सारण खेल महोत्सव: शतरंज एवं कराटे की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सारण खेल महोत्सव: शतरंज एवं कराटे की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Chhapra: सारण खेल महोत्सव के बैनर तले शतरंज एवं कराटे की प्रतियोगिता खेल भवन छपरा में प्रारंभ हुआ। शतरंज खेल के मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पदाधिकारी प्रो डॉक्टर उदय शंकर ओझा,  जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष श्वेतांक राय पप्पू, कोषाध्यक्ष विक्की आनंद, सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प मुख्य निर्णायक अरविंद कुमार सिंह, डॉ मकेश्वर चौधरी, डॉओंकार नाथ, डॉ विकास कुमार सिंह, डॉउज्जवल कुमार वर्मा ने शतरंज के विसात पर मोहरे चलकर विधिवत उद्घाटन किया ।

शतरंज प्रतियोगिता में सारण जिले के लगभग 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । शतरंज प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को 9 राउंड तक मैच खेलना होगा। आज प्रतियोगिता प्रारंभ होने के उपरांत चार राउंड तक ही खेल संपन्न हो पाया अगले दिन 5 राउंड खेल संपन्न होने के बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा

वही खेल भवन के प्रथम तल पर कराटे प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल महोत्सव सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर एवं जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी, संजय कुमार सिंह, प्रेम कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

कराटे प्रतियोगिता में जिले के सैकड़ो खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कराटे प्रतियोगिता के जूनियर अंडर 45 kg बालिका प्रतियोगिता में प्रथम आकृति राज द्वितीय नंदनी कुमारी एवं तृतीय स्थान पर अनुष्का राज अंडर 74 kg वर्ग में प्रथम अर्चना भारती द्वितीय आस्था कुमारी अंडर 30 kg वर्ग में प्रथम सिंह पृशा सिंह द्वितीय तृषा किशोर तृतीय सौम्या स्नेही आसान प्राप्त की है वही सब जूनियर वर्ग के अंडर 30 kg में प्रथम सुहानी कुमारी द्वितीय सनाया कुमारी अंडर 40 kg में प्रथम ओशिका कुमारी द्वितीय प्रशिक्ष कुमारी अंडर 47 kg वर्ग में प्रथम मुस्कान कुमारी द्वितीय रिमी कुमारी तृतीय प्रियंका अंडर 59 kg में प्रथम मानसी कुमारी अंडर 47 kg में प्रथम दिव्या कुमारी वहीं बालक वर्ग में अंदर 48 kg में प्रथम आदर्श कुमार, द्वितीय अंकित कुमार अंडर 45 kg वर्ग में प्रथम उत्कर्ष कुमार अंडर 20 kg वर्ग में प्रथम टाइगर वर्मा ने स्थान प्राप्त किया। अंडर 68kg अंडर 68 क वर्ग में प्रथम लकी कुमार द्वितीय मोहम्मद वसीम अंडर 48 केजी में प्रथम मुकेश कुमार रहे ।

कराटे प्रतियोगिता में अनिल कार्की, रौनक कुमार, कुंदन कुमार, राजा कुमार ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी, विभूति नारायण शर्मा, भाजपा महामंत्री विवेक कुमार सिंह, बलवंत सिंह ,डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार, डॉ विश्वजीत सिंह चंदेल, प्रमोद कुमार सिंह, रमेश सिंह, सुनील कुमार सिंह, कुणाल सिंह आदि उपस्थित थे। 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें