नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान संजू सैमसन, जिन्होंने पिछले महीने उंगली की सर्जरी करवाई थी, सोमवार को टीम से जुड़ गए हैं। सैमसन बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे। हालांकि, यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि वह तुरंत विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं। अगर सैमसन पूरी तरह फिट नहीं होते हैं, तो ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं।

गौरतलब है कि जुरेल ने फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में सैमसन की गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग की थी। उस मैच में जोफ्रा आर्चर की एक तेज गेंद सैमसन की उंगली पर लगी थी, जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

इस बीच, ऑलराउंडर रियान पराग भी कंधे की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने को तैयार हैं। चोट के कारण वह दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रहे थे, लेकिन रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में वापसी करते हुए उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में अर्धशतक जमाया और 26 ओवर की गेंदबाजी भी की।

राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगा। इसके बाद टीम दो लगातार घरेलू मैच खेलेगी—26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ, दोनों मुकाबले गुवाहाटी में होंगे।

0Shares

एमपीएल सीजन 2 के पहले मैच में विक्ट्री वाइपर्स ने फ्रेंड्स इलेवन को रोमांचक मैच में तीन रनों से किया पराजित

अररिया:  मारवाड़ी युवा मंच फारबिसगंज की ओर से शैक्षणिक संस्थान पाठशाला स्कूल के मैदान में आयोजित मारवाड़ी प्रीमियर लीग सीजन 2 का शुभारम्भ सोमवार से हुआ।टूर्नामेंट का शुभारंभ बच्छराज राखेचा,कृष्णा गोयल और ललित केडिया ने बैटिंग बोलिंग कर किया। पहला मैच विक्ट्री वाइपर्स और फ्रेंड्स इलेवन के बीच खेला गया,जिसमें विक्ट्री वाइपर्स ने फ्रेंड्स इलेवन रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से पराजित किया।टॉस फ्रेंड्स इलेवन ने जीता और गेंदबाजी का निर्णय लिया।पहले ही ओवर में अंकित झावक ने घातक गेंदबाजी करते हुए विक्ट्री वाइपर्स के तीन विकेट लिए।हालांकि बाद में कप्तान बादल मुंद्रा ने 42 गेंदों पर 10 छक्के और 9 चौकों की बदौलत नाबाद 108 रनों की तूफानी पारी खेली।


राजीव कुमार धानुका ने भी अपनी टीम को 47 रनों का योगदान दिया और विक्ट्री वाइपर्स का स्कोर अपने पांच विकेट खोकर कुल 180 रन बने। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स इलेवन की टीम से मुकुल दुग्गड के 35 गेंदों पर 83 रन बनाए।आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी।लेकिन संयम सेठिया ने दो विकेट लेकर लिए और विक्ट्री वाइपर्स को रोमांचक जीत दिलाई।बादल मुंद्रा को 108 रन और दो विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मौके पर बछराज राखेचा, कृष्णा गोयल, ललित केडिया, अभिषेक कुमार केजरीवाल, दिनेश कुमार चौधरी, महेंद्र बैद, भास्कर मनोहोत, आज़ाद शत्रु अग्रवाल, मोती लाल शर्मा, अरविंद गोयल, पूनम पण्डिया, सुमित अग्रवाल, पप्पू फिटकरिवाला, अरुण खेमानी, सुषमा फिटकरीवाला आदि मौजूद थे।

0Shares

अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पू.चम्पारण टीम पटना रवाना

पूर्वी चंपारण: जिला क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(बीसीए) द्वारा आयोजित अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट(50 ओवर) के लिए पू.चम्पारण टीम की घोषणा कर दिया हैं।जिला क्रिकेट लीग,ट्रायल और ट्रायल कैम्प के प्रदर्शन के आधार पर टीम की घोषणा किया गया हैं।

