बिल्ली हो या कुत्ता… हालांकि मुझे कुत्ते पसंद हैं। उनके मन में आपके प्रति बिना शर्त प्यार होता है।”

पिछले साल घुटने की सर्जरी के कारण, सीएसके मौजूदा सीज़न में धोनी के कार्यभार का प्रबंधन कर रही है। वह तब बल्लेबाजी करने आते थे, जब केवल कुछ ही गेंदें बची होती थीं। फिर भी उन्होंने 14 मैचों में चौंका देने वाले आंकड़े पेश किए। धोनी ने 53.67 की औसत और 220.55 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए।

फिलहाल धोनी के भविष्य को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है और केवल वही बता सकते हैं कि वह अगले संस्करण में शामिल होंगे या नहीं।

0Shares

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को आगामी आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। विश्व कप का आयोजन 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में किया जाएगा।

रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या उनके डिप्टी होंगे। भारत ने ऋषभ पंत और संजू सैमसन सहित दो विकेटकीपरों को अपनी टीम में शामिल किया है।

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जो मौजूदा आईपीएल 2024 में रन बना रहे हैं, को भी टीम में शामिल किया गया है। पंत 2022 में उत्तराखंड में दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर कार दुर्घटना के लगभग 16 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

भारत ने अपनी टीम में चार स्पिनरों रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को चुना है। चहल को पहली बार टी20 विश्व कप के लिए टीम में चुना गया है।

भारत इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह की अगुआई में दमदार तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरेगा, जिसमें अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं। सैमसन को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है, जबकि चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को नजरअंदाज किया है। शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है।

भारत अपना विश्व कप अभियान 5 जून 2024 को आयरलैंड के खिलाफ नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में शुरू करेगा, इसके बाद 9 जून 2024 को उसी स्थान पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा। इसके बाद भारत 12 और 15 जून को क्रमशः यूएसए और कनाडा से खेलेगा।

भारत को टूर्नामेंट के ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और सह-मेजबान यूएसए के साथ रखा गया है।

आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद. सिराज।

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

0Shares

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच शुक्रवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 42वां मैच ने पुरुष टी20 क्रिकेट के इतिहास को फिर से लिख दिया, जिससे यह एक बार फिर साबित हो गया कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है।

शुक्रवार की रात खेले गए इस मुकाबले में पलक झपकते ही कई रिकॉर्ड टूट गए। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से छक्कों की बरसात हुई और एक नया कीर्तिमान बन गया। मैच में कुल 42 छक्के लगे, जो टी-20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड है। इन छक्कों में पंजाब की ओर से 24 और केकेआर की ओर से 18 छक्के लगे।

पीबीकेएस और केकेआर के बीच हुए मैच के दौरा लगे 42 छक्कों ने मुंबई इंडियंस-सनराइजर्स हैदराबाद और सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैचों के दौरान लगे छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इन मैचों में 38-38 छक्के लगे थे।

प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव और शशांक सिंह ने मिलकर 24 छक्के लगाए जो इस कैश-रिच लीग के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के हैं। पीबीकेएस से आगे, केवल नेपाल की टीम है, नेपाल ने पिछले साल एशियाई खेलों में हांग्जो में मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन का विशाल स्कोर बनाया था, और इस दौरान 26 छक्के लगाए थे।

आईपीएल के इतिहास में इससे पहले एक पारी में सर्वाधिक छक्के आरसीबी और हैदराबाद के बीच मैच के दौरान लगा था। उस मैच में एक पारी में 22 छक्के लगे थे।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन बनाए, केकेआर ओर से फिल साल्ट (75), सुनील नरेन (71) ने अर्धशतक लगाया, तो इसके बाद वेकटेश अय्यर (39), आंद्रे रसल (24) और कप्तान श्रेयस अय्यर (28) ने विफोस्टक पारियां खेलकर केकेआर को 250 के पार पहुंचाया।

जवाब में पंजाब ने जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 108) के शतक और प्रभसिमरन सिंह (54), रिले रोसैव (26) और शशांक सिंह (नाबाद 68) की विस्फोटक पारियों की बदौलत 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

0Shares

केंट, 16 अप्रैल (हि.स.)। इंग्लैंड के स्पिनर और आईसीसी हॉल ऑफ फेम डेरेक अंडरवुड का सोमवार को 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

15 साल से अधिक लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में, अंडरवुड ने 86 टेस्ट और 26 एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 297 विकेट लिए, जो अभी भी इंग्लैंड के लिए किसी भी स्पिनर के लिए सबसे ज्यादा है और कुल मिलाकर छठा सबसे ज्यादा विकेट है।

अपने घरेलू करियर में, अंडरवुड ने पूरी तरह से केंट के लिए खेले, उन्होंने 1963 में 17 वर्ष की उम्र में पदार्पण किया।

676 प्रथम श्रेणी खेलों में, अंडरवुड ने 1987 में संन्यास लेने से पहले अपने बाएं हाथ की स्पिन के साथ 411 लिस्ट-ए खेलों में 572 विकेट लेने के अलावा 2,465 विकेट लिए।

ईसीबी के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन ने आईसीसी के हवाले से एक बयान में कहा, “यह हमेशा एक दुखद दिन होता है जब अंग्रेजी खेल के महान खिलाड़ी का निधन हो जाता है।”

पूर्वव्यापी आईसीसी पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग के अनुसार, डेरेक अंडरवुड सितंबर 1969 से अगस्त 1973 तक दुनिया के नंबर 1 रैंक वाले गेंदबाज थे।

अंडरवुड ने 2006 में केंट क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष, 2008 में मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और 2009 में उन्हें आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

0Shares

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। आईपीएल के 30वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) को 25 रन से हरा दिया है। हैदराबाद ने इस मैच में आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी। हालांकि आरसीबी की तरफ से दिनेश कार्तिक ने साहसिक पारी खेली लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। जबकि विजयी टीम हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा ट्रेविस हेड ने 41 गेंदों पर नौ चौकों और आठ छक्कों की मदद से 102 रन बनाए।

आरसीबी के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के शतक और हेनरिच क्लासेन के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 287 रन बनाए। हैदराबाद ने आईपीएल के इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाए थे, जो आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर था लेकिन इस मैच के कुछ ही दिन बाद उसने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। आरसीबी के लिए तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 52 रन देकर दो विकेट लिए।

जवाब में कप्तान फाफ डुप्लेसिस और दिनेश कार्तिक की आतिशी पारियों के बावजूद आरसीबी की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी। आरसीबी 20 ओवर में सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी। दोनों टीमों के मिलाकर इस मैच में कुल 549 रन बने। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 43 रन देकर तीन विकेट लिए।

कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रनों की साहसिक पारी खेलकर आरसीबी को अप्रत्याशित जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। आरसीबी के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है और टीम सात में से सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है। आरसीबी की यह लगातार पांचवीं हार है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर बरकरार है। वहीं, इस शानदार जीत के साथ हैदराबाद की टीम आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर है। हैदराबाद ने इस सीजन अबतक छह मैचों में चार मैच जीते हैं, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

0Shares

मुंबई, 15 अप्रैल (हि.स.)। भारत और मुंबई इंडियंस (एमआई) के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

रोहित ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

रोहित ने मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 63 गेंदों में 105* रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके और पांच छक्के शामिल थे। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने 166.67 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए।

मैच में लगाए गए 5 छक्कों के साथ ही टी-20 क्रिकेट में रोहित के नाम 502 छक्के हो गए हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल (1,056 छक्के) के हैं, उनके बाद वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (860 छक्के), आंद्रे रसेल (678 छक्के) और कॉलिन मुनरो (548 छक्के) हैं।

रोहित ने इस आईपीएल सीजन के छह मैचों में 52.20 की औसत और 167 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से एक शतक के साथ 261 रन बनाए हैं।

मैच की बात करें तो मुंबई ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया।

अजिंक्य रहाणे (5) और रचिन रवींद्र (16 गेंदों में 21 रन, दो चौका और एक छक्का) ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए, हालांकि कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (40 गेंदों में 69 रन, पांच चौके और पांच छक्के) और शिवम दुबे (38 गेंदों में नाबाद 66 रन, 10 चौके और दो छक्के) और अंतिम ओवर में एमएस धोनी (चार गेंदों में नाबाद 20 रन, तीन छक्के) की विस्फोटक पारी की बदौलत सीएसके ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 206 रन बनाए। मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने 2, श्रेयस गोपाल और गेराल्ड कोएत्ज़ी को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने शानदार शुरुआत की, ईशान किशन (15 गेंदों में 23 रन, तीन चौका, एक छक्का) और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। रोहित अपना दूसरा आईपीएल शतक बनाने में सफल रहे, लेकिन तिलक वर्मा (31 रन) के अलावा रोहित को किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी और 20 रन से मैच हार गई।

सीएसके के लिए मथीशा पथिराना (4/28) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। मुस्ताफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे को भी 1-1 विकेट मिला।

0Shares

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 2,000 रन पूरे कर लिए हैं, ऐसा करने वाले वह अपनी फ्रेंचाइजी के केवल चौथे खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा वह आईपीएल में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।

27 वर्षीय खिलाड़ी ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ यह उपलब्धियां हासिल कीं।

गायकवाड़ ने 40 गेंदों में 172.50 की स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने पांच चौकों और पांच शानदार छक्के लगाए।

गायकवाड़ ने 58 आईपीएल मैचों में 39.62 की औसत और 134.91 की स्ट्राइक रेट से 2,021 रन बनाए हैं। उन्होंने 57 पारियों में एक शतक और 16 अर्द्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101* है। वह सीएसके के लिए आईपीएल में फाफ डु प्लेसिस (92 मैचों में 2,721 रन), एमएस धोनी (226 मैचों में 4,547 रन) और सुरेश रैना (176 मैचों में 4,687 रन) के बाद चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

वह केवल 57 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज हैं। इस सूची में उनसे ऊपर क्रिस गेल (48 पारी) और शॉन मार्श (52 पारी) हैं।

सीएसके के साथ गायकवाड़ का सबसे अच्छा सीज़न, एक फ्रेंचाइजी जिसका उन्होंने 2020 में अपने पदार्पण के बाद से प्रतिनिधित्व किया है, 2021 सीज़न था। उस सीज़न में, उन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्द्धशतक शामिल थे। उन्होंने सर्वाधिक रनों के लिए ‘ऑरेंज कैप’ और ‘मेन इन येलो’ के लिए पांचवां आईपीएल खिताब भी जीता।

इस सीज़न में, गायकवाड़ ने अब तक छह मैचों में 44.80 की औसत और 130 से अधिक की स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतकों के साथ 224 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 69 है, जिससे वह इस सीज़न में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

मैच की बात करें तो मुंबई ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया।

अजिंक्य रहाणे (5) और रचिन रवींद्र (16 गेंदों में 21 रन, दो चौका और एक छक्का) ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए, हालांकि कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (40 गेंदों में 69 रन, पांच चौके और पांच छक्के) और शिवम दुबे (38 गेंदों में नाबाद 66 रन, 10 चौके और दो छक्के) और अंतिम ओवर में एमएस धोनी (चार गेंदों में नाबाद 20 रन, तीन छक्के) की विस्फोटक पारी की बदौलत सीएसके ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 206 रन बनाए। मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने 2, श्रेयस गोपाल और गेराल्ड कोएत्ज़ी को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने शानदार शुरुआत की, ईशान किशन (15 गेंदों में 23 रन, तीन चौका, एक छक्का) और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। रोहित अपना दूसरा आईपीएल शतक बनाने में सफल रहे, लेकिन तिलक वर्मा (31 रन) के अलावा रोहित को किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी और 20 रन से मैच हार गई।

सीएसके के लिए मथीशा पथिराना (4/28) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। मुस्ताफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे को भी 1-1 विकेट मिला।

0Shares

-मथीशा पथिराना को मैन ऑफ द मैच चुना गया

मुंबई, 14 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग ने मुंबई को 20 रन से हरा दिया है। इस मैच में मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। रोहित 105 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बावजूद मुंबई इस मैच को जीत नहीं सकी। सीएसके के मथीशा पथिराना को उनकी शानदार गेंदबाजी 28 रन देकर 4 विकट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेल गए मुकाबले में चेन्नई ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 206 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मुंबई 20 ओवर में छह विकेट खोकर सिर्फ 186 रन बना सकी और 20 रन से मुकाबला हार गई। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रोहित शर्मा ने 105 रन (नाबाद) बनाये। रोहित का अपने आईपीएल करियर का यह दूसरा शतक था। हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। वहीं ईशान किशन ने 23, सुर्यकुमार शून्य, तिलक वर्मा ने 31, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2, टिम डेविड ने 13, आर शोफर्ड ने 01 रन और मो. नबी ने चार रन बनाये। सीएएसके की तरफ से एम.. पथिराना ने चार विकेट चटकाए, जबकि तुषार देशपांंडे और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, सीएसके की तरफ से अजिंक्ये रहाणे (5) रन, रचिन रवीन्द्र (21), कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 69 रन और शिवम दुबे 66 रन बनाए, जबकि डेरैल मिचेल ने 17 रन और आखिरी चार गेंदों में तीन छक्कों की मदद से धोनी ने 20 रन जोड़े। मुंबई की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिये जबकि कोएट्जे और एस गोपाल को एक-एक सफलता मिली।

0Shares

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (हि.स.)। सीनियर भारतीय पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक कुवैत और कतर के खिलाफ 2026 फीफा विश्व कप के दूसरे दौर के क्वालीफायर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपनी भूमिका जारी रखेंगे।

भारत को फीफा विश्व कप 2026 और एएफसी एशियाई कप 2027 प्रारंभिक संयुक्त क्वालीफायर के तीसरे दौर में जगह बनाने की कोशिश को तब झटका लगा जब टीम पिछले महीने अफगानिस्तान से 1-2 से हार गई।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे द्वारा समिति ने मंगलवार को स्टिमक के साथ एक आभासी बैठक की।

बैठक के दौरान, स्टिमक से 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के राउंड 3 के लिए क्वालीफाई करने में भारत के विफल होने पर इस्तीफा देने के अपने हालिया बयान को स्पष्ट करने के लिए कहा गया था।

एआईएफएफ के अनुसार कोच ने मीटिंग में कहा, “एक साल पहले, मैंने कहा था कि हम राउंड 3 के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगे और वर्तमान में हम ग्रुप में दूसरे स्थान पर हैं और दो टीमें क्वालीफाई करती हैं। हम 6 जून 2024 को कुवैत के खिलाफ मैच के बाद इस मुद्दे पर आगे चर्चा करेंगे।”

स्टिमक ने बैठक में कहा, “6 जून को कुवैत के खिलाफ मैच भारतीय फुटबॉल में सबसे बड़े दिनों में से एक होगा, क्योंकि एक जीत पहली बार राउंड 3 के लिए क्वालीफाई करने की हमारी संभावनाओं को काफी हद तक उज्ज्वल कर देगी। स्टाफ और खिलाड़ी सभी इस ऐतिहासिक क्षण से अवगत हैं। इतिहास हमारा इंतजार कर रहा है, और हम जीतने के लिए अपनी क्षमता से सब कुछ करेंगे।”

मुख्य कोच ने कहा, “एआईएफएफ समिति के सदस्यों के साथ सार्थक चर्चा हुई। मैं सभी की चिंता की सराहना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि हम जून में इतिहास रचने के लिए एकजुट होंगे।”

कोच को आगे के खेलों पर ध्यान केंद्रित करने और उसके अनुसार अपनी तैयारी की योजना बनाने को कहा गया।

बैठक में एआईएफएफ समिति की ओर से मेनला एथेनपा (सदस्य, कार्यकारी समिति और अध्यक्ष, वित्त समिति), अनिल कुमार प्रभाकरन (सदस्य, कार्यकारी समिति और अध्यक्ष, प्रतियोगिता समिति), एम सत्यनारायण( कार्यवाहक महासचिव, एआईएफएफ) उपस्थित थे।

समिति के तीन अन्य सदस्य, एनए हारिस (उपाध्यक्ष, एआईएफएफ), आईएम विजयन और क्लाइमेक्स लॉरेंस, बैठक में शामिल नहीं हो सके। हारिस अपनी माँ के निधन के कारण उपस्थित नहीं हो सके। बाद में तीनों को बैठक के नतीजे से अवगत कराया गया।

0Shares

विशाखापत्तनम, 4 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर विशाखापत्तनम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ बुधवार को खेले गए टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल द्वारा गुरुवार को जारी एक आधकारिक बयान में कहा गया, “न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत दिल्ली कैपिटल्स की टीम का यह सीज़न का दूसरा अपराध था, इसलिए पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया है।”

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन (39 गेंद, 85 रन, 7 चौके, 7 छक्के), अंगक्रिस रघुवंशी (27 गेंद, 54 रन, 5 चौके, 3 छक्के), आंद्रे रसल (19 गेंद, 41 रन, 4 चौके, 3 छक्के) और रिंकू सिंह (8 गेंद, 26 रन, 1 चौका, 3 छक्का) की विस्फोटक पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में दिल्ली की टीम 17.2 ओवरों में 166 रन पर सिमट गई। दिल्ली की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत (55) और ट्रिस्टन स्टब्स (54) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका, 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके।

0Shares