Chhapra: खेलों के महाकुंभ सारण खेल महोत्सव के तत्वाधान में चल रहे कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता के दुसरे दिन गौतम ऋषि के पावन धरती रिवीलगंज के पूर्वी सेमरिया में युवा खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने का प्रयास किया।

कबड्डी खेल के पहले सेमी फाइनल में छपरा ने मांझी को( 41-32 ) कुल 9 अंकों से परास्त कर फाइनल में स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे सेमीफाइनल में परसा ने सोनपुर को( 33-27) कुल 6 अंको से परास्त कर फाइनल में स्थान प्राप्त किया।

फाइनल मैच छपरा बनाम परसा के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमें छपरा ने परसा को 08अंकों से परास्त कर कबड्डी कप पर कब्जा किया।

कबड्डी के फाइनल मैच में भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र सेंगर, भाजपा के महामंत्री शत्रुघन भगत,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, भाजपा युवा नेता धर्मेंद्र शाह, सिताब दियारा के मुखिया अजीत सिंह, अरविंद कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को प्रारंभ कराया। पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में सारण जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह ने संबोधन में बताया कि कबड्डी खेल आज के परिपेक्ष में सबसे लोकप्रिय खेल हुआ है। जिसके कारण ही आज इस खेल को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए हैं ।

उपाध्यक्ष ने बताया कि फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने एक बैनर के तले सभी खेलों का आयोजन कर बहुत ही बड़ा कार्य किया है जो निश्चित ही खिलाड़ियों के लिए अपना दमखम दिखाने का मौका मिला है। फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने संबोधन ने बताया कि आने वाले समय में इससे भी बड़ा आयोजन पर विचार किया जाएगा और इससे भी अधिक से अधिक खेलों को शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।

आज के मैच में निर्णायक के रूप में राकेश कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, सूरज कुमार, मुकुलेस, नीरज तिवारी, राजेश कुमार सिंह, सूरज कुमार सिंह, रोहित कुमार, दीपू कुमार, ऋषिकेश कुमार, ज्योति कुमार, रितिक कुमार आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, ओलंपिक संघ के सचिव सभापति बैठा, राजन प्रसाद यादव, सुनील कुमार सिंह, सौरभ कुमार ट्विंकल, रमेश सिंह, अमित कुमार गिरी, सुधीर सिंह, जितेश सिंह, जोगिंदर सिंह, गामा सिंह, राजदेव चौधरी, प्रभु राय, नितेश सिंह, अनुभव सिंह आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण फाउंडेशन द्वारा कराये जा रहे सारण खेल महोत्सव के तत्वावधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गौतम ऋषि के पावन धरती रिवीलगंज के पूर्वी सेमरिया में किया गया।

टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता शैलेंद्र सेंगर ने की। टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया।

कार्यक्रम में शामिल सिताब दियारा के मुखिया अजित सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता शंभू पांडे, विश्व आर्बिटर शतरंज के अरविंद कुमार सिंह, सारण जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, वरीय खिलाड़ी सतीश कुमार सिंह, कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप, शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प, ओलंपिक संघ के सचिव सभापति बैठा एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य नवलेश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को प्रारंभ कराया।

मुख्य अतिथि कामेश्वर प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने गौतम ऋषि की ऐतिहासिक धरती पर कबड्डी टूर्नामेंट करा कर जो शुरुआत किया है उससे इस क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक किया है वह काफी सराहनीय है।

सारण जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने संबोधन में बताया कि सारण खेल महोत्सव की शुरुआत करके सारण के युवाओं में खेल के प्रति जोश भरने का कार्य फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने किया है जो आज के इस दौड़ में युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपनी कैरियर बनाने की शुरुआत करेगा। आज के नई पीढ़ी अपने कैरियर के लिए इधर-उधर भटक रही हैं , उस नई पीढ़ी में खेल के प्रति जागरूकता पैदा करने की एक कड़ी आज छपरा की धरती पर शैलेंद्र सेंगर ने प्रारंभ की है जो आगे चलकर निश्चित ही नौजवानों को स्वर्णिम भविष्य की तरफ ले जाने का कार्य करेगी।

कबड्डी के पहले मैच में मढ़ौरा बनाम दिघवारा के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें मढ़ौरा ने दिघवारा को 20 अंक से परास्त कर अगले चक्र में प्रवेश किया। दूसरा मैच मांझी बनाम नगरा के बीच में सम्पन्न हुआ जिसमें मांझी ने नगरा को 18 अंक से परास्त कर अगले चक्र में प्रवेश किया। तीसरा मैच सोनपुर बनाम दरियापुर चौथा मैच मशरख बनाम अमनौर एवं पांचवा मैच किलकारी बनाम विजय राय का टोला से होगा।

