बेंगलुरु, 3 सितंबर (हि.स.)। विथ्या रामराज ने सोमवार को यहां श्री कांतीरवा स्टेडियम में 63वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में शानदार प्रदर्शन के साथ 39 साल पुराना मीट रिकॉर्ड तोड़ दिया।

विथ्या (56.23 सेकंड) ने 1985 में पी.टी. उषा (56.80 सेकंड) द्वारा बनाए गए मीट रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

2022 एशियाई खेलों में 400 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक जीतने वाली विथ्या ने कहा, “पी.टी. उषा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनका मीट रिकॉर्ड कई सालों से कायम है। मेरे कोच चाहते थे कि मैं इस लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ूं। वह चाहते थे कि मेरा नाम रिकॉर्ड सूची में शामिल हो।”

विथ्या के कोच नेहपाल सिंह ने थोड़ी अतिरिक्त प्रेरणा देते हुए अपनी शिष्या से वादा किया कि अगर वह 57 सेकंड से कम समय में दौड़ पाती है तो उसे पांच दिन की छुट्टी मिलेगी। विथ्या ने कहा, “मैं इस छुट्टी का उपयोग कोयंबटूर में अपने माता-पिता के साथ समय बिताने के लिए करूंगी। मैंने उन्हें एक साल से नहीं देखा है।”

पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में तमिलनाडु के नितिन (20.66 सेकंड) ने नया मीट रिकॉर्ड बनाया। पुराना रिकॉर्ड अनिमेष कुजूर (20.74 सेकंड) के नाम था।

एन्सी सोजन ने महिलाओं की लंबी कूद में जीत हासिल की और उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट घोषित किया गया। एन्सी की 6.71 मीटर की छलांग अंजू बॉबी जॉर्ज (6.74 मीटर, 2002) के मीट रिकॉर्ड से बस थोड़ी ही पीछे थी।

0Shares

पेरिस, 2 सितंबर (हि.स.)। नितेश कुमार ने सोमवार को पेरिस के ला चैपल एरेना में आयोजित पेरिस 2024 पैरालिंपिक के पैरा-बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल3 स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।

पहले वरीय भारतीय खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक मैच में ग्रेट ब्रिटेन के दूसरे वरीय डेनियल बेथेल को 21-14, 18-21, 23-21 से हराकर भारत को मौजूदा पैरालिंपिक का दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया।

नितेश और डैनियल ने गेम 1 की शुरुआत एसएल 3 श्रेणी की लंबी रैलियों के साथ की और मध्य चरण तक कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, भारतीय शटलर ने गति पकड़ ली और 21-14 से जीत हासिल की।

दूसरे सेट में डैनियल ने वापसी की और कड़े मुकाबले में नितेश को 21-18 से हराकर मैच को तीसरे सेट में ले गए।

निर्णायक गेम में 19-16 की बढ़त के साथ नितेश लगभग स्वर्ण के करीब पहुंच गए, लेकिन डेनियल ने जोरदार संघर्ष किया, हालांकि नितेश ने धैर्य का प्रदर्शन करते हुए 23-21 से सेट के साथ मैच और स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया।

क्या है एसएल3 श्रेणी—

एसएल3 श्रेणी में ऐसे खिलाड़ी शामिल होते हैं जिनके एक या दोनों अंगों में मध्यम रूप से प्रतिबंधित गतिविधि होती है या अंगों की अनुपस्थिति होती है। खेल आधी-चौड़ाई वाले कोर्ट में खेला जाता है जिसमें खेले जाने वाले शॉट्स पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है।

0Shares

पेरिस, 2 सितंबर (हि.स.)। भारतीय पैरा स्प्रिंटर प्रीति पाल ने रविवार देर रात 200 मीटर टी-35 रेस में कांस्य पदक जीता। इस पदक के साथ, प्रीति ने इतिहास रच दिया क्योंकि वह पैरालिंपिक या ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गईं। इस स्पर्धा में प्रीति ने 30.01 सेकंड में दौड़ पूरी कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

इससे पहले शुक्रवार को प्रीति ने महिलाओं की टी35 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने 14.21 सेकंड का समय लिया, जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ भी था।

पैरा-एथलीट ने पेरिस पैरालिंपिक में अपना दूसरा पदक जीतने के बाद कहा, “मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की और मुझे खुशी है कि मैंने एक और पदक जीता। 100 मीटर में पदक जीतने के बाद लोगों ने मुझे ट्रोल किया और इससे मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा मिली।”

इसे भी पढ़ें: पेरिस पैरालंपिक: निषाद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद टी-47 में जीता रजत पदक

इससे पहले, प्रीति की लगन और कड़ी मेहनत का नतीजा विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 के लिए उनके चयन के रूप में सामने आया, जहां उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर दोनों स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और पेरिस पैरालिंपिक के लिए अपना कोटा प्राप्त किया।

इस पदक के साथ, भारत ने चल रहे पेरिस पैरालिंपिक में एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य सहित कुल छह पदक हासिल कर लिए हैं।

0Shares

पेरिस, 2 सितंबर (हि.स.)। निषाद कुमार ने रविवार देर रात पुरुषों की ऊंची कूद टी47 फाइनल में दूसरे स्थान पर रहकर पेरिस 2024 पैरालिंपिक में भारत के लिए सातवां पदक जीता।

निषाद ने 2.04 मीटर की छलांग आसानी से लगाई, लेकिन 2.08 मीटर पर असफल रहे, अपना पहले पैरालंपिक खेलों में भाग ले रहे 24 वर्षीय भारतीय ने 2.06 मीटर के नए एशियाई रिकॉर्ड के साथ रजत पदक जीता। जबकि रूस के जॉर्जी मार्गिएव ने कांस्य पदक हासिल किया।

यूएसए के रोडरिक टाउनसेंड ने अपने पहले प्रयास में 2.12 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता। टाउनसेंड ने 2021 में भी पैरालंपिक स्वर्ण जीता था। इसके अलावा 2022 एशियाई पैरा खेलों में, उन्होंने चीन के हांग्जो में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 में स्वर्ण पदक जीता था।

इस बीच, भारत ने चल रहे पेरिस पैरालिंपिक में एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य के साथ कुल सात पदक हासिल किए हैं। रविवार को, भारतीय पैरास्प्रिंटर प्रीति पाल ने 200 मीटर टी-35 में 30.01 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। इस पदक के साथ, प्रीति ने इतिहास रच दिया क्योंकि वह पैरालिंपिक या ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गईं।

इससे पहले, प्रीति ने 14.21 सेकंड का समय लेकर टी35 100 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक जीता, जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ भी है।

0Shares

अजय सिंह बने सारण जिला एथलेटिक्स संघ के कार्यकारी अध्यक्ष

स्टेट को भेजा जाएगा एजीएम आयोजित करने का प्रस्ताव 

Chhapra:  समाजसेवी अजय कुमार सिंह को सारण जिला एथलेटिक्स संघ का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि तकनीकी पदाधिकारी निलाभ गुंजन उर्फ राका को कार्यकारी सचिव बनाया गया है. उक्त निर्णय रविवार को प्रभुनाथ नगर अवस्थित अजय सिंह के आवास पर आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक में संघ की गतिविधियों को तेज करने, प्रत्येक प्रखंड इकाई को सक्रिय करने, विभिन्न स्पोर्ट्स क्लब को गतिमान करने तथा अमनौर में आयोजित 41 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया. अपने मनोनयन पर श्री सिंह ने कहा कि आप सभी ने जो विश्वास मुझपर दिखाया है उसपर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता होगी.

अमनौर के जिला प्रतियोगिता को भव्य और सफल बनाने में हर सम्भव मदद की जाएगी. पुराना एथलीट होने के नाते मैं जिला के हर प्रखंड इकाई को सक्रिय करने का कार्य सर्वप्रथम करूंगा. उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल भी कैरियर बनाने का एक माध्यम है. इसलिए नए खिलाड़ियों की हर सम्भव सहायता की जाएगी.

प्रारम्भ में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सह राज्य अध्यक्ष सलीम परवेज ने कहा कि संघ का कार्य समय-समय पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निदेशानुसार प्रतियोगिता और मीट का आयोजन करना, विभिन्न इकाई और क्लबों को पंजीकृत करना, खिलाड़ियों को पूरे देश में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भेजना और उचित सहायता प्रदान करना है. नए खिलाड़ी बनाने के साथ विभिन्न स्पर्धा के चुनिंदा खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन और कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड इकाई और क्लबों को सक्रिय करना आवश्यक है.

उन्होंने राज्य संघ में अपनी व्यस्तता के कारण जिला संघ को आ रही परेशानियों के मद्देनजर कार्यकारी अध्यक्ष और सचिव मनोनीत करने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने जिला सचिव गजेंद्र सिंह को वार्षिक आम सभा (एजीएम) कराने के लिए राज्य संघ को प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया. ताकि स्थायी रूप से संघ की नई कमेटी का गठन किया जा सके.

बैठक में श्यामदेव सिंह, राजकिशोर तिवारी, अमित सौरभ, राजेश कुमार, सुरज कुमार, अजय कुमार सिंह, पंकज कुमार चौहान, मृत्युंजय कुमार, विनय पंडित, प्रसाद बंटी सुरेंद्र, किशोर कुनाल, राजेश कुमार सिंह, सुरज कुमार समेत अमनौर अध्यक्ष नवीन कुमार पूरी, सचिव बृजकिशोर सिंह, संयोजक चंदन सिंह, कोच कमलजीत कुमार, नदीम अहमद आदि उपस्थित थे.

0Shares

नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.स.)। ऑलराउंडर समित द्रविड़ को सितंबर और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ होने वाली मल्टी-फॉर्मेट घरेलू सीरीज के लिए पहली बार भारत की अंडर-19 टीम में चुना गया है। उत्तर प्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद अमान को 50 ओवर की टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्धन चार दिवसीय मैचों के लिए टीम की अगुआई करेंगे।

भारत के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे हैं समित द्रविड़

भारत के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे द्रविड़ ने हाल ही में कर्नाटक में अपना पहला सीनियर पुरुष टी20 टूर्नामेंट – महाराजा टी20 ट्रॉफी – खेला, जहाँ वे मैसूर वारियर्स टीम का हिस्सा हैं।

मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए, द्रविड़ ने सात पारियों में 114 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए, लेकिन उन्हें मध्यम गति की गेंदबाजी करने के लिए नहीं बुलाया गया। जिस दिन जूनियर चयनकर्ताओं ने भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा की, उस दिन मैसूर वारियर्स को टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलना था।

इस साल की शुरुआत में, 18 वर्षीय द्रविड़ ने कर्नाटक को अंडर-19 क्रिकेटरों के लिए चार दिवसीय प्रारूप टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने आठ मैचों में 362 रन बनाए और 16 विकेट लिए, जिसमें मुंबई के खिलाफ फाइनल में दो विकेट शामिल हैं।

भारतीय अंडर-19 टीम 21, 23 और 26 सितंबर को पुडुचेरी में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ तीन 50 ओवर के मैच खेलेगी, इसके बाद 30 सितंबर और 7 अक्टूबर को चेन्नई में दो चार दिवसीय मैच खेले जाएँगे।

भारतीय अंडर-19 पचास ओवर टीम-

रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान।

भारतीय अंडर-19 चार दिवसीय टीम-

वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान।

0Shares

पेरिस, 30 अगस्त (हि.स.)। पेरिस पैरालंपिक 2024 में शुक्रवार को दूसरे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है। भारत के स्टार पैरा शूटर मनीष नरवाल ने पेरिस पैरालंपिक में भारत को चौथा पदक दिलाया है। उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में रजत पदक जीता है।

निशानेबाज मनीष नरवाल मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा के फाइनल में 234.9 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे और रजत पदक हासिल किया। मनीष ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भी शानदार प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने पी4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया था। इस तरह लगातार दूसरे पैरालंपिक में उन्होंने पदक जीता है।

इस स्पर्धा के फाइनल में कोरिया के जो जेओंगडु पहले स्थान पर रहे। उन्होंने 237.4 का स्कोर किया और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। चीन के यांग चाओ ने 214.3 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

चार हुई पदकों की संख्या

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या अब चार हो गई है। इसमें एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक हैं। स्टार शूटर अवनि लेखरा ने आर-2 महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया और मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक अपने नाम किया। भारत की युवा पैरा एथलीट प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर (टी35) दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। अब पैरा शूटर मनीष नरवाल ने रजत पदक जीता है।

0Shares

पेरिस, 30 अगस्त (हि.स.)। भारत की स्टार पैरा शूटर अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में कमाल कर दिया है। टोक्यो पैरालंपिक में भारत को एक स्वर्ण समेत दो पदक दिलाने वाली अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। उन्होंने आर-2 महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। अवनि के बाद शूटर मोना अग्रवाल ने भी कमाल किया और कांस्य पदक अपने नाम किया है। इन दो पदकों के साथ ही पेरिस पैरालंपिक में भारत का खाता खुल गया है। भारत के नाम एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक है।

पेरिस पैरालंपिक में शुक्रवार को दूसरे दिन पैरा शूटर अवनि लेखरा ने आर-2 महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा के फाइनल में 249.7 का स्कोर बनाया और स्वर्ण पदक जीता। अवनि ने टोक्यो पैरालंपिक में 249.6 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया था। इस बार उन्होंने 249.7 का स्कोर बनाया। इस तरह उन्होंने अपने ही पैरालंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसी के साथ अवनि पैरालंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं।

इस स्पर्धा में दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया की युनरी ली रहीं, जिन्होंने 246.8 का स्कोर बनाया और रजत पदक हासिल किया। वहीं, भारतीय शूटर मोना ने 228.7 का स्कोर बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक अपने नाम किया।

0Shares

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी और हॉकी जगत के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जयंती के उपलक्ष्य में परंपरागत खेलों का आयोजन किया गया।

इस आयोजन का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने दीप प्रज्वलन कर किया। विभिन्न वक्ताओं ने मेजर ध्यानचंद के जीवनी एवं उनके उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके जयंती को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने भैया बहनों को बताया कि उनके जीवन से सीख लेकर अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है।

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय द्वारा लगभग 45 परंपरागत खेलों का आयोजन किया गया। जिसमे 750 भैया- बहन प्रतिभगी के रूप में भाग लिया।

इस प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज से सम्मानित किया गया। पूरे खेल का आयोजन प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ के नेतृत्व में किया गया तथा विभिन्न खेल समूह का संयोजक अशोक पुरी, सचिंद्र उपाध्याय, अनिल कुमार आजाद, राजेश पाठक, मणिभूषण थे।

प्रत्येक खेल समूह के खेल प्रमुख सभी कक्षाओं के कक्षाचार्य शैलेंद्र मिश्र, राजेश कुमार, विशाल कुमार, राहुल सिंह, आशुतोष चौधरी, दीपक कुमार, शुभम कुमार, गीतांजली कुमारी, दर्शना सिंह, नीलू सिंह, इंदु कुमारी, रिचा गुप्ता, अविनाश तिवारी तथा अन्य आचार्य बंधु भगिनी थे। इस खेल उत्सव का समापन विद्यालय के खेल प्रमुख रंजीता कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

0Shares

बिहारशरीफ, 28 अगस्त (हि.स)। राज्य खेल अकादमी राजगीर नालन्दा का उद्घाटन राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कियाा।

उद्घाटन के अवसर पर राज्य के कुल 9 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडियों को उनके उपलब्धि के अनुसार नगद पुरस्कार एवं सम्मान दिया गया। नवनिर्मित हॉकी टर्फ पर भारतीय महिला हॉकी टीम जो एशियन गेम्स विजेता है ।

इस मौके पर प्रदर्शनी मैच का भी आयोजन किया गया जिसके उपरांत भारतीय महिला हॉकी टीम 01 सितम्बर, 2024 तक उक्त परिसर में अभ्यास करेगी तथा उनके साथ राज्य के चार एकलव्य केन्द्रों के हॉकी प्रशिक्षुओं को खेलने का अवसर मिलेगा।

राज्य खेल अकादमी-सह-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम, राजगीर, नालन्दा, बिहार की कुल लागत लगभग 750 करोड रूपये है। इसका निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग, बिहार, पटना द्वारा कराया गया है।

इसके निर्माण हेतु कार्यकारी एजेन्सी शापुरजी पोलोनजी एण्ड कम्पनी प्रा०लि० है। राज्य खेल अकादमी के प्रथम निदेशक के रूप में रविन्द्रण शंकरण मौजूद थें।

0Shares

नई दिल्ली, 26 अगस्त (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह निर्विरोध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अगले अध्यक्ष चुने गए हैं। वो एक दिसंबर 2024 से आईसीसी अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। फिलहाल ग्रेग बार्कले वर्तमान आईसीसी अध्यक्ष हैं, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त होगा।

जय शाह के निर्विरोध चयन के बाद आईसीसी ने कहा है कि वो इस पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे। सिर्फ उन्होंने ही अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था। जबकि वर्तमान अध्यक्ष बार्कले ने खुद को इस रेस से अलग कर लिया था। इस तरह 35 वर्षीय जय शाह सबसे कम उम्र के आईसीसी अध्यक्ष बन जाएंगे।

वहीं, जय शाह पांचवें भारतीय हैं जो आईसीसी अध्यक्ष बने हैं। शाह से पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन. श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी का नेतृत्व कर चुके हैं।

आईसीसी के अनुसार, अध्यक्ष चुने जाने पर जय शाह ने कहा, “आईसीसी अध्यक्ष पद पर चुने जाने से मैं अभिभूत हूं। मैं वैश्विक क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आईसीसी टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं जहां कई प्रारूपों के सह-अस्तित्व को संतुलित करना, नई तकनीक को अपनाने को बढ़ावा देना और हमारे प्रमुख कार्यक्रमों को नए वैश्विक बाजारों में पेश करना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। हमारा लक्ष्य क्रिकेट को और भी प्रसिद्ध बनाना है। हमारी कोशिश क्रिकेट को दुनियाभर में और पसंद कराना है। लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करना इस बात को दर्शाता है कि क्रिकेट का विकास हो रहा है। मुझे विश्वास है कि यह खेल को अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ाएगा।”

0Shares

Chhapra: सारण जिला क्रिकेट संघ का वार्षिक बैठक अमितांश होटल में संघ के अध्यक्ष की इंदु कुमारी के अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में 2023-2024 के आय व्यय पर विशेष चर्चा की गई। कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी के द्वारा 2023 -24 में कुल आय एवं व्यय के विस्तृत जानकारी सभी सदस्यों को दी गई।

बैठक में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा प्रत्येक जिलों में क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन करना सुनिश्चित हुआ है, उसके निमित चर्चा की गई।

सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष इंदु कुमारी के द्वारा बताया गया कि जिले के सभी क्लब को निर्देश दिया गया की सभी टीमों का रजिस्ट्रेशन दिनांक 5 सितंबर 2024 से 15 सितंबर 2024 तक सारण जिला क्रिकेट संघ के बैंक खाते में अपना पंजीयन शुल्क निश्चित रूप से जमा कर उसकी सूची फॉर्म डॉ सुरेश प्रसाद सिंह को समर्पित कर देंगे।

एजीएम में सर्वसम्मति से पुराने सदस्यों की सदस्यता बहाल करने पर निर्णय लिया गया एवं निर्णय हुआ कि इसकी सूचना बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को दी जाए एवं आग्रह पूर्वक मांग की जाए की पूर्व के सभी पुराने सदस्य पुनः सदस्य बनाया जाए।

एजीएम में सभी सदस्यों ने मांग कि की नियमानुसार जो पूर्व से क्लब के सदस्य हैं लगातार तीन बैठक में अगर उपस्थित नहीं होते हैं तो उनकी सदस्यता समाप्त की जाए।

बैठक में मुख्य रूप से रजनीश कुमार सिंह, चंदन शर्मा, नीलम कुमारी, संजय कुमार सिंह, लोकेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, अमित कुमार, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सुनीता देवी, राजेंद्र प्रसाद यादव, चंदन शर्मा, रविंद्र कुमार यादव, कुंदन शर्मा, अमित कुमार, मदन मोहन सिंह, विभूति नारायण शर्मा, पॉल इस्माइल, राजू नयन शर्मा, सुजीत कुमार, राजेश राय, शशिकांत सिंह, दीपक यादव, जितेंद्र कुमार, रघु रंजन प्रसाद, खालिद भाई, सरिता गुप्ता आदि शामिल हुए इसकी जानकारी सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने दी। 

0Shares