जिले में सबसे अधिक पदक व मेडल जीतने वाले महुली चकहन की छात्राओं को किया गया सम्मानित

इसुआपुर: जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता में अव्वल व सबसे अधिक पदक पाने वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महुली चकहन के प्रतिभागियों को बुधवार को विद्यालय में एक समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में विजेताओं के अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। जिन्होंने खेल में अपने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन कर पदक जीतने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारिका नाथ गिरी व अन्य शिक्षकों को धन्यवाद दिया तथा उनका आभार व्यक्त किया।

मालूम हो कि जिला मुख्यालय छपरा में मंगलवार को जिला स्तर पर आयोजित 15 विधाओं में शामिल प्रतिभागियों को छपरा खेल भवन में पुरस्कृत किया गया था। जिसमें बच्चियों के आत्मरक्षार्थ वूशु प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को लेकर विद्यालय की छात्रा रिया पांडेय तथा खुशबू कुमारी को स्वर्ण पदक वहीं अंशिका श्रीवास्तव, पलक कुमारी तथा एमन सज्जाद को सिल्वर मेडल तथा स्वीटी कुमारी व रियांशी कुमारी को कांस्य मेडल से पुरस्कृत व सम्मानित किया गया है।

इन सभी बच्चियों द्वारा खेल के क्षेत्र में जिले में विद्यालय का नाम रोशन करने पर विद्यालय के शिक्षकों तथा अभिभावकों में काफी खुशी थी। इस मौके पर अभिभावक मुकेश कुमार सिंह, विजय शंकर शर्मा, सुनील कुमार यादव, समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं विद्यालय के शिक्षक विद्यासागर झा, सुभाष कुमार, जयप्रकाश राय, तनवीर अंसारी व अन्य शिक्षकों ने भी विजेता छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

0Shares

स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

मढ़ौरा: मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर अनुमंडल कार्यालय मढ़ौरा के सभागार में तरैया और मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के इआरओ और मास्टर ट्रेनर सहित मतदान केंद्र पर्यवेक्षक का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया.

प्रशिक्षण का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी डा प्रेरणा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित इआरओ और मास्टर ट्रेनर को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर एक स्वच्छ और त्रुटि रहित मतदाता सूची का निर्माण किया जाना है. जिसमे बीएलओ की भूमिका अहम होती है. उन्होंने आगामी 28 एवं 29 अक्टूबर को स्पेशल कैंप के आयोजन में सभी 18 वर्ष की उम्र के युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने, विशेष रूप से महिला मतदाता का नाम दर्ज करने का निर्देश दिया.

सभी मतदान केंद्रों से दोहरी प्रविष्टि, मृत मतदाताओं का नाम जांचोपरांत प्रक्रिया को पूर्ण कर हटाने का भी निर्देश दिया जिससे की स्वच्छ मतदाता सूची निर्मित की जा सकें.

इसके अलावे मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाले वीआईपी और वीवीआईपी, पूर्व एवं वर्तमान के जनप्रतिनिधि के नाम का सत्यापन करने का भी निर्देश दिया गया.

प्रशिक्षण के दौरान मढ़ौरा, तरैया, नगरा, पानापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, इसुआपुर के मास्टर ट्रेनर भी मौजूद थे.

0Shares

इसुआपुर पुलिस ने सलेमपुर से लावारिस हालत में पड़ी दो मोटरसाइकिल किया जब्त

इसुआपुर: स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सलेमपुर कोरेन टोला गांव के हवलदार राय के दरवाजे से लावारिस हालत में पड़ी दो मोटरसाइकिल को जब्त किया. वहीं गृह स्वामी को गिरफ्तार कर थाने ले आया गया. जिन्हें पूछताछ कर छोड़ दिया गया.

इसके बाद उसी गांव के दीपक कुमार उपाध्याय को पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले आई. जिससे इस मामले में पूछताछ की जा रही है.

सोमवार की रात को गिरफ्तार किए गए दीपक कुमार उपाध्याय को मंगलवार तक पुलिस द्वारा नहीं छोड़े जाने पर पिता अजय कुमार उपाध्याय द्वारा थानाध्यक्ष इसुआपुर को लिखित आवेदन दिया. जिसमें न्याय की गुहार लगाते हुए दीपक कुमार को मुक्त करने की बात कही गई.

इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार का कहना है कि मोटरसाइकिल बरामदगी मामले में अभी पूछताछ की जा रही है.

0Shares

इसुआपुर में गुजरात पुलिस का छापा दो लोगों को किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला

इसुआपुर: गुजरात पुलिस ने इसुआपुर थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों लोगों पर पैसा लेकर भागने का मामला गुजरात में दर्ज है जिसके बाद पुलिस ने इसुआपुर पहुंच स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों लोग दरवा और प्यारेपुर के बताए जाते है.

इस संबंध में गुजरात पुलिस ने बताया कि मामला गुजरात के सुरेंद्रनगर जिला के दसाडा थाना के जैनाबाद गांव का है. जहां उत्तर प्रदेश के झूला मलिक मोहम्मद इरशाद पिता बरकतउल्ला ने दसाडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में लिखा गया है कि उनके यहां काम करने वाले सारण जिले के इसुआपुर थाना के दरवा गांव के मोहम्मद जाहिद हुसैन पिता मुख्तार मियां तथा प्यारेपुर गांव के संतोष कुमार पिता अंबिका राम ने उनके यहां से साढ़े चार लाख रुपए लेकर फरार हो गए. जाहिद तथा संतोष उनके यहां झूला कम्पनी में मजदूर का काम करते थे. विगत 28 सितंबर की रात वह दोनों बक्से में रखा पैसा करीब चार लाख पचास हजार रुपये लेकर भाग गए.

जिसके बाद 29 सितंबर को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. गुजरात पुलिस झूला मलिक के साथ गुजरात से इसुआपुर पहुंची जहां थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार संतोष तथा जाहिद ने बताया कि वह झूला मालिक इरसाद के यहां काम करते थे, लेकिन पिछले तीन-चार महीनों से उन लोगों ने उन्हें तनख्वाह नहीं दिया था. साथ ही घर जाने के लिए छुट्टी भी नहीं दे रहे थे.

तब मजबूरी में कम्पनी का एक लाख अस्सी हजार रुपये लेकर वह घर चले आये हैं. जिसमें से 50 हजार रुपये उन्होंने खर्च कर दिया है तथा बाकी एक लाख तीस हजार उनके पास बचा है. वही झूला मलिक का कहना है कि उनके पूरे साढ़े चार लाख रुपए लेकर यह लोग फरार हुए हैं.

गुजरात पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल बिजय सिंह ने बताया कि आधार कार्ड पर इनके घर का पता है. जिसके आधार पर ही वह गांव पहुंचे है. जिसके बाद दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुजरात पुलिस उन्हें गुजरात ले जाने की तैयारी कर रही है.

0Shares

प्रेम प्रसंग के मामले में हुई चाकू बाजी, दोनों पक्ष से 10 अधिक घायल

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के मान पुरसौली गांव में पूर्व प्रेम प्रसंग के मामले में हुई मारपीट में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. वहीं दोनों तरफ से 59 लोगों को नामजद किया गया है.

इसुआपुर पुलिस ने दोनों पक्ष से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दो माह पूर्व का है जब भिखारी मांझी के पुत्र विजय मांझी ने चंद्रदेव मांझी की पुत्री को भगाकर ले गया तथा उससे शादी कर ली. शादी के कुछ दिनों बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद लड़की का 164 का बयान हुआ जिसमें लड़की ने लड़के के साथ ही रहने की बात कही.

तब न्यायालय ने दोनों को बालीग करार देते हुए साथ रहने का आदेश दे दिया. लेकिन इस बात को लेकर दोनों परिवार के मन में कुंठा भरा हुआ था. जिसको लेकर सोमवार के सुबह दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं होने लगा. देखते देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर टूट पड़े. जिसमें लाठियां तथा चाकू चलने लगे. जिसमे कई लोग घायल हो गए. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को पटना तथा चार लोगों को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया.

दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त होने पर इसुआपुर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण क़ी जयंती पर फार्मेसी संस्थान विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज में नरेंद्र मोदी के उज्जवला योजना के तहत क्षेत्र के राशन कार्ड धारी जनता के बीच निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।

सर्वप्रथम VIP ग्रुप के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज, पूर्व मंडल अध्यक्ष रविभूषण मिश्रा व अन्य अतिथियों के करकमलों द्वारा इस शुभ अवसर पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के तैलिय चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा सभी के द्वारा क्रमवार उन्हें पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। ततपश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

डॉ राहुल राज ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत रत्न से सम्मानित जयप्रकाश नारायण को “स्वतंत्रता संग्राम और गरीबों एवं दलितों के उत्थान में अमूल्य योगदान” के लिये मरणोपरांत भी भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न (1999) से सम्मानित किया गया। उनका उद्देश्य मौजूदा समाज में बदलाव लाना था। उनकी उपलब्धियां कई अनेक क्षेत्रों में विख्यात है। उनकी गाँधीवादी विचारधारा हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए आज हमारे फार्मेसी संस्थान में जयप्रकाश नारायण  के जयंती के उपलक्ष्य में महिलाओं एवं गरीबों की सहायता हेतु तथा समाज कल्याण के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जवला योजना के तहत सभी राशन कार्डधारियों को कुछ जरुरी दस्तावेजों के साथ निःशुल्क गैस कनेक्शन के साथ-साथ भरा सिलेंडर, चूल्हा, पाइप, रेगुलेटर वितरण का कार्य किया जा रहा है, जिससे कि हजारों कि संख्या में आमजन लाभान्वित हो सकें।

डॉ राहुल राज का पूर्वकाल से ही पहला उद्देश्य यही रहा है कि जनमानस को सुरक्षा और सहायता उपलब्ध कराना। उनका मानना है कि आज जिन मजदूरों और किसानों के श्रम के कारण ही हमारे घर का चूल्हा जल रहा है, तो उनके घर का चूल्हा जलवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। इसी उद्देश्य से आज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष रविभूषण मिश्रा, आकाश सिंह, अमित सिंह, गुड्डू सिंह, राजकुमारी देवी, फुलेना महतो, राजा राम, दीपक यादव समेत कई अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की।

0Shares

घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने बच्चों संग नदी में लगाई छलांग, लोगों के प्रयास से बची जान

Manjhi: माँझी थाना क्षेत्र के अरियांव गांव की एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ बुधवार की सुबह माँझी सरयू नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परन्तु अच्छी बात यह रही कि मौके पर उपस्थित माँझी के बहोरान सिंह के टोला निवासी कौशल सिंह ने शोर मचाते हुए नदी में कूद कर ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को नदी से बाहर निकाल लिया और तुरंत माँझी सीएचसी में पहुंचाया गया। जहाँ तीनों का उपचार चल रहा है, जिसमें बच्चा ओम कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।

पीड़ित बिंदु देवी ने बताया कि उसकी शादी आरियांव निवासी संजीत सिंह से हुई है, जिससे दो मासूम बच्चे बेटा ओम कुमार (5 वर्ष) और बेटी शिवानी (डेढ़ वर्ष) की है। उसने कहा कि सास ससुर ननद द्वारा बराबर मार पीट की जाती है। जब पति घर आते हैं तब मां-बाप के कहने पर वह भी पिटाई कर देते हैं। प्रताड़ना से उब कर घरेलू कलह से तंग होकर अपने बच्चों के साथ जीवन लीला समाप्त कर लेने का निर्णय लिया। इतना ही नहीं घर से निकलने के पहले उसने घर को आग के हवाले कर दिया।

पीड़ित बिंदु के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। उसने बताया कि किसी भी मां को अपना बच्चा सबसे प्यारा होता है, लेकिन उसने खुद को लाचार और बेसहारा समझ कर अपने बच्चों के साथ जीवन लीला समाप्त कर लेना चाहती थी, क्योंकि उसके मायके में मां-बाप के नहीं होने के कारण उसे मायके से भी कोई सहारा नहीं मिलता। अपने को बेसहारा समझ कर इस गलत फैसले का निर्णय ले लिया।

0Shares

दरियापुर: सज्जनपुर मटिहान में जिला प्रशासन द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Dariyapur: दरियापुर के सज्जनपुर मटिहान गांव में जिला प्रशासन द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जन संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमन समीर, अपर समाहर्ता मुमताज आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर सहित जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा उपस्थित जन–समूह को को जिले में संचालित सरकार की महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. साथ ही लोगों से योजनाओं के कार्यान्वयन से संबंधित फीडबैक भी प्राप्त किए गए.

मालूम हो कि सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम जनों को अवगत कराने तथा उनसे सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त करने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा पंचायतो में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

दरियापुर प्रखंड के ग्राम सज्जनपुर मटिहान में बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों से सुझाव एवं प्रतिक्रियाऐं ली जा रही हैं ताकि सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और बेहतर तरीके से किया जा सके. उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठावें. साथ ही सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी संबंधित पदाधिकारी गणों से प्राप्त करें.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास होगा की योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी आम– आवाम को सुलभ हो सके ताकि वे उसका लाभ उठा सके. उन्होंने मुख्यमंत्री चिकित्सा लाभ, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, जल जीवन हरियाली, मुख्यमंत्री बालक- बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, बिहार में महिलाओं के लिए आरक्षण, मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना,स्वयं सहायता समूह सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर ने अपने संबोधन में कहा कि आप सबों के सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा तत्पर है. कहा कि प्रत्येक थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है जहां महिला अधिकारी एवं जवान तैनात हैं. आप अपनी समस्याओं को लेकर जाएं उसे पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरी तत्परता एवं प्रतिबद्धता के साथ दायित्व के निर्वहन के प्रति पुलिस प्रशासन गंभीर है. निर्धारित समय अवधि में अपनी समस्या लेकर आप निःसंकोच मिल सकते हैं. अपनी समस्याओं को रख सकते है.

कार्यक्रम में अपर समाहर्ता के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी स्वयं उपस्थित जन समुदाय को दी गई. विभिन्न विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी गणों के द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी जनसंवाद कार्यक्रम में दी गई. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के लाभार्थी के द्वारा योजना से लाभान्वित होने की जानकारी दी गई.

0Shares

दुर्गा पूजा को लेकर इसुआपुर में शांति समिति की बैठक संपन्न

इसुआपुर: दशहरा के मद्देनजर इसुआपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार ने की.

इस मौके पर पूजा समिति के सदस्यों को तथा शांति समिति के बैठक में आए गण्यमान्य लोगों को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी ने कहा कि दशहरा पूजा में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही शरारती तत्वों को किसी हाल में बक्सा नहीं जाएगा. साथ ही लोगों से शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा मनाने की अपील की.

मौके पर थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार उप प्रमुख प्रतिनिधि डब्लू ओझा, पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह, विजय सिंह, श्रीभगवान बैठा, सरपंच राजेश सिंह कुशवाहा, जवाहीर सिंह, संतोष कुमार पांडे, ब्रजभूषण सिंह, संजय ओझा, विजय सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन, ढोलन सिंह, उज्जवल सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: पानापुर थाना अंतर्गत चोरी के कांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है। साथ ही  घटना में शामिल 2 अपराधकर्मियों को अवैध अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक 07.10.23 को पानापुर थाना अंतर्गत मोबाइल एवं मिक्सिंग लैब के दुकान से अज्ञात चोरों के द्वारा कैमर, ड्रोन कैमरा, ब्लूटूथ, मॉनिटर, मोबाइल एवं स्मार्ट वाच चोरी होने के आरोप में पानापुर थाना में प्राथमिकी कांड संख्या-253/23 दर्ज कराई गई थी।

कांड का सफल उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल 2 अभियुक्त को चोरी की गई 3 मॉनिटर, 3 मोबाइल, 1 स्पीकर, 1 कार्टेज, 1 डी०एस०एल०आर० कैमरा के अलावे एक  पाइप गन एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस दल के द्वार गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है । इस संबंध में पानापुर थाना कांड संख्या-256/23, दिनांक- 10.10.23,धारा-25(i-b)a, 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त सोमो कुमार, पे० – कृष्ण सिंह, सा० मुड़वा, थाना-पानापुर, जिला-सारण और अनुभव कुमार, पे० धर्मेन्द्र सिंह, सा०-मुड़वा, थाना-पानापुर, जिला- सारण शामिल हैं।

0Shares

Chhapra: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने छपरा के नामचीन शैक्षणिक संस्थान सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. हरेंद्र सिंह को सम्मानित किया है। 

उन्हें यह सम्मान उत्तम शिक्षा ग्रामीण क्षेत्रों तक उपलब्ध कराने और हर साल 51 मेधावी बालिकाओं को निशुल्क नामांकन देने साथ ही साथ सामाजिक कार्यों में चढ़ बढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रदान किया गया है। 

इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया । डॉ हरेन्द्र सिंह ने इस प्राप्त सम्मान विद्यालय को अभिभावकों, विद्यार्थियों और शुभचिंतको की समर्पित किया। विद्यालय के प्रातःकालीन सभा मे सभी ने हर्षोउल्लास के साथ डॉ सिंह का स्वागत किया।

0Shares

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज अकादमिक मंडल के तत्वावधान में हिन्दी पखवाड़ा का समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

उन्होंने कहा कि हिंदी साहित्य और भाषा कौशल की समझ वर्तमान में विकास का एक माध्यम है। समापन समारोह में श्रुति लेख, हमारी हिंदी हमारी समझ प्रश्नोत्तरी और तत्क्षण भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रारंभ में राजेंद्र कॉलेज एकेडमिक मंडल के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार तथा सचिव डॉ. विशाल कुमार सिंह के द्वारा नियमों को विस्तार से समझाया गया।

श्रुति लेख हेतु डॉ. इकबाल जफर अंसारी ने प्रतिभागियों को हिंदी की एक रचना बोलकर लिखवाया। प्रतिभागियों की लेखनी की शुद्धता के आधार पर प्रथम द्वितीय तथा तृतीय का चयन किया जाएगा। हमारी समझ हमारी हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्रों से हिंदी भाषा, साहित्य, लिपि आदि से प्रश्न पूछे गए। तत्क्षण प्रतियोगिता एक बॉक्स के अंदर कई टॉपिक के पर्चे रखे हुए थे छात्रों को उनमें से एक पर्चा उठाना था और लिखे गए टॉपिक पर बोलना था।

तत्क्षण प्रतियोगिता हेतु प्रो. पूनम, डॉ. गौरव सिंह, शादाब हाशमी तथा डॉ. रजनीश कुमार यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन का मूल उद्देश्य छात्रों के चिंतन तथा बोलने की क्षमता का विकास करना है। भाषा की शुद्धता और कौशल व्यक्तित्व विकास का एक माध्यम होता है, जो छात्रों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा।

इस अवसर पर डॉ. सोमनाथ घोष, डॉ. रिचा मिश्रा, डॉ. अर्चना उपाध्याय, डॉ. बी एस साहू, डॉ. जया कुमारी पांडे, सूरज राम, मनोज समेत सैकड़ो छात्र उपस्थित थे।

0Shares