Chhapra: सारण जिला क्रिकेट संघ का वार्षिक बैठक अमितांश होटल में संघ के अध्यक्ष की इंदु कुमारी के अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में 2023-2024 के आय व्यय पर विशेष चर्चा की गई। कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी के द्वारा 2023 -24 में कुल आय एवं व्यय के विस्तृत जानकारी सभी सदस्यों को दी गई।
बैठक में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा प्रत्येक जिलों में क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन करना सुनिश्चित हुआ है, उसके निमित चर्चा की गई।
सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष इंदु कुमारी के द्वारा बताया गया कि जिले के सभी क्लब को निर्देश दिया गया की सभी टीमों का रजिस्ट्रेशन दिनांक 5 सितंबर 2024 से 15 सितंबर 2024 तक सारण जिला क्रिकेट संघ के बैंक खाते में अपना पंजीयन शुल्क निश्चित रूप से जमा कर उसकी सूची फॉर्म डॉ सुरेश प्रसाद सिंह को समर्पित कर देंगे।
एजीएम में सर्वसम्मति से पुराने सदस्यों की सदस्यता बहाल करने पर निर्णय लिया गया एवं निर्णय हुआ कि इसकी सूचना बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को दी जाए एवं आग्रह पूर्वक मांग की जाए की पूर्व के सभी पुराने सदस्य पुनः सदस्य बनाया जाए।
एजीएम में सभी सदस्यों ने मांग कि की नियमानुसार जो पूर्व से क्लब के सदस्य हैं लगातार तीन बैठक में अगर उपस्थित नहीं होते हैं तो उनकी सदस्यता समाप्त की जाए।
बैठक में मुख्य रूप से रजनीश कुमार सिंह, चंदन शर्मा, नीलम कुमारी, संजय कुमार सिंह, लोकेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, अमित कुमार, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सुनीता देवी, राजेंद्र प्रसाद यादव, चंदन शर्मा, रविंद्र कुमार यादव, कुंदन शर्मा, अमित कुमार, मदन मोहन सिंह, विभूति नारायण शर्मा, पॉल इस्माइल, राजू नयन शर्मा, सुजीत कुमार, राजेश राय, शशिकांत सिंह, दीपक यादव, जितेंद्र कुमार, रघु रंजन प्रसाद, खालिद भाई, सरिता गुप्ता आदि शामिल हुए इसकी जानकारी सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने दी।