Chhapra: वन प्रमंडल के अंतर्गत मशरक रेंज बनियापुर बाजार में तोते बेचते लोग मिले। वनरक्षी बेंकटेश कुमार द्वारा तोते को बचाया बचाया गया। वनपाल भरत सिंह द्वारा अनुसूचित प्रजाति के अवैध शिकार, पिंजड़ाकरण एवं परिवहन के लिए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

अदालत की अनुमति से जब्त किए गए तोते को रामसुंदर एम, वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण और मनीष कुमार, वनरक्षी की उपस्थिति में ‘प्रकृति में छोड़ दिया गया’।

भारतीय तोते (पैराकेट्स) को घरों में पालतू जानवर के रूप में रखना गैरकानूनी है। इसके लिए जुर्माना और/या जेल (3 साल तक) हो सकती है। जुर्माना 25,000 रुपये तक हो सकता है।

सारण जिले में बचाव या शिकायत या तोतों आत्मसमर्पण करने वाले के लिए – +91 78589 98981 पर कॉल करें। 

0Shares

ठनका गिरने से एक महिला की मौत

Isuapur: शनिवार की देर शाम हुई बारिश के बीच तेज आंधी के कारण हुई ओलावृष्टि में एक महिला की मौत हो गई. मृतका थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी मरहूम ललन मियां की पत्नी हसीना बीबी बताई जाती है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि शनिवार की शाम अचानक से हुई बारिश और आंधी के दौरान मृतका घर के बगल में बंधे अपने मवेशी को लाने गई थी इसी बीच बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गई. आनन फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के दरियापुर थानान्तर्गत दो अपराधियों को अवैध अग्नेयास्त्र के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में बताया गया कि दरियापुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की दरियापुर बाजार के रास्ते परसा की तरफ मोटरसाइकिल से दो अपराधकर्मी अवैध अग्नेयास्त्र के साथ आ रहे है, जो चोरी एवं लूट जैसे अपराधिक घटना को अंजाम देंगे।

उक्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल द्वारा त्वरित कार्रवाई कर दो अपराधियों को मस्तिचक मोड़ के पास से दो मोबाइल, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में दरियापुर थाना कांड संख्या- 560/23, दिनांक- 01.09.23, धारा-25(1-b)a / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है |

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. सोनू कुमार, पिता-संजय सिंह, सा०- बभनगावा सिरा पर, थाना-परसा, जिला- सारण
2. मिंटू कुमार, पिता सियाराम सिंह, सा०- बभनगावा सिरा पर, थाना-परसा, जिला- सारण

 

0Shares

Chhapra: जिला आसूचना ईकाई एवं गौरा ओपी पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गौरा ओपी अन्तर्गत साकिन नेथुआ स्थित पंचायत भवन के पास कुछ अपराधियों को डकैती की योजना बनाते इकट्ठा होने की सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया। पकड़ाये अपराधियों के द्वारा मढ़ौरा थाना कांड संख्या-386 / 23 में लूट एवं मढ़ौरा (गौरा ओपी) कांड संख्या-534 / 23 में चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।

इनके पास से 01 देशी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाईकिल एवं 03 चाकू जप्त किया गया। इनके निशानदेही पर लूट एवं चोरी की गई स्वर्ण एवं चॉदी के आभूषण तथा लूटी गई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। इस संबंध में मढ़ौरा/ गौरा ओपी कांड संख्या-546 / 23, दिनांक-31.08.2023, धारा-399 / 402/411 /414 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए /26/35 आर्म्स अधि० दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में 1. सुमित कुमार पिता रघुवंश राय, सा० मोहन बगान, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण। 2. पिन्टु कुमार, पिता स्व० मोहन प्रसाद, सा० नयागोला सब्जी मार्केट, थाना मढ़ौरा, जिला

3. संदीप कुमार, पिता सोनु लाल राय, सा० नेथुआ, थाना गौरा ओपी, जिला- सारण

4. दीपक कुमार, पिता शिवजी साह, सा० मदारपुर, थाना भेल्दी, जिला- सारण । शामिल हैं

> गिरफ्तार अभियुक्त सुमित कुमार अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-

1. मढौरा थाना कांड संख्या-386 / 23, दिनांक-27.06.2023, धारा-394 भा0द0वि० । 2. मढ़ौरा/ गौरा ओपी कांड संख्या-534 / 23, दिनांक- 26.08.2023, धारा-356/379 भा0द0वि० ।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणीः- देशी कट्टा -01, जिंदा कारतूस – 02, मोटरसाईकिल -01, मोबाईल- 02, चाकू 03, चोरी किये स्वर्ण आभूषण (कैंडल -03, झूमका – 01 जोड़ा, मंगलसूत्र – 02, मांगटीका -01, टॉप-03 जोड़ा, ढोलना – 01 ), चॉदी के आभूषण (पायल – 26 जोड़ा, पेंच – 01 डिब्बा, घूंगरू – 01 डब्बा, चेन -01)

0Shares

29 लाख 81 हजार रुपए से होगा तरैया अर्धनिर्मित बीआरसी का निर्माण

Chhapra: तरैया में शिक्षा विभाग के अर्धनिर्मित बीआरसी भवन निर्माण को पूरा करने का रास्ता साफ हो गया है.

