आईसीसी टी-20 रैंकिंग: आदिल राशिद बने नंबर 1 गेंदबाज, तिलक वर्मा बल्लेबाजी सूची में दूसरे स्थान पर

आईसीसी टी-20 रैंकिंग: आदिल राशिद बने नंबर 1 गेंदबाज, तिलक वर्मा बल्लेबाजी सूची में दूसरे स्थान पर

नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। इंग्लैंड के अनुभवी लेग स्पिनर आदिल राशिद ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी पुरुष टी20आई गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

36 वर्षीय राशिद इससे पहले 2023 के अंत में नंबर 1 बने थे, लेकिन कुछ समय बाद वेस्टइंडीज के अकील होसेन ने उनकी जगह ले ली थी। हालांकि, भारत के खिलाफ हालिया श्रृंखला में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। राजकोट में तीसरे टी20 मैच में 1/15 के प्रदर्शन के साथ, इंग्लैंड की 26 रन की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। राशिद ने तीन मैचों में कुल तीन विकेट झटके हैं।

वरुण चक्रवर्ती की बड़ी छलांग, अक्षर पटेल टॉप-10 के करीब

भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने राजकोट में पांच विकेट लेकर 25 स्थानों की छलांग लगाते हुए पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, भारतीय उपकप्तान अक्षर पटेल भी पांच स्थान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जिससे वह टॉप-10 में प्रवेश करने के करीब हैं।

तिलक वर्मा नंबर 1 बनने की ओर

टी20आई बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा से कड़ी टक्कर मिल रही है। तिलक ने इंग्लैंड के खिलाफ 19, 72 और 18 रन की पारियां खेलते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। हेड अभी 23 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं, लेकिन अगर तिलक शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो वह जल्द ही नंबर 1 बन सकते हैं। ऐसा करने पर वह टी20आई में नंबर 1 बल्लेबाज बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे।

अन्य खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार

अभिषेक शर्मा 59 स्थानों की छलांग लगाकर 40वें स्थान पर पहुंचे।

इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन पांच स्थान ऊपर 32वें स्थान पर पहुंचे।

बेन डकेट 28 स्थानों की बढ़त के साथ 68वें स्थान पर पहुंचे।

टेस्ट रैंकिंग में भी बदलाव

आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर नोमान अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेकर पांचवां स्थान हासिल कर लिया। वहीं, वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दो स्थानों की छलांग लगाई है और 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 147 रन बनाकर सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त किया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें