मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक दिसंबर से आधार के जरिये अपने मोबाइल नंबर का सत्यापन करना आसान हो जाएगा. वे घर बैठकर ओटीपी के जरिये यह काम कर सकेंगे. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) ने इसके संबंध में मोबाइल कंपनियों की योजना को मंजूरी दे दी है.

पिछले महीने सरकार ने मोबाइल नंबर को आधार नंबर से जोड़ने के लिए तीन विकल्पों की घोषणा की थी. जिससे मौजूदा मोबाइल उपभोक्ता अपने सिम कार्ड का सत्यापन आसानी से घर बैठे ही कर सकें. इसके बाद मोबाइल कंपनियों से कहा गया था कि वे अपनी योजनाएं बनाकर यूआइडीएआइ से संपर्क करें और अनुमति लेकर आधार नंबर जोड़ने के नये विकल्प लागू करें.

कंपनियों ने आश्वासन दिया है कि वे ओटीपी आधारित सत्यापन की सुविधा इस महीने तक लागू कर देंगी. इससे उपभोक्ताओं पर रिटेल स्टोरों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

0Shares

भारत में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला चीनी ई-कॉमर्स दिग्गज अली बाबा के स्वामित्व वाला UC ब्राउजर को गूगल ने प्ले स्टोर से कथित तौर पर हटा दिया है. आपको बता दें कि यह ऐप भारत में डाउनलोड किया जाने वाले छठे नंबर का ऐप है. प्ले स्टोर में सर्च करने पर यह ऐप नहीं दिख रहा है.

भारत में खास कर यह ब्राउजर काफी पॉपुलर है और दुनिया भर में इसके 420 मिलियन यूजर्स हैं इनमें से 100 मिलियन सिर्फ भारत में ही हैं. यानी 1 करोड़ भारतीय यूजर वाला UC ब्राउजर को अगर गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया गया है तो इसके पीछे कोई तो वजह जरूर होगी.

हालांकि गूगल प्ले स्टोर पर UC Browser Mini और New UC Browser मौजूद हैं. यूसी ब्राउजर ने पिछले कुछ सालों में भारतीय स्मार्टफोन्स यूजर्स में तेजी से अपनी पकड़ बनाई है और अब इसका मार्केट शेयर आधे से ज्यादा है.

0Shares

WhatsApp अपनी बेहतरीन सर्विसेज की वजह से यह दुनिया का सबसे पॉपुलर मेसेंजर एप है. व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर आ गया है. इसका इंतजार लोग काफी पहले से कर रहे थे. सोशल मीडिया एेप व्हाट्सएेप पर गलती से भेजे गये मैसेज को अब मिटाया जा सकेगा. व्हाट्सएेप ने इसके लिए अपने एेप में नया फीचर मंगलवार से औपचारिक रूप से शुरू कर दिया.

कंपनी का कहना है कि व्हाट्सएेप के उपयोक्ता को इसके लिए सात मिनट का समय मिलेगा. यानी अगर व्हाट्सएेप पर किसी को कोई संदेश गलती से चला जाता है, तो उसे सात मिनट के भीतर मिटाया (डिलीट) जा सकेगा.

इसके अनुसार यह नया फीचर आईफोन, एंड्रायड व विंडोज फोन के साथ-साथ डेस्कटाॅप पर व्हाट्सएेप के नवीनतम संस्करण पर उपलब्ध होगा. गलती से भेजे गये मैसेज को मिटाने के लिए उपयोक्ता को उस पर टैप कर विकल्प को चुनना होगा.

0Shares

WhatsApp अपनी बेहतरीन सर्विसेज की वजह से यह दुनिया का सबसे पॉपुलर मेसेंजर एप है. व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर आ गया है. इसका इंतजार लोग काफी पहले से कर रहे थे. व्हाट्सऐप भी लगातार इसकी टेस्टिंग कर रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सऐप ने रिकॉल फीचर एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज फोन यूजर्स के लिए जारी कर दिया है.

रिकॉल फीचर क्या है इसके बारे में आपको शायद पता होगा. दरअसल एक फीचर है जिसके तहत आप भेजे हुए मैसेज वापस ले सकते हैं. यानी अगर किसी को गलती से आपने मैसेज किया है तो वापस ले सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फीचर सभी को मिलने में थोड़ा टाइम लग सकता है और यह काम तब ही करेगा जब मैसेज भेजने और रिसीव करने वाले यूजर के पास अपडेटेड वर्जन व्हाट्सऐप हो.

0Shares

नई दिल्ली: साल 2018 की फरवरी तक आपको अपने सिम को आधार कार्ड से लिंक करवा लेना नहीं तो सिम डीएक्टिवेट हो सकता है. अगर आपने अपने आधार कार्ड को सिम कार्ड से लिंक अभी तक नहीं करवाया है तो जल्द से जल्द करवा लें.

ऐसे करें लिंक…

  • आपके मोबाइल सेवा प्रदाता द्वारा जैसे आपको एसएमएस मिले कि आप अपना केवाईसी अपडेट कर लें, वैसे ही जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड के साथ रीटेल स्टोर पर पहुंचे.
  • यदि आपके पास मेसेज नहीं आया है तो आप खुद भी कस्टमर केयर में बात करके इस बाबत संबंधित जानकारी मांग सकते हैं.
  • रीटेल स्टोर में मौजूद एग्जीक्यूटिव को अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की डीटेल मुहैया करवाएं.
  • पर्याप्त वेरिफिकेशन कर लेने के बाद वह आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगा. इसे आपको एग्जीक्यूटिव को बताकर कन्फर्म करना होगा.
  • वेरिफिकेशन के बाद आपका फिंगरफ्रिंट वेरिफिकेशन करवाया जाएगा.
  • 24 घंटे के भीतर आपके मोबाइल पर एक और वेरिफिकेशन कोड आएगा. आपको इस मैसेज का जवाब Yes (Y) टाइप करके देना होगा.
  • याद रखें कि टेलिकॉम ऑपरेटर द्वारा इस लिकिंग के लिए आपसे कोई फीस नहीं ली जाएगी.
  • आधार नंबर के अलावा आपसे कोई और दस्तावेज इस काम को करने के लिए नहीं मांगा जाएगा
0Shares

जब से जियोफोन को लॉन्च किया गया है कि तब से ही इस फोन को लेकर तमाम तरह की खबरें सुर्खियों में बनी रही हैं. जैसा कि सभी को पता ही है कि कल से इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू होने जा रही है. ऐसे में जो भी ग्राहक इस फोन की बुकिंग करना चाह रहे हैं वो इसे कल शाम 5 बजे से बुक कर सकते हैं.

आपको याद ही होगा कि ये फोन बिलकुल मुफ्त नहीं है, इसके लिए ग्राहकों को 1500 रुपये सिक्योरिटी के रूप में देना होगा. लेकिन कंपनी ने जानकारी दी है कि कल बुकिंग के वक्त ग्राहकों को 500 रुपये देना होगा . फिर बाकी बची राशि फोन के डिलीवरी होने के बाद देने होंगे. इस तरह पूरे 1500 रुपये का भुगतान दो बार में करना होगा. ग्राहक चाहें तो तीन साल बाद इस फोन को लौटा कर अपने 1500 रुपये वापस प्राप्त कर सकते हैं.

जो ग्राहक इच्छुक हैं वो इसे कल यानी 24 अगस्त शाम 5 बजे से 700 शहरों के रिलायंस डिजिटल स्टोर और 1,0772 जियो सेंटर्स से बुक कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस फीचर फोन को jio.com, websitejio.com और my jio ऐप से भी बुक किया जा सकता है. जो ग्राहक इसे ऑफलाइन तरीके से SMS के जरिए बुक करना चाहते हैं वो इसे JP <एरिया पिन कोड> स्टोर कोड टाइप कर 7021170211 पर भेज सकते हैं.

0Shares

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के जरिये जल्द ही आप पैसे भी भेज पायेंगे. फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप के इसी हफ्ते रिलीज हुए एंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्जन में इस फीचर को देखा गया है. भारत में इस लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप को 20 करोड़ से ज़्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं.

व्हाट्सऐप एंड्रॉयड 2.17.285 बीटा में पेमेंट फीचर के लिए एक अलग पेज है. इस ब्लॉग ने इस फीचर की एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर से पता चलता है कि व्हाट्सऐप के जरिये यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) का इस्तेमाल कर पैसों को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर किया जा सकेगा.

0Shares

जब आपको आधार कार्ड मिलता है तो आप सरकार को फिंगरप्रिंट और रेटिनल स्कैन डेटा भी देते हैं. इसे बायोमीट्रिक डेटा कहते हैं. आपके बायोमीट्रक डेटा का इस्तेमाल आधार वैरिफिकेशन में भी किया जा सकता है. अब अपने आधार बायोमीट्रिक डेटा को डिजिटली लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. ऐसा करके आप थर्ड पार्टी द्वारा अपने आधार के गलत इस्तेमाल को रोक सकते हैं.

UIDAI आधार को लॉक और अनलॉक करने का विकल्प मुहैया करा रहा है. इसके लिए जरूरी है कि आपके पास वह मोबाइल नंबर हो, जो कि आपके आधार संबंधी रिकॉर्ड में दर्ज है. सबसे पहले आपको https://resident.uidai.gov.in/biometric-lock पर जाना होगा.

वेबसाइट के पेज पर पहुंचकर आपको आधार नंबर के कॉलम में अपनी 12 अंकों वाली आधार संख्या डालनी होगी. इसके बाद सिस्टम की तरफ से जेनरेट किया गया सिक्योरिटी कोड/कैप्चा निर्धारित कॉलम में भरनी होगी.

इतने डिटेल्स डालने के बाद आपको आधार में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा. इस OTP को निर्धारित कॉलम में डाल दें. इसके बाद अपनी तरह से बनाए गए एक यूनीक पासवर्ड से अपने आधार को लॉक कर दें.

 

0Shares

नई दिल्ली: डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के अपने उद्देश्य से सरकार ने एमआधार ऐप लॉन्च किया है. mAadhaar मोबाइल ऐप है जोकि अभी केवल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर काम करेगा. इस ऐप को डाउनलोड करने और रजिस्टर करने के बाद आपको अपने साथ पेपर-फॉर्मेट में या किसी और प्रकार से आधार कार्ड या संख्या लेकर चलने की जरूरत नहीं है.

जानें इससे जुड़ी पांच खास बातें
इस ऐप को यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने विकसित किया है. इस ऐप में आपका नाम, जन्मतिथि, लिंग और पता के साथ यूजर की तस्वीर और आधार नंबर लिंक होगा.

आधार वेरिफाइड अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया है, #mAadhaar लॉन्च कर दिया गया है. एंड्रॉयड पर चलने वाला यह ऐप गूगल प्ले पर उपलब्ध है.

वैसे बता दें कि यह अभी बीटा वर्जन में है. पर्सनल डाटा सुरक्षित रहे इसके लिए बायोमीट्रिक लॉकिंग फीचर दिया गया है. एक बार ऐप को लॉक कर दिया तो यह तब तक अनलॉक नहीं होगा जब तक इसे यूजर खुद अनलॉक नहीं करता.

TOTP की सुविधा भी सुरक्षा के लिहाज से दी गई है. TOTP यानी Time-based One-Time Password जेनरेट होगा. यूजर्स अपने प्रोफाइल को अपडेट भी कर सकेंगे लेकिन सफलतापूर्वक इस बाबत का निवेदन स्वीकार कर लेने के बाद.

वैसे इस ऐप को यूज करने के लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना सबसे पहली शर्त है. यदि नंबर पंजीकृत नहीं है तो करीबी आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाकर इसे जुड़वाएं.

0Shares

नोकिया के Nokia 105 और Nokia 130 फीचर फोन लॉन्च हुए हैं. Nokia 105 को सिंगल और डुअल सिम वेरिएंट में उतारा गया है. सिंगल सिम वेरिएंट की कीमत 999 रुपए और डुअल सिम वेरिएंट की कीमत 1,149 रुपए है. देशभर में 19 जुलाई से इन मोबाइल की बिक्री होगी.

Nokia 105 मैट फिनिश के साथ ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उतारा गया है. 19 जुलाई से इस फीचर फोन की बिक्री शुरू होगी. नोकिया 130 रेड, ग्रे और ब्लैक कलर वेरिएंट में जल्द उपलब्ध होगा. अभी इसके कीमत की जानकारी नहीं दी गई है. ये फीचर फोन भी सिंगल और डुअल सिम वेरिएंट में होगा.

नोकिया 105 फीचर
नोकिया 105 में 1.8 इंच QVGA स्क्रीन है.
इस फीचर फोन की बैटरी क्षमता 800mAh है.
नोकिया 105 में 15 घंटे तक का टॉक टाइम और एक महीने का स्टैंडबाय टाइम दिया गया है.
नोकिया 105, नोकिया 30+ सॉफ्टवेयर पर रन करता है.
इसमें 4 MB रैम व 4MB स्टोरेज दी गई है.
नोकिया 105 में इनबिल्ट एफएम रेडियो है.
इस फीचर फोन का वेट 73 ग्राम है.
नोकिया 105 में 500 टेक्स्ट मैसेज और 2 हजार कॉन्टेक्ट सेव हो सकते हैं.

नोकिया 130 फीचर
Nokia 130 में VGA कैमरा इनबिल्ट है.
इसमें MP3 प्लेयर सपोर्ट करता है.
नोकिया 130 में 3.5mm का ऑडियो जेक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है.
नोकिया 130 में 1.8 इंच QVGA कलर्ड डिस्प्ले दी गई है.
नोकिया 130 में 4MB रैम, 8MB स्टोरेज दी गई है.
माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

0Shares

जियो ने ग्राहकों के लिए फिर एक नया प्लान पेश किया है. ये प्लान प्री-पेड और पोस्टपेड प्लान दोनों के लिए ही है. कंपनी का नया प्लान जियो धन धना धन नाम से ही पेश किया गया है. इस बार रिचार्ज पैक बदल कर पेश किए गए हैं. हालांकि जियो के इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को प्राइम मेंबर होना जरूरी है. कंपनी ने इस बार 309 रुपए से लेकर 9,999 रुपए तक के पोस्टपेड और प्री-पेड प्लान को अपडेट किया है.

जियो ने अपने वेबसाइट पर जो जानकारी साझा की है उसके मुताबिक 399 रुपये के प्लान में अब ग्राहकों के 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 84GB डेटा दिया जाएगा. यानी ग्राहक हर दिन 1GB डेटा उपयोग कर पाएंगे. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग फ्री और SMS फ्री मैसेज की सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी. ये प्लान 309 रुपये वाले प्लान के हिसाब से 90 रुपये तक महंगा है. क्योंकि 309 रुपये प्लान की वैलिडिटी प्राइम मेंबर्स के लिए 84 दिनों की ही थी.

0Shares

फेसबुक ने भारत में नया टूल शुरू किया है, जिनसे प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड और शेयर करने से सुरक्षित रखा जा सकेगा. इस कदम से तसवीरों का दुरुपयोग कम हो सकता है. फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर की मदद से लोग एक दूसरे को ढूंढते हैं और एक दूसरे से जुड़ते हैं. बहरहाल, हर कोई प्रोफाइल पिक्चर लगाने को सुरक्षित नहीं मानता है.

नयी दिल्ली स्थित ‘सेंटर फॉर सोशल रिसर्च एंड लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन’ सहित कई संगठनों के साथ मिलकर नये टूल विकसित किये गये हैं. फेसबुक की प्रोडक्ट मैनेजर आरती सोमान ने कहा, हम नये टूल शुरू कर रहे हैं जो भारत में लोगों को इस संदर्भ में अधिक नियंत्रण देगा कि प्रोफाइल पिक्चर कौन डाउनलोड और शेयर कर सकता है.

नये टूल के जुड़ने के बाद फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले लोग प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड, शेयर नहीं कर सकेंगे और किसी दूसरी जगह भेज नहीं सकेंगे. सोमान ने कहा कि फेसबुक पर जो आपके मित्र नहीं हैं, वो आपके साथ कुछ टैग नहीं कर सकेंगे.

0Shares