भारत ने 12 साल बाद फिर जीती चैंपियंस ट्रॉफी, न्यूजीलैंड को फाइनल में 4 विकेट से हराया

भारत ने 12 साल बाद फिर जीती चैंपियंस ट्रॉफी, न्यूजीलैंड को फाइनल में 4 विकेट से हराया

दुबई, 09 मार्च (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, जिससे उसने 12 साल बाद यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की। कप्तान रोहित शर्मा की बेहतरीन पारी और भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरी बार यह ट्रॉफी जीती।

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

दुबई में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के कारण कीवी टीम 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 251 रन ही बना सकी।

सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र (37) और विल यंग (15) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन 57 रनों की साझेदारी के बाद वरुण चक्रवर्ती ने यंग को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। कुलदीप यादव ने 11वें ओवर में रचिन रवींद्र (37) को बोल्ड किया, फिर 13वें ओवर में कप्तान केन विलियमसन (11) को भी पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद डेरेल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53 नाबाद) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाए। भारत के लिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट चटकाए।

रोहित शर्मा की कप्तानी पारी

252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा (76) और शुभमन गिल (31) ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 105 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, शुभमन गिल 19वें ओवर में आउट हुए, जिसके बाद अगले ही ओवर में विराट कोहली (1) भी पवेलियन लौट गए।

कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हालांकि, वह शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन स्टंप आउट हो गए।

इसके बाद श्रेयस अय्यर (48) और अक्षर पटेल (29) ने 61 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अय्यर 39वें ओवर में कैच आउट हो गए। जीत के करीब पहुंची टीम इंडिया को 42वें ओवर में अक्षर पटेल का विकेट गंवाना पड़ा, जबकि हार्दिक पांड्या (18) 48वें ओवर में आउट हुए। आखिर में, केएल राहुल (34 नाबाद) और रवींद्र जडेजा (9 नाबाद) ने टीम को जीत दिलाई।

न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि रचिन रवींद्र और काइल जैमीसन को 1-1 विकेट मिला।

भारत का आईसीसी में दूसरा खिताब

इस जीत के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एक साल में दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीती। इससे पहले, टीम इंडिया ने 2024 में टी20 विश्व कप भी जीता था।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें