छपरा: सदर प्रखंड के शेरपुर पंचायत में विगत दिनों हुई आगलगी की घटना में पीड़ित परिवार को रेड क्रॉस ने सहायता सामग्री उपलब्ध कराई है.

शेरपुर पंचायत के दो पीड़ित परिवार कन्हैया राय और कृष्ण  राय को रेड क्रॉस की तरफ से दैनिक जीविकोपार्जन सहित दवा एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है.

इस मौके पर सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, रेड क्रॉस सचिव ज़ीनत ज़रीन मसीह तथा शेरपुर पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र यादव उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जिले के एक छात्र द्वारा अपने रिजल्ट को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में भेजे गये पत्र पर करवाई शुरू हो गयी है. पीएमओ कार्यालय ने प्राप्त पत्र के आधार पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित होने वाले कॉपरेटिव डिग्री कॉलेज कोरार सकडी के छात्र अभिषेक कुमार के पार्ट थ्री के रिजल्ट के लिए पत्र भेज दिया है.

दाउदपुर के हर्षपुरा निवासी बच्चा सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह ने पीएमओ को भेजे आवेदन में कहा था कि उनका नामांकन (सत्र 2012-2015) में मनोविज्ञान विषय में कॉपरेटिव डिग्री कॉलेज में कराया गया था. उसने तीनों सत्रों की परीक्षा भी दे दी. लेकिन रिजल्ट का प्रकाशन नहीं किया गया.

रिजल्ट के प्रकाशन को लेकर अभिषेक ने लोक शिकायत निवारण व प्रमंडलीय आयुक्त को आवेदन दिया था जिसपर लोक शिकायत निवारण ने जेपी विश्वविद्यालय प्रशासन से कहा था कि अभिषेक का नामांकन महाविद्यालय की निर्धारित सीट से अधिक पर हुआ था इस कारण इसका परिणाम लंबित है.

जिसके बाद रिजल्ट प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया. लेकिन इसके बावजूद भी रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया. जिसकी शिकायत अभिषेक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की थी.

जिसमें सीट से अधिक नामांकन करने पर कॉपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य व तीनों सत्रों की परीक्षा लेने के बाद भी रिजल्ट नहीं प्रकाशित करने पर जेपी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से लेकर जिम्मेदार पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की गई थी. इस संबंध में पीएमओ कार्यालय से कार्रवाई करने का निर्देश पत्र जारी किया गया है.

0Shares

रिविलगंज: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी जन कल्याण वर्ष के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा रिविलगंज नगर के गोरिया दलित बस्ती में स्टीकर और पार्टी का झंडा हर घर पर लगाकर केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शुरुआत की. सांसद ने सभा के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारें में बताया. उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और निवारण का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि बिहार सरकार केंद्र की योजना का पैसा सात निश्चय में डालकर वाह-वाही लूट रही है. जबकि सारा पैसा केंद्र का है.

सभा में जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, राकेश सिंह, जयराम सिंह, योगेन्द्र सिंह, हरेंद्र राय, विजय राय, लक्ष्मण दास, अनुरंजन कुमार, राजेंद्र सिंह, सुरेश दास आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: एक नाई के द्वारा हजामत का पैसा माँगे जाने को लेकर ग्राहक मारपीट पर उतर आया. वाद विवाद व कहासुनी के बीच तल्खी इतनी बढ गई कि गुस्से मे आकर ग्राहक ने नाई को चाकू मार दिय. जिसे स्थानीय लोगो की मदद एवं परिजनो के द्वारा छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहाँ उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सको ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

जख्मी नाई चिरांद गाँव निवासी शबीर ठाकूर के 18 वर्षीय पुत्र मिथुन ठाकूर बताया जाता है. घटना बीती रात शुक्रवार की देर संध्या डोरीगंज चौक की बताई जाती है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिजनो के द्वारा इस संबंध मे प्राथमिकी दर्ज नही कराई जा सकी थी

0Shares

छपरा: इप्टा के 75 वें प्लैटिनम जुबली वर्ष के आगाज़ सह जनसंस्कृति दिवस पर जनक यादव लाईब्रेरी समय संवाद का आयोजन किया गया. जिसमें पटना, सीवान गोपालगंज से आए और स्थानीय कवि शायरों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समय के साथ जीवंत संवाद स्थापित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद् सह इप्टा अध्यक्ष प्रो0 वीरेन्द्र नारायण यादव ने किया.

समय संवाद का आगाज़ पटना के मुख्य शायर समीर परिमल ने अपनी ताजा तरीन नज्म ऐसी की तैसी से कर शुरूआत में ही मंच के स्तर को काफी ऊँचा उठा दिया. समीर ने जब शेर पढ़ा कि पतीली है खाली और खामोश चूल्हा, बहारों नजारों की ऐसी की तैसी तो सामयिनों की सरगोशियाँ गूँज उठीं. राजनीति पर समीर ने आगे पढ़ा कि जुबां पे शहद, आस्तीनों में खंजर, सियासी अदाओं की ऐसी की तैसी.

पटना के ही शायर रामनाथ शोधार्थी ने कहा दिल समझदार हो गया है क्या, जीना दुश्वार हो गया है क्या, आजकल सीरिअस बहुत हो तुम, वाकई प्यार हो गया है क्या. सीवान की कवयित्री डॉ0 नीलम श्रीवास्तव ने अपनी रचनाओं में नारी विमर्श के विविध आयामों को जुबां दी, इस विमर्श को आगे बढाते हुए कंचन बाला ने तरन्नुम में पढ़ा मत खोजिए सुकून कहीं नौनिहाल में जब दूध में नफरत की चिंगारी रहेगी, जब तक कि आधी दुनिया लाचारी रहेगी धरती के जर्रे जर्रे पे सिसिकारी रहेगी. अशोक शेरपुरी, रिपुंजय निशांत, रवि भूषण हंसमुख, ऐनुल बरौलवी, खुर्शीद साहिल, सुहैल अहमद हाशमी, अरूण कुमार संत, कुमार चंदन, अमरेन्द्र सिंह, शमीम परवेज़, शालिनी, प्रियंका, बैतुल्लाह, मृणाम कुमार, नज्मुल्लाह नज्म, रमजान अली रौशन आदि ने अपनी रचनाओं से सामयिनों का दिल जीत लिया.

कार्यक्रम में श्याम सानू, विनोद सिंह, मेहदी शॉ, दिनेश पर्वत, जवाहर राय, विनय कुमार, नन्हे कुमार, शिवांगी सिंह, विजय साह, नेहाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही. समय संवाद का संयोजन और संचालन सचिव अमित रंजन और सुहैल अहमद हाशमी ने किया.

0Shares

डोरीगंज: छपरा-आरा पुल के दरियावगंज के पास सम्पर्क पथ पर के चल रहे मिट्टी भराव काम मे आए अवरोध को सुलझा लिया गया है.
विवाद की स्थिति तब उत्पन्न हुई जब छपरा-आरा पुल के दरियावगंज के पास संपर्क पथ के लिए चल रहे मिट्टी भराव काम को दरियावगंज निवासी रामस्वरुप राय ने यह कहते हुए रोक दिया कि इस संपर्क पथ के अन्तर्गत आने वाले तीन डिसमिल जमीन की राशी का अब तक भुगतान नही किया गया है.

उन्होंने कहा कि जब तक भुगतान नही किया जाता तबतक मै कार्य नही होने दुँगा. जिसकी सुचना निर्माण कम्पनी के अधिकारियों ने जिला प्रसासन को दी.
जिला प्रसासन के निर्देश पर पहुँचे सदर एसडीओ चेतलाल राय, सदर सीओ विजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार एवम पुल निगम के इंजिनियर ने भुस्वामी रामस्वरुप राय को समझाया एवं 15 दिनो के अन्दर जमीन की राशी भुगतान कराने का आश्वासन देकर मामले को सुलझाया. तब जाकर कार्य शुरु हो सका.

ज्ञात हो की 11 जुन को संभावित उद्घाटन को लेकर पुल का कार्य युद्घ स्तर पर चल रहा है.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखंड के ग्रामीण फीडर मे पिछले दो महीने से जारी विद्युत आपूर्ति मे अघोषित भारी कटौती से नाराज शुक्रवार की सुबह लोदीपुर चिरांद तथा महारागंज पंचायत के ग्रामीण उपभोक्ता सड़क पर उतर आए और डोरीगंज के समीप सुबह 9 बजे से छपरा पटना मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. जिससे उक्त पथ पर वाहनो का आवागमन करीब घंटेभर के लिए बाधित हो गया.

सूचना मिलते ही डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुँच लोगो से वार्ता कर जाम हटाये जाने के प्रयास मे जुट गए. किन्तु ग्रामीण उनकी एक सुनने को तैयार न थे. ग्रामीणो का कहना था कि दिन मे भीषण गर्मी व रात मे ऊमस से परेशान पिछले दो महीने से जीना मुहाल हो चुका है. 24 घंटे मे महज 2 से 3 घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो रही है.

आक्रोशित उपभोक्ता मौके पर जेई व एसडीओ को बुलाने की माँग कर रहे थे. जिनसे ग्रामीणो की वार्ता का थानाध्यक्ष के द्वारा मिले आश्वसन के बाद लोग सुबह 10 बजे जाकर सड़क से हटे. जिसके बाद उक्त पथ पर पुनः वाहनो का परिचालन सामान्य हो सका वही सड़क से हटते हुए. ग्रामीणो ने एक चेतावनी भी दे डाली कहा कि यदि इस वार्ता के बावजूद भी शीघ्र इसका समाधान नही हुआ तो दूसरी बार यह घेराव अनिश्चित काल के लिए होगा. इस बाबत सदर जेई आलोक कुमार ने बताया कि पिछले एक माह से एक लाख 32 हजार का तार बदलने का काम चल रहा था. जिसे लेकर परेशानी हो रही थी.

0Shares

डोरीगंज: सप्ताहभर पूर्व स्थानीय थानाक्षेत्र के बलवन टोला गाँव से फरार युगल प्रेमी जोड़े ने गुरूवार को डोरीगंज थाने पहुँच सरेंडर कर दिया. थानाध्यक्ष के समक्ष दोनो प्रेमी जोड़े ने यह कबूल करते हुए बताया कि दोनो एक दूसरे के वगैर नही रह सकते वही पुलिस की पूछताछ के दौरान युवती ने खुद को बालिग करार देते हुए एज प्रूफ के तौर पर अपने आधार कार्ड के साथ अन्य कागजात भी प्रस्तुत किए. युवती ने पुलिस को बताया कि उसका अपहरण नही हुआ था बल्कि वह खुद अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ गई थी.

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि लड़के को पुलिस हिरासत मे लेकर युवती को 164 के ब्यान हेतु छपरा कोर्ट भेज दिया गया

मालूम हो कि सप्ताहभर पूर्व दोनो प्रेमी जोड़े घर से फरार हो गए थे. जिसकी प्राथमिकी युवती की माँ के द्वारा गाँव के सुरेश राय के पुत्र पंकज कुमार को आरोपित कर परिवार के अन्य लोगो के विरूद्ध खुले मे शौच जाने के क्रम मे अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

0Shares

मढ़ौरा: मढ़ौरा के रास्ते पटना और सिवान के बीच चलने वाली बस चालको के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक की. गुरुवार को थाना परिसर में आहूत इस बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय ने सभी बस संचालको से आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर ही परिचालन का आग्रह किया.

इस दौरान उन्होंने बस संचालको से कहा कि किसी भी यात्रियों से नम्रता पूर्वक बातचीत की जाए साथ ही उनसे उचित भाड़ा लेने के साथ साथ बस स्टॉप पर ही उतारा जाए.

उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि आये दिन बस संचालको की शिकायत मिल रही है इस बाबत उन्हें अपने व्यवहार में बदलाव लाने की जरूरत है. अन्यथा बस का परमिट रद्द करने की कवायद शुरू की जाएगी.

0Shares

बनियापुर: थाना क्षेत्र के भुसाव गांव से पुलिस ने बड़ी मात्रा में बीयर बरामद किया है. गुरूवार को भाड़ी मात्रा में वियर के बरामदगी के बाद एक बार फिर बनियापुर में शराब गिरोह की सक्रियता सामने आई है.

बियर बरामदगी को लेकर पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भुसाव के खंडहरनुमा घर से वियर के 171 कार्टून रखे गए है. जिसके आधार पर छापेमारी के बाद वहां रखे 2052 लीटर अंग्रेजी वियर को बरामद किया गया.

मौके से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक से भारी मात्रा में शराब की खेप आने वाली है.

0Shares

डोरीगंज: दियारे क्षेत्र के बलवन टोला गाँव मे बुधवार की सुबह उत्पाद विभाग व स्थानीय पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से की गई. छापेमारी के दौरान बलवन टोला गाँव स्थित एक गुमटी से 30 लीटर देशी तथा 7 बोतल रॉयल स्टेग अंग्रेजी शराब बरामद किए गए.

पुलिस के मुताबिक यह कारवाई बिहार मद्द निषेध विभाग पटना से प्राप्त सूचना के आलोक मे उत्पाद विभाग छपरा के अधिकारियो के नेतृत्व मे की गई थी. जिसके दौरान गुमटी छोड़ कारोबारी भागने मे सफल रहा. जिसके बारे मे ग्रामीणो से पूछताछ की गई. किन्तु किसी ने कुछ भी नही बताया जिसके बारे मे पता लगाया जा रहा है.

छापेमारी दल मे छपरा उत्पाद विभाग के निरीक्षक धीरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव अवर निरीक्षक श्याम टुडु एवं दर्गेश कुमार समेत डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय तथा अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे.

0Shares

छपरा: रेल प्रशासन ने छपरा के रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नया कदम उठाया हैं.

बुधवार को लिए गए निर्णय के अनुसार अब छपरा के रेल यात्रियों को छपरा मथुरा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त शयनयान कोच का लाभ मिलेगा जिससे भीड़ में भी यात्रियों को राहत मिलेगी.

रेल जन समपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार से मिली जानकारी के अनुसार 15107/15108 छपरा-मथुरा जं0 छपरा (त्रैसाप्ताहिक) एक्सप्रेस में 26 मई 2017 से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से जुड़ जाएगा. जिससे यात्रियों को सहूलियत होगी.

0Shares