लहलादपुर: स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत शनिवार को बीडीओ, सीओ ने प्रखंड सह अंचल कर्मियों के साथ प्रखंड मुख्यालय की साफ सफाई की.

बीडीओ राजाराम पासवान, अंचलाधिकारी अजय कुमार ने प्रखंड मुख्यालय और पीएचसी अस्पताल परिसर की साफ सफाई की. सभी लोगों ने आसपास के कचरो को इकट्ठा किया और कचरो को जलाया गया.

इस मौके पर स्वच्छता पर जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रखंड मुख्यालय में मौजूद लोगों को स्वच्छ भारत अभियान की बारे में जानकारी दी गई और लोगों को समझाया गया कि अपने आसपास के स्थानो को हमेशा साफ रखें.

0Shares

छपरा: अवैध बालू की बिक्री कर रहे धंधेबाजों के खिलाफ प्रशासन का अभियान चल रहा है. शनिवार की अहले सुबह ही जिला खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान तथा सदर सी ओ विजय कुमार सिंह के द्वारा अवैध रूप से बालू की बिक्री कर रहे एक ट्रैक्टर सहित चालक को धर दबोचा गया.

अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध संयुक्त अभियान में अवैध बालू का परिवहन करते घेघटा के आगे पकवा इनार के पास एक पकड़े गये ट्रैक्टर पर मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी.

0Shares

छपरा: ईश्वरी हाई स्कूल +2 इंटर कॉलेज बसंत में 15 अगस्त को लेकर परेड हो रहा हैं. जो की 14-08-17 तक चलेगा.

परेड रिहल्सल में मिडिल स्कूल से 27 बच्चे व हाई स्कूल से 32 बच्चे शामिल हुए. परेड में शामिल हुए अम्बुज कुमार झा, आशीष रंजन सिंह, जयप्रकाश सिंह आदि शामिल हुए.

0Shares

छपरा: अंतराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब ने एक बार पुनः मानव सेवा धर्म को परिभाषित करते हुए ज़रूरतमंद महिला को रक्त देकर उनकी जान बचाने का अदभुत कार्य किया है.
पूजा गुप्ता नामक एक महिला जो लाइफ केयर अस्पताल में एडमिट थी जिन्हे 0 पॉजिटिव रक्त की तत्काल में विशेष आवश्यकता थी जिसकी सूचना उनके परिजनों ने लियो क्लब के पदाधिकारियों को फ़ोन के माध्यम से दी. जिस पर संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य अस्पताल पहुंचे और उक्त महिला को लियो आभास सिंह ने रक्त देकर पूजा गुप्ता की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, महिला के परिजनों ने लियो क्लब  छपरा को धन्यवाद दिया और काफी भावुक हो गए.
लियो सदस्य आभास ने रक्त दान देते हुए कहा कि रक्त दान महादान की भावना सबों को रखनी चाहिए और हमेशा इस तरह के काम में तत्पर रहना चाहिए.
उक्त मौके पर मुख्य रूप से प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल, धीरज सिंह, चिकित्सक सहित महिला के परिजन मौजूद थे. उक्त जानकारी जन संपर्क पदाधिकारी अली अहमद ने दी.
0Shares

अमनौर: खुले में शौच से आजादी के लिए प्रखंड मुख्यालय से लेकर तीन पंचायतो में जागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. अमनौर कल्याण, अमनौर हरनारायण, धरहरा खुर्द पंचायतो में सूर्योदय के पूर्व से ही भ्रमण प्रारंभ हुई.

जिसके नेतृत्व बीडीओ बैभव कुमार ने किया. इस दौरान कई दर्जनों लोग खुले में शौच करते पकड़े गए. जिसे रोककर बैभव कुमार ने खुले में शौच नही करने का अपील किया और साथ ही जल्द शौचालय का निर्माण करने का आग्रह किया. उन्होंने इस से होने वाली बीमारियों से भी उसे औगत कराया. भ्रमण के दौरान उन्होंने माना कि आज भी शौचालय रहते लोग खुले में शौच करते है.

उन्होंने कहा कि इस मुहीम को जन जन तक पहुचाना है, लोगो को अधिक से अधिक शौचालय बने इसके लिए प्रत्येक दिन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उक्त अवसर पर पूर्व मुखिया विजय विद्यार्थी, शिक्षक नवीन, प्रभात सिंह, राज कुमार सिंह, भोला प्रसाद, सुदीश प्रसाद, सुनील राम समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.त

0Shares

मांझी: प्रखंड मुख्यालय परिसर में खुले में शौच से मुक्ति विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर को संबोधित करते हुए बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने कहा कि खुले में शौच करना अब एक सामाजिक बुराई बन गया है. इससे जाने-अनजाने पर्यावरण तो दूषित होता ही है. गंदगी से अनेक प्रकार की बीमारियाँ भी फैलती है. इससे निजात पाने के लिए बीडीओ ने लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान जीविका-कार्यकर्ताओं से किया.

कार्यक्रम का संचालन प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने किया. शिविर मे जीविका के क्षेत्रीय समन्यवयक टुनटुन साह, सामुदायिक समन्यवयक आशा कुमारी, पिंकी कुमारी, अंजली कुमारी, राजेश रजक, उमेश कुमार, सीडीपीओ सहित विभिन्न पंचायतों के जीविका मित्र और लेखपाल आदि मौजूद थे.

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय डोरीगंज थाना क्षेत्र के मुसेपुर मे बुधवार कि संध्या गश्ती के दौरान अवैध बालु ले जा रहे पांच ट्रक को जब्त किया. अभियान के दौरान रात मे मुसेपुर के पास तिरपाल से ढक कर अवैध बालु लदी पाँच ट्रक लेकर जा रहे थे कि चालक कि नजर पुलिस गाड़ी पर पड़ी जिसके बाद चालक गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले.

गश्ती के दौरान थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय एवं एएसआई कपीलदेव राम ने स्थानीय चौकीदार के साथ मिलकर सभी गाड़ी का तिरपाल खोला गया तो उसमे अवैध बालु लदी थी. सभी ट्रक को जब्त कर लिया गया है. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि सभी ट्रकों के मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है एवं इसकी सुचना जिला खनन विभाग एवं परिवहन विभाग को दे दी गयी है.

 

0Shares

अमनौर: प्रखंड के शेखपुरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय मोहना पर में व्याप्त अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया जमकर प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक लेट लतीफ़ पहुचते है और ज़्यादातर गायब रहते है.जिससे पठन पाठन सुचारू रूप से नही हो पाता है.

विगत कई दिनों से विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना ठप है.साथ ही किचेन शेड के ध्वस्त होने का आरोप लगाया है.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी दी.इस संदर्भ में शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि शिकायत मिली है.जांचोपरांत कार्रवाई करने की बात कही.

वही प्रभारी शिक्षिका निभा कुमारी से पूछने पर बताया कि मैं छुटी पर हूँ.आरोप को बेबुनियाद व मनगढ़ंत बताया.

प्रदर्शन करने वालों में मुस्लिम खान, अख्तर अली, सेराजुदीन अंसारी, मारतुजा खान, बचू खान, समेत दर्जनों शामिल थे.

0Shares

छपरा: सारण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कई मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिए है.

अपराधी पूपून सिंह को बनियापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुपुन सिंह जनता बजार थाना क्षेत्र के सेंदुआर गाँव का है रहने वाला है. जिसकी कई मामलों में पुलिस को तलाश थी.

गिरफ्तार अपराधी पर हत्या, लुट, समेत दर्जनो मामले न्यायालय में लंबित है.

0Shares

अमनौर: प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह पर धान अधिप्राप्ति में अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद ने जिला सहकारिता पदाधिकारी, सारण के ज्ञापंक 4 7 दिनांक 2 अगस्त 2017 के अलोक में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु लिखित आवेदन दिया.

इन्होंने बताया है कि पैक्स अध्यक्ष को सहकारिता विभाग द्वारा धान अधिप्राप्ति वर्ष 2016-17 में किसानों से धान क्रय हेतु चयन किया गया था. इन्होंने 707 क्विंटल धान क्रय किया. क्रय धान के समतुल्य 473.69 क्विंटल सीएम्आर की आपूर्ति दिनाक 31 जुलाई 17 तक राज्य खाध निगम को किया जाना था. लेकिन पैक्स अध्यक्ष द्वारा मात्र 315.68 क्विंटल धान आपूर्ति की गई. इसके साथ ही गोदाम के भौतिक सत्यापन के दौरान सी एम् आर अनुपलब्ध पाया गया.बचे हुए धान को खुले बाजार में बेचकर सरकारी राशि 3लाख 75हजार 4 सौ 31 रुपया गबन कर लिया गया है.

0Shares

तरैया: तरैया बाजार स्थित नंदकिशोर मार्केट के एसबीआई एटीएम के समीप राहुल राज होटल के संचालक की मौत विधुत के करेंट लगने से हो गयी है.

मृत युवक पचभिंडा निवासी विरेन्द्र सिंह कुशवाहा के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है. जो बाजार पर राहुल राज होटल चलता था.

युवक अपने दुकान के बगल में बिजली के बोर्ड के पास कुछ कार्य कर रहा था कि बोर्ड में करंट आ गया जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

युवक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.घटना के बाद मृतक के गाँव मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मृतक के तीन छोटे भाई है.बड़े भाई के मरने के बाद छोटे भाई असहाय हो गए है.माता मुन्नी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.

0Shares

छपरा: छपरा नगर निगम चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके है. वार्ड संख्या एक से लेकर 45 तक के परिणाम घोषित हो चुके है. परिणाम की घोषण एके साथ ही जीत का जश्न मन्ना शुरू ही गया है. व्ही नगर निगम के पहले मेयर पद के लिए भी जोड़ घटाव शुरू हो गया है.
नगर निगम चुनाव के परिणाम आने के साथ ही नगर पार्षदों ने आपनी दावेदारी भी जाहिर कर दी है.

मतगणना काश के बाहर नवनिर्वाचित पार्षदों ने आपनी जीत के लिए जहाँ अपने वार्ड के मतदाताओ का धन्यवाद दिया वाही मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी तय करते हुए कहा की यह चुनाव मेयर पद के लिए ही लड़ा गया था.
नगर निगम के मेयर पद के लिए अब तक आधा दर्जन से अधिक पार्षद के नाम सामने आये है. जिनमे वार्ड 16 से उदय प्रताप सिंह, वार्ड 22 से रामाकांत सिंह डब्लू, वार्ड 32 से नीलू देवी और वार्ड 43 से प्रिया देवी मुख्य रूप से शीर्ष पर शामिल है. इसके बावजूद भी कई ऐसे नाम है जो अन्दर ही अन्दर अपनी तैयरी में जुट गये है.

 

बहरहाल अभी मेयर पद के चुनाव के लिए तिथि की घोषणा होनी बाकि है जिसके बाद से पार्षदों की सक्रियता बढ़ जाएगी.

0Shares