नई दिल्ली: चिली ने कोपा अमेरिका कप के फाइनल में अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा खिताब पर कब्जा कर लिया. चिली ने लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है.
The Champions. ???⚽? #Copa100 pic.twitter.com/q9q65j8zEO
— Copa América 2016 (@CA2016) June 27, 2016
मैच के लिए निर्धारित 90 मिनट में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. अर्जेंटीना को बड़ा झटका तब लगा जब टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ही पेनल्टी शूटआउट को गोल में बदलने से चूक गए.
READ: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर मेस्सी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास