Chhapra:रोटरी इंटरनेशनल के संस्थापक पॉल पी हैरिस के जयंती के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने राजकीय बुनियादी विद्यालय रामपुर, नुरपुर, जलालपुर में पाठ्यपुस्तक वितरित किया.

इस अवसर पर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल के संस्थापक पॉल पी हैरिस ने 1905 में रोटरी इंटरनेशनल की स्थापना की थी जो आज पूरे विश्व में कार्यरत हैं. रोटरी इंटरनेशनल के संस्थापक के जन्मोत्सव पर इस पुनित कार्य को करके रोट्रेक्ट सारण सिटी ने अपनी समाज उत्थान का एक नायाब तरीका पेश किया है.

पाठ्य पुस्तक मिलनें के पश्चात बच्चों की खुशी देखने लायक थी. प्रोजेक्ट के चैयरमैन निशांत पाण्डेय ने बताया कि हमारे क्लब का पाठ्यपुस्तक वितरित करने का एकमात्र उद्देश्य उच्च गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों से बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास करना है. इसमें सुगम विज्ञान, सरल गणित, भाषाजंली हिन्दी समेत कुल 95 बच्चों में पुस्तकों का वितरण किया गया.

इस दौरान विद्यालय परिवार के साथ क्लब के अध्यक्ष निकुंज कुमार, सचिव टुन्ना कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, निशांत पाण्डेय, अभिषेक कुमार, मो०साहेब, इरफान अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: Social Media पर एक बार पुनः चल रही भारत बंद की भ्रामक मेसेजों के मद्देनजर सारण जिला प्रशासन सतर्क है. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी ने इस बाबत आदेश जारी कर निषेधाज्ञा लागू कर दी है.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण राय ने बताया कि WhatsApp एवं अन्य सूचनाओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल एवं 25 अप्रैल को भारत बंद की घोषणा संगठनों द्वारा की गई है. उन्होंने कहा कि बंद के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने तथा लोक शांति भंग होने की संभवना को ध्यान मे रखते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 मे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण सदर अनुमंडल क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू रहेगा. सदर अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत किसी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना प्रर्दशन पर पूर्णतः रोक रहेगा.

उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का मानव शरीर घातक हथियार का प्रर्दशन नही करेंगे. इस दौरान किसी तरह का अपराध करने तथा शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों का एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी धार्मिक स्थल का उपयोग राजनीतिक प्रचार के लिए नही करेंगे. उन्होंने कहा कि यह आदेश 20 अप्रैल एवं 25 अप्रैल की सुबह के 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रभावी रहेगा.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र हीत में फैसला लेते हुए स्नातक पार्ट थ्री सत्र 2013-16 के छूटे छात्रों के रजिस्ट्रेशन एवं छात्रों का परीक्षा फार्म भरने की तिथि को बढ़ा दिया है.

छात्र अब 25 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा फार्म भर सकेंगे. विश्वविद्यालय ने पहले 20 अप्रैल तक अंतिम तिथि घोषित किया था जिसे अब बढ़ा दिया गया है.

0Shares

Chhapra: छपरा-रेवा एन एच 102 पर सोनहो टॉल प्लाजा के समीप अनियंत्रित इनोवा गाड़ी पुल से टकरा गई. जिसमे इनोवा में सवार सभी यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार परसा स्थित पीएचसी में चल रहा है. दो यात्रियों की हालत गंभीर.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी यात्री नागपुर से सीतामढ़ी के नानपुर में जनाजा में शामिल होने जा रहे.

0Shares

गरखा: प्रखंड के मीरपुर जुअरा पुर्वी गाँव के दलित बस्ती मे बाँस के सहारे बिजली पहुँचाई जा रही है. प्रतिदिन बड़ी घटना होने की आशंका बनी रहती है.

कुछ दिनों पुर्व वाहन के ठोकर से पोल टुट कर गिर गया था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने विभाग को दी लेकिन कोई व्यवस्था नही होते देख ग्रामीणों ने बाँस गाड़ कर तार को उपर उठा दिया. लेकिन तार की उचाई कम होने से हमेशा खतरे का अंदेशा बना हुआ है. जो कभी भी किसी के साथ हो सकता है.

वही इस संबंध मे जेई का कहना है कि जानकारी प्राप्त हुई है जल्द ही पोल गाड़कर व्यवस्था ठीक करा दी जाएगी.

0Shares

Chhapra: छपरा-रेवा एनएच 922 सोनहो टॉल प्लाजा के समीप अनियंत्रित इनोवा गाड़ी पुल से टकरा गई. जिसमे इनोवा में सवार सभी यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार परसा स्थित पीएचसी में चल रहा है. दो यात्रियों की हालत गंभीर.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी यात्री नागपुर से सीतामढ़ी के नानपुर में जनाजा में शामिल होने जा रहे. तभी सोनहो टॉल प्लाजा के समीप इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई. टक्कर नि जोरदार थी कि कार के परखचे उड़ गए और पलट गयी.

0Shares

Chhapra: मढौरा के राजद विधायक जीतेन्द्र कुमार राय ने कहा है कि देश के कई हिस्सों में एक बार फिर कैश संकट चरम पर है. बिहार समेत पूरे देश में कैश की संकट से जुझ रहा है.

एटीएम के बाहर फिर से लोगों की लंबी कतारें दिख रही हैं. लोगों में डर है कि कहीं देश में फिर से नोटबंदी जैसे हालात न हो जाए. लेकिन इस मामले सरकार व आरबीआई के द्वारा गलत बयानी की जा रही है.

उन्होंने कहा कि हालात से निपटने के लिए जो बयान आ रहे हैं, वह नोटबंदी की तरह जितनी मुंह, उतनी बातें कही जा रही हैं.

विधायक ने कहा कि ” वित्त मंत्री अरुण जेटली कह रहे हैं कि कैश का कोई संकट नहीं है” जबकि वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला मान रहे हैं कि “संकट तो है और दो-तीन दो-तीन दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी.

विधायक ने आश्चर्य जताया है कि तीन माह से कैश संकट है और एक लाख रुपये की डिमांड पर दस हजार की सप्लाई की जा रही है.

विधायक श्री राय ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के उस बयान को झुठ का पुलिंदा बताया है जिसमें वित्त मंत्री ने कहा है कि “पर्याप्त से ज्यादा करेंसी चलन में है और कुछ राज्यों में अस्थायी कमी की समस्या से जल्द निपट लिया जाएगा, ‘कैश संकट के इस मुद्दे पर उन्होंने खुद पूरी स्थिति की समीक्षा की है”.

विधायक श्री राय ने कहा कि इसी मामले में वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला का बयान कि “कैश की किल्लत से निपटने के लिए सरकार ने एक समिति बनाई है” ने सरकार की पोल खोल कर रख दी है.

उन्होंने कहा यह सरकार अब जाने वाली है. उन्होंने कहा कि जब कोई संकट व समस्या नहीं है तो सरकार ने राज्यवार समितियां किस लिए बनाई हैं और रिजर्व बैंक के द्वारा अपनी एक अलग कमिटी बनाने का क्या औचित्य है? विधायक ने कहा कि रिजर्व बैंक की रपट बताती है कि देश में अभी मुद्रा का स्तर नोट बंदी के समय वाले स्तर यानी करीब 17 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. विधायक ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित एफआरडीआई बिल का खौफ है . विधायक ने रिजर्व बैंक ऑफिसर कन्फेडरेशन के उस बयानों जिसमें कहा गया है कि कहा कि “देश में 30 से 40 फीसदी कैश की कमी है” की चर्चा करते हुए कहा कि नोट बंदी, जीएसटी और अब बैंकों में आर्थिक संकट केन्द्र सरकार की गलत नीतियों की देन है और इस सरकार के पतन का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

0Shares

Chhapra: तरैया में विगत रात्रि सड़क दुर्घटना में हुई मरहौरा के शिक्षिका की मृत्यु हेवंती देवी के घर जाकर शिक्षकों ने आर्थिक सहायता प्रदान की है. बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ मरहौरा प्रखंड अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह के नेतृत्व में मृतक हेवंती देवी के पीड़ित परिवार को 5100 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई.

मृतक शिक्षिका की पारिवारिक स्थिति दयनीय है. वही वेतन नही मिलने के कारण पीड़ित परिवार पर अचानक परेशानी आ गयी. जिसके कारण शिक्षकों ने आपसी सहयोग के साथ परिवार को राशि सुपुर्द की.

इस मौके पर अभिषेक कुमार, ललन सिंह, पंकज कुमार, हरेंद्र राय, अंकित सिंह के साथ मरहौरा खुर्द सीआरसी के दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

विदित हो कि रूपरहिमपुर क्षेत्र के चंद्रमा सिंह की पत्नी शिक्षिका हेवंती देवी अपने पुत्र के साथ तरैया में आयोजित एक कार्यक्रम से देर रात वापस हो रही थी. इसी क्रम में रामबाग के समीप पीछे से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी. जिसके कारण देवंती देवी की मौत हो गई.

0Shares

Chhapra: सदर प्रखण्ड के अन्तर्गत आने वाले कोटवापट्टी रामपुर में आगलगी की घटना के पीड़ितों को चेक प्रदान किया गया. सदर अंचलपाधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा कोटवापट्टी रामपुर पंचायत के सुरतपुर में विगत दिनों गैस सिलेंडर में आग लगने से नीतू देवी का खपरैल का मकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया था.जिसे सरकारी सहायता राशि के तहत 9800 की सहायता राशि चेक प्रदान की गई.

