नगरा: गौरा ओपी थाना क्षेत्र के औदालपट्टी गांव में गुरुवार को एक आपसी विवाद में दो पक्षो के बिच झड़प हो गया. देखते देखते ही दोनों पक्षो के बिच जमकर मारपीट हुआ, जिसमे लाठी डंडे व ईट पत्थर तलवार भी चले जिसमे पिता सहित दो पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए.

जिसे परिजनों ने आनन फ़ानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में लाया गया. वहीं इलाज के बाद चिकित्सक ने पिता सहित दोनों पुत्र को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल राकेश कुमार सिंह उर्फ़ मंटू सिंह ने बताया कि पहले से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर ओमप्रकाश सिंह ने आज सुबह ही अपने परिवार के साथ आकर झगड़ा करने लगे व कहने लगे की जमीनी विवाद को सुलह कर लिया जाए. वहीँ इनकार करने पर उन्होंने मारपीट करने लगे और धमकी भी देने लगे.

उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद का मामला न्यायालय में है. वहीं उन्होंने मौके पर मढ़ौरा थाना को सुचना दिया लेकिन मढ़ौरा थाना नहीं पंहुच पाया जिसे और मामला आगे बढ़ गया. विवाद को बढ़ता देख थाना को भी सूचित किया गया, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. घायल में उक्त व्यक्ति औदाल पट्टी गांव का रामनरायन सिंह , राकेश सिंह उर्फ़ मंटू सिंह , विजय सिंह शामिल है.समाचार लिखे जाने तक किसी के तरफ से प्रथमिकी दर्ज नही हुआ था.

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के बलुअपर खोदाईबाग गांव में गुरुवार को आपसी विवाद को लेकर चाकूबाजी हुई जिसमे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला नीलम देवी पति गोंडी राम उक्त गाव के ही है.

बताया जाता है कि महिला नीलम देवी  को चाकू मार घायल करने वाला उसका भतीजा दुर्गेश राम का पुत्र लालू राम है. वहीँ इस मामले में नीलम देवी ने खैरा थाना में लिखित आवेदन दिया है.खैरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की मामले की जाँच कर करवाई किया जायेगा.

0Shares

छपरा: 9 माह से बकाये वेतन की भुगतान को लेकर टोला सेवक और तालिमी मरकज़ स्वंयसेवकों ने डीईओ कार्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

टोला सेवक और तालिमी मरकज़ स्वयंसेवक जिला शिक्षा पदाधिकारी अजीत कुमार से वेतन का भुगतान करने की मांग कर रहे थे. स्वयंसेवकों द्वारा वेतन भुगतान करने का नारा भी लगाया जा रहा था.

जिले के सभी प्रखंड से एकत्रित स्वयंसेवकों का कहना है कि डीईओ अजीत सिंह ही साक्षरता विभाग के डीपीओ हैं. लेकिन पदभार ग्रहण करने के बाद से आज तक एक भी बार उनके द्वारा वेतन का भुगतान नही किया जा रहा है. उनका कहना था कि विभाग में पदाधिकारियों की फ़ेरबदल के कारण 9 महीने से वेतन नही मिला जिससे भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी हैं. उनका कहना है कि डीपीओ द्वारा कहा जा रहा है कि अनुपस्थिति विवरणी नही जमा होने से वेतन का भुगतान नही हो रहा है लेकिन स्वयंसेवकों का कहना है कि वह प्रतिमाह विवरणी जमा करते हैं. वही साक्षरता के प्रखंड समन्वयक और केआरपी का कहना है कि विगत 9 माह से उनका यात्रा भत्ता भी नही दिया जा रहा हैं. जिससे उनकी नही स्थिति दयनीय हो गयी है.

0Shares

छपरा: छपरा गरखा मुख्य पथ पर मेहिया के समीप दो मोटर साइकिल की आपस में हुई टक्कर में सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के दौरान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी.