चयनसमिति के सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, सुबोध कुमार,संजय कुमार टुन्ना के द्वारा खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया।ट्रायल प्रक्रिया में जिला क्रिकेट लीग के अम्पायर वेदप्रकाश, मो.तैयब,कुमार राज और इब्राहीम लोधी ने भी सहयोग दिया।इसीडीसीए सचिव रवि राज ने बताया कि 18 सदस्यीय पू.चम्पारण टीम की बागडोर बादल कनौजिया के हाथ मे होगी।अभिषेक कुमार छोटू को टीम कोच का दायित्व दिया गया हैं।पू.चम्पारण को सारण,सिवान गोपालगंज और प.चम्पारण के साथ वेस्टर्न जोन में रखा गया हैं।

सोदिसपुर क्रिकेट स्टेडियम पटना में वेस्टर्न जोन के सभी मैच खेले जायेंगे।पहला मुकाबला 17 मार्च को पू.चम्पारण और सारण के बीच होगा। वही 18 मार्च को पू.चम्पारण के सामने प.चम्पारण,23 मार्च को गोपालगंज और 24 मार्च को सिवान की टीम होगी। अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए 17 मार्च को पू.चम्पारण टीम पटना पहुँच चुकी है।बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम,इसीडीसीए अध्यक्ष आकर्षण आदित्व, सचिव रवि राज,संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,क्लब प्रतिनिधि एयाज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन व अमित कुमार गुड्डु सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों ने टीम को शुभकामना दिया हैं।

0Shares

दुबई, 09 मार्च (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, जिससे उसने 12 साल बाद यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की। कप्तान रोहित शर्मा की बेहतरीन पारी और भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरी बार यह ट्रॉफी जीती।

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

दुबई में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के कारण कीवी टीम 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 251 रन ही बना सकी।

सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र (37) और विल यंग (15) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन 57 रनों की साझेदारी के बाद वरुण चक्रवर्ती ने यंग को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। कुलदीप यादव ने 11वें ओवर में रचिन रवींद्र (37) को बोल्ड किया, फिर 13वें ओवर में कप्तान केन विलियमसन (11) को भी पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद डेरेल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53 नाबाद) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाए। भारत के लिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट चटकाए।

रोहित शर्मा की कप्तानी पारी

252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा (76) और शुभमन गिल (31) ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 105 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, शुभमन गिल 19वें ओवर में आउट हुए, जिसके बाद अगले ही ओवर में विराट कोहली (1) भी पवेलियन लौट गए।

कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हालांकि, वह शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन स्टंप आउट हो गए।

इसके बाद श्रेयस अय्यर (48) और अक्षर पटेल (29) ने 61 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अय्यर 39वें ओवर में कैच आउट हो गए। जीत के करीब पहुंची टीम इंडिया को 42वें ओवर में अक्षर पटेल का विकेट गंवाना पड़ा, जबकि हार्दिक पांड्या (18) 48वें ओवर में आउट हुए। आखिर में, केएल राहुल (34 नाबाद) और रवींद्र जडेजा (9 नाबाद) ने टीम को जीत दिलाई।

न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि रचिन रवींद्र और काइल जैमीसन को 1-1 विकेट मिला।

भारत का आईसीसी में दूसरा खिताब

इस जीत के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एक साल में दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीती। इससे पहले, टीम इंडिया ने 2024 में टी20 विश्व कप भी जीता था।

0Shares

नई दिल्ली, 7 मार्च (हि.स.)। भारत के सर्वकालिक शीर्ष गोलस्कोरर और पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास तोड़ते हुए मार्च में होने वाली अंतरराष्ट्रीय विंडो में मालदीव और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का फैसला किया है।

 

40 वर्षीय छेत्री ने पिछले साल जून में फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर में कुवैत के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की थी।

94 अंतरराष्ट्रीय गोलों के साथ, वह पुरुष फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं, उनसे ऊपर केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और अली डेई हैं। हालांकि, उन्होंने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में बेंगलुरु एफसी के लिए खेलना जारी रखा और 12 गोल दागकर इस सीजन में लीग के शीर्ष भारतीय गोलस्कोरर बने।

उन्होंने बेंगलुरु एफसी के लिए 23 मैच खेले हैं, जिनमें से 17 में वह शुरुआती एकादश में थे और कुल 14 गोलों में योगदान दिया, जिसमें दो असिस्ट शामिल हैं। गोल्डन बूट की दौड़ में दूसरे स्थान पर काबिज छेत्री ने बेंगलुरु एफसी को प्लेऑफ में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि पिछले सीजन में टीम तीसरे स्थान से नीचे रही थी।

संन्यास के बाद छेत्री ने स्पष्ट किया था, “संन्यास का निर्णय शारीरिक कारणों से नहीं था। मैं अब भी फिट हूं, दौड़ रहा हूं, बचाव कर रहा हूं और कड़ी मेहनत कर रहा हूं। यह निर्णय मानसिक पहलुओं से जुड़ा था।”

भारत को एएफसी एशियन कप 2027 क्वालिफायर में बांग्लादेश, हांगकांग (चीन) और सिंगापुर के साथ समूह में रखा गया है। भारत इस महीने 19 मार्च को शिलांग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मालदीव के खिलाफ दोस्ताना मैच के साथ अपना अभियान शुरू करेगा, इसके बाद तीसरे दौर के क्वालिफायर में बांग्लादेश का सामना करेगा।

भारतीय टीम के मुख्य कोच मनोलो मार्केज़ ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “एशियन कप के लिए क्वालीफाई करना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। टूर्नामेंट और आगामी मैचों के महत्व को देखते हुए, मैंने सुनील छेत्री से वापसी को लेकर चर्चा की। उन्होंने सहमति जताई, और इसलिए हमने उन्हें टीम में शामिल किया है।”

पिछले एशियन कप में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जहां टीम ग्रुप स्टेज में तीनों मुकाबले हारकर बाहर हो गई थी। अब जब छेत्री टीम में वापस आ गए हैं और अपनी तीसरी एशियन कप उपस्थिति की उम्मीद कर रहे हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि कोच मार्केज़ उन्हें पारंपरिक नंबर 9 के रूप में खिलाते हैं या प्रभावशाली विकल्प के रूप में उपयोग करते हैं।

भारतीय टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: अमरिंदर सिंह, गुरुमीत सिंह, विशाल कैथ।

डिफेंडर: आशीष राय, बोरिस सिंह थांगजाम, चिंगलेनसाना सिंह कोनशाम, हिंगथनमाविया, मेहताब सिंह, राहुल भेके, रोशन सिंह, संदेश झिंगन, सुभाशीष बोस।

मिडफील्डर: आशिक कुरुनियन, आयुष देव छेत्री, ब्रैंडन फर्नांडिस, ब्रिसन फर्नांडिस, जेकसन सिंह थौनाओजम, लालेंगमाविया, लिस्टन कोलाको, महेश सिंह नाओरेम, सुरेश सिंह वांगजम।

फॉरवर्ड: सुनील छेत्री, फारुख चौधरी, इरफान यदवद, लालियानजुआला चांगटे, मनवीर सिंह।

0Shares

लाहौर, 05 मार्च (हि.स.)। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताबी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हरा दिया है। इस जीत में हरफनमौला रचिन रविंद्र और केन विलियम्सन के शानदार शतक ने अहम भूमिका निभाई। हालांकि अफ्रीकी टीम के लिए डेविड मिलर ने 10वें विकेट के लिए ताबड़तोड़ 56 रन ठोककर कीवी गेंदबाजों पर अपनी भड़ास जरूर निकाली लेकिन उनका नाबाद शतक टीम को जीत नहीं दिला सका। इस तरह एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका का आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया।

न्यूजीलैंड की ओर से मिले 363 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम एक समय तक शानदार ढंग से आगे बढ़ रही थी। उसने 27वें ओवर में 163 रनों के कुल योग पर अपना तीसरा विकेट गंवाया था, जब रासी वेन डेर ड्यूसन (69) कप्तान मिचेल सेंटनर की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद टीम संभल ही नहीं पाई और उसने एक के बाद एक अपने विकेट गंवा दिये। अंत में वह 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 321 रन ही बना पाई। ड्यूसन के अलावा कप्तान टेंबा बवूमा (56) ने हाफ सेंचुरी और डेविड मिलर (100*) ने नाबाद सेंचुरी जरूर जमाई लेकिन यह टीम की जीत के काफी नहीं था।

न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सेंटनर ने तीन विकेट अपने नाम किए जबकि मैच हेनरी और ग्लेन फिलिप को दो-दो सफलता मिली। वहीं माइकल ब्रेसवेल और रचिन रविंद्र के खाते में एक-एक विकेट रहा।

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 362 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज विल यंग (21) और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने टीम को दमदार शुरुआत देने की कोशिश की। इस बीच विल यंग लुंगी गिडी का शिकार हो गए। लेकिन रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने इसके बाद अफ्रीकी गेंदबाजों को थकाने की ठान ली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी की। इस बीज दोनों बल्लेबाजों ने अपने शतक पूरे किए। रचिन रविंद्र ने 108 और विलियम्सन ने 102 रन की पारी खेली। 40 ओवर से पहले न्यूजीलैंड का स्कोर 250 पार था। अंतिम 10 ओवरों में कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स और डैरेल मिचेल ने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर टीम का स्कोर 350 पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। डैरेल 37 बॉल में 49 रन बनाकर आउट हुए, वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 27 बॉल में नाबाद 49 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी नगिदी ने तीन और कगिसो रबाडा ने दो विकेट चटकाए। जबकि वियान मुल्डर को एक सफलता मिली।

अब रविवार को दुबई में होने वाले फाइनल में कीवी टीम की खिताबी भिड़ंत भारत से होगी। इस टूर्नामेंट में साल 2000 के बाद यह पहला मौका होगा, जब दोनों टीमें इस खिताब के लिए एक साथ आमने-सामने होंगी। भारत यहां 25 साल पहले मिली उस हार का बदला लेने को बेताब होगा, जब सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम को स्टीफन फ्लेमिंग की टीम से हार का सामना करना पड़ा था।

0Shares

दुबई, 04 मार्च (हि.स.)। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिले 265 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं ही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। फिर 43 रन के कुल योग पर कप्तान रोहित शर्मा (28) भी पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद विराट कोहली और श्रेयश अय्यर ने पारी को संभाला और 91 रनों की साझेदारी कर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। अय्यर 45 रन और कोहली 84 रन बनाकर आउट हुए। जबकि पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने 27 रन की अहम पारी खेली। आखिर में केएल राहुल (नाबाद 42 रन) और हार्दिक पांड्या (28 रन) ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। रविंद्र जडेजा 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा और नाथन एलिस ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि बेन ड्वारिस और कूपर कोनोली को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 264 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 रन और एलेक्स कैरी ने 61 रन की जुझारू पारी खेली। वहीं, ट्रेविस हेड ने 39 रन, मार्नर लाबुशेन ने 29 रन का योगदान दिया।

भारत के लिए मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए। जबकि रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को भी एक-एक सफलता मिली।

दुबई में भारतीय टीम का दबदबा

इस जीत के साथ भारत ने दुबई में एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है। भारतीय टीम उन चुनिंदा टीमों में शामिल हो गई है, जिन्होंने इस मैदान पर 250 से अधिक रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया है। इससे पहले, इस मैदान पर बड़े स्कोर का पीछा करना चुनौतीपूर्ण माना जाता था, लेकिन भारत ने अपने मजबूत बल्लेबाजी क्रम से यह कारनामा कर दिखाया।

