मिलोस राओनिच को हराकर एंडी मरे बने चैंपियन
लंदन: दूसरी बार विंबलडन और तीसरी बार ग्रैंडस्लैम खिताब दूसरे वरीय एंडी मरे ने रविवार को पुरुष एकल फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिच को सीधे सेटों में 6-4, 7-6, 7-6 से हराकर जीता.
दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी मरे ने इससे पहले 2013 में भी विंबलडन में खिताब जीता था, जबकि 2012 में वह अमेरिकी ओपन चैंपियन बने थे.
मरे पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी से भिड़ रहे थे.