मृतक मोलनापुर निवासी सुधीर कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक सुधीर अपने घर से छपरा आ रहा था इस दौरान दो मोटर बाइक की आपस में टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के दौरान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

बताया जाता है कि सुधीर की शादी अभी 8 माह पूर्व जुलाई माह में हुयी थी. साथ वह एकलौता पुत्र था. घटना की सूचना के बाद माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है.

0Shares

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के मतगणना के प्रथम वरीयता के वोटों के लिए हुई गिनती के नौ चरणों के नतीजे यहाँ देखे.  

प्रथम चरण

महागठबंधन के वीरेंद्र नारायण यादव – 3017

राजग के महाचंद्र प्रसाद सिंह – 2264

निर्दलीय ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी – 512

निर्दलीय दिनेश कुमार सिंह – 612

अवैध मत – 405

नोटा – 16

कुल वैध मत – 6576

कुल मतपत्र – 6997

द्वितीय चरण

महागठबंधन के वीरेंद्र नारायण यादव – 3001 (कुल – 6018)

राजग के महाचंद्र प्रसाद सिंह – 2563 (कुल =4827)

निर्दलीय ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी – 322 (कुल = 834)

निर्दलीय दिनेश कुमार सिंह – 481 (कुल = 1093)

अवैध मत – 411

नोटा – 10

कुल वैध मत – 6578

कुल मतपत्र – 6999

तृतीय चरण

महागठबंधन के वीरेंद्र नारायण यादव – 3034 (कुल = 9052)

राजग के महाचंद्र प्रसाद सिंह – 2710 (कुल =7537)

निर्दलीय ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी -401 (कुल = 1235)

निर्दलीय दिनेश कुमार सिंह – 203 (कुल = 1296)

अवैध मत – 465

नोटा – 8 कुल

वैध मत – 6527

कुल मतपत्र – 7000

चतुर्थ चरण

महागठबंधन के वीरेंद्र नारायण यादव – 2673 (कुल= 11725)

राजग के महाचंद्र प्रसाद सिंह – 2473 (कुल =10010)

निर्दलीय ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी – 674 (कुल = 1909)

निर्दलीय दिनेश कुमार सिंह – 461 (कुल = 1757)

अवैध मत – 429

नोटा – 7

कुल वैध मत – 6563

कुल मतपत्र – 6999

पंचम चरण

महागठबंधन के वीरेंद्र नारायण यादव -2876 (कुल =14601 )

राजग के महाचंद्र प्रसाद सिंह – 2543 (कुल =12553 )

निर्दलीय ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी – 736 (कुल =2645 )

निर्दलीय दिनेश कुमार सिंह – 110 (कुल = 1867 )

अवैध मत -489

नोटा – 15

कुल वैध मत – 6496

कुल मतपत्र -7000

छठा चरण

महागठबंधन के वीरेंद्र नारायण यादव – 3236 (कुल -17837 )

राजग के महाचंद्र प्रसाद सिंह – 2451 (कुल =15004 )

निर्दलीय ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी – 471 (कुल =3116 )

निर्दलीय दिनेश कुमार सिंह -245 (कुल = 2112)

अवैध मत -449 CT 

नोटा – 6 कुल

वैध मत – 6545

कुल मतपत्र -7000

सातवां चरण

महागठबंधन के वीरेंद्र नारायण यादव – 2982 (कुल – 20819)

राजग के महाचंद्र प्रसाद सिंह – 2759 (कुल =17763 )

निर्दलीय ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी – 443 (कुल = 3559)

निर्दलीय दिनेश कुमार सिंह – 74 (कुल = 2186)

अवैध मत -535

नोटा – 9 कुल

वैध मत – 6455

कुल मतपत्र -6999

आठवां चरण

महागठबंधन के वीरेंद्र नारायण यादव – 2726 (कुल -23545 )

राजग के महाचंद्र प्रसाद सिंह – 2583 (कुल =20346 )

निर्दलीय ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी – 801 (कुल =4360 )

निर्दलीय दिनेश कुमार सिंह -72 (कुल =2186 )

अवैध मत -461

नोटा – 4

कुल वैध मत – 6532

कुल मतपत्र -6997

नौवां चरण

महागठबंधन के वीरेंद्र नारायण यादव – 1810 (कुल -25355 )

राजग के महाचंद्र प्रसाद सिंह – 1559 (कुल =21905 )

निर्दलीय ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी – 433 (कुल = 4793 )

निर्दलीय दिनेश कुमार सिंह – 430 (कुल =2688 )

अवैध मत -299

नोटा – 9

कुल वैध मत -4431

कुल मतपत्र -4739

मतगणना के कुल मतपत्र 60731 हैं.

0Shares

छपरा: विधान परिषद् के सारण स्नातक चुनाव के लिए मतगणना जारी है. इसको लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये है.

एनडीए के हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रत्याशी डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, महागठबंधन की ओर से डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव समेत 18 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला होगा. देखना दिलचस्प होगा कि सारण स्नातक क्षेत्र के वोटरों ने किस पर भरोसा दिखाया है. 

इसे भी पढ़े: विधान परिषद की चार सीटों के लिए मतदान संपन्न, कोसी में 87, सारण में 65 प्रतिशत हुआ मतदान

इसे भी पढ़े: मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न, 65 प्रतिशत हुई वोटिंग  

इसे भी पढ़े: पहली बार वोटर बने स्नातकों में दिखा उत्साह

बताते चलें कि नामांकन 13 फ़रवरी से 20 फ़रवरी के बीच हुआ था. 9 मार्च मतदान के दिन वोटरों ने प्रत्याशियों की किश्मत मत पेटी में बंद किया था.

0Shares

छपरा: रंगों के त्यौहार होली में परदेश से आये लोग अब वापस लौटने लगे है. सोमवार को होली मनाने के बाद परदेशियों के लौटने का सिलसिला मंगलवार से शुरू हो गया है. जिसे लेकर छपरा से दिल्ली, मुम्बई, कोलकत्ता और अन्य जगहों के लिए जाने वाले ट्रेनों में इन दिनों काफी भीड़ देखि जारही है.

जंक्शन पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. हालाकि एक ओर जहाँ प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों में जहाँ सीट का आभाव है और स्पेशल ट्रेनों का हाल इनसे जुदा नही है. इन दिनों बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली, पवन, बलिया सियालदह, पूर्वांचल एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ अधिक हो रही है.

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के सरपंच पर उनके पड़ोसियों ने जानलेवा हमला किया. तेतारपुर  निवासी मोती लाल राय का पुत्र संजय राय ने सरपंच अमरेंद्र कुमार चौबे को चाकू मार जख्मी कर दिया. जिससे वह जख्मी हो गए और वहीं उनके जेब से 1600 सौ रुपये और सिकरी भी छीन लिए गये.

घटना मंगलवार  की सुबह की है. मारपीट का कारण पूर्व से चला आ रहा विवाद बताया जा रहा है. वहीँ जख्मी सरपंच का इलाज आनन फ़ानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में लाया गया जहाँ होने के बाद उसे रेफर छपरा सदर अस्पताल में कर दिया गया है. वहीँ थाने में लिखित आवेदन देकर सरपंच के बयान पर खैरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में संजय कुमार राय समेत दो अन्य लोगों को नामजद किया गया है.

वहीँ सरपंच ने आवेदन में कहा है कि संजय कुमार राय हर महीने में 25 हजार रुपये की रंगदारी मांगी जाती है और नही दिए  तभी उनपर हमला कर दिया गया. वहीँ खैरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है.

0Shares

(छपरा की आवारा गलियों से कबीर की रिपोर्ट): होली का त्योहार आपसी मेल-जोल, सभी द्वेष को मिटाकर परस्पर प्रेम का त्योहार है. रंगों से रंगीन होली का त्योहार आज पूरे हर्षौल्लास के साथ शहर में मनाया जा रहा है. बच्चे, बूढ़े और जवान सभी पर होली का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है. सभी एक दूसरे को रंग लगाने के बाद अब अबीर लगाने में व्यस्त दिख रहे है.

इसे भी पढ़े: देश में होली की धूम, रंगों में डूबा इंडिया

इसे भी पढ़े: होली के रंग छपरा टुडे के संग

इसे भी पढ़े: इस वर्ष लालू प्रसाद ने नही मनाई होली, आवास पर पसरा सन्नाटा

इसे भी पढ़े: जोश व उमंग से भरपूर रंगों से रंगीन पर्व होली की धूम

शहर की प्रत्येक गलियों में छोटे बच्चे और युवाओं की टोलियों ने जमकर रंग खेला. रंग ऐसा शहर की गलियां रंगीन हो गयी. जो रंग से भागते दिखे उन्हें रंग लगाने की होड़ सी लगी रही. holi 25

शहर की गलियों में निकली प्रत्येक युवाओं की टोली अनोखी दिखी. कोई बाल्टी और टीना पिटते दिखा तो कोई छाता की जगह बड़ी टोकरी को ओढ़े दिखा. दिनभर कुर्ता फाड़ होली खेलने के बाद अब अबीर की बारी है. बुरा ना मानो होली है. 

0Shares

छपरा: पिछले एक महीने से छपरा जंक्शन का मुख्य द्वार से सटे स्वचालित सीढ़ी लगाने का कार्य किया जा रहा है. जिसे इस माह के अंत तक पूरा करने की कायावाद भी तेज़ कर दी गयी है.

इसके शुरू हो जाने के बाद यात्रों को स्वचालित सीढ़ी का आनंद ले सकेंगे और प्लेटफार्म तक जाने में उन्हें राहत भी ज़रूर मिलेगी. वाराणसी मंडल के क्लास “A” स्टेशनों में शामिल छपरा जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए दिन प्रतिदिन सुविधाएँ भी एक-एक कर बढती जा रही है.

दूसरी ओर जंक्शन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा भी शुरू हो चुकी है.

0Shares

छपरा: छपरा जंक्शन के नंबर एक नंबर प्लेटफार्म को लगभग 50 दिनों बाद एक बार फिर से ट्रेनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया गया है.

वाराणसी मंडल के “ए” श्रेणी में शुमार छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक को रेलवे यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वाशेबुल एप्रन के निर्माण कार्य के वजह से इस प्लेटफार्म को ट्रेनों की आवाजाही के लिए 50 दिनों के लिए बंद करना पड़ा था.

शनिवार को नंबर एक प्लेटफार्म से आम्रपाली एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस और पुणे-दरभंगा, बरौनी ग्वालियर समेत कई ट्रेनों का आगमन और प्रस्थान हुआ.

निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नंबर एक प्लेटफार्म की रौनक भी बढ़ गयी है और ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने के बाद से यहाँ यात्रियों की भीड़ भी बढ़ गयी है.

स्टालों पर पड़ा था बुरा असर:

प्लेटफार्म के बंद होने से यहाँ लगने वाले बुक स्टाल, व खाने पीने की चीजों को बेचने वालों के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा था. इसके चालू होने के बाद इनके चेहरे पर भी खुसी देखी जा रही है.

होली के बाद इस प्लेटफार्म पर ग्रेनाइट लगाने का भी कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

0Shares

 छपरा: होली मिलन समारोह का आयोजन राष्ट्रीय अति पिछड़ा कल्याण महासंघ के तत्वावधान में नबीगंज में आयोजित किया गया.

इस अवसर पर जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जदयू नेता संतोष कुमार महतो, अब्दुल रहीम राइन समेत कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. समारोह में लोक कलाकारों ने होली के पारंपरिक गीतों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.  

0Shares