छपरा: छठ व्रतियों की सुविधा के लिए रोटरी सारण के तत्वावधान में सीढ़ी घाट पर प्राथमिक उपचार केन्द्र लगाया गया.

इस दौरान छठ व्रतियों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की गयी.घाट पर जाने के दौरान पैदल नंगें पैर चलने से पैर में आयी खरोंच पर  दवा पट्टी लगा कर सेवा किया गया.

प्राथमिक उपचार केन्द्र का नेतृत्व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल एवम सचिव राजेश जायसवाल ने किया. डाॅ0 एम0 एन0 अन्सारी ने चिकित्सा सेवा प्रदान की.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, पुर्व अध्यक्ष पंकज कुमार, अजय प्रसाद, निकुंज कुमार, अनिकेत कुमार, राजकुमार गुप्ता आदि ने सेवा प्रदान की.

0Shares

छपरा: आस्था के महापर्व छठ का आज पहला अर्ध्य हैं. छठ व्रती आज संध्या में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य देंगी.

महापर्व छठ को लेकर शहर से गाँव तक के छठ घाट को आकर्षक सजाया गया हैं. जिले के प्रतिष्ठित नरांव सूर्य मंदिर की छटा देखते ही बन रही हैं. छठ पूजा समिति और मंदिर प्रशासन द्वारा पूरें मंदिर परिषर को फूलों से सजाया गया हैं.

छठ को लेकर आने वाले व्रतियों और परिवार जनों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी हैं. वाहन पार्किंग के साथ साथ महिलाओं के लिए विशेष कक्ष का निर्माण कराया गया है. उधर शहर से सटे नदी घाट और राजेंद्र सरोवर, जटही पोखड़ा सहित अन्य सरोवर पर छठ व्रत को लेकर रंगबिरंगी आकर्षक रौशनियों से सजाया गया हैं.

छठ पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन भी सजग दिख रहा हैं. सभी छठ घाटों पर सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर महिला और पुरुष पुलिस बलों के साथ साथ प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं.

0Shares

छपरा: जिला भू-अर्जन कार्यालय के द्वारा किये जा रहे कार्यो विशेषकर मढ़ौरा लोकोमोटिव फैक्ट्री और दीघा सोनपुर सम्पर्क पथ के प्रगति की शनिवार को जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने उच्च स्तरीय समीक्षा की. 

समीक्षा के दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 42 मामलों में रैयतों को भुगतान के लिए दस्तावेज तैयार कर लिया गया है. उन्होंने जिलाधिकारीको आश्वस्त किया कि 3 अप्रैल तक 42 रैयतों को भुगतान कर दिया जायेगा.

जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर हालत में 3 अप्रैल तक रैयतों को भुगतान कर दिया जाय. उन्होंने कहा कि शेष लंबित रैयतों से दस्तावेज संग्रह की कार्रवाई अभियान चलाकर युद्ध स्तर पर की जाय. दस्तावेज प्राप्त होने पर एक सप्ताह के अंदर भुगतान की कार्रवाई की जाय. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित गैर मजरूआ एवं वकास्त जमीन मालिक जमीन से संबंधि कागजात के साथ डीसीएलआर मढ़ौरा के यहां वाद प्रस्तुत करंे. उन्होंने निर्देश दिया कि भू-अर्जन मढ़ौरा से संबंधित मामलों पर प्रतिदिन कार्यावली तैयार की जाय. कार्यावली की सूचना संबंधित रैयतों को भी प्रतिदिन दी जाय. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर इसकी प्रगति एवं भुगतान की समीक्षा प्रत्येक शनिवार को की जायेगी. उन्होंने कहा कि अगर प्रगति संतोषजनक नही पायी गयी तो वे खुद पुनः मढ़ौरा जाकर स्थिति की समीक्षा करेंगे.

बैठक मेंअपर समाहर्ता अरूण कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी मशरख तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: रामनवमी के अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. लगातार 4 सालों से निकाली जाने वाली इस रामजन्मोत्सव शोभा यात्रा को लेकर शहरवासियों में उत्साह देखने को मिलता है. शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए समिति के सदस्य इन दिनों तैयारियों में जुटे है.

समिति के संयोजक लक्ष्मी नारायण ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष राम जन्मोत्सव शोभायात्रा को भव्य और आकर्षक बनाने के प्रयास किये जा रहे है. इस बार भगवान श्रीराम की 12 फिट मूर्ति का निर्माण कराया गया है. वही भक्त हनुमान की मूर्ति भी शोभायात्रा में शामिल रहेगी.

इसे भी पढ़े: रामनवमी को लेकर केसरिया झंडा से पटा शहर

शोभायात्रा में 14 झांकियां शामिल रहेंगी जिसमे भगवान राम के जन्म से लेकर वनवास और रावण वध को दर्शाया जायेगा. इस बार लोगों को भारत माता की झांकी भी देखने को मिलेगी. शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र पानी में तैरता पत्थर होगा जिसे पिछले बार भी शामिल किया गया था पर लोग उसे ठिक से देख नहीं सके थे. इस बार इसके लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है.

उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी. जो शहर के प्रमुख रास्तों से गुजरेगी. प्रशासन के अनुमति के बाद फाइनल रूट चार्ट जारी किया जायेगा.

0Shares

इसुआपुर: मतदाता सूची के अद्यतन को लेकर शनिवार को सभी BLO को आवश्यक निर्देश दिया गया.

प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में सभी BLO को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि मतदाता सूची में वैसे सभी मतदाता जिनका फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र संख्या BR से शुरू होता है उन मतदाताओं से प्रपत्र 8 में रंगीन फोटो लेना है जिससे की उनका फ़ोटो शुद्ध हो सकें.

बैठक में सभी BLO को सूची दी गयी जिसमे BR से मतदाता पहचान पत्र वाले मतदाताओं का नाम अंकित है.

इसके साथ ही सभी BLO से उनके बैंक खाता संख्या भी माँगा गया जिससे कि उन्हें BLO कार्य के मानदेय का भुगतान किया जा सके.

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के चन्दनपुर गांव में शनिवार को एक महिला को पड़ोसियों ने डायन का आरोप लगाते हुए महिला को पीटा. मिली जानकारी के अनुसार खैरा थाना क्षेत्र के चन्दनपुर गांव निवासी सुदर्शन राय की पत्नी मालती देवी को लालबाबू राय के परिवार वालों ने उसे डायन कह कर तू-तू-मैं-मैं करने लगे.

जिसको लेकर दोनों परिवारों में बकझक होने लगी. उसके बाद उसके परिवार वालों ने मिलकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.वहीं महिला ने लिखित आवेदन खैरा थाना में देकर नो लोगो पर प्रथमिकी दर्ज कराई है. बताते चले की लालबाबू राय ने आरोप लगाते हुए कहा है की महिला मेरे बेटे को डायन कर दी है जिससे मेरा बेटा बीमार रहता है.

वहीँ खैरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया को मामले की छानबीन की जा रही है .

0Shares

मांझी: प्रखंड परिसर मे जीविका की ओर से तारी से नीरा प्रसंस्करण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण  सत्र का उद्घाटन जीविका  मांझी के प्रखंड परियोजना  प्रबंधक संजय कुमार एव मांझी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरज कुमार सिंह ने किया.

प्रशिक्षण कार्यक्रम  को संबोधित करते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने नीरा प्रसंस्करण के प्रक्रियागत कार्यो को विस्तार से समझाया तथा नीरा के उत्पाद से होने वाले लाभो की विस्तृत चर्चा की.

क्षेत्रीय समन्वयक टुनटुन साह ने तारी से नीरा उत्पाद होने  के विभिन्न लाभो एव सामाजिक तथा आर्थिक पहलुओ की विस्तृत चर्चा की.

इस अवसर पर मांझी थाना अध्यक्ष  प्रभाकर पाण्डेय समुदायिक समन्वयक आशा कुमारी, पिंकी कुमारी, जीविका समूह से जुड़ी सभी दीदी एव उनके परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा निवासी पत्रकार मनोरंजन पाठक के घर में घुसकर उनके परिजन से मारपीट की घटना सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

नगर थाने में दिए आवेदन में पत्रकार के भाई व पीड़ित शशि रंजन पाठक ने कहा है कि शुक्रवार शाम आठ तीस बजे मुहल्ले के ही निवासी वरुण मिश्रा नशे की हालत में उनके घर पहुंचा जहाँ उसने पीड़ित के भाई व पत्रकार मनोरंजन पाठक के बारे में पूछा और गाली-गलौज और मारपीट करने लगा. साथ ही गले का चेन भी छीन लिया.

पीड़ित ने आवेदन में बताया है कि बीते दिनों दुर्घटना में पैर टूट जाने की वजह से वह बेड रेस्ट में था और चलने फिरने में असमर्थ था. जिसके बाद शोर मचाने के बाद आसपास के लोगों ने उसे बचाया. इतने में मौका पाकर आरोपी फरार होने में सफल हो गया. नगर थाना पुलिस मामले की जाँच कर रही है. 

वही इस घटना के बाद पत्रकारों में रोष व्याप्त है. पत्रकारों ने पुलिस से आरोपी युवक की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की है. सारण जिला पत्रकार संघ और अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपी की जल्द गिरफ़्तारी की मांग की है.

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में विद्युत पोल लगाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट हुआ. जिसमे एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया. बताते चले कि गांव में विद्युतीकरण के लिए पोल लग रहा है. शुक्रवार को पोल को लगाने को लेकर आपस में कहासुनी करने लगे. देखते ही देखते विवाद बढ़ा और  मारपीट होने लगा.

लोगों के बीच-बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ. लेकिन तब तक जगन्नाथ राय का पुत्र मुकेश कुमार राय घायल हो चुके थे. इस बाबत खैरा थाना में मुकेश कुमार राय ने आवेदन देकर पांच को द्वारिका राय का पुत्र महेशवर राय तथा राजेंद्र राय, राजेंद्र रॉय का पुत्र भीमलेश राय, पवन राय, महेश राय का पुत्र राकेश राय पर आवेदन दिया है. खैरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया को मामले की छानबीन की जा रही है. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

एकमा: छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर हंसराजपुर के समीप पेड़ से लटके युवक का शव बरामद किया गया हैं. शव की पहचान भुईली निवासी चलहकुआ राम के रूप में हुई है. मौके पर पहुँच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस सन्दर्भ में थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि छपरा सिवान मुख्य सड़क के हंसराजपुर गांव के एक बग़ीचे में आम का पेड़ से लटका शव बरामद किया गया हैं. शव के गले में गमक्षा बांधकर लटका हुआ था.

शव मिलने की खबर जंगल में आग कि तरह फैल गई. सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में किया और शव को लेकर लोगों से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के क्रम में पता चला की बरामद शव भुईली गांव के चलहकुआ राम है. पुलिस का मानना है कि परिवारिक कलह के कारण आत्म हत्या कर ली होगी.उधर परिवार वालों ने इस विषय पर कुछ नही कहा है.

0Shares

मांझी: जिले में प्रतिदिन बरामद हो रही शराब की खेप को लेकर जिला प्रशासन सतर्क दिख रहा हैं. बुधवार को जिले के मांझी स्थित जय प्रभा सेतु पर जिलाधिकारी ने खुद पहुँच चेक पोस्ट का जायज़ा लिया. यूपी से शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सक्रीय दिखा रही है. इसके लिए सारण पुलिस सड़क तथा सरयू नदी में साथ साथ गश्ती करेगी.

पुलिस सारण के आलाधिकारियों ने मांझी के जयप्रभा सेतु पर बने उत्पाद विभाग के अस्थाई चेक पोस्ट को बलिया मोड़ पर स्थानांतरित करने की सलाह दी है. साथ ही तत्काल उक्त पोस्ट को मरम्मत कराने का निर्देश दिया. उत्पाद अधीक्षक की मांग पर डी आई जी ने पांच वाहन उपलब्ध कराने और नदी में बोट से गश्ती करने का भी आश्वासन दिया.

डी एम हरिहर प्रसाद ने बी डी ओ सूरज कुमार को नदी में चलने वाली नाव का निबंधन कराने का निर्देश दिया है.

0Shares

डोरीगंज: खलपुरा पंचायत के मखदुमगंज गाँव स्थित तुलसी दास के मठिया पर कहीं से भटककर पहुँची 15 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवती को ग्रामीणो ने जिला बाल संरक्षण इकाई सारण के सहायक निदेशक भाष्कर प्रिदर्शी को सूचित कर बालिका गृह भाभा इंस्टिच्यूट ऑफ सारण के प्रतिनिधि नौशाद आलम को सौंपा

ग्रामीणो के अनुसार बुधवार की सुबह सुनशान ईलाके मे अवस्थित मठिया के पास युवती एक वृक्ष के नीचे बैठी पाई गई इस तरह विक्षिप्त अवस्था मे सुनशान ईलाके मे भटक रही युवती को देख ग्रामीणो की मानवता जाग उठी. जिसे पंचायत प्रतिनिधि विजय राय ने अपने संरक्षण मे ले लिया व इसकी सूचना जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक को दी.

जिनके द्वारा बालिका गृह भाभा इंस्टिच्यूट सारण को सूचित कर युवती को रिसीव करने के लिए संस्थान के कर्मियो को भेजा गया मौके पर पहुँचे कर्मियो के द्वारा युवती की काउंसलिंग का भरपुर प्रयास किया गया. किन्तु इस दौरान युवती केवल हँसती हुई अनाप शनाप बकती रही. जिसके दौरान उसके नाम पता व ठिकाने के बारे मे कोई जानकारी ले पाने मे काउंसलर नाकाम रहे. जिसे महिला कर्मी की मदद से नए कपड़े बदल गाड़ी मे बैठाकर ले जाया गया

इस संबंध मे बालिका गृह भाभा इंस्टिच्यूट ऑफ सोशल सर्विसेज सारण इकाई से पहुँचे प्रतिनिधि मुहम्मद नौशाद आलम ने बताया कि युवती के परिजनो का पता चलने तक संस्था पूरी सुरक्षा के साथ समुचित देखभाल करती है.

0Shares