आज के मैच में निर्णायक के रूप में राकेश कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह ,सूरज कुमार, मुकुलेस, नीरज तिवारी, राजेश कुमार सिंह, सूरज कुमार सिंह आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील कुमार सिंह, रमेश सिंह, अमित कुमार गिरी, सुधीर सिंह, जितेश सिंह, जोगिंदर सिंह ,गामा सिंह,राजदेव चौधरी, प्रभु राय, नितेश सिंह, अनुभव सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

सारण खेल महोत्सव: भारोत्तोलन की प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सारण खेल महोत्सव: भारोत्तोलन की प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सारण खेल महोत्सव: शतरंज एवं कराटे की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सारण खेल महोत्सव: शतरंज एवं कराटे की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सारण खेल महोत्सव: क्रिकेट प्लेयर्स लीग का नैनी रॉयल बना चैम्पियन

सारण खेल महोत्सव: क्रिकेट प्लेयर्स लीग का नैनी रॉयल बना चैम्पियन

सारण खेल महोत्सव: नैनी रॉयल दहियावां टाइगर को 56 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची

सारण खेल महोत्सव: नैनी रॉयल दहियावां टाइगर को 56 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची

सारण खेल महोत्सव: सारण प्लेयर्स लीग के तीसरे दिन हुए दो मैच

सारण खेल महोत्सव: सारण प्लेयर्स लीग के तीसरे दिन हुए दो मैच

सारण खेल महोत्सव: त्रिशूल ने डब्लूसीए तथा दहियावां ने सोनपुर को हराया

सारण खेल महोत्सव: त्रिशूल ने डब्लूसीए तथा दहियावां ने सोनपुर को हराया

सारण प्लेयर्स लीग के उद्घाटन मैच में डब्लूसीए छपरा ने दहियावां लायंस को हराया

सारण प्लेयर्स लीग के उद्घाटन मैच में डब्लूसीए छपरा ने दहियावां लायंस को हराया

सारण खेल महोत्सव: महिला फुटबॉल मैच में सिवान ने छपरा को 4-1 से हराया

सारण खेल महोत्सव: महिला फुटबॉल मैच में सिवान ने छपरा को 4-1 से हराया

सारण खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ

सारण खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ

सारण फाउंडेशन के द्वारा आयोजित सारण खेल महोत्सव 2024 का रविवार को होगा शुभारंभ

सारण फाउंडेशन के द्वारा आयोजित सारण खेल महोत्सव 2024 का रविवार को होगा शुभारंभ

Video
सारण खेल महोत्सव के अंतर्गत शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन https://www.facebook.com/share/v/1ArH3wDwFm/

सारण खेल महोत्सव: शतरंज एवं कराटे की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सारण खेल महोत्सव: क्रिकेट प्लेयर्स लीग का नैनी रॉयल बना चैम्पियन

https://www.facebook.com/share/v/1GibrL3qw9/

https://www.facebook.com/share/v/1Hfkk2Xmji/

https://www.facebook.com/share/v/15kcg1tVZb/

https://www.facebook.com/share/v/18Ch1wZDsa/

https://www.facebook.com/share/v/152VpMUEGh/

https://www.facebook.com/share/v/1AXYtCNz4Q/
https://www.facebook.com/share/v/1BMEC4gkW8/

https://www.facebook.com/share/r/15R6znzPFC/

https://www.facebook.com/share/r/1GtZduajzR/

https://www.facebook.com/share/v/15K1pwEBg5/

https://www.facebook.com/share/r/15cru38NCm/

https://www.facebook.com/share/v/1MCKYwthFX/

https://www.facebook.com/share/v/14VLgKHY9G/

https://www.facebook.com/share/v/15L3wchyF1/

 

0Shares

नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की महिला चयन समिति ने आगामी आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। निकी प्रसाद को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि सानिका चालके उपकप्तान होंगी। यह टूर्नामेंट 18 जनवरी, 2025 से 02 फरवरी, 2025 तक मलेशिया में खेला जाएगा।

निकी की कप्तानी में भारत ने बांग्लादेश हराकर अभी हाल ही समाप्त हुए अंडर-19 महिला एशिया कप का खिताब जीता था।

अंडर-19 विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4 समूह में बांटा गया है, प्रत्येक समूह में 4 टीमें शामिल हैं। भारत, जो गत चैंपियन है, को ग्रुप ए में मेजबान मलेशिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ रखा गया है।

कुआलालंपुर का बायुमास ओवल भारतीय टीम के ग्रुप स्टेज मैचों की मेजबानी करेगा। भारतीय टीम अपना अभियान 19 जनवरी, 2025 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ शुरू करेगी।

ग्रुप स्टेज मुकाबलों के समापन के बाद, प्रत्येक ग्रुप से तीन टीमें सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई करेंगी।

सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई करने वाली 12 टीमों को दो समूहों में बांटा गया है। ग्रुप 1 में ग्रुप ए और ग्रुप डी से शीर्ष तीन टीमें शामिल होंगी जबकि ग्रुप 2 में ग्रुप बी और ग्रुप सी से शीर्ष तीन टीमें शामिल होंगी।

सुपर सिक्स चरण में प्रत्येक टीम अपनी जीत, अंक और नेट रन-रेट (एनआरआर) को आगे बढ़ाएगी जो कि उनकी साथी सुपर सिक्स क्वालीफाइंग टीमों के खिलाफ सुरक्षित है। प्रत्येक टीम सुपर सिक्स चरण में अलग-अलग स्थानों पर समाप्त होने वाले संबंधित समूहों के विरोधियों के खिलाफ दो गेम खेलेगी।

दो सुपर सिक्स चरण समूहों से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। सेमीफाइनल 31 जनवरी, 2025 को होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 02 फरवरी, 2025 को होगा।

भारतीय अंडर-19 महिला टीम इस प्रकार है:

निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नन्दना एस, इरा जे, अनादि टी।

0Shares

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। एक खेल के रूप में खो खो बड़ी छलांग लगा रहा है और 13-19 जनवरी 2025 तक दिल्ली में होने वाले उद्घाटन विश्व कप के साथ वैश्विक स्तर पर पहुंच रहा है। प्रतियोगिता में कुल 24 देश और 41 टीमें भाग लेंगी।

‘मिट्टी से लेकर चटाई’ तक का सफर बेहद आकर्षक और दिलचस्प रहा है। कुछ बदलावों और अनुकूल परिवर्धन के साथ, खेल अधिक गहन, रोमांचक और मनोरंजक बन गया है। कल्पना कीजिए, भारत को दोनों श्रेणियों (पुरुष और महिला टीम) में स्वर्ण पदक मिले, खो खो खिलाड़ियों को विज्ञापनों और शानदार विज्ञापन पैकेजों में चमकते हुए दिखने का मौका मिल सकता है।

फेडरेशन द्वारा अपनाए गए नवाचारों और प्रौद्योगिकियों ने खेल की अपील, रणनीतिक गहराई और अंतरराष्ट्रीय संभावनाओं में काफी वृद्धि की है। उदाहरण के लिए, ‘वज़ीर’ की शुरूआत खेल को एक विशिष्ट स्पर्श देती है। दर्शकों की बेहतर अपील के लिए खिलाड़ियों की संख्या भी नौ से घटाकर सात कर दी गई है। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार गेम में रिव्यू और रीप्ले सिस्टम है।

जबकि पहला विश्व कप 2025 में होगा, खो खो को 1936 ओलंपिक में डेमो गेम के रूप में खेला गया था। अंतर्राष्ट्रीय खो खो महासंघ (IKKF) का लक्ष्य खो खो को 2032 ब्रिस्बेन ओलंपिक खेलों और 2030 एशियाई खेलों का हिस्सा बनाना है।

खो-खो खोले अवसरों के द्वार

खो खो देशभर के 600 से अधिक जिलों में खेला जाता है। यह महिलाओं के बीच भी एक लोकप्रिय खेल है, जिन्हें विभिन्न राज्य और राष्ट्रीय टीमों में भाग लेने का समान अवसर दिया गया है। विभिन्न राज्य सरकारों ने राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले खो-खो खिलाड़ियों को नौकरी के अवसर दिये हैं। अब तक 3000 से अधिक नौकरियां प्रदान की जा चुकी है।

खेल में बहुत अधिक चपलता, सहनशक्ति और सहनशक्ति की आवश्यकता होती है और इन सभी कारकों को बनाए रखने के लिए, खिलाड़ियों को सख्त आहार और फिटनेस व्यवस्था का पालन करने की आवश्यकता होती है जो अंततः उन्हें स्वस्थ और संपूर्ण जीवन जीने में मदद करती है। महासंघ अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में खिलाड़ियों को उनके आहार व्यवस्था के बारे में शिक्षित करता है। भारत सरकार ‘फिट इंडिया’ अभियान को बढ़ावा दे रही है और खो खो को भी ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम में एक खेल के रूप में मान्यता दी गई है।

0Shares

नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बतौर कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की सफलता का खुलासा करते हुए कहा कि उनकी सादगी और बुनियादी बातों पर टिके रहना उन्हें दूसरे कप्तानों से अलग बनाता है। मैदान पर सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक माने जाने वाले धोनी ने भारत के लिए हर ट्रॉफी जीतने के बाद संन्यास ले लिया।

 