बीआरसी भवन के निर्माण को पूरा करने के लिए राशि प्राक्कलन तकनीकी स्वीकृत हो गई है. बिहार के प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक ने डीपीओ एसएसए सारण को पत्र भेजकर इस आशय की सूचना दी है.

जारी पत्र में कहा गया है कि जिले के तरैया विधायक जनक सिंह द्वारा तरैया में अर्धनिर्मित बीआरसी भवन के निर्माण को पूर्ण करने की कार्यवाई करने का आग्रह किया गया था. जिसके आलोक में जिले के पांच अर्धनिर्मित भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए करीब 99 लाख 94 हजार रुपए प्राक्कलन उपलब्ध कराते हुए राशि की अनुरोध की गई थी.

जिसपर तरैया बीआरसी भवन निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए 29 लाख 81 हजार 583 रुपएके प्रकल्लन पर तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई है. वही शेष 4 अर्धनिर्मित बीआरसी भवन के लिए अलग प्रकाल्लन पर तकनीकी स्वीकृति अप्राप्त है.

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा हेतु गोरखपुर-कुसुम्ही खण्ड के मध्य प्री-नान इण्टरलॉकिंग के परिप्रेक्ष्य में गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग, शार्ट ओरिजिनेशन एवं शार्ट टर्मिनेशन निम्नवत किया जायेगा। 
निरस्तीकरण-
– वाराणसी सिटी से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 
– वाराणसी सिटी से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 
– बनारस से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 
– गोरखपुर से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– प्रयागराज रामबाग से 04 एवं 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 
– मुजफ्फरपुर से 04 एवं 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 
– छपरा से 01 एवं 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– मथुरा जं0 से 01 एवं 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 22532 मथुरा जं0-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 28 अगस्त, 02 एवं 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– बापूधाम मोतिहारी से 29 अगस्त, 03 एवं 05 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– छपरा से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– नौतनवा से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– सहरसा से 30 अगस्त, 2023 को चलने वाली 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 31 अगस्त, 2023 को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– कामाख्या से 31 अगस्त, 2023 को चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 01 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– जम्मूतवी से 01 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– बरौनी से 03 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– गुवाहाटी से 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– जम्मूतवी से 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– दरभंगा से 30 अगस्त से 05 सितम्बर,2023 तक चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 30 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– पाटलिपुत्र से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– सहरसा से 03 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– गोमतीनगर से 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– कामाख्या से 05 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 31 अगस्त, 01, 03 एवं 05 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– जयनगर से 02, 04 एवं 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 02 एवं 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– जयनगर से 03 एवं 05 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– उदयपुर सिटी से 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी विशेष गाड़ी  निरस्त रहेगी।
– गुवाहाटी से 03 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी विशेष गाड़ी  निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 30 अगस्त, 2023 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाई गुडी विशेष गाड़ी  निरस्त रहेगी।
– न्यू जलपाई गुडी से 01 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 04653 न्यू जलपाई गुडी-अमृतसर विशेष गाड़ी  निरस्त रहेगी।
– कटिहार से 02 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05734 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी  निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05733 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी  निरस्त रहेगी।
– गांधीधाम जं0 से 01 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 09451 गांधीधाम जं0-भागलपुर विशेष गाड़ी  निरस्त रहेगी।
– भागलपुर से 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– नरकटियागंज से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05039 नरकटियागंज-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– नरकटियागंज से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– नरकटियागंज से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05142 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– सीवान से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05141 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– नकहा जंगल से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05450 नकहा जंगल-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– नरकटियागंज से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– छपरा से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– नकहा जंगल से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05036 नकहा जंगल-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– सीवान से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05035 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-
– कटिहार से 30 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी। 
– अमृतसर से 30 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। 
– बरौनी से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी। 
– नई दिल्ली से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। 
– दरभंगा से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी जं.-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-ऐशबाग के रास्ते चलायी जायेगी। 
– नई दिल्ली से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग ऐशबाग-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी जं.-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। 
– दुर्ग से 01 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रतापगढ़-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी। 
– नौतनवा से 03 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-प्रतापगढ़-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी। 
– भागलपुर से 31 अगस्त, 2023 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी जं.-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी। 
रि-शिड्यूलिंग-
– सीवान से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी सीवान से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
– नकहा जंगल से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05375 नकहा जंगल-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
– कामाख्या से 27 अगस्त एवं 03 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस कामाख्या से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
– रक्सौल से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस रक्सौल से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
– दरभंगा से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
– काठगोदाम से 30 अगस्त से 04 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
शार्ट ओरिजिनेशन-
– गोरखपुर से 01, 02 एवं 05 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस भटनी स्टेशन से 17.00 बजे चलाई जाएगी।
– गोरखपुर से 02 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 11038 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मऊ जं0 स्टेशन से चलाई जाएगी।
– गोरखपुर से 31 अगस्त से 04 सितम्बर तक एवं 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस भटनी स्टेशन से चलाई जाएगी।
– गोरखपुर से 05 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस भटनी स्टेशन से चलाई जाएगी।
– गोरखपुर से 02, 04 एवं 05 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी मऊ जं0 स्टेशन से चलाई जाएगी।
शार्ट टर्मिनेशन-
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 अगस्त, 01 एवं 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर 10.10 बजे यात्रा समाप्त करेगी।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 अगस्त, 2023 को चलने वाली 11037 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मऊ जं0 स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
– अहमदाबाद से 30 अगस्त से 03 सितम्बर तक एवं 05 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
– बांद्रा टर्मिनस से 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 अगस्त, 02 एवं 03 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी मऊ जं0 स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा लिये गये एक अन्य निर्णय के अनुसार 29 अगस्त,2023 को पूर्व में निरस्त अधिसूचित 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस को 29 अगस्त,2023 को बहाल कर चलाया जा रहा है। 
0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक कार्यकारी मेयर रागनी कुमारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। बैठक मे एजेंडा के अनुसार शहर के खराब चापाकल की सूची की मांग की गयी।  कितना चापाकल खराब है उसका जवाब कनीय अभियंता अभय कुमार और नवीन कुमार से मांगा गया।  जिसके जवाब मे कहा गया कि कनीय अभियंता के द्वारा सर्वे कर लिया गया है उसका टेंडर करने की प्रक्रिया में है।

बैठक में निर्णय हुआ कि छपरा नगर निगम क्षेत्र में खराब पड़े हुए चापाकल को टेंडर के माध्यम से ठिक करा लिया जायेगा। सभी वॉर्ड के पार्षद के लिए नये लैपटॉप देने हेतु जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदारी के लिए सम्बन्धित कर्मी को आदेश दिया गया।

इसके साथ ही अनुकम्पा समिति के द्वारा नगर निगम में अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति करने पर विचार विमर्श किया गया। सभी सदस्यों के द्वारा सहमति व्यक्त करने पर आपस में विचारोपरांत ही सहमति व्यक्त की जाएगी। 13 आवेदन में से 4 व्यक्ति का विभागीय पत्र के आलोक चयन जिला स्तर पर की गयी है। जिसका सशक्त स्थायी समिति के अनुमोदन के उपरांत उनकी नियुक्ति होगी। सशक्त स्थायी समिति के द्वारा सहमति व्यक्त नहीं किया गया जिसके कारण अनुकम्पा पर नगर निगम मे नियुक्ति पर फिलहाल रोक लगता दिख रहा है।

मेयर के लिए वाहन के लिए सभी सदस्य के द्वारा सहमति व्यक्त की गयी। शहर के साफ सफाई पर चर्चा की गयी। शहर के साढा ओवरब्रिज के दोनो तरफ लगे स्ट्रीट लाइट मे तिरंगा लाइट लगाने हेतु समिति के द्वारा सहमति व्यक्त किया गया।

शहर के खराब स्ट्रीट लाइट को बदलने एवं नये लाइट को लगाने पर समिति के द्वारा सहमति व्यक्त की गई।

बैठक से नगर आयुक्त, बबिता देवी, सुजीत कुमार मोर, रेशमा खातून समेत सदस्य और सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु, सहायक अभियंता कुंदन कुमार,राजश्री, कनीय अभियंता नविन कुमार,अभय कुमार, प्रधान लिपिक एवं लेखापाल मौजूद थे।

 

0Shares

Chhapra:भगवान शिव के प्रिय मास सावन की अंतिम सोमवारी पर जिले भर के शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही  सभी शिवालयों में शिव भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। खासकर महिलाओं में पूजा अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखा गया। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में दिन भर शिव भक्तों का तांता लगा रहा।

इस दौरान महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवालय पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर फल, फूल, नैवेद्ध, भांग, धतूरा, बेलपत्र आदि चढ़कर पूजा अर्चना किया। इसके साथ ही श्रद्धालु पूजा कर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भक्ति में लीन दिखे। पूजन को लेकर नगर के बूढ़ानाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, भूतनाथ मंदिर, मनसकामना नाथ मंदिर के अलावा सभी शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा।

बाबा को जल अर्पण करने को लंबी कतार दिखी। अंतिम सोमवारी को शिव भक्तों की उत्साह भी काफी देखी गई। हर शिवालयों आकर्षक ढंग से सजाया गया था। शिव भक्तों की सुरक्षा में महिला और पुरुष पुलिस बल हर शिवालयों और चौक चौराहे तैनात दिखे ।

0Shares

इसुआपुर में पंच के 4 पदों के लिए होगा चुनाव

इसुआपुर : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत में पंच के रिक्त 4 पदों के लिए चुनाव होगा. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पदों के चुनाव के लिए विभागीय अधिसूचना जारी हो गई है.

हालांकि नामांकन प्रक्रिया के लिए तिथि का निर्धारण अभी नहीं हुआ है. जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड में जिन पांच रिक्त पदों के लिए चुनाव होना है. उसमें लौंवा पंचायत के वार्ड नंबर 7 जैथर पंचायत के वार्ड नंबर 12 छपियां पंचायत के वार्ड नंबर 16 तथा रामपुर अटौली के वार्ड नंबर 1 के पंच के रिक्त पदों लिए चुनाव होगा.

0Shares

डीडीसी ने बनियापुर एवं मशरख में जातीय गणना और मतदाता सूची के कार्यों की समीक्षा की

Chhapra: उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के बुधवार को बनियापुर एवं मशरक प्रखंड अंतर्गत बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण के कार्यों निरीक्षण किया गया साथ ही निर्वाचन के House to House Survey के कार्यों का भी अनुश्रवण किया गया.

उप विकास आयुक्त के द्वारा बिहार जाति आधारित गणना 2022 हेतु विकसित BIJAGA ऐप में प्रविष्टि के उपरांत उत्पन्न होने वाली समस्याओं के अविलंब निराकरण हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बनियापुर एवं आईटी असिस्टेंट को आवश्यक निर्देश दिया गया.

साथ ही निर्वाचन के तहत चल रहे House to House Survey के कार्यों का निर्धारित समय के अंदर पूर्ण करने का निर्देश सभी संबंधित BLO को दिया गया.

बिहार जाति आधारित गणना 2022 की प्रविष्टियों में पाई गई तकनीकी त्रुटियों के अविलंब निराकरण हेतु हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, बनियापुर एवं संबंधित प्रगणकों को निर्देशित दिया गया.

0Shares

मशरख में राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का कार्यकर्ताओं नें किया भव्य स्वागत

Chhapra: जिले के मशरख थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का पटना से गोपालगंज जाने के दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मौके पर सारण जिला राजद उपाध्यक्ष राजेश राय, मशरक नगर पंचायत राजद युवा अध्यक्ष वीरेंद्र राय, प्रवीण कुमार, रंजीत कुमार, बिनोद राय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।

वही मशरक थाना पुलिस पूरे चौंक चौराहे पर चुस्त-दुरुस्त दिखी और सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को हटाती दिखी। महाराणा प्रताप चौंक पर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत के दौरान उन्होंने काफिला रोका और कार का शीशा नीचे कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और सभी का हाल चाल पूछते हुए पूछा कि यह कौन सा जगह हैं जिस पर राजद कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि मशरख हैं।

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना से कार में सवार होकर पटना से शीतलपुर परसा तरैया मशरक एस एच 73 और मशरक से एन एच 227 ए राम जानकी पथ होकर गोपालगंज जा रहे हैं। जहां रात में सर्किट हाउस में ठहरेंगे और दूसरे दिन अपने पैतृक गांव फुलवरिया जाएंगे।

0Shares

इसुआपुर में बिजली स्पर्शाघात से युवक की हुई मौ’त

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के मुड़वा एराजी गांव में गुरुवार की देर शाम बिजली के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक अलगू राउत का 40 वर्षीय पुत्र सुनील राउत है। घर में शॉर्ट सर्किट के कारण वह बिजली की चपेट में आ गया।

जिसे अचेतावस्था में परिजनों द्वारा सीएचसी इसुआपुर ले जाया गया। जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों के रुदन क्रंदन से गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

मृतक की विधवा तथा दो बच्चे अब बेसहारा हो गए हैं। मृतक के परिजन को पूर्व मुखिया अरबिंद चौरसिया, श्रीभगवान बैठा, बीडीसी सदस्य हरेराम कुमार राम, सूरज श्रीवास्तव, गंगासागर राम ने संतावना दी।

0Shares