लगातार तीसरी बार फाइनल में भारत

भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने का गौरव हासिल किया है। 2013 में खिताबी जीत दर्ज करने के बाद, 2017 में भारत फाइनल तक पहुंचा था लेकिन वहां उसे हार का सामना करना पड़ा था। अब 2025 के फाइनल में टीम के पास एक और ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है।

विराट कोहली का शानदार फॉर्म

विराट कोहली इस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ साबित हो रहे हैं। उन्होंने अब तक 4 पारियों में 72.33 की औसत से 217 रन बनाए हैं, जिससे वह भारत के शीर्ष स्कोरर बन गए हैं। उनकी इस फॉर्म से भारतीय टीम को फाइनल में भी काफी उम्मीदें होंगी।

0Shares

नई दिल्ली, 3 मार्च (हि.स.)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आगामी टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन के लिए अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कप्तान और वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान नियुक्त करने की घोषणा की है। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि रहाणे का अनुभव और अय्यर की आक्रामकता मिलकर केकेआर को एक मजबूत नेतृत्व प्रदान करेगी।

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने फ्रेंचाइजी को ओर से जारी एक बयान में कहा, “हम अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपकर बेहद खुश हैं। वह अपने साथ परिपक्वता और शानदार नेतृत्व गुण लेकर आते हैं। वहीं, वेंकटेश अय्यर लंबे समय से केकेआर का अहम हिस्सा रहे हैं और उनमें नेतृत्व के कई गुण हैं। हमें पूरा विश्वास है कि दोनों मिलकर टीम को सही दिशा में आगे बढ़ाएंगे और खिताब की रक्षा करेंगे।”

कप्तान बनाए जाने पर अजिंक्य रहाणे ने खुशी जताते हुए कहा, “केकेआर जैसी सफल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। हमारी टीम संतुलित और प्रतिभाशाली है और मैं सभी खिलाड़ियों के साथ मिलकर इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं। हमारा लक्ष्य खिताब की रक्षा करना है और इसके लिए हम पूरी मेहनत करेंगे।”

केकेआर की टीम 22 मार्च को अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि नए नेतृत्व के साथ केकेआर एक मजबूत शुरुआत करेगी।

0Shares

Chhapra: 22वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनाँक 26 से 28 फरवरी तक सीवान में आयोजित होना है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सारण जिले की बालिका टीम का चयन खेल भवन छपरा में किया गया।

चयन प्रक्रिया का उद्घाटन सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ सुरेश प्रसाद सिंह,अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी, सचिव पंकज कश्यप ने किया।सभी ने राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं।चयनकर्ता के रूप मे सुशील सिंह, सौरभ सिंह, ऋषिकेश कुमार, नेहा कुमारी, अंजलि कुमारी उपस्थित रहे।

राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयनित सारण जिले की टीम इस प्रकार हैं…
1.सुप्रिया कुमारी
2 प्रियंका कुमारी
3 अंजु कुमारी
4 अनुष्का कुमारी
5 पलक कुमारी
6 निधि कुमारी
7 आयुशी कुमारी
8 वैभवी कुमारी
9 निभा कुमारी
10 खुशी कुमारी
11 अर्पिता कुमारी
12 वर्षा कुमारी

कोच-बुची कुमारी

0Shares

Chhapra: राज्य कबड्डी प्रतियोगिता में आरएनपी पब्लिक स्कूल की छात्रा वैभवी हिस्सा लेगी। जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने बताया कि जीरादेई सीवान में 22 वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में सारण की टीम भाग लेगी।

इस टीम में वैभवी समेत अन्य खिलाड़ी भागीदारी करेंगी। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में वैभवी कुमारी, अंजू, पलक, सुप्रिया, खुशी, निभा, प्रियंका, वर्षा, मुस्कान, अर्पिता, निधि, आयुषी व अन्य प्रतिभागी भाग लेंगी।

