छपरा: शहर के आशीर्वाद पैलेस में मंगलवार को संस्कार विद्यापीठ स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे सीपीएस निदेशक हरेन्द्र सिंह, प्रो डॉ प्रमेन्द्र रंजन व संस्कार विद्यापीठ की निदेशक अमृता सिंह ने वार्षिकोत्सव का उद्घाटन द्वीप प्रज्वल्लित कर किया. इस दौरान डॉ प्रमेन्द्र रंजन ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों व उनके अभिभावकों को जीवन के प्रति मार्गदर्शित किया. जिसके बाद स्कूली बच्चों ने कई प्रस्तुति भी दिए. साथ ही साथ स्कूली शिक्षकों ने भी अपने गीतों से लोगों का दिल जीत लिया.

कार्यक्रम के दौरान सीपीएस निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह को शिक्षा में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. साथ ही साथ सीपीएस के प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रो प्रमेन्द्र रंजन के साथ स्कूल के साथ स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान FFI की ब्लड डोनर रचना पर्वत को भी सम्मानित किया गया.

वार्षिकोत्सव को सफल बानने के स्कूल के मेनेजर अजीत कुमार ने अहम भूमिका निभाई. कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: सरकारी बस डिपो में कार्यरत बस ड्राइवरों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल कर दिया है. ड्राइवर राहुल कुमार ने बताया कि उन्हें जनवरी से मार्च तक तीन महीनों से वेतन का भुगतान नही हुआ है. जिससे भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

बताते चलें कि सरकारी बस डिपो में कार्यरत बस ड्राइवरों के हड़ताल पर जाने से यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा में शिक्षक को अपराधियों द्वारा गोली मार जाने की घटना की निंदा करते हुए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने शिक्षकों की सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षक, छात्र सुरक्षित नही है जो राज्य की कानून व्यवस्था को बताने के लिए काफी है.

उन्होंने शिक्षकों की सुरक्षा के मद्देनजर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही कहा कि यदि सरकार जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार नही करती तो आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सारण के एसपी हरकिशोर राय ने घटना में शामिल अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

0Shares

Chhapra: बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की अहले सुबह अपने घर से स्कूल जा रहे शिक्षक को गोली मारकर मोटरसाइकिल लूटने का प्रयास किया. घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर के समीप की है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मध्य विद्यालय सलिमापुर में कार्यरत शिक्षक महेश प्रसाद अपनी मोटरसाइकिल से स्कूल जा रहे थे. नरहरपुर से थोड़ी ही दूर पर घात लगाए अपराधियों ने उन पर गोली से वार किया और मोटरसाइकिल लूट ली.

इस घटना में शिक्षक गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें इलाज के लिए मढ़ौरा अस्पताल में भर्ती किया गया है.

0Shares

Chhapra: राज्य के 12 विश्वविद्यालयों में नए कुलसचिव की नियुक्ति की गयी है. कर्नल रवि शंकर शर्मा को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया गया है.

वही ब्रिगेडीयर आसिफ हुसैन को एमएमएच अरबी फारसी विश्वविद्यालय पटना, कर्नल कमलेश कुमार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, कर्नल प्रणव कुमार को बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा, कर्नल मनोज मिश्रा को पटना विश्वविद्यालय, कर्नल निशीथ कुमार राय को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, कर्नल श्यामा नन्द झा को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा का कुलसचिव नियुक्त किया गया है. 

जबकि सुरेश कुमार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा, कर्नल अजय कुमार राय को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर, कर्नल कमल किशोर मिश्रा को मगध विश्वविद्यालय, बोधगया, अशोक कुमार झा को तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय और कर्नल प्रवीर कान्त झा को मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर का कुलसचिव नियुक्त किया गया है.

 

0Shares

Chhapra: दलित संगठनों के द्वारा सोमवार को बुलाये गए बंद से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सीबीएसई की परीक्षा देने जा रहे छात्रों को कई जगह जाम से दो चार होना पड़ा. कई छात्रों को परीक्षा केंद्र पर देर से पहुँचने से परेशानी हुई.

बंद को लेकर छात्र और अभिभावक भी उहापोह की स्थिति में थे कि कही उनकी परीक्षा स्थगित ना हो जाए. ऐसे में छात्रों के अभिभावक लगातार अपने सगे सम्बन्धियों और मीडिया कर्मियों से संपर्क कर जानकारी ले रहे थे.

0Shares

Chhapra: रामजयपाल महाविद्यालय के प्रांगण में लोक जनशक्ति पार्टी की जिला इकाई के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने जिला स्तर पर कई पदों के लिए पदाधिकारियों को मनोनीत किया. जिसमें जिसमें जिला उपाध्यक्ष विक्की कुमार, सचिव संदीप कुमार, नगर पूर्वी अध्यक्ष, पश्चिमी अध्यक्ष, मढ़ौरा अनुमंडल अध्यक्ष के पद पर पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया.

बैठक में जिले में अभियान चलाकर पार्टी के प्रति आएम जनमानस में जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया गया.

बैठक में मुख्य रूप से महिला जिलाध्यक्ष डॉ चंद्रावती, केशव सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड सारण की जिला रैली को लेकर रविवार को सेंट्रल पब्लिक स्कूल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला स्काउट आयुक्त आलोक रंजन ने बताया कि छपरा में पहली बार आयोजित हो रहे स्काउट गाइड के इस जिला रैली को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. रैली 4 अप्रैल से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलेगी.

इस दौरान 4 अप्रैल को बच्चों के पंजीयन और फोक डांस कंपटीशन से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके बाद वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, ग्रामीण मेला, मेहंदी प्रतियोगिता, क्रॉसिंग कॉलिंग, रॉक क्लाइंबिंग, सामूहिक नृत्य जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे.

इस रैली का उद्घाटन मुख्य राज्य आयुक्त रामकुमार सिंह तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम में नेशनल असिस्टेंट डायरेक्टर स्मृति सौरभ राय क्षेत्रीय, संगठन आयुक्त स्काउट बबलू गोस्वामी, क्षेत्रीय संगठन आयुक्त गाइड रूबी पर्वत तथा राज्य सचिव बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड श्रीनिवास कुमार उपस्थित होंगे.

उक्त अवसर पर मुख्य जिला आयुक्त हरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, त्रिवेणी कुंवर, विकास कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सदर प्रखंड के नैनी पंचायत के वाजिदपुर गांव में खेतों में लगी गेहूं की फसल में आग लग गयी.

आग बिजली के तार के टूटने से लगी है. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बताया जाता है कि हाई वोल्टेज बिजली का तार खेतों में गिर गया जिसके कारण खेतों में लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी.आग लगने से करीब 7 बिगहा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी है.

घटना के बाद ग्रामीणों ने तार बदलने एवं फसल के मुआवजा के लिए छपरा जलालपुर मार्ग पर यातायात बाधित कर दिया.

घटना के बाद सदर सी ओ विजय कुमार सिंह, मुफ्फसिल इंस्पेक्टर तथा नैनी मुखिया प्रयाग सिंह के समझाने के बाद जाम हटाया गया.

0Shares

Chhapra: समान काम समान वेतन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही न्यायिक प्रक्रिया में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा हस्तक्षेप के मुद्दे पर बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार ने एक सोची समझी रणनीति के तहत सुप्रीम कोर्ट में चल रही न्यायिक प्रक्रिया में दखल देते हुए अटॉर्नी जनरल को भेज दिया.

जिसके कारण शिक्षकों को मिलने वाले न्याय की तिथि एक बार फिर बढ़ गई.

श्री सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 15 मार्च को अपना फैसला सुनाते हुए हाइकोर्ट के फैसले और एरियर के मुद्दे पर 27 मार्च की तिथि निर्धारित की थी, लेकिन 27 मार्च को इस मुद्दे पर बात होने की बजाय अन्य मुद्दों की तरफ कोर्ट का ध्यान आकर्षित करते हुए अगली तारीख दिलवाने का कार्य किया गया.

श्री सिंह ने कहा है कि नौनिहालों को शिक्षा देने वाले शिक्षक एक एक रूपया चंदा वसूल कर कोर्ट में केस लड़ रहे हैं. यह शिक्षा और शिक्षकों के साथ भद्दा मजाक है.

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार कोर्ट द्वारा दी गई समय अवधि के अंदर अपनी वास्तविक स्थिति स्पष्ट करें. अन्यथा बाध्य होकर शिक्षकों द्वारा विद्यालय में तालाबंदी की जाएगी.

0Shares

Chhapra/Taraiya: जिले के तरैया थानाक्षेत्र के डुमरी गाँव में गुरुवार को लूटकांड के अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर अभियुक्त ने फायरिंग कर दी. फायरिग का फायदा उठाकर अपराधी भागने में सफल हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पानापुर थाना के लूट कांड संख्या 57/17 के अप्राथमिक अभियुक्त डुमरी के सुनील कुमार महतो के घर गुरुवार को पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी. पुलिस टीम में पानापुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो एवं तरैया थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद शामिल थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की अपराधी अपने दालान पर है. जब पुलिस पहुंची देखते ही अभियुक्त ने अपने पिस्टल से गोली चलायी. जिससे थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गये. फिर अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गया.

तरैया थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि अभियुक्त पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए घनी बस्ती का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहा. पुलिस का कहना है कि आसपास घनी बस्ती के कारण लोग भी गोली के चपेट में आ सकते थेइस लिए पुलिस द्वारा गोली नहीं चलायी गयी.

0Shares

Chhapra: कोपा थाना क्षेत्र के मुसेहरी गांव निवासी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व समस्तीपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार  के पिता महेश्वर प्रसाद का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार थे. गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार पटना स्थित आवास से किया गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर है.

 

अवकाश प्राप्त सचिवालय अधिकारी स्व प्रसाद की छवि एक समाजसेवी के रूप में थी. उन्होंने सेवानिवृत होने के बाद गांव के विकास में काफी योगदान दिया था. गांव में मंदिर निर्माण व धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन में उनकी सक्रिय भूमिका रहती थी. वह हिंन्दी के विद्वान थे. वर्तमान में परिवार के साथ पटना पत्रकार नगर स्थित आवास पर ही रहते थे. स्व प्रसाद की पत्नी इंदु प्रसाद सेवानिवृत शिक्षिका हैं. बड़े पुत्र अवनीश जेल अधिकारी हैं तथा पुत्री अर्चना कुमारी शिक्षिका हैं.

उनके निधन पर छपरा डीएम हरिहर प्रसाद, एसपी हरकिशोर राय तथा उनके परिजन विपिन कुमार, राकेश कुमार, अमितेश, संकेत, प्रभात किरण हिमांशु, डॉ बीके श्रीवास्तव, डॉ अमिता श्रीवास्तव, नवीन कुमार व स्थानीय ग्रामीणों ने शोक व्यक्त किया है. 

0Shares