नई दिल्ली: भारत में एक अप्रैल 2020 से सिर्फ बीएस-6 मानक वाली ही गाड़ियां बिकेंगी। लेकिन पहले से ही जो लोग पहले से ही बीएस-4 गाड़ियां चला रहे हैं उन्हें हटाया या बंद नहीं किया जाएगा. सिर्फ नई गाड़ियां ही बीएस-6 इंजन के साथ आएगी। काफी लोग ऐसे भी हैं जिन्हें बीएस-6 के बारे बहुत अधिक जानकारी नहीं है.

बीएस-6 क्या है ?

और इसके आने से क्या फर्क पड़ेगा हमारे जीवन पर? बीएस-4 की तुलना में यह कितना बेहतर है? इन सब सवालों के जवाब आपको इस रिपोर्ट में मिलेंगे।सबस पहले तो आपको बता देते हैं कि बीएस (BS) का मतलब होता है भारत स्टेज। इसका सीधा संबंध उत्सर्जन मानकों से होता है। दरअसल बीएस-6 इंजन से लैस वाहनों में खास फिल्टर लगेंगे, जिससे 80-90 फीसदी पीएम 2.5 जैसे कण रोके जा सकेंगे इससे नाइट्रोजन ऑक्साइड पर नियंत्रण लग सकेगा। जिसकी वजह से प्रदूषण पर काफी रोक लगेगी।परिवहन विशेषज्ञों और ऑटो एक्सपर्ट के मुताबिक बीएस-6 गाड़ियों में हवा में प्रदूषण के कण 0.05 से घटकर 0.01 रह जाएंगे। जिससे वातावरण साफ़ रहेगा। बीएस-6 इंजन से लैस गाड़ियों से (पेट्रोल और डीजल) होने पर प्रदूषण 75 फीसदी तक कम होगा।  यह सवाल काफी अहम् है कि बीएस-4 की तुलना में बीएस-6 कितना अलग है। तो यहां हम आपको बता दें कि  बीएस-6 में प्रदूषण फैलाने वाले खतरनाक पदार्थ काफी कम होंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि बीएस4 और बीएस-3 फ्यूल में सल्फर की मात्रा 50 पीपीएम तक होती है जोकि हमारे लिए काफी खतरनाक है जबकि बीएस-6 में यह सिर्फ 10 पीपीएम तक रह जाती है, यानी प्रदूषण काफी कम होगा।बीएस-6 इंजन से लैस गाड़ियों की कीमत में भी इजाफा होगा क्योकिं बीएस-6 के लिए नया इंजन और इसमें इलेक्ट्रिकल वायरिंग बदलने कॉस्ट बढ़ जायेगी। इतना ही नहीं बीएस-6 से गाड़ियों की इंजन की क्षमता बढ़ेगी जिससे उत्सर्जन कम होगा। जिसकी वजह से कंपनी को गाड़ियों के दाम बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ेगा।  बीएस-6 गाड़ियां 15 फीसदी तक महंगी होंगी। इतना ही नहीं बीएस-6 फ्यूल (पेट्रोल-डीजल) की कीमत 1.5 से 2 रुपये प्रति लीटर तक महंगी हो सकती है। माइलेज पर पड़ेगा असरबीएस-6 इंजन से लैस नई गाड़ियों की माइलेज पर भी असर पड़ेगा। जी हां नई गाड़ियां ज्यादा माइलेज देंगी। वही माइलेज को लेकर कोई भी वाहन कंपनी माइलेज का झूठा दावा भी नहीं कर सकेगी क्योकिं नियम लागू होने पर कंपनियों को इसका पालन करना होगा।

बीएस-6 गाड़ियों के आने से न केवल गाड़ियां बेहतर होंगी वही प्रदूषण पर भी काफी हद तक रोक लग सकेगी। जिस तरह देश में सड़कों पर लगातार गाड़ियां बढ़ रही हैं उसे देखते हुए बीएस-6 इंजन वाले वाहन काफी उपयोगी साबित होंगे। प्रदूषण कम होगा तो लाइफ कुछ और बेहतर होगी। कुछ और नहीं तो कम से कम खुलकर सांस ही ले सकेंगे।   

0Shares

Chhapra: सारण के एक युवक ने नैनो गाड़ी को ही हेलीकॉप्टर बना दिया है. हालांकि ये उड़ नहीं सकता है. यह गाड़ी पूरी तरह हेलीकॉप्टर जैसा नज़र आ रहा है. जब यह सड़क पर निकल रहा तो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन जा रहा. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट जा रही है.


बनियापुर प्रखंड के सिमरी गांव के 24 वर्षीय मिथिलेश प्रसाद और उनके भाई पाइप फिटिंग का काम करते-करते नैनो गाड़ी को हेलीकॉप्टर का लुक दे डाला. ये गाड़ी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

मिथिलेश ने बताया कि इसे बनाने के लिए उन्होंने सेकेंड हैंड नैनो खरीदा. फिर घर पर ही पिछले 7 माह से इस गाड़ी को हेलीकॉप्टर लुक देने का काम कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बॉडी और उसमें मोटर फिर पीछे का शेप बनाकर उसमे लाइट आदि लगाया. जिससे यह देखने मे बिल्कुल हेलीकॉप्टर ही लग रहा है. लेकिन वास्तव में ये उड़ नही सकता. इसे बनाने में मिथिलेश ने 7 लाख रुपये खर्च किये है.

भले ही यह उड़ नहीं सकता लेकिन मिथिलेश की इस क्रिएटिविटी की हर कोई सराहना कर रहा है.

0Shares

भारत मे टिक टॉक ऐप को ब्लॉक कर दिया है. इस ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है. मद्रास हाइकोर्ट के निर्देश के बाद केंद्र ने Apple और Google को प्ले स्टोर से टिक टॉक हटाने को कहा था. जिसके बाद गूगल ने प्ले स्टोर से इस ऐप को हटा दिया है.

कोर्ट ने कहा था कि टिकटॉक ऐप्प पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा देता है और बच्चों को यौन हिंसक बना रहा है. बता दें कि टिकटॉप पर अश्लील सामग्री परोसने का आरोप है.

टिकटॉट को लेकर यह कदम उस फैसले के बाद आया है, जिसमें हाईकोर्ट ने चीन की कंपनी Bytedance Technology के उस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था, जिसमें कंपनी ने कोर्ट से टिकटॉक ऐप्प पर से बैन खत्म करने को कहा था.

दरअसल एक व्यक्ति ने इस पर प्रतिबंध के लिए एक जनहित याचिका दायर की. आईटी मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, सरकार ने गूगल और एपल को मद्रास उच्च न्यायालय के उस आदेश का पालन करने को कहा है जिसमें लोकप्रिय मोबाइल एप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया है. 

0Shares

New Delhi: चैटिंग एप WhatsApp ने Fake मेसेज को रोकने के लिए कई कदम उठाये है. आम चुनाव के ठीक पहले WhatsApp ने ऐसा कदम उठाया है.

WhatsApp ने भारत में फैक्ट चेकिंग सर्विस लॉन्च की है. इसके माध्यम से आप WhatsApp पर आये फेक मैसेज को Checkpoint Tipline पर भेज सकते हैं. यहाँ फेक मैसेज को वेरिफाई किया जायेगा. Checkpoint Tipline फैक्ट चेक करने वाली एक लोकल स्टार्टअप है. जो फर्जी खबर होगी वहां False, Misleading या Disputed का लेबल दिया जाएगा. जबकि सही खबर पर True का लेबल मिलेगा. जिससे आपको गलत और सही ख़बरों में फर्क करने का आसान तरीका मिल जायेगा. वही WhatsApp के इस नए फीचर के तहत आप 9643000888 नंबर पर कोई ऐसे मैसेज फॉरवर्ड कर सकते हैं जिस पर आपको शक है. टीम खबरों को वेरिफाई करेगी और सच या झूठ है ये बताएगी.

बिना सहमती WhatsApp ग्रुप में नहीं जुड़ सकेगा कोई
WhatsApp ने इन्विटेशन सिस्टम भी शुरुआत की है. इसके तहत बिना किसी के सहमती के उसे किसी भी ग्रुप में नहीं जोड़ा जा सकेगा.