उधर जलालपुर अंतर्गत काजीपुर गांव के दो अग्निपीड़ित भूषण राम एवं धुरंधर राम को भी 9800 रुपये का चेक प्रदान किया गया. बताते चले कि इन दोनों अग्निपीड़ितों के घरों में तीन दिन पूर्व आग लगने से सभी सामान जल कर राख हो गए थे. मुखिया जय प्रकाश सिंह की उपस्थिति में सभी अग्निपीड़ितों को चेक प्रदान किया गया.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के दक्षिणी छोर पर दियारा इलाके में स्थित अकिलपुर थाना जिले का 39वां थाना बन गया है. इसे लेकर राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. इस थाने को सोनपुर अनुमंडल के दिघवारा व सोनपुर प्रखंड के बॉर्डर पर बनाया गया है. अकिलपुर दियारा क्षेत्र पहले पटना जिला के अंतर्गत आता था. सारण जिला से काफी नजदीक होने के कारण इसे जिले का 39वां थाना बनाया गया है.

थाना क्षेत्र में 5 पंचायत हैं. यहां नए थानेदार के रूप में टाउन थाना में पदस्थापित राजदेव प्रसाद को पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा चार अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी की भी पोस्टिंग वहां की गई है. सोमवार को नए थानेदार विधि व्यवस्था का कार्य संभालेंगे.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखंड के सिंगही गाँव मे बिजली की शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी की घटना मे गेहूँ के 125 बोझे जलकर राख हो गए.

घटना दोपहर दो बजे की बतायी जा रही है जब सिंगही निवासी हजारी राय के खलिहान मे रखे गेहूँ के बोझे मे वहाँ से गुजर रहे बिजली की तार मे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग पकड़ लिया और देखते देखते सभी बोझे को जलाकर राख कर दिया.

सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुँची. फायर बिग्रेड एवं स्थानीय लोगो के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया और आस पास के अन्य बोझे को जलने से बचाया जा सका.

0Shares

Chhapra: एससीईआरटी द्वारा चलाए जा रहे ओडीएल प्रशिक्षण में शामिल द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थी नियोजित शिक्षकों के विद्यालय आधारित गतिविधि की परीक्षा तिथि निर्धारित की गई है. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सभी जिला समन्वयक एवं अध्ययन केंद्र समन्वयकों को निर्धारित परीक्षा तिथि की सूचना देते हुए मूल्यांकन कार्य के आयोजन संबंधी सूचनाओं की मांग की गई है.

निदेशक एससीईआरटी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 2016-18 द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यालय आधारित गतिविधि एसबीपी के मूल्यांकन कार्य का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है.

जिसके आलोक में सभी जिला समन्वयक एवं अध्ययन केंद्र समन्वयक मूल्यांकन कार्य की योजना तैयार करें. इसके लिए केंद्रों पर प्रशिक्षणार्थियों की संख्या एवं मूल्यांकन कर्ताओं की सूची 30 अप्रैल तक राज्य कार्यालय को सुपूर्द करें.

जारी पत्र में कहा गया है कि चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों के एसबीपी मूल्यांकन कार्य 8 मई से लेकर 21 मई तक आयोजित की जाएगी. वही द्वितीय सेमेस्टर के एसबीपी मूल्यांकन कार्य 22 मई से लेकर 30 मई तक आयोजित की जाएगी. दोनों ही समेस्टर का मूल्यांकन कार्य सुबह 9:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगा.

पत्र में सभी समन्वयक को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने प्रशिक्षणार्थियों को इस बाबत सूचना देते हुए एक्शन रिसर्च, विद्यालय गतिविधि सहित अन्य आवश्यक कागजात के साथ निर्धारित तिथि पर अपने केंद्र पर उपस्थित हो.

बताते चलें कि सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों का प्रशिक्षण एससीईआरटी के माध्यम से कराया जा रहा है. 2013-15 सत्र के इन प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण 2017 में समाप्त हुआ था. विगत 1 वर्षों से प्रशिक्षण के उपरांत परीक्षा आयोजन के लिए प्रशिक्षणार्थी इंतजार में हैं. 2 वर्ष का प्रशिक्षण 5 वर्ष में भी पूरा नही हुआ. परीक्षा नही होने के कारण शिक्षको को प्रतिमाह 8 से 9 हजार का लाभ नही मिल रहा है.

उधर बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा के आयोजन को लेकर याचिका उच्च न्यायालय में दायर की गई थी. जिसमें 16 अप्रैल के पूर्व परीक्षा आयोजन करने का आश्वासन एससीईआरटी द्वारा दिया गया था.

ऐसा कहा जा रहा है विभाग द्वारा आनन फानन में एसबीपी मूल्यांकन कार्य आयोजन को लेकर 13 अप्रैल को पत्र जारी किया गया है.

0Shares