टीम के साथ नेहा कमारी, कोच के रूप में जायेंगी। मंगलवार को खिलाड़ियों को छपरा जंक्शन से रवाना किया गया। आरएनपी पब्लिक स्कूल के निदेशक सौरभ पांडेय ने वैभवी को टीम में चयन होने पर बधाई देते हुए उसके बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दी।

 

0Shares

नई दिल्ली, 24 फरवरी (हि.स.)। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में एकदिवसीय क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। अपनी 287वीं पारी में कोहली 14,000 एकदिवसीय रन पूरे करने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज बन गए। वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले इस ऐतिहासिक आंकड़े से महज 15 रन दूर थे और भारत के 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस उपलब्धि को हासिल किया। कोहली ने नाबाद शतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई, जो इस प्रारूप में उनका 51वां शतक था।

उन्होंने विजयी रन स्पिनर खुशदिल शाह की गेंद पर शानदार कवर ड्राइव चौके के रूप में बनाया और इसी के साथ अपना शतक भी पूरा किया।

गेंदों के हिसाब से सबसे तेज़ 14,000 रन

कोहली ने इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए महज 14,984 गेंदों का सामना किया, जो सचिन तेंदुलकर (16,292) और कुमार संगकारा (17,789) की तुलना में काफी कम है। इसके अलावा, 14,000 रन बनाने तक उनका औसत 57 से अधिक है, जबकि तेंदुलकर (44.19) और संगकारा (41.73) का औसत 40 के दशक में था।

हर 1,000 रन का मील का पत्थर सबसे तेज़

कोहली ने जून 2017 में 8,000 वनडे रन पूरे करने के बाद से हर 1,000 रन का मील का पत्थर सबसे तेज़ समय में पूरा किया है। अब वह एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान से छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने संगकारा (14,234) को पीछे छोड़ा, जबकि सचिन तेंदुलकर 18,426 रनों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक और पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक उपलब्धि

कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 2023 विश्व कप के दौरान सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इसके साथ ही, वह पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

क्षेत्ररक्षण में भी नया रिकॉर्ड

इस मुकाबले में कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच (158) लेने वाले फील्डर बन गए, इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया।

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के अवसर पर दूसरे दिन जिलास्तर पर क्रिकेट मैच का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम में किया गया। जिसमें एक तरफ पुलिस टीम एवं दूसरी तरफ मीडिया टीम थी।  पुलिस टीम के तरफ से कप्तान पुलिस अधीक्षक ने शतकीय पारी खेली एवं 4 ओवर की गेंदबाजी में 25 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किये। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायधीश भी पुलिस टीम के तरफ से खेलें ।

20 ओवर के क्रिकेट मैच में पुलिस टीम द्वारा टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के 67 गेंद में नाबाद 116 रन की कप्तानी पारी के बदौलत मीडिया टीम को 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 212 रन का विशाल लक्ष्य दिया गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मीडिया टीम 20 ओवर में 06 विकेट गंवाकर 169 रन ही बना पाई। मीडिया टीम के तरफ से ऋतिक कुमार ने सर्वाधिक 134 रन की पारी खेली।

इस अवसर पर थानास्तर पर भगवानबाजार थाना में रक्तदान शिविर का आयोजन, जनताबाजार, भेल्दी पानापुर एवं अन्य थानों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मकेर थाना द्वारा नशा मुक्ति को लेकर प्रभात फेरी कार्यक्रम, नयागांव थाना द्वारा खेलो बिहार पुलिस के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय सम्मानिक नागरिकगण, मीडियाकर्मी, जनप्रतिनिधि, छात्र/छात्राऐं सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए एवं पुलिस पब्लिक के बीच सम्बंध बेहतर बनाने हेतु मीडिया विचार विनिमय किए। अन्य थानों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

कल दिनांक- 24.02.25 को बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के अवसर पर थानास्तर एवं अनुमंडल स्तर पर पुलिस पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

0Shares