Chhapra/Doriganj: सदर प्रखण्ड के डोरीगंज लोदीपुर चिरांद गाँव में पूर्व मुखिया रमेश राय की अध्यक्षता मे ट्रक ऑनरों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सरकार के नए वाहन नीति एवं प्रशासन के द्वारा शोषण के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए सर्व सम्मति से 51 सदस्यीय सारण जिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन का गठन किया गया.

एसोसिएशन में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय को अध्यक्ष, श्वेतांक बसंत पप्पू एवं जिला पार्षद प्रतिनिधि अमरनाथ राय को उपाध्यक्ष, मनोज कुमार यादव को सचिव, सुबोध कुमार सिंह को संयुक्त सचिव, विपिन कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष,  मुखिया प्रतिनिधि संतोष ठाकुर को सहायक कोषाध्यक्ष एवं जयगणेश पाण्डेय को प्रवक्ता सहित 51 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया.

कमिटी गठन के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की सरकार द्वारा लाए गए नए वाहन नीति के खिलाफ न्यायालय से सड़क तक लड़ाई लड़ी जाएगी एवं प्रशासन द्वारा ट्रक मालिकों के साथ शोषण के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. साथ ही सरकार द्वारा नई वाहन नीति के वापस लेने तक ट्रक का परिचालन बन्द रखा जाएगा.

बैठक में कमिटी का निबंधन कराने एवं एक कोष का गठन करने का निर्णय लिया गया. राजेन्द्र राय ने बताया कि कमिटी की अगली बैठक पाँच दिसम्बर को बुलाने का निर्णय लिया गया.
बैठक मे मुख्य रुप से शिवजी राय, विजय सिंह, राजेश्वर राय, अजय राय सहित सैकड़ों ट्रक ऑनर उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra/Sonpur: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में रविवार को नौका विहार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता की शुरुआत जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर की.

नौका प्रतियोगिता 25 नौका टीम शामिल हुए. जिसमे तीन प्रथम, द्वितीय और तृतीय को पुरस्कार दिया गया. प्रथम को 10 हजार, द्वितीय को 7500 और तृतीय को 5000 रुपये पुरस्कार दिया गया. 

नौका प्रतियोगिता के प्रथम विजेता रहे सत्येन्द्र सहनी, विक्की सहनी, द्वितीय विजेता अजय सहनी, बिरजू सहनी और अमरजीत सहनी, तृतीय प्रतियोगिता के विजेता चन्दा सहनी, अशोक सहनी और रामदाना सहनी. 

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखंड के महाजी गाँव मे हुई अगलगी की घटना मे चार घर जल कर राख हो गए. जिससे चारों घर के हजारों की संपति भी जल कर खाक हो गयी. घटना शनिवार संध्या चार बजे की बतायी जा रही है. जब अचानक महाजी गाँव के झोपड़ी नुमा एक घर मे आग पकड़ती है और वह आग अचानक तेजी से फैलते हुए आसपास के चार घरों को अपने आगोश मे ले लेती है.

जब तक ग्रामीण कुछ कर पाते आग चारों घर को जलाकर राख कर देती है. ग्रामीण बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाते है, लेकिन तब तक सभी घर मे रखे समान जल कर राख हो जाते है. इस अगलगी की घटना मे मुनेश्वर गोड़, मिथिलेश गोड़, विमलेश गोड़ एवं रवि गोड़ के हजारो रुपए मुल्य के गहनें अनाज, कपड़ा, बर्तन, नगद रुपए सहित सभी समान जल कर राख हो गए.

सभी पीड़ित मजदूरी कर अपना भरण पोषण करते अब घर सहित सभी समान जल जाने से उनके सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
घटना के बाद मौके पर पहुँचे मुखिया उमेश राय ने सभी पीड़ित परिवार को जल्द ही सहायता पहुँचाने का आश्वासन दिया. वही इस संबंध मे सदर सी ओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही पीड़ित परिवार को सहायता राशी एवं राहत सामाग्री उपलब्ध करा दी जाएगी.

0Shares

Chhapra: रोटरी एवम रोट्रेक्ट सारण सिटी के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय कन्या मध्य विद्यालय इनई में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्धघाटन छपरा के विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता तथा रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया.

शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस शिविर में 456 रोगियों की जाँच नि:शुल्क की गई तथा सभी को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रोट्रेक्ट सारण सिटी सारण के अध्यक्ष अनिकेत कुमार ने किया.

शिविर में डाॅ रवि कुमार गुप्ता, डॉ सतीश चन्द्र, डॉ रवि रंजन, डाॅ सैयद सुहैल अहमद ने निःशुल्क सेवा दी.

इस अवसर पर सह संयोजक विनीत कुमार सिंह, महताब आलम, अनुप कुमार, विकास कुमार, राजेश जायसवाल, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, रोट्रेक्ट सारण सिटी से मोहम्मद इरफान, असिफ हयात आदि ने शिविर में अपनी सेवा प्रदान की.

0Shares

Chhapra: रोटरी एवं रोट्रेक्ट सारण सिटी के संयुक्त तत्वावधान में 19 नवम्बर रविवार को मेगा नि:शुल्क स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन ब्रह्म स्थान ईनई में किया जाएगा.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया शिविर का उद्घाटन छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता करेंगे.

शिविर में दंत चिकित्सक डॉ रवि कुमार गुप्ता, डाॅ सतीश चन्द्र, जेनरल फिजिसियन डॉ रविरंजन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर रूपाली, होमियोपैथ के डाॅ सैयद सोहेल अख्तर अपनी सेवा प्रदान करेंगे.

शिविर में नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया जाएगा.

0Shares

 

मांझी: मांझी पुलिस के लगातार छापेमारी एवं वाहन चेकिंग के बाद भी शराब की खेप आ रही है.

शनिवार को सअनि लालू मल्लाह ने फिर दो धंधेबाज को 40 बोतल बियर के साथ धर दबोचा. मांझी के बलिया मोर पर वाहन चेकिन के दौरान एक बाइक पर दो धंधे बाज 40 बोतल बियर लेकर जा रहे थे. तभी पुलिस ने दोनो को को दबोच लिया.

दोनों छपरा नगर थाना क्षेत्र के नितेश कुमार एवं राहुल कुमार बताये जाते हैं.जबकि बाइक जप्त कर लिया गया.

वही नरपलिया से दो पियक्कड़ बन्धु राम ग्राम फत्तेपुर और चन्द्र प्रसाद को रिविलगंज थानाक्षेत्र के सिताब दियरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

छापेमारी दल में सआनि लालू मल्लाह सहित पुअनि विमलेश कुमार एवं शिव शंकर दुबे शामिल थे.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के 63वे जन्मदिन के अवसर पर 20 नवम्बर को समय 10 बजे छपरा के सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. आयोजनकर्ता सह पूर्व जिला अध्यक्ष छात्र राजद विशाल सिंह राठौर ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में सारण के सैकड़ो युवा शामिल होंगे.

इसके साथ-साथ छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह, रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख राहुल राज व सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता रक्दान कर पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की लंबी उम्र व उज्ज्वल भविष्य की कामना करेंगे.

0Shares

Chhapra: सदर प्रखंड के कारिंगा पंचायत के मिश्रवलिया गांव के अग्निपीड़ित को 9 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया.

सदर अंचलपदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि विगत दिनों मिश्रवलिया गांव में रसोई गैस सिलेंडर से अमर कुमार यादव के घर मे आग लग गयी थी.जिसको 9800 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है.

श्री सिंह ने बताया कि अग्नि पीड़ित को सहायता प्रदान करने के लिए रेड क्रॉस सोसायटी को भी पत्र लिखा गया है. वही आगलगी की घटना को लेकर आपदा विभाग में भी पत्र लिखा गया है.

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के मशान घाट से स्थानीय पुलिस ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि छापेमारी के क्रम मे मशान घाट से एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.

पुलिस को देख चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. ट्रैक्टर को जब्त कर मालिक एवं चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

0Shares

गरखा: जिगना गाँव में शनिवार को ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की उसमे दबकर मौत हो गई. घटना के बाद दो युवक को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल छपरा लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक मीनापुर गाँव के दशरथ राज का पुत्र बबलू यादव और दूसरा जिगना ही गाँव के संजय कुमार सिंह का पुत्र रवि कुमार सिंह बताया जाता है. मौत की खबर सुनते है गाँव में शोक की लहर दौड़ गई.

0Shares

Chhapra: मधुबनी में आगामी 18 से 20 नवम्बर तक आयोजित सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण की टीम रवाना हुई.

सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार है. बालक वर्ग में मोहित कुमार सिंह, सौरभ कुमार सिंह, बख्शी कुमार सिंह, मुकेश कुमार, रमाकांत सिंह, प्रिंस कुमार, सुजीत कुमार, राजवंश कुमार, अजय कुमार, रोहित, विकाश, भानुप्रताप शामिल है.

चयन समिति में सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, सुशील सिंह, रामदयाल शर्मा आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: शिक्षकों द्वारा समान कार्य समान वेतन के लिए मांग पत्र मिलते ही नीतीश कुमार मुस्कुराने लगे. ज्ञापन लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुस्कुराकर ही ज्ञापन के संदर्भ में अपना जवाब दे दिया.जिसे शिक्षक नेताओं ने समझ भी लिया.

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को छपरा के तरैया प्रखण्ड में दिवंगत जय प्रकाश कुशवाहा के घर रामपुर महेश में पहुंचे थे.

मुख्यमंत्री के आने की सूचना पर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह और प्रखण्ड अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिक्षकों को ‘समान कार्य समान वेतन’ देने सहित ससमय शिक्षकों को वेतन देने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा गया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में ज्ञापन मिलते ही वह पढ़ने लगे और मुस्कुराने लगे. जिसे सभी समझने लगे.शिक्षक नेताओ ने भी इस बात को समझ लिया.

0Shares