नई दिल्ली: देश में व्हाट्सएप पर अफवाहों के बाद होने वाली हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को नोटिस भेजा था. इसके बाद कंपनी ने कदम उठाते हुए पिछले दिनों अखबारों में विज्ञापन जारी करते हुए लोगों को इस बात की जानकारी दी थी कि फर्जी मैसेज को कैसे पहचाने. इस दौरान कंपनी ने कहा था कि वो तकनीकी स्तर पर भी कुछ कदम उठाएगी और अब खबर है कि व्हाट्सएप ने भारत में मैसेज की लिमिट तय करने का फैसला लिया है.

क्या आपने पिछले कुछ दिनों में व्हाट्स एप पर आये मैसेज पर ध्यान दिया है. पहले जहां मैसेज आने पर कुछ खास बातें नजर नहीं आती थी, वहीं अब फॉरवर्ड किये गए मैसेज पर फ़ॉर्वर्डेड लिखा होता है.

वास्तव में मैसेजिंग एप व्‍हाट्स एप फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. व्‍हाट्स एप के जरिए आप जो भी मैसेज, फोटो या वीडियो पोस्‍ट करते हैं, उसकी सीमा तय की जा रही है. देश में अब लोग व्‍हाट्स एप के जरिए एक बार में सिर्फ 5 मैसेज को ही फॉरवर्ड कर सकेंगे. अगर आपने पांच मैसेज फॉरवर्ड कर दिया तो उसके बाद क्विक फॉरवर्ड बटन काम करना बंद कर देगा. अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है.

0Shares

नई दिल्ली: बारिश में एक बार फोन के भीग जाने पर उसे बचाना काफी मुश्किल होता है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बारिश में भीगने के बाद भी खराब नहीं होंगे और आप उसका आसानी से प्रयोग कर सकते हैं.

HTC U11- ये फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है, यानी की फोन 30 मिनट तक 1 मीटर पानी में रह सकता है. इस फोन को कंपनी ने 2017 में लॉन्च किया था. Sony Xperia XZ Premium- इस स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग मिली है. यानी की इस स्मार्टफोन पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ता है. फोन को आप 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रख सकते हैं. Galaxy A8+ इस फोन को IP68 सर्टिफिकेट मिला है, जिसका मतलब इस पर धूल और पानी का कोई असर नहीं होगा. फोन को 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक रखा जा सकता है.

Moto X4- इस फोन को IP68 रेटिंग मिली है. फोन पर पानी, धूल और स्क्रैच का असर नहीं होता है. फोन को 30 मिनट तक 6 फीट गहरे पानी में रखा जा सकता है. यह एक बजट स्मार्टफोन है. LG G6- इस फोन को IP68 सर्टिफिकेट मिला है. इस फोन पर धूल और पानी का कोई असर नहीं होगा. Samsung Galaxy A6- इस फोन को IP68 रेटिंग मिली है. फोन पर पानी, धूल और स्क्रैच का असर नहीं होता है. तो अगर आप जेब में रख कर गलती से भीग भी जाएं तो फोन खराब नहीं होगा.

0Shares

Chhapra: भारत मे सैमसंग J6 की सफलता पर छपरा में केक काटकर रिटेल दुकानदारों द्वारा जश्न मनाया गया. शहर के 3G मोबाइल कैफ़े के साथ अन्य सैमसंग आउटलेट्स को सजाया गया था. जहा दुकादारों के साथ साथ कम्पनी के अधिकारियों ने भी केक काटकर जश्न मनाया.

हाल ही में सैमसंग ने भारतीय बाजार में 2 नए हैंडसेट लांच किए थे. उनमे से एक था J6 इंफिनिटी. लांच होने के साथ ही इस स्मार्टफ़ोन ने भारतीय बाजार में धमाल मचा रहा है. 60 दिनों के भीतर 20 लाख से अधिक समसंग J6 इंफिनिटी बेचे जा चुके हैं. इस तरह पूरे भारत मे सैमसंग के आउटलेट्स से प्रत्येक दिन रिकॉर्ड 5 हज़ार J6 फ़ोन बिके हैं.

इस मौके पर सैमसंग डिस्ट्रीब्यूटर विपिन सिंह, एरिया बिज़नेस मैनेजर अविनेश सिन्हा, जोनल सेल्स मैनेजर विक्रम सिंह, 3g मोबाइल कैफे से अमित गुप्ता उपस्थित थे.

इस दौरान अविनेश सिन्हा ने बताया कि दुकानदारों को ऑनलाइन मोबाइल ख़रीदकर बेचने से रोकने के लिए जागरूक किया गया.

 

0Shares

 

नई दिल्ली: खिड़की से खरीदे गए रिजर्वेशन वाले टिकट को कैंसल करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल में IRCTC की वेबसाइट को खोलना होगा. वेबसाइट खुलने के बाद जैसे ही आप दाएं ओर देखेंगे तो आपको Counter Ticket Cancellation का विकल्प दिखाई देगा.

आप Counter Ticket Cancellation पर क्लिक करें. क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, उसमें आपसे आपके टिकट का PNR नंबर, ट्रेन नंबर और नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरने के लिए कहा जाएगा.

जैसे ही आप ये सारे डिटेल्स भरकर सबमिट करेंगे, आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. ये OTP उसी मोबाइल नंबर पर आएगा, जो कि आपने बुकिंग कराते समय फॉर्म में भरा होगा. सारे डिटेल्स वैरिफाई करने के बाद फुल कैंसलेशन के लिए कैंसल टिकट पर क्लिक करें. आपको कितने पैसे वापस मिलेंगे, इसका डिटेल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

आपके मोबाइल पर PNR नंबर और रिफंड की जाने वाली राशि का डिटेल्स भी भेजा जाएगा. आप यात्रा शुरू होने वाले स्टेशन या करीब की सैटेलाइट PRS लोकेशन से रिफंड के पैसे ले सकते हैं.

0Shares

Patna: सर्च इंजन गूगल ने पटना के नौवीं कक्षा के छात्र आर्यन राज के बनाये दो एप को खरीदा है. गूगल ने इन दोनों एप के लिए दो लाख रुपये दिए है. गूगल ने आर्यन की इस प्रतिभा को सराहा भी है. आर्यन ने इतनी कम उम्र में कंप्यूटर शॉटकर्ट कीज और वाट्सएप क्लीनर लाइट नाम के दो एप बनाए है. एप खरीदने की सूचना आर्यन को गूगल द्वारा प्राप्त मेल से मिली.


आर्यन के बनाये गये वाट्सएप क्लिनर लाइट एप की जमकर सराहना हो रही है. यूजर्स ने अपने कमेंट्स भी गूगल को दिये हैं.

गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद कंप्यूटर शॉर्टकट किज और वाट्सएप क्लीनर लाइट को इंस्टॉल करने के बाद यूजर इसे बढ़िया रेटिंग दे रहे हैं. कंप्यूटर शॉर्टकट किज इस तरह डेवलप किया गया है कि वह यूजर फ्रेंडली हो. यह यूजर की जरूरत के हिसाब से बनाया गया है. कुछ ऐसे शॉर्टकट कीज हैं जिनके इस्तेमाल से कंप्यूटर पर तेज गति से काम करने में मदद मिलती है.

वहीं वाट्सएप क्लीनर लाइट एप को डाउनलोड कर लेने के बाद वाट्सएप पर आनेवाले वायरस और अन्य बेकार चीजें खुद ब खुद स्कैन हो जाती हैं. इस एप के जरिये आप अपने वाट्सएप के बैकग्राउंड में तस्वीर भी लगा सकते हैं.

कंप्यूटर शॉर्टकट कीज और वाट्सएप क्लीनर लाइट 
ऐसा होगा डाउनलोड 

स्टेप 1
गूगल प्ले स्टोर पर जाएं 
स्टेप 2
PUB : ARYAN RAJ टाइप करें (ध्यान रखें ये कैपिटल में ही टाइप करें)
स्टेप 3
एप को डाउनलोड करें 
  

0Shares

अब इंतज़ार हुआ खत्म, WhatsApp पर ऐसे करें ग्रुप विडियो कॉलिंग

सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और आप जिस कॉन्टेक्ट को कॉल करना चाहते हैं उन्हें कॉल करें
सबसे ऊपर दांयें कोने में दिए गए विडियो कॉलिंग बटन पर टैप करें
विडियो कॉल शुरू होने और सामने वाले यूज़र के कॉल पिक करने तक इंतज़ार करें
विडियो कॉल शुरु होते ही आपको सबसे ऊपर दांये कोने में दूसरे पार्टिसिपेंट्स को जोड़ने का विकल्प दिखेगा
इस आइकन पर टैप करने पर आपको अपने सभी कॉन्टेक्ट दिखने लगें

गे
जिस पार्टिसिपेंट को आप विडियो कॉल में शामिल करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें
जब आप तीसरे पार्टिसिपेंट को कॉल करते हैं तो उसे नोटिफिकेशन मिलती है कि बाकी दो लोग विडियो कॉल पर हैं

0Shares

रेलवे स्टेशन पर अक्सर देखा जाता है कि जनरल टिकट लेने के लिए लोगों को लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना होता है. कई बार तो लाइन इतनी लंबी होती है कि बिना टिकट लिए ही यात्रियों को वापस लौटना पड़ता है. पिछले कुछ सालों में ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ प्राइवेट कॉन्टेक्टरों को ट्रेन टिकट काटने के कॉन्ट्रेक्ट दिए थे.

लेकिन कुछ कॉन्टेक्टरों ने इस सुविधा का गलत इस्तेमाल किया और वाजिब 1-2 रुपये चार्ज करने की बजाय यात्रियों से प्रति टिकट 10 से 15 रुपये तक वसूले. लेकिन अब इन सभी चीजों पर लगाम लगाने के लिए भारत सरकार एक नया ऐप लेकर आई है जिसके जरिए आप न सिर्फ सही दाम में टिकट खरीद पाएंगे बल्कि लाइन में खड़े होने से भी बच पाएंगे.

इस ऐप का नाम है UTS जिसे आप प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करके आप साइन अप पर जाएं और अपना पूरा डीटेल भरें. इस दौरान अपना नाम, मोबाइल नंबर, आई-डी कार्ड नंबर की जानकारी भरनी होगी. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जेनरेट होगा और आपका साइन-अप पूरा हो जाएगा. इसके बाद आईडी, पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए भेजे जाएंगे. जिसका इस्तेमाल आप UTS लॉग इन के लिए करेंगे. लॉग इन करने के बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे. जिनमें से R-Wallet एक होगा.

R-Wallet को आप पेटीएम, ऑनलाइन बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए रीचार्ज कर सकते हैं. साथ ही इस कार्ड में आप 10 हज़ार तक का रीचार्ज कर सकते हैं. वहीं अगर आप 10 हजार का रीचार्ज करते हैं तो 500 का कैशबैक भी उपलब्ध है. वैसे इसके जरिए टिकट बुक करने के दो ऑप्शन उपलब्ध हैं जिनमें से एक है पेपरलेस टिकट और प्रिंटेड टिकट. इन दोनों टिकटों के लिए नियम अलग-अलग हैं. अगर आप स्टेशन से 5 किमी दूरी पर हैं तो पेपरलेस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऑप्शन के जरिए टिकट बुक करने से टिकट सीधे आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी.

0Shares

Chhapra:हाल ही में सैमसंग ने एक बार फिर से नये स्मार्ट फ़ोन J6, A6 और A6 प्लस लांच किए हैं. इन नये स्मार्टफोन्स में बेहतरीन लुक के साथ-साथ कई नये फीचर भी शामिल किये गए हैं. J6 में इनफाईनाईट डिस्प्ले के साथ चैट ओवर विडियो जैसे नये फीचर दिए गये हैं. साथ ही फोन में 4GB रैम और 32 GB इंटरनल मेमोरी दी गयी है. फोन में  13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है. इस फोन की कीमत 13990 रुपय है. यह फोन छपरा के आउटलेट्स पर आसानी से मिल जाएगा.

शहर के 3G मोबाइल कैफ़े के अमित गुप्ता ने बताया कि अगर आप दुकान से सैमसंग के नए स्मार्टफोन खरीदते हैं और आगर आप पेटीएम से पेमेंट करते हैं तो स्मार्टफ़ोन्स पर 1500 रुपय से लेकर 9000 रुपय तक कैशबैक मिल रहा है. जिसमें J6 पर 1500 का कैशबैक, A6+ पर 3000 रुपय का कैशबैक, S7 पर 5000 रुपय का कैशबैक, S8 पर 8000, S9 मॉडल पर 9000 रुपय का इंस्टेंट कैशबैक पेटीएम पर मिल रहा है.

0Shares

नई दिल्ली: अगर आप घर बैठे जानना चाहते है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में आया है या नहीं. कुछ सालों पहले की बात है जब लोगों को अपना नाम पता करने के लिए लाइन में घंटों खड़ा रहना पड़ता था. लेकिन अब मोबाइल और इंटरनेट के आ जाने के बाद से आप अपना नाम पलभर में देख सकते हैं. नाम चेक करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कई बार वोटर लिस्ट से नाम कट जाता है, इसके कई कारण हो सकते हैं, तकनीकी गड़बड़ी या कुछ और.

ऐसे में अगर वोटर को पहले जानकारी मिल जाएगी तो वह अपील कर सकता है और लोकल अथॉरिटी को इस बारे में आगाह कर सकता है. ऐसे में वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे जानें. आइए आपको बताते हैं.

इसके लिए आप http://electoralsearch.in साइट को लॉग इन करें. इस साइट को ओपन करने के बाद आपको दो विंडो दिखाई देंगी. अपना डीटेल भरकर अपने स्टेटस के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

0Shares

नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट को लेकर भारत में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच खबर मिली है कि फेसबुक के स्वामित्व वाला WhatsApp भारत में अगले हफ्ते तक पेमेंट सर्विस लॉन्च कर सकता है. मामले से जुड़े लोगों ने बताया है कि बावजूद इसके पार्टनर्स पूरी तरह से तैयार नहीं हैं.

इस मैसेजिंग ऐप के पार्टनर्स की लिस्ट में HDFC बैंक, ICICI बैंक और Axis बैंक का नाम शामिल है. साथ ही सभी जरूरी तैयारियों के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएगा. सभी ट्रांसफर्स इन्हीं पार्टनर्स के जरिए की जाएगी.

भारत में WhatsApp पेमेंट की एंट्री को WeChat से जोड़ा जा रहा है, जिसने चीन में मैसेजिंग से आगे बढ़ते हुए वहां पेमेंट्स को नया रूप दिया था. व्हाट्सऐप पे के पायलट वर्जन की शुरुआत फरवरी में 10 लाख यूजर्स के साथ की गई थी.

व्हाट्सऐप मैसेजिंग का उपयोग भारत में 20 करोड़ से भी ज्यादा लोग करते हैं. ये आंकड़ा अमेरिका की 60 प्रतिशत आबादी के बराबर है और पेटीएम के एक्टिव यूजर्स से 20 गुना ज्यादा है.

0Shares

  • तेज़ रफ़्तार में बाइक दौरा रहे है नाबालिग
  • दुर्घटना की बनी रहती है आशंका
  • नाबालिग से दुर्घटना होती है तो अभिभावक जिम्मेवार

Chhapra: शहर में तेज रफ़्तार में दौड़ती बाइक्स और स्कूटी आपको रोजाना दिख ही जाती होंगी. तेज़ रफ़्तार में सड़क पर चल रहे इन वाहनों को अधिकतर युवा ड्राइव कर रहे होते है. ट्यूशन जाने के लिए या घर के लिए सामान लाने के लिए माता-पिता के द्वारा कम उम्र में ही इन्हें बाइक और स्कूटी मुहैया करा दी जा रही है. ऐसा कर के अभिभावक को लगता है कि वे अपने बच्चे के साथ अच्छा कर रहे है पर सड़क पर जिस प्रकार दुर्घटनाएँ हो रही है वैसे में यह उन्हें महंगा पड़ सकता है.

सड़क पर तेज़ रफ़्तार के कारण जब कोई अनहोनी हो जाती है तब अभिभावकों को अपनी गलती का अहसास होता है. तब केवल पश्चाताप के आलावे कोई रास्ता नहीं बचता.

इन दिनों शहर की सड़कों पर आपको 18 साल से कम उम्र के नाबालिग बच्चे बाइक और स्कूटी चलाते नजर आ जायेंगे. रफ़्तार भी ऐसी की फेरारी भी ना पकड़ पाए. ऐसे में हादसों को निमंत्रण देना स्वाभाविक है. अभिभावक अपने फायदे और बच्चे को खुश करने के लिए बाइक तो खरीद दे रहे है पर उन्हें यह अहसास नहीं कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़े जाने या दुर्घटना की स्थिति में उन्हें ही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

ऐसे नाबालिग और युवा बाइक चालक हेलमेट लगाने से परहेज करते है. वही एक वाहन पर तीन सवारी भी आम है. यही नहीं बाइक पर उछल कूद और कलाबाजी दिखाना भी सड़क से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनता है.

कानून के अनुसार नाबालिग से यदि कोई दुर्घटना होती है तो वैसी स्थिति में अभिभावक भी दोषी माने जायेंगे. ऐसे में अभिभावकों को चाहिए की अपने बच्चों को कम उम्र में वाहन मुहैया ना कराये नहीं तो किसी अनहोनी के होने पर पश्चाताप के सिवा कोई चारा नहीं रहेगा.

क्या कहते है ट्रैफिक प्रभारी
छपरा शहर के ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कम उम्र और तेज़ रफ़्तार, लहेरिया कट बाइक, स्कूटी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उनको फाइन किया जा रहा है. नाबालिग चालकों के अभिभावकों को भी चेतावनी दी जा रही है. ताकि वे अपने बच्चों पर नजर रख सके. इसके आलावे ट्रैफिक रूल को ना मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

एक आकड़ें के मुताबिक देश में हर घंटे करीब 55 एक्सीडेंट होते हैं, जिनमें 17 लोगों की मौत हो जाती है. यानी हर 3.5 मिनट पर एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा देता है.

File Photo

0Shares

  • पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर पुराने दौर को याद कर रहे हैं लोग 
  • साईकिल और इलेक्ट्रिक बाइकों पर बढ़ा रुझान

Chhapra: पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को देखते हुए लोग इन दिनों पुराने दौर को याद कर रहे हैं. जब साइकिले सड़कों पर सरपट दौरा करती थी और वहां उसमें किसी तरह के ईंधन की कोई जरूरत नहीं पड़ती थी. साईकिल चलाने से स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर रहता था शारीरिक व्यायाम भी हो जाता था.

एक तरफ जहां पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बाइक के जगह पर अब साइकिल अपना रहे हैं. रोजाना के छोटे-मोटे काम, बाज़ार जाना आदि साइकिल के माध्यम से करना शुरू कर चुके हैं.

पुराना दौर फिर से लौटने लगा है साइकिल को भूल चुके लोग अब फिर से इसे चलाने लगे है. युवाओं में भी साइकिल को लेकर रुझान बढ़ा है. बाज़ार में स्पोर्टी लुक की बाइक बिकने लगी है. हालांकि दूर-दराज जाने वाले लोग आज भी बाइक का ही सहारा ले रहे हैं, पर छोटे मोटे काम के लिए लोग साइकिलों का सहारा लेने लगे हैं.

साइकिल के दुकानदार अंकित कुमार बताते हैं कि अब तक सरकारी योजनाओं में सिमट चुके साईकिल व्यवसाय को फिर एक नया स्वरूप मिला है. पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के बाद एक बार फिर लोगों का रुझान साइकिलों पर लौटने लगा है. इससे इस व्यवसाय में उन्नति की उम्मीद है. साईकिल व्यवसाय के अपने पुराने दौर में लौटने की आशा है.

इलेक्ट्रिक बाइक्स बने विकल्प
वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रिक बाइक पेट्रोल की बढ़ी कीमत के बाद उत्पन्न स्थिति में पेट्रोल से चलने वाले बाइक के विकल्प के रूप में लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है. इलेक्ट्रिक बाइकों की मांग इन दिनों बढ़ी है. लोग इलेक्ट्रिक बाइक खरीद रहे हैं. इसमें पेट्रोल की कोई झंझट नहीं है, जिससे बढ़ी हुई पेट्रोल की कीमतों का कोई असर भी नहीं पड़ता. एक बार चार्ज किया और फिर 80 से 100 किलोमीटर की सवारी बिना किसी ईंधन के आराम से कर सकते है. इन इलेक्ट्रिक बाइकों की एक और खास बात है कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं पड़ती और ना ही चालक को ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है. ये बाइक्स प्रदूषण भी नहीं करती.  

इलेक्ट्रिक बाइक के शो रूम शिवम हीरो इलेक्ट्रिक के ऑनर अलोक रंजन बताते है कि इलेक्ट्रिक बाइक में पेट्रोल का झंझट नहीं है. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का असर इसको चलाने वालों पर नहीं पड़ता. पेट्रोल के महंगे होने पर लोगों का रुझान इसे खरीदने की ओर बढ़ा है. इन बाइकों की खास बात यह है कि ये प्रदूषण भी नहीं फैलाती और एक बार चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर तक चल सकती है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन और चालक के लिए लाइसेंस की भी जरुरत नहीं है. उन्होंने बताया कि मौजूदा हालात में बढ़ी मांग से आउट ऑफ़ स्टॉक की स्थिति हो गयी है.

बढ़ी महंगाई ने लोगों को पुराने दौर और पेट्रोल के विकल्प को तलाशने को मजबूर किया है. ऐसे में साईकिल और इलेक्ट्रिक बाइकों पर बाधा रुझान इन व्यवसायों में जुटे लोगों के लिए अच्छे संकेत है.    

0Shares