2007 में, धोनी ने टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण में एक युवा भारतीय टीम को टी20 विश्व कप चैंपियन बनाया। चार साल बाद, वह कपिल देव की अगुआई वाली 1983 विश्व कप विजेता टीम के बाद भारत को एकदिवसीय विश्व कप खिताब दिलाने वाले पहले कप्तान बने। 2013 में, जब भारतीय टीम के हालात बहुत खराब थे, तब धोनी ने बेहद शांतचित्त होकर भारतीय टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीताई।

 

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स में फिर से एक साथ आने की तैयारी कर रहे दोनों खिलाड़ियों के बीच, अश्विन ने इस बात पर जोर दिया कि धोनी की सादगी और बुनियादी बातों पर टिके रहना उन्हें दूसरों से अलग बनाता है।

 

अश्विन ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट पर धोनी की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा, “इस सवाल का जवाब देना बहुत आसान है। मेरे हिसाब से, वह ज़्यादातर बुनियादी चीज़ें सही करता है, और ज़्यादातर दूसरे कप्तान बुनियादी बुनियादी चीज़ें भूल जाते हैं, जिससे खेल उनके लिए बहुत मुश्किल लगता है।”

 

अश्विन ने एक उदाहरण देकर बताया कि धोनी ने किस तरह अपने गेंदबाज़ों को खुलकर खेलने की आज़ादी दी, लेकिन आत्मसंतुष्टि के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी।

 

अश्विन ने आगे कहा, “उदाहरण के लिए, वह कभी भी गेंदबाज को गेंद नहीं देते थे। पहली बात जो वह कहते थे वह यह थी कि अपना क्षेत्र छोड़ो और मैदान पर गेंदबाजी करो। उन्हें इस बात से नफरत थी कि जब कोई बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आता है और आप ढीली गेंद फेंकते हैं, तो वह मुझे गेंदबाजी से नहीं हटाते। अगर मैं एक ओवर में दो तीन बाउंड्री देता था, तो भी वह उत्साह बढ़ाते थे।”

 

अश्विन ने कहा, “अगर मैं किसी नए बल्लेबाज को कट या ड्राइव करने के लिए गेंद देता हूं, तो वह भड़क जाते थे। वह मुझे मेरी जगह का एहसास कराते थे और वह मुझे गेंदबाजी से हटा देते थे। यह क्रिकेट का एक बहुत ही बुनियादी सार है। पिछले कुछ वर्षों में, मुझे एहसास हुआ है कि लोग बुनियादी बातों को भूल गए हैं।”

 

आईपीएल 2023 में, जब धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को रिकॉर्ड पांचवां खिताब दिलाया, तो उन्होंने तेज गेंदबाजी की अगुआई करने के लिए तुषार देशपांडे का इस्तेमाल किया। 16 मैचों में, तुषार अपने नाम 21 विकेट लेकर कैश-रिच लीग में अग्रणी विकेट लेने वालों में से एक के रूप में उभरे। अश्विन ने धोनी की कप्तानी में देशपांडे की सफलता के पीछे छिपे सरल कारण को उजागर किया।

 

उन्होंने कहा, “खेल के कुछ पहलू ऐसे होते हैं जो बदलते नहीं हैं और एमएस धोनी इस मामले में इसे सरल रखते हैं। पिछले साल आईपीएल में वह तुषार देशपांडे को आगे लाए और उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया। मुझे पता है कि एमएस धोनी ने उनसे क्या कहा होगा। उन्होंने उनसे कहा होगा कि बाउंड्री के लंबे हिस्से पर हिट करो और पिछले साल की तुलना में मुझे दो रन कम दो। इससे गेंदबाज को दो चीजें मिलती हैं। इससे दबाव कम होता है और इससे उसे लगता है कि मैं बहुत कम स्कोर दे सकता हूं।”

 

एक कप्तान के रूप में, धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया, जिनमें से उन्होंने 27 मैच जीते, 18 हारे और 15 ड्रॉ रहे। 45.00 के जीत प्रतिशत के साथ, वह सभी युगों में भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने टीम इंडिया को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचाया।

 

वह 2010-11 और 2012-13 की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वाइटवॉश करने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान भी हैं।

 

एकदिवसीय प्रारूप में, जिसे धोनी का गढ़ माना जाता है, विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ने 200 मैचों में भारत का नेतृत्व किया। उनकी कप्तानी में, भारत 110 मैचों में विजयी रहा, 74 हारे और पांच ड्रॉ रहे, इस प्रकार 55 प्रतिशत जीत प्रतिशत रहा। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में धोनी ने 74 मैचों में भारत की कप्तानी की और 58.33 प्रतिशत जीत के साथ 41 मैचों में

भारतीय टीम को जीत दिलाई।

0Shares

Chhapra: सारण खेल महोत्सव के तत्वावधान में चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता के नौवे दिन भारोत्तोलन की प्रतियोगिता खेल भवन छपरा में प्रारंभ हुआ। भारोत्तोलन खेल के मुख्य अतिथि बिहारभारोत्तोलन संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एच के वर्मा उप मेयर रागिनी देवी, सारण जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार संकल्प,निकिता, प्रीति सिंह अमित रंजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत उद्घाटन किया।

फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने एथलेटिक्स कोच शक्ति सिंह, सारण जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव अभय प्रकाश, अजय श्रीवास्तव,अंकित कुमार सिंह, सौरभ, मनोरंजन पाठक को प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि एच के वर्मा ने संबोधन में बताया कि सारण जिले में खेल के क्षेत्र में इतने बड़े आयोजन करके मिसाल पेश करने का कार्य किया गया आज एक बैनर तले हजारों खिलाड़ी एकत्रित होकर विभिन्न खेलों में अपना बेहतर प्रदर्शन दिखा रहे है उसके लिए फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर निश्चित को बधाई के दिया गया।

सारण खेल महोत्सव: शतरंज एवं कराटे की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सारण खेल महोत्सव: क्रिकेट प्लेयर्स लीग का नैनी रॉयल बना चैम्पियन

सारण खेल महोत्सव: नैनी रॉयल दहियावां टाइगर को 56 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची

सारण खेल महोत्सव: सारण प्लेयर्स लीग के तीसरे दिन हुए दो मैच

सारण खेल महोत्सव: त्रिशूल ने डब्लूसीए तथा दहियावां ने सोनपुर को हराया

सारण खेल महोत्सव: महिला फुटबॉल मैच में सिवान ने छपरा को 4-1 से हराया

सारण खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ

भारोत्तोलन प्रतियोगिता के परिणाम 11 वर्ष की आयु तक में 35 kg वर्ग में आयुष कुमार 40kg वर्ग में विशाल कुमार 30kg किशन कुमार 25kg वर्ग में आदित्य कुमार 40kg +में रोशन कुमार अंडर 13 वर्ग में 55kg +वर्ग में करण कुमार 50kg वर्ग में ओमकार कुमार 45kg वर्ग में सत्यम कुमार 40kg वर्ग में आयुष कुमार 35kg वर्ग में आशीष कुमार बालिका ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

भारोत्तोलन प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में अजय कुमार श्रीवास्तव, सूरज कुमार ,आनंद कुमार, विजय कुमार,प्रियांशु कुमार वही शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय निर्णायक अरविंद कुमार सिंह के देखरेख में संपन्न हुई शतरंज प्रतियोगिता का समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर प्राचार्य प्रमेंद्र रंजन, हरेंद्र सिंह, उपनेश सिंह, डॉ एसके पांडे, डॉ मकेश्वर चौधरी, डॉ विक्की आनंद, डॉ विकास कुमार सिंह, श्वेतांक राय उर्फ पप्पू , सुनील कुमार सिंह, दिलीप चौरसिया, चरण दास खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया ।

प्रतियोगिता के परिणाम शतरंज प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में प्रथम प्रेम कुमार द्वितीय प्रणव कुमार तृतीय भूमि गिरी। अंडर 19 आयु वर्ग में प्रथम जैफ हुसैन द्वितीय दिव्यांशु वर्मा तृतीय अंबर श्रीवास्तव। अंडर 11आयु वर्ग में प्रथम विवान भारद्वाज द्वितीयअम्बे आदित्य तृतीय अथर्व स्थान प्राप्त किया।

शतरंज की प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय निर्णायक अरविंद कुमार सिंह के देख रेख में संपन्न हुई निर्णायक के रूप में सनी कुमार, सिंह रणधीर कुमार सिंह, सागर कुमार ,राजशेखर, राष्ट्रीय निर्णायक कुमार शुभम, रवि कुमार ने भूमिका निभाई।

इस अवसर पर विभूति नारायण शर्मा, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, राजन प्रसाद यादव रमेश सिंह सुनील कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण खेल महोत्सव के बैनर तले शतरंज एवं कराटे की प्रतियोगिता खेल भवन छपरा में प्रारंभ हुआ। शतरंज खेल के मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पदाधिकारी प्रो डॉक्टर उदय शंकर ओझा,  जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष श्वेतांक राय पप्पू, कोषाध्यक्ष विक्की आनंद, सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प मुख्य निर्णायक अरविंद कुमार सिंह, डॉ मकेश्वर चौधरी, डॉओंकार नाथ, डॉ विकास कुमार सिंह, डॉउज्जवल कुमार वर्मा ने शतरंज के विसात पर मोहरे चलकर विधिवत उद्घाटन किया ।

शतरंज प्रतियोगिता में सारण जिले के लगभग 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । शतरंज प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को 9 राउंड तक मैच खेलना होगा। आज प्रतियोगिता प्रारंभ होने के उपरांत चार राउंड तक ही खेल संपन्न हो पाया अगले दिन 5 राउंड खेल संपन्न होने के बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा

वही खेल भवन के प्रथम तल पर कराटे प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल महोत्सव सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर एवं जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी, संजय कुमार सिंह, प्रेम कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

कराटे प्रतियोगिता में जिले के सैकड़ो खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कराटे प्रतियोगिता के जूनियर अंडर 45 kg बालिका प्रतियोगिता में प्रथम आकृति राज द्वितीय नंदनी कुमारी एवं तृतीय स्थान पर अनुष्का राज अंडर 74 kg वर्ग में प्रथम अर्चना भारती द्वितीय आस्था कुमारी अंडर 30 kg वर्ग में प्रथम सिंह पृशा सिंह द्वितीय तृषा किशोर तृतीय सौम्या स्नेही आसान प्राप्त की है वही सब जूनियर वर्ग के अंडर 30 kg में प्रथम सुहानी कुमारी द्वितीय सनाया कुमारी अंडर 40 kg में प्रथम ओशिका कुमारी द्वितीय प्रशिक्ष कुमारी अंडर 47 kg वर्ग में प्रथम मुस्कान कुमारी द्वितीय रिमी कुमारी तृतीय प्रियंका अंडर 59 kg में प्रथम मानसी कुमारी अंडर 47 kg में प्रथम दिव्या कुमारी वहीं बालक वर्ग में अंदर 48 kg में प्रथम आदर्श कुमार, द्वितीय अंकित कुमार अंडर 45 kg वर्ग में प्रथम उत्कर्ष कुमार अंडर 20 kg वर्ग में प्रथम टाइगर वर्मा ने स्थान प्राप्त किया। अंडर 68kg अंडर 68 क वर्ग में प्रथम लकी कुमार द्वितीय मोहम्मद वसीम अंडर 48 केजी में प्रथम मुकेश कुमार रहे ।

कराटे प्रतियोगिता में अनिल कार्की, रौनक कुमार, कुंदन कुमार, राजा कुमार ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी, विभूति नारायण शर्मा, भाजपा महामंत्री विवेक कुमार सिंह, बलवंत सिंह ,डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार, डॉ विश्वजीत सिंह चंदेल, प्रमोद कुमार सिंह, रमेश सिंह, सुनील कुमार सिंह, कुणाल सिंह आदि उपस्थित थे। 

0Shares

Chhapra: सारण खेल महोत्सव के क्रिकेट प्लेयर्स लीग के अन्तिम दिन नैनी रॉयल बनाम हाई टेक दहियावां लायंस के बीच फाइनल मैच का आयोजन हुआ। इस मैच के मुख्य अतिथि डॉ अमरेश सिंह, डॉ आशुतोष कुमार सिंह, डॉ ओपी गुप्ता, डॉ ए के श्रीवास्तव, डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह ,डॉ संदीप कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अतिथियों द्वारा गुब्बारा उड़ाकर खेल का विधिवत उद्घाटन किया गया।

नैनी रॉयल के कप्तान प्रशांत कुमार सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। खेल के दौरान सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर को राजेश डाबर द्वारा सम्मानित किया गया। राजेश डाबर ने संबोधन में कहा कि शैलेंद्र सेंगर ने सारण के युवाओं के लिए खेल जगत में एक अलग पहचान बनाने की शुरुआत की है सारण के युवा खिलाड़ी निश्चित ही राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर सारण का नाम रौशन करेंगे।

नैनी रॉयल ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन बनाए। जिसमे अनूप कुमार बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते 38 प्रशांत ने 28आदित्य एवं आरिफ 18रनों का योगदान दिया। वही हाईटेक दहियावां लायंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कैप्टन हर्ष राज ने दो चंदन ने तीन और पंकज तिवारी ने यह दो सफलताएं हासिल की। जवाब में खेलने उतरी हाईटेक दहियावां लायंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 114 रन ही बना पाई । नैनी रॉयल ने 9 रन से मैच जीत हासिल किया। मैन ऑफ द मैच नैनी रॉयल के प्रशांत मैन ऑफ द सीरीज अनुप कुमार को प्राप्त हुआ।

क्रिकेट प्लेयर्स लीग के समापन समारोह में शैलेंद्र सेंगर ने पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल जी, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व में उपाध्यक्ष मृत्युंजय झा, जनता दल यूनाइटेड के लिए अल्ताफ राजू, अवध किशोर मिश्रा, उप मेयर रागिनी जी , धर्मेन्द्र साह, अमितेश रंजन राकेश भारती,श्याम बिहारी अग्रवाल डा विश्वजीत चंदेल प्रभास रंजन राजेश तिवारी को प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए।

इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष बिहार क्रिकेट संघ के विभूति नारायण शर्मा, बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ,सुनील कुमार सिंह, राजन प्रसाद यादव, रवि राय, संयुक्त सचिव चंदन शर्मा, बिहार भारोत्तोलन संघ के महासचिव सुरेश प्रसाद सिंह, मनिंदर कुमार सिंह, सुशील सिंह , सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंदु कुमारी उर्फ अनु सिंह, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे। इस मैच में स्कोरर के रूप में कैसर अनवर उर्फ डब्लू जी बीसीए से आए अंपायर तैयब हुसैन और सचिन कुमार ने मैच में अंपायर की भूमिका निभाई।

0Shares

Chhapra: सारण खेल महोत्सव के बैनर तले सारण प्लेयर्स लीग के चौथे दिन सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर के देखरेख में नैनी रॉयल बनाम दहियावां टाइगर के बीच मैच हुआ।

मैच का उद्घाटनआज के मुख्य अतिथि सेल्स हेड नॉर्थ इंडिया गोल्डी मसाला के रामजी अग्रवाल, सी ए अमित कुमार, सतीश अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया अपने संबोधन में रामजी अग्रवाल ने बताया कि सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर के द्वारा सारण में युवाओं के लिए एक अच्छी शुरुआत की गई है जो आने वाले समय में निश्चित रूप से युवाओं में खेल का प्रति जान डालने की शुरुआत की गई हैं ।

नैनी रॉयल के कप्तान प्रशांत कुमार सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। नैनी रॉयल ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन बनाएं जिसमें अनूप कुमार 52 रन प्रशांत कुमार सिंह 33 रन गजाल मोहम्मद 17 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए दहियावां टाइगर्स के तरफ से राज तिवारी 2 अमन 2 सचिन 1 ने विकेट लिए जवाब में खेलने उतरी दहियावां टाइगर्स 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 70 रन पर ढेर हो गई ।

जिसमें अर्पित सिंह 14 परवेज अख्तर 9 अमन 9 अबरार 7 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए नैनी रॉयल के तरफ से अनूप 2 आरिफ 2आनन्द 2 गजाल प्रशांत अमित प्रवीण ने एक एक विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का खिताब अनुप कुमार को मिला।

क्रिकेट प्लेयर्स लीग के फाइनल का महा मुकाबला दहियावां लायंस बनाम नैनी रॉयल के बीच समय 10 बजे से होगा।

इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष बिहार क्रिकेट संघ के विभूति नारायण शर्मा, बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, राजन प्रसाद यादव, रवि राय, संयुक्त सचिव चंदन शर्मा, बिहार भारोत्तोलन संघ के महासचिव सुरेश प्रसाद सिंह, मनिंदर कुमार सिंह, सुशील सिंह, सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंदु कुमारी उर्फ अनु सिंह, पंकज कश्यप, किशोर कुणाल, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

इस मैच में स्कोरर के रूप में कैसर अनवर उर्फ डब्लू जी बीसीए से आए अंपायर तैयब हुसैन और सचिन कुमार ने मैच में अंपायर की भूमिका निभाई।

0Shares

नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (हि.स.)। फ़ुटबॉल विश्व चैंपियन अर्जेंटीना लगातार दूसरी साल फीफा रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हुई है।

गुरुवार को प्रकाशित रैंकिंग में केवल सीमित बदलाव हुए और नवंबर में पिछली रैंकिंग जारी होने के बाद से केवल 21 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए। अर्जेंटीना ने वर्ष के अंत में फ्रांस को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। जबकि यूरोपीय चैंपियन स्पेन ने पोडियम पूरा किया। शेष शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। शीर्ष दस टीमों के क्रम में, अर्जेंटीना, फ्रांस, स्पेन, इंग्लैंड, ब्राजील, पुर्तगाल, नीदरलैंड, बेल्जियम, इटली और जर्मनी है।

रैंकिंग जारी करते हुए फीफा ने कहा कि अंगोला, जिसने 2024 में सबसे अधिक मैच खेले, ने पिछले 12 महीनों में सबसे बड़ी प्रगति दर्ज की है। वो 32 स्थान ऊपर चढ़कर 85वें स्थान पर पहुंच गया। फीफा की अगली टीम रैंकिंग अप्रैल में प्रकाशित की जाएगी।

0Shares

Chhapra: सारण खेल महोत्सव के बैनर तले सारण प्लेयर्स लीग के तीसरे दिन सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर के देखरेख में त्रिशूल एकेडमी बनाम हाईटेक दहियावां के बीच पहला मैच संपन्न हुआ। पहले मैच का उद्घाटन जे पी सेनानी भरत सिंह के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रारंभ किया गया।

जिसमें हाईटेक दहियावा ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में कुल 140 रन बनाए। अनुरेश ने 20 गेंद पर 41 रन, हर्ष राज ने 32गेंद में 21 रन कुल स्कोर में सहभागिता निभाए। वहीं इनके जवाब में त्रिशूल एकेडमी ने 140 रन के स्कोर का पीछा करते हुए मात्र 94 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गए ।

हाईटेक दहियावा के तरफ से हर्ष राज ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किए वही शुभम ने भी चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच हर्ष राज घोषित हुए।

ही आज के दूसरे मैच नैनी रॉयल बनाम एस एस आर के बीच हुआ। मैच का विधिवत उद्घाटन डीपीओ सारण राहुल एवं हरे राम शास्त्री के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। नैनी रॉयल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नैनी रॉयल ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाया जिसमें गौरव 33 गेंद पर 48 रन प्रवीण 22 गेंद पर 23 रन प्रशांत ने 15 रन गुड्डू ने 13 रन गजल मोहम्मद 15 रन का योगदान दिया । वहीं एस एस आर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंशुमान ने दो विकेट अंकित, रोशन, एवं मयंक ने एक-एक विकेट लिए। एस एस रॉयल ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 83 रन ही बना पाए इस मैच के मैन ऑफ द मैच गजाल मोहम्मद घोषित किया गए।

इस अवसर पर विभूति नारायण शर्मा, संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, राजन प्रसाद यादव, रवि राय, चंदन शर्मा, सुजीत कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, मनिंदर कुमार सिंह, सुशील सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मीरा देवी, भाजपा महामंत्री धर्मेन्द्र साह, सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंदु कुमारी उर्फ अनु सिंह आदि उपस्थित थे।  इस मैच में स्कोरर के रूप में कैसर अनवर उर्फ डब्लू अम्पायरिंग तैयब हुसैन और सचिन कुमार ने की। 

0Shares

नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (हि.स.)। 21 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर दो चौकाने वाली बात सामने आई है। एक और केरल ने संजू सैमसन को टीम से बाहर रखा है। वहीं कर्नाटक ने सीधे तौर पर मनीष पांडे से किनारा कर लिया है।

संजू सैमसन को केरल की टीम से बाहर रखने के पीछे केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने कैंप में शामिल खिलाड़‍ियों में से ही टीम चुनने को वजह बताया है। जिसके बाद सैमसन ने अपना नाम वापस ले लिया। सैमसन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी (SMAT) 2024-25 में केरल का नेतृत्व किया था, जहां वह अपने छह मैचों में से चार जीतकर नॉकआउट के लिए क्वालिफ़ाई करने से चूक गए थे। इस दौरान सैमसन ने पांच मैच में 135 रन बनाए थे। हालांकि सैमसन का नाम 30 सदस्यीय संभावित सूची में था, लेकिन उनको अब 19 सदस्‍यीय टीम में नहीं चुना गया।

दूसरी ओर, कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) ने साफ तौर पर कहा है कि मनीष पांडे का टीम से बाहर होना उनके प्रदर्शन के आधार पर लिया गया फैसला है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मनीष पांडे ने पांच पारियों में सिर्फ 117 रन बनाए थे। एसोसिएशन ने यहां तक कहा है कि अब भविष्य में भी टीम में चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।

इस तरह मनीष पांडे के लिए रणजी क्रिकेट में यह उनके शानदार करियर के अंत का प्रतीक है, जिसमें वह कई सफे़द गेंद चैंपियनशिप जीतने के अलावा, दो रणजी ट्रॉफ़ी विजेता टीमों (2013-14 और 2014-15) का हिस्सा थे। दिलचस्प बात यह है कि कर्नाटक ने उनके नेतृत्व में 2018-19 और 2019-20 में लगातार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया था।

मनीष पांडे के नाम 118 प्रथम श्रेणी मैचों में 50.78 की औसत से 25 शतकों के साथ 7973 रन हैं। कुल मिलाकर, सफे़द गेंद के प्रारूपों में उनके नाम कुल 13,000 से अधिक रन हैं।

केरल टीम: सलमान निज़ार (capt), रोहन कुन्‍नुमल, शॉन रॉजर, मोहम्‍मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), आनंद कृष्‍णन, कृष्‍णा प्रसाद, जलज सक्‍सेना, आदित्‍य सरवटे, सिजोमॉन जोसेफ़, बासिल थंपी, बासिल एनपी, निधीश एमडी, ईडन एप्‍पल टॉम, शरफ़ुद्दीन, अखिल सकारिया, विश्‍वेश्‍वर सुरेश, वैशाक चंद्रन, अजनस एम (विकेटकीपर)।

कर्नाटक टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), श्रेयस गोपाल (उप-कप्तान), एस निकिन जोस, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत, अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, विशाक विजयकुमार, वासुकी कौशिक, विद्याधर पाटिल, किशन बेदारे, अभिलाष शेट्टी, मनोज भंडागे, प्रवीण दुबे, लवनित सिसौदिया।

0Shares