विज्क आन ज़ी (नीदरलैंड्स), 3 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद ने टाटा स्टील मास्टर्स 2025 का खिताब जीत लिया। उन्होंने विश्व चैंपियन डी. गुकेश को टाईब्रेक मुकाबले में हराकर यह गौरव हासिल किया।

रविवार को खेले गए अंतिम (13वें) राउंड में प्रज्ञानानंद को जर्मनी के विंसेंट कीमर के खिलाफ केवल ड्रॉ की जरूरत थी, लेकिन कीमर ने उन्हें पराजित कर दिया। इस बीच, गुकेश, अर्जुन एरिगैसी से हार गए, जिससे खिताबी मुकाबला टाईब्रेक में चला गया।

टाईब्रेक का रोमांचक मुकाबला

टाईब्रेक के पहले गेम में गुकेश ने शानदार खेल दिखाया और प्रज्ञानानंद की गलती का फायदा उठाकर जीत दर्ज की। दूसरे गेम में प्रज्ञानानंद ने ट्रॉम्पोव्स्की ओपनिंग का उपयोग किया और गुकेश की त्रुटि का लाभ उठाते हुए मैच को 1-1 से बराबर कर दिया।

इसके बाद सडन डेथ मुकाबला हुआ, जिसमें प्रज्ञानानंद ने सफेद मोहरों से खेलते हुए धैर्यपूर्वक खेल दिखाया। एक समय गुकेश ने बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन अंतिम क्षणों में की गई गलतियों के कारण वे हार गए और प्रज्ञानानंद ने अपना पहला टाटा स्टील मास्टर्स खिताब जीत लिया।

गुकेश लगातार दूसरी बार टाईब्रेक में हारे

गुकेश के लिए यह लगातार दूसरा वर्ष था जब वे पहले स्थान पर रहे लेकिन टाईब्रेकर में हार गए। पिछले साल वे चीन के वेई यी से पराजित हुए थे।

चैलेंजर्स सेक्शन की विजेता

चेक गणराज्य के थाई दाई वान गुयेन ने अजरबैजान के आयडिन सुलेमानली को मामूली बेहतर टाईब्रेक स्कोर के आधार पर हराकर चैलेंजर्स सेक्शन जीता। इस जीत के साथ उन्होंने 2026 के मास्टर्स इवेंट में जगह बना ली।आर. वैशाली ने 6.0/13 स्कोर के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया, जबकि दिव्या देशमुख 3.5/13 अंकों के साथ 14 खिलाड़ियों में दूसरे-अंतिम स्थान पर रहीं।

0Shares

विज्क आन ज़ी (नीदरलैंड), 30 जनवरी (हि.स.)। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए डच जीएम मैक्स वार्मरडैम को ब्लैक मोहरों से मात दी। इस जीत के साथ वह 10 राउंड के बाद 7.5 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। गुकेश ने वार्मरडैम की गलती का फायदा उठाते हुए 34 चालों में जीत दर्ज की।

उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसेव को हराकर 6.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया। प्रज्ञानानंद ने टैराश डिफेंस के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाते हुए 48 चालों में जीत हासिल की।

अन्य भारतीय ग्रैंडमास्टरों का प्रदर्शन:

अर्जुन एरिगैसी ने जर्मनी के विंसेंट कीमर के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ खेला, जिससे उनकी जीत का इंतजार 10 राउंड तक बढ़ गया।

पी हरिकृष्णा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त फैबियानो कारूआना के खिलाफ 68 चालों तक चले कठिन मुकाबले में ड्रॉ हासिल किया।

लियोन ल्यूक मेंडोंका ने भी अनीश गिरी के साथ अंक साझा किए।

चैलेंजर्स वर्ग:

इस श्रेणी में आर वैशाली को चेक गणराज्य की गुयेन थाई वान दाई से हार का सामना करना पड़ा, जबकि दिव्या देशमुख को जर्मनी की फ्रेडरिक स्वेन ने पराजित किया। वैशाली 5 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं, जबकि दिव्या 2 अंकों के साथ 13वें स्थान पर बनी हुई हैं।

तीन राउंड शेष रहते हुए, गुकेश 2800 रेटिंग अंक हासिल करने और टूर्नामेंट जीतने के करीब पहुंच गए हैं। भारतीय शतरंज प्रेमियों की नजरें अब अगले मुकाबलों पर टिकी हैं।

0Shares

नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। इंग्लैंड के अनुभवी लेग स्पिनर आदिल राशिद ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी पुरुष टी20आई गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

36 वर्षीय राशिद इससे पहले 2023 के अंत में नंबर 1 बने थे, लेकिन कुछ समय बाद वेस्टइंडीज के अकील होसेन ने उनकी जगह ले ली थी। हालांकि, भारत के खिलाफ हालिया श्रृंखला में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। राजकोट में तीसरे टी20 मैच में 1/15 के प्रदर्शन के साथ, इंग्लैंड की 26 रन की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। राशिद ने तीन मैचों में कुल तीन विकेट झटके हैं।

वरुण चक्रवर्ती की बड़ी छलांग, अक्षर पटेल टॉप-10 के करीब

भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने राजकोट में पांच विकेट लेकर 25 स्थानों की छलांग लगाते हुए पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, भारतीय उपकप्तान अक्षर पटेल भी पांच स्थान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जिससे वह टॉप-10 में प्रवेश करने के करीब हैं।

तिलक वर्मा नंबर 1 बनने की ओर

टी20आई बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा से कड़ी टक्कर मिल रही है। तिलक ने इंग्लैंड के खिलाफ 19, 72 और 18 रन की पारियां खेलते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। हेड अभी 23 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं, लेकिन अगर तिलक शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो वह जल्द ही नंबर 1 बन सकते हैं। ऐसा करने पर वह टी20आई में नंबर 1 बल्लेबाज बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे।

अन्य खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार

अभिषेक शर्मा 59 स्थानों की छलांग लगाकर 40वें स्थान पर पहुंचे।

इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन पांच स्थान ऊपर 32वें स्थान पर पहुंचे।

बेन डकेट 28 स्थानों की बढ़त के साथ 68वें स्थान पर पहुंचे।

टेस्ट रैंकिंग में भी बदलाव

आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर नोमान अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेकर पांचवां स्थान हासिल कर लिया। वहीं, वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दो स्थानों की छलांग लगाई है और 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 147 रन बनाकर सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त किया।

0Shares

नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में चल रहे उथल-पुथल के बीच एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योफ एलार्डिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आईसीसी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की और कहा कि नए सीईओ की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

आईसीसी में पिछले साल नवंबर से ही प्रशासनिक बदलाव का दौर चल रहा था, जब दो शीर्ष अधिकारियों को हटाया गया था। एलार्डिस का इस्तीफा इसी कड़ी में एक बड़ा झटका माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल हुए ट्वेंटी-20 विश्व कप में गड़बड़ियों के कारण प्रशासन पर सवाल उठे थे। वहीं, आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में भी कई अड़चनें आई हैं, जिससे जवाबदेही के मुद्दे उठाए जा रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को लेकर विवाद

आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि एलार्डिस ने पद छोड़ने का निर्णय स्वयं लिया है। हालांकि, हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में उनकी भूमिका की जांच हो रही थी। भारतीय टीम की संभावित गैर-भागीदारी का मुद्दा लंबे समय तक अनसुलझा रहा, जिससे टूर्नामेंट की योजनाओं पर असर पड़ा। इसके अलावा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शेड्यूल जारी करने में देरी सहित कई मुद्दों को लेकर आईसीसी को पत्र लिखा था।

ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स ने भी टूर्नामेंट के शेड्यूल में लगातार देरी पर आपत्ति जताई थी और आईसीसी को उसके अनुबंधीय दायित्वों की याद दिलाई थी।

एलार्डिस का कार्यकाल और भविष्य की राह

ऑस्ट्रेलियाई मूल के ज्योफ एलार्डिस 2012 में आईसीसी से जुड़े थे और क्रिकेट के महाप्रबंधक के रूप में अपनी भूमिका निभाते रहे। नवंबर 2021 में उन्हें सीईओ नियुक्त किया गया था। हालांकि, उनके नेतृत्व को अपेक्षाकृत कमजोर माना गया और हाल के विवादों के बाद उनके इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई थीं।

आईसीसी के नए अध्यक्ष जय शाह ने एलार्डिस के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा, “आईसीसी बोर्ड की ओर से, मैं ज्योफ को उनके नेतृत्व और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। उनके प्रयासों ने वैश्विक स्तर पर क्रिकेट को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हैं।”

एलार्डिस ने अपने इस्तीफे पर कहा, “आईसीसी के सीईओ के रूप में सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। क्रिकेट की वैश्विक पहुँच बढ़ाने और वाणिज्यिक पहलुओं को मजबूत करने के लिए किए गए प्रयासों पर मुझे गर्व है। यह मेरे लिए नई चुनौतियों की ओर बढ़ने का सही समय है।”

आईसीसी अब नए सीईओ की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने जा रही है, जिससे क्रिकेट प्रशंसकों और बोर्ड के लिए आने वाले महीनों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

0Shares

– प्रधानमंत्री के दाैरा के दाैरान हाईटेक सुरक्षा में रहेगा देहरादून
– कार्यक्रम स्थल के आसपास दाे किमी तक नो फ्लाइंग जोन

देहरादून, 27 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल (मंगलवार) को उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने वाले 38वें

राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। देहरादून में स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समाराेह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री के दाैरे काे देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से हाईटेक इंतजाम किए जा रहे हैं। स्टेडियम का दो किमी क्षेत्र “नो फ्लाइंग जोन” घोषित किया गया है।

प्रधानमंत्री माेदी की फूलप्रूफ हाईटेक सिक्योरिटी को लेकर साेमवार काे महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में पुलिस के उच्च अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को फाइन ब्रीफ किया। आयोजन स्थल के दो किमी क्षेत्र को रेड जोन घोषित करने के साथ ही पूरे क्षेत्र को “नो फ्लाइंग जोन” भी घोषित किया गया है। यहां ड्रोन उड़ाने की भी अनुमति नहीं होगी। सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से तीन घंटे पर ड्यूटी स्थल पर पहुंचेंगे।

उन्हें निर्देशित किया गया कि ड्यूटी स्थल पर पहुंचते ही वे सबसे पहले आस-पास के स्थानों की जांच करेंगे। आयोजन स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों को ही विधिवत जांच के बाद प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने हिदायत दी कि लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को निर्देश दिए गए कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें और न ही बिना बताए ड्यूटी प्वांइट न छोड़े।

ब्रीफिंग के दाैरान वीवीआईपी रुट प्रभारी को निर्देश दिए गए कि वीवीआईपी कार्यक्रम से पूर्व ही मार्ग व्यवस्थाओं का निरीक्षण व जांच कर लें। सुनिश्चित कर लें कि वीवीआईपी रुट पर किसी प्रकार की निर्माण सामग्री न हो। ब्रीफिंग में अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर वी. मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे आदि शामिल रहे।

0Shares

चेन्नई, 25 जनवरी (हि.स.)। पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 72 रन की नाबाद पारी खेली। इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

इंग्लैंड की ओर से मिले 166 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए भारत ने चार गेंद शेष रहते हुए दो विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने पहला विकेट दूसरे ओवर में गंवाया, जब अभिषेक शर्मा 6 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद संजू सैमसन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फेल साबित हुए और मात्र 12 रन बना सके। हार्दिक पांड्या भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और 7 रन के निजी योग पर पवेलियन लौट गए।

भारतीय टीम का एक छोर से विकेट लगातार गिरता रहा लेकिन दूसरे छोर पर तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाले रखा और जरूरी रन गति को कभी नीचे नहीं आने दिया। उन्होंने 55 गेंदों में 72 रन की नाबाद पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर ने 26 रन अहम पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए ब्रेयडन कार्स ने तीन विकेट चटकाए। वहीं जोफ्रा ऑर्चर, मार्क वुड, आदिल राशिद, जैमी ओवर्टन और लियम लिविंगस्टन को एक-एक विकेट मिल।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इंग्लैंड की शुरुआत खराब हुई थी, लेकिन जोस बटलर ने टीम की वापसी करवाई। बटलर ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए। ब्रेयडन कार्स ने 31 रनों की और जैमी स्मिथ ने 22 रनों की पारी खेली।

भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को दो-दो सफलता मिली। वहीं अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा के खाते में एक-एक विकेट रहा।

0Shares

दुबई, 25 जनवरी (हि.स.)। रोहित शर्मा को आईसीसी पुरुष टी20आई टीम ऑफ द ईयर का कप्तान चुना गया है, जबकि हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह भी अपने कप्तान के साथ स्टार खिलाड़ियों से सजी इस टीम में शामिल हैं।

रोहित की कप्तानी में भारत ने पिछले साल बारबाडोस में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था, जिसके बाद उन्होंने इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी। भारतीय तेज गेंदबाजों की तिकड़ी भी विजेता टीम का हिस्सा थी।

अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी का हुनर ​​दिखाया और 11 मैचों में 42.00 की शानदार औसत और 160 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए। रोहित ने टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए, इसमें सुपर आठ चरण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की विस्फोटक पारी भी शामिल है।

अपनी बल्लेबाजी के अलावा, रोहित के नेतृत्व ने दबाव भरे क्षणों में एक युवा भारतीय टीम का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनके नेतृत्व ने सुनिश्चित किया कि वह वर्ष उनके देश के लिए यादगार रहे।

हार्दिक पांड्या ने 2024 में शानदार प्रदर्शन के साथ सबसे छोटे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के रूप में अपनी स्थिति की पुष्टि की, जिससे वह आईसीसी पुरुष टी20आई ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए।

17 मैचों में 352 रन बनाने और 16 विकेट लेने वाले पांड्या का योगदान भारत के लिए एक सफल वर्ष में महत्वपूर्ण था, जिसने उन्हें 20 ओवर के प्रारूप में विश्व चैंपियन का ताज पहनाया। 31 वर्षीय पांड्या ने यूएसए और वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने बल्ले से 144 रन बनाए, साथ ही 11 विकेट भी लिए, जिसमें फाइनल में प्रोटियाज के खिलाफ अंतिम ओवर में 16 रन बचाकर भारत को जीत दिलाना भी शामिल है। इस खेल में उन्होंने 2024 में 3/20 के अपने सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ चमक भी दिखाई। ऑलराउंडर ने बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप-स्टेज में किया, जिसके खिलाफ उन्होंने नाबाद 50 रन बनाए।

भारत के तेज गेंदबाज बुमराह की 2024 में टी20 क्रिकेट में वापसी शानदार रही, क्योंकि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज की सटीक यॉर्कर और डेथ ओवरों में महारत भारत के खिताब जीतने के अभियान में महत्वपूर्ण रही। उन्होंने आठ मैचों में 8.26 की जबरदस्त औसत से 15 विकेट लिए।

विश्व कप से परे, बुमराह की सभी प्रारूपों में निरंतरता ने विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में उनकी स्थिति की पुष्टि की। बुमराह आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए नामांकित होने की दौड़ में हैं।

दूसरी ओर, अर्शदीप 2024 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज थे, जिन्होंने 18 मैचों में 13.50 के प्रभावशाली औसत से 36 विकेट लेकर वर्ष का समापन किया और उन्हें दुनिया के आठवें सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज का दर्जा दिया। उनका असाधारण प्रदर्शन टी20 विश्व कप में आया, जिसमें उन्होंने आठ मैचों में 17 विकेट लेकर टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

अपनी सटीकता और संयम के लिए जाने जाने वाले अर्शदीप ने डेथ ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन किया, अक्सर भारत के पक्ष में खेल को मोड़ दिया, और गेंद को जल्दी स्विंग करने और अंत में पिन-पॉइंट यॉर्कर करने की उनकी क्षमता ने उन्हें टी-20 क्रिकेट में एक संपूर्ण पैकेज बना दिया।

गेंद के साथ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टी20 विश्व कप में सह-मेजबान यूएसए के खिलाफ आया, जहां उन्होंने 4/9 के शानदार स्पेल से उन्हें ध्वस्त कर दिया। 2024 में अर्शदीप के उदय ने उन्हें व्यापक मान्यता दिलाई, जिसमें आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामांकन भी शामिल है।

आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर इस प्रकार है-

रोहित शर्मा (कप्तान), ट्रैविस हेड, फिल साल्ट, बाबर आजम, निकोलस पूरन, हार्दिक पांड्या, सिकंदर रजा, राशिद खान, वानिंदु हसरंगा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

0Shares

राष्ट्रीय बालिका दिवस  पर खेल उत्सव का आयोजन

भागलपुर: राष्ट्रीय बालिका दिवस और भारत रत्न कर्पुरी ठाकुर की जयंती पर शुक्रवार को पीस सेंटर परिधि द्वारा भागलपुर के कासिमपुर गोराडीह में बालिका खेल उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए राहुल ने कहा कि परिधि विगत 3 दशकों से समाज के विकास के लिए महिलाओं और बालिकाओं की शिक्षा एवं सर्वागीण विकास के लिए प्रयासरत है। समाज की आधी आबादी यानि लड़कियों को जब तक बराबरी के तौर पर पढ़ने, आगे बढ़ने और समाज गढ़ने का अवसर नहीं मिलेगा तब तक अपना देश तरक्की नहीं कर सकता। भारतीय समाज में लड़कियों के लिए खेल सहज नहीं रहा है। उसमें भी वैसे खेल जिसे शारीरिक ताकत का मापदंड माना जाता हो।

इस अवसर पर संगीता कुमारी और पूजा कुमारी ने कहा कि जब तक बालिकाओं को खेल से नहीं जोड़ा जाता तब तक सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। खेल सिर्फ शारीरिक ही नहीं मानसिक शक्ति भी प्रदान करता है। इसी दिन 24 जनवरी 1966 को देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री लौह महिला इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद संभाला था। यह दिन हम सबों के लिए सबक लेने का दिन है। जयनारायण ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में सबसे पहले सबों के लिए और खास कर लड़कियों के लिए शिक्षा निशुल्क किया था। उनके प्रयासों के फलस स्वरूप लड़कियां घरों से निकाल कर स्कूल और कॉलेज तक पहुंची वहीं इंदिरा गांधी लड़कियों के लिए प्रेरणा श्रोत बनी।

प्रतिभागी बच्चियों को पुरस्कृत करते हुए गोराडीह के थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि आज का दिन बहुत ही खास है और हम सबके लिए संकल्प लेने का दिन है। समाज बेहतर और उन्नत माना जाता है जिस समाज में लड़कियों को लड़कों के बराबर सम्मान और अवसर मिलता है। जब हम अपनी बेटियों को बेटों के बराबर अवसर प्रदान करते हैं तो सिर्फ परिवार का ही नहीं समाज और देश का नाम रौशन होता है। आई खूबसूरत समाज बनाने में हम सब अपना योगदान दें। रंगकर्मी सुषमा ने कहा कि हम अनजाने में ही लड़का लड़की में भेदभाव करने लगते हैं। अपने ही परिवार के दो बच्चों के बीच अंतर स्थापित कर एक को कमजोर कर देते हैं। इसलिए भी ऐसे आयोजन जरूरी है, जिसमें लड़कियों को अलग से महत्व मिले, उनके बारे में बातें हों। सामाजिक बदलाव के लिए ऐसे अभिक्रम जरूरी हैं।

0Shares

Chhapra: खेल प्रेमियों के लिये एक और खुशखबरी है। जल्द ही शहर में मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू होगा। जिलाधिकारी अमन समीर की पहल से मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत 5 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण होगा। इसके लिए खेल विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। 

जिसके बाद जल्द ही छपरा में मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू हो जाएगा।

जिलाधिकारी अमन समीर की पहल से इंडोर स्टेडियम के निर्माण हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था। खेल विभाग,बिहार द्वारा 566.47 लाख (5 करोड़ 66 लाख 47 हजार) रुपये के तकनीकी प्राक्कलन के आलोक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत इस इंडोर स्टेडियम का निर्माण गर्ल्स स्कूल छपरा के परिसर में कराया जाएगा। इस स्टेडियम में चार बैडमिंटन कोर्ट के साथ-साथ मल्टी यूटिलिटी जिम एवं अन्य इंडोर खेलों की भी व्यवस्था होगी।

 

फोटो: प्रतीकात्मक चित्र 

0Shares

कोलकाता, 22 जनवरी (हि.स.)। भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की विस्फोटक पारी खेली। भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लिश बल्लेबाजों को फिरकी के चक्कर में फंसाने वाले वरुण चक्रवर्ती को 23 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इंग्लैंड की ओर से मिले 133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलायी। सैमसन 26 रन बनाकर आउट हुए। जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल पाए। इस बीच अभिषेक का कमाल जारी रहा और उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया। वो 79 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद तिलक वर्मा 19 रन और हार्दिक पांड्या 3 रन पर नाबाद रहे। भारत ने 43 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।

इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट चटकाए जबकि आदिल रशीद को एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवरों में दस विकेट खोकर 132 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर फिल साल्ट जीरो पर आउट हुए जबकि बेन डकेट 4 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि कप्तान जोस बटलर ने एक तरफ से मोर्चा संभाले रहा और 68 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा, हैरी ब्रूक ने 17 रन और आर्चर ने 12 रन का योगदान दिया। इनके अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट झटके। जबकि अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या के खाते में दो-दो विकेट आये।

अर्शदीप के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड

अर्शदीप सिंह ने कोलकाता में 2 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अभी तक 97 विकेट लिए हैं। इससे पहले स्पिनर युजवेंद्र चहल (96 विकेट) के नाम यह रिकॉर्ड था। दिलचस्प बात यह है कि अर्शदीप ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू के बाद 35 बार सलामी बल्लेबाजों को आउट किया है।

0Shares

-पारंपरिक खेल लचीलापन, सामुदायिक भावना को दर्शाते हैं : मांडविया

नई दिल्ली, 22 जनवरी (हि.स)। केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बुधवार को नई दिल्ली में विश्व कप विजेता भारतीय खो-खो टीमों को सम्मानित किया। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 19 जनवरी को खेले गए पहले खो-खो विश्व कप का खिताब जीतकर भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने इतिहास रच दिया। दोनों टीमों ने अपने-अपने फाइनल में नेपाल को हराया था।

बुधवार को पुरुष और महिला खो-खो टीमों के पूरे खिलाड़ियों से केन्द्रीय खेल मंत्री मांडविया ने मुलाकात की। खिलाड़ियों के साथ कोच, भारतीय खो-खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल और मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके प्रदर्शन की सराहना की।

देश में पारंपरिक खेलों के बारे में बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री मांडविया ने कहा कि पारंपरिक खेल लचीलापन, सामुदायिक भावना को दर्शाते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये हमारे पारंपरिक खेल मूल्यों को बनाए रखते हैं। दुनिया को इन पारंपरिक खेलों की समृद्धि से बहुत कुछ सीखना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी हितधारकों की जीत का सिलसिला जारी रहना चाहिए, जिसका नवीनतम लक्ष्य 2026 एशियाई खेल हैं। हमने खो-खो विश्व कप के आयोजन में शानदार काम किया और हमें यह प्रयास करने की जरूरत है कि इन खिलाड़ियों को एशियाई खेलों में खेलने का मौका मिले। सरकार का प्रयास भी खो-खो को 2036 ओलंपिक खेलों में ले जाना है। इसके लिए खिलाड़ियों और कोचों को बेहतर प्रदर्शन करते रहना होगा। महासंघ को अच्छा प्रबंधन करते रहना होगा और खेल मंत्रालय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में सहायता और सहयोग करता रहेगा।

राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित खो-खो विश्व कप 2025 में भाग लेने वाले 23 देशों में से भारत शीर्ष पर रहा। इसका श्रेय काफी हद तक भारतीय खेल प्राधिकरण जेएलएन स्टेडियम में महीने भर चलने वाले शिविर को दिया जाता है।

भारतीय महिला खो-खो टीम के मुख्य कोच सुमित भाटिया ने बताया कि 10 दिसंबर को हमने 60 खिलाड़ियों के साथ जेएलएन स्टेडियम में शिविर शुरू किया। उनमें से, हमने पुरुष और महिला टीम के लिए 15-15 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने। टीमों में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के खिलाड़ी शामिल थे और शिविर ने उन्हें टीम के बीच तालमेल बिठाने में मदद की। भाटिया ने कहा कि खिलाड़ियों को पहली बार खेल विज्ञान परीक्षण से गुजरना पड़ा और उन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से सर्वोत्तम आहार और आवास सुविधाएं प्रदान की गईं। इसने आज हमारी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चार साल बाद इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के अगले संस्करण के साथ, हम पोडियम के शीर्ष पर फिर से भारत का झंडा फहराने का प्रयास करेंगे।

0Shares

मुंबई, 20 जनवरी (हि.स.)। मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम ने रविवार रात संगीत, नृत्य और लेजर शो के साथ अपनी स्वर्ण जयंती मनाई। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने स्टेडियम की समृद्ध विरासत को ट्रिब्यूट देते हुए अपने खास पलों को याद किया।

सचिन ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, “मैं 10 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का मैच देखने नॉर्थ स्टैंड में आया था। हम 25 लोग थे, लेकिन टिकट 24 ही थे। मेरी ऊंचाई कम होने की वजह से मुझे चुपके से अंदर जाने दिया गया।” वानखेड़े पर 73 मैच खेल चुके तेंदुलकर ने 17 शतक और 23 अर्धशतकों के साथ कुल 4972 रन बनाए हैं।

तेंदुलकर ने 2011 विश्व कप जीत को अपने करियर का सबसे खास पल बताया। उन्होंने कहा, “1983 की जीत ने मुझे प्रेरित किया था। हमने 1996 और 2003 में मौका गंवाया, लेकिन वानखेड़े पर 2011 की जीत मेरे लिए सबसे यादगार रही।”

50 साल की ऐतिहासिक विरासत

1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए बने इस स्टेडियम ने कई ऐतिहासिक पलों की गवाही दी है। कपिल देव की कप्तानी में 1983 विश्व कप जीत के बाद यहां टीम का सम्मान हुआ। 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप की जीत ने इस मैदान को खास पहचान दी।

एमसीए और शरद पवार का योगदान

वानखेड़े स्टेडियम के निर्माण में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) और शरद पवार की अहम भूमिका रही। पवार ने 1960 के दशक में युवा खेल मंत्री रहते हुए इसके लिए जमीन आवंटित कराई थी। 2011 में इसका जीर्णोद्धार करके इसे नई पहचान दी गई।

मुंबई क्रिकेट का गढ़

मुंबई क्रिकेट की पावरहाउस मानी जाने वाली टीम ने वानखेड़े पर 42 में से 26 रणजी ट्रॉफी खिताब जीते। यहां अब तक 63 अंतरराष्ट्रीय मैच (27 टेस्ट, 28 वनडे, 8 टी20) खेले गए हैं। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के अनगिनत मुकाबलों ने इस मैदान को और खास बना दिया है।

रविवार रात आयोजित समारोह में एमसीए ने शरद पवार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया। वानखेड़े स्टेडियम, जो भारत के क्रिकेट इतिहास का अभिन्न हिस्सा है, ने अपनी 50 साल की शानदार यात्रा को इस समारोह के जरिए खास बना दिया।

0Shares