WhatsApp पर फेक न्यूज से बचने के लिए बल्क मैसेज फॉरवर्ड पर भी लगाम लगाया है. अब मैसेज फॉरवर्ड करने की लिमिट एक साथ पांच लोग ही सेट कर दी गई है. इससे फर्जी खबरों को फैलाने वालों पर बहुत हद तक लगाम लगेगी.

दरअसल इससे पहले WhatsApp Group में कोई किसी को जोड़ लेता था, चाहे उसकी मर्जी हो या ना हो. वही फर्जी ख़बरों को रोकने के लिए यह कदम कारगर सिद्ध होगा.

0Shares

Chhapra: छपरा के नगरपालिका चौक स्थित सैमसंग स्मार्ट कैफे को नॉर्थ बिहार के हाईएस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन सेलर का अवार्ड मिला है. यह अवॉर्ड पिछले साल जनवरी से लेकर दिसंबर प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री के आंकड़ों के आधार पर दिया गया है.
इसके तहत सैमसंग कंपनी द्वारा मुजफ्फरपुर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सैमसंग के बिहार के विभिन्न आउटलेट्स को यह अवार्ड दिया गया गया है.
इस मौके पर सैमसंग स्मार्ट फोन(मोबाइल जोन) के मालिक मालिक अजय सिंह ने बताया कि छपरा भी अब स्मार्टफोन का बाजार बन गया है. डिजिटलाइजेशन के दौइ इस दौर में प्रीमीयम स्मार्टफोन को लोग काफी पसंद आ रहा है.
0Shares

गूगल ने अपने सोशल नेटवर्क गूगल+ (गूगल प्लस) को पिछले साल अक्टूबर 2018 में बंद करने की घोषणा की थी. हाल ही में गूगल सपोर्ट पेज पर अपडेट की गई जानकारी से पता चला है कि 2 अप्रैल 2019 को Google+ का कंज्यूमर वर्जन बंद कर दिया जाएगा. दरअसल कंपनी ने Google Plus को बंद करने का फैसला 5 करोड़ से भी ज्यादा यूज़र्स के डेटा की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद किया था.  एक ऑफिशल पोस्ट में कंपनी ने कहा कि 2 अप्रैल को आपका गूगल अकाउंट और गूगल प्लस का कोई भी पेज जो आपने क्रिएट किया हो, बंद हो जाएगा. हम यूज़र्स के गूगल प्लस अकाउंट के कॉन्टेंट को डिलीट करना शुरू कर देंगे.

गूगल प्लस के Album Archieve से भी यूज़र्स की फोटो और विडियो भी Delete कर दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक अगर यूज़र ने किसी फोटो या वीडिये का बैकअप लिया हुआ है तो उसे डिलीट नहीं किया जाएगा.

इसके अलावा अगर यूज़र अपनी फाइल, फोटो या डेटे बचाना चाहते हैं तो अप्रैल से पहले अपने कॉन्टेंट को डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं. गूगल ने बताया कि 4 फरवरी से यूज़र्स इस प्लैटफॉर्म पर नया गूगल प्लस अकाउंट नहीं बना पाएंगे. गूगल प्लस के साइन इन बटन को गूगल साइन इन बटन से रिप्लेस कर दिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: छपरा में सैमसंग S10 और S10 प्लस की धमाकेदार लॉन्चिंग के बाद शुक्रवार को शहर के सैमसंग स्मार्ट कैफे  में केक काटकर इसके सफल लॉन्चिंग की खुशी मनाई गई. इस दौरान सैमसंग कंपनी की विशेष टीम द्वारा शहर के नगरपालिका चौक स्थित सैमसंग स्मार्ट कैफे के पास स्पेशल स्टाल लगाकर सैमसंग S10 फोन की सेलिंग की गयी.  

मोबाइल जोन से अभिषेक ने बताया कि लॉन्चिंग के बाद सैमसंग S10 छ्परा में छा गया है. लोगों को यह फोन काफी पसंद आ रहा है. कई लोगों ने इस फोन की पहले से प्री बुकिंग करा रखी थी. उन्हें विशेष ऑफर्स भी दिये गए थे.

लॉन्चिंग के दिन शहर के मोबाइल सिटी, मोबिलिटी, 3G मोबाइल कैफे में केक कटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कई ग्राहकों ने सैमसंग S10 खरीद कर सेल्फी भी ली.

0Shares

Chhapra: सैमसंग के S10 मॉडल लॉन्च होने के बाद छपरा में भी इस स्मार्ट फोन की बुकिंग शुरू हो गई है. इसके तहत छपरा के दुकानदारों ने इस फोन की बुकिंग करने वालों के लिए विभिन्न ऑफर्स भी निकाला है. इसके तहत 2000 रुपये से इस फोन की बुकिंग की जा रही है.

छपरा के नगरपालिका चौक स्थित Mobile Zone, Mobility The Mobile Store, Yantram Mobile, The Mobile City,3G Mobile Cafe में शुरू है बुकिंग

S10 में कई वैरिएंट हैं. जिसमें S10, S10 प्लस और S10E हैं.जिसमें S10E की कीमत ₹55900 है. वहीं S10 प्लस की कीमत ₹73900 है वही स्टैंड का ₹66900 है. आप चाहें तो इन मॉडलों को इंस्टालमेंट पर रुपये देकर भी खरीद सकते हैं.

यहां देखें खासियत:
ट्रिपल रियर कैमेरा, वायरलेस चार्जिंग, ड्यूल सेल्फी के साथ 4k वीडियो रिकॉर्डिंग, 3Dअल्ट्रासोनिक फिंगर प्रिंट स्कैनर, 6.4 इंच डायनमिक अमोलेड डिस्पले.

0Shares

Chhapra: छपरा प्रधान डाकघर में सिस्टम एडमिन के पद पर कार्यरत जय शंकर ओझा ने एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनायी है. अपने दिमाग और मेहनत के बल पर उन्होंने 1 हफ्ते पहले ही इसे पूरी तरह तैयार किया है. 


जयशंकर द्वारा बनायी गयी इस इलेक्ट्रिक साइकिल, दिखने में बिल्कुल सामान्य साइकल की तरह है. इसमें उन्होंने 2 मोटर सेट किया है. साथ ही इसमें सेल्फ स्टार्ट की भी सुविधा है. यह साइकिल 20 से 25 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चल सकती है. इसमे आपको पैडल चलाने की जरूरत नहीं है. इसमें 12 वोल्ट की 2 बैटरियों का इस्तेमाल किया गया. एक बार बैटरी चार्ज हो जाने पर यह साइकल 25 से 30 किमी का सफर तय कर सकती है. इसमें स्कूटी की तरह एक्सलेटर और क्लच लगा दिया है. बस सेल्फ स्टार्ट करके इसे चलाया जा सकता है.

इसमें फ्रंट लाइट व हॉर्न भी लगाया गया है. इसके अलावें इसमे आगे की तरफ़ बैटरी इंडिकेटर लेवल भी लगाया गया है. जो बैटरी की स्थिति बताता है. जयशंकर ने बताया कि बैटरी 6 घंटे में चार्ज हो सकती है. छपरा की सड़कों पर चलने के लिए यह काफी कारगर है. साइकिल को तैयार करने में ₹12000 तक का खर्च लग रहा है इसके बाद शहर में बिना डीजल पेट्रोल के कहीं भी आ जा सकते हैं.

सड़क हादसे में कटा पैर तो बनायी इलेक्ट्रिक साइकल

जयशंकर बताते हैं कि 6 महीने पहले जलालपुर कोठेया पुल के पास सड़क हादसे में उनका पैर का पंजा कट गया था. जयशंकर मानते हैं कि तेज रफ्तार की वजह से हादसे बढ़े हैं. वो कहते हैं कि इस साइकल के जरिए स्पीड 25 से ऊपर नहीं जा सकती. स्पीड जितना कम रहेगा हादसे इतने कम होने के आसार रहेंगे.

यह साइकिल चलाने में भी आनंद आ रहा है. इको फ्रेंडली होने के कारण इससे किसी भी प्रकार के प्रदूषण की समस्या नहीं होगी. यह साइकल ओवर ब्रिज पर भी आसानी से चढ़ जा रहा है. शहर के साधनापूरी देवराहा बाबा कॉलोनी निवासी जयशंकर ओझा शुरू से ही इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में आगे रहे . 

0Shares

Chhapra: सारण में कैशलेस ट्रांजैक्शन के मामले में छपरा के श्रीप्रकाश ऑर्नामनेट्स को पूरे जिले में बेस्ट POS यूजर अवॉर्ड मिला है. बुधवार को साहेबगंज स्थित स्टेट बैंक शाखा में POS मशीन यूजर्स की एक मीटिंग बुलाई. जिसमें कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न यूजर्स को सम्मानित किया गया. मीटिंग में सारे POS मशिन यूजरों ने अपनी बात रखी और POS मशीन ट्रांजेक्शन बढ़ाने पर जोर दिया.

इस मौक़े पर रिजनल मैनेजर अजित कुमार पोद्दार छपरा में टॉप तीन PoS यूजर कैशलेस ट्रांसक्शन के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया. रिषभ ऑटोमोबाइल, प्रसाद पेट्रोलियम और श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के वरुण प्रकाश को बेस्ट POS यूजर का अवार्ड मिला. मीटिंग में अमित कुमार विधार्थी, अस्सिस्टेंट POS मैनेजर, प्रमोदचंद ठाकुर CM आदि मौजूद हैं.

0Shares

Chhapra: शहर के कचहरी स्टेशन स्थित वीवो कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर मुस्कान इंटरप्राइजेज में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें वीवो मोबाइल कंपनी द्वारा अपने रिटेलर को बेस्ट सेलर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

विवो मोबाइल कंपनी अपने स्टार रिटेलर को सोने का सिक्का, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव तथा अन्य पुरस्कार से सम्मानित किया. जिसमें विवो मोबाइल कंपनी के मैनेजर कुमार ठाकुर, टीम लीडर प्रशांत रंजन, शमीम आलम, रोहित शांडिल्य तथा मुस्कान इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर मुकेश कुमार, अजय कुमार, अमित कुमार शामिल हुए. पुरस्कार वितरण में शहर के कई दुकानों को पुरस्कृत किया गया.

0Shares

Chhapra: छपरा के मोबाइल दुकानों से यदि आप स्मार्ट फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है.
शहर के कई दुकानों में जीरो डाउन पेमेंट पर फोन देने का आफर चल रहा है. यदि आपके पास पूरे पैसे नहीं हैं. तो आप इन्हें इन्सटॉलमेंट पर ले सकते हैं. इसके तहत लोग सैमसंग, वीवो और ओप्पो के चुनिंदा मॉडल की खरीदारी कर सकते हैं.

सैमसंग के कई स्मार्टफोन्स के घटे दाम

हाल ही में सैमसंग ने अपने कई मॉडल्स के दामों को भी घटा दिया है, सैमसंग ने J6 प्लस की कीमत 14990 से घटकर ₹12990 कर दी है. गैलेक्सी A7 ट्रिपल कैमरा वाले फोन की कीमत में भी ₹3000 तक की गिरावट आई है. इसका दाम 21990 से घटकर ₹18990 हो गया है.

छपरा के श्री प्रकाश ऑर्नामनेट्स के धनतेरस लकी ड्रा में ग्राहकों ने जीते कई बम्पर इनाम

वहीं J4 + मॉडल की कीमत 9990 रुपय से घटकर 8490 रुपए किये गए हैं. साथ ही साथ सैमसंग गैलेक्सी J6, 3GB रैम वाले फोन की कीमत 1000 रुपए कम हुआ है. इसके अलावा J6 4GB रैम वाले फोन की कीमत 12990 से घटाकर ₹11990 कर दिया गया है.

हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग A7, 6 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 25990 से घटकर ₹22990 हो गया है. इसके अलावा सैमसंग के लेटेस्ट मॉडल A9 की कीमत ₹36900 से घटाकर 33990 किया गया है. इस फोन में 5 कैमरे हैं.

इन प्रमुख दुकानों से कर सकते हैं खरीदारी:
Mobile Zone, Mobile City, 3G mobile Cafe, Mobility the Mobile Store, Yantram Mobile

0Shares