पटना: तेज प्रताप यादव की शादी का मुख्य कार्यक्रम स्थल वेटरनरी ग्राउंड है. यहां जयमाला और प्रीतिभोज होगा. दूल्हा तेज प्रताप की शादी के लिए इसे दुल्हन की  तरह सजाया गया है. बिहार के फैशन डिजानर एमए रहमान ने तेजप्रताप के कपड़े तैयार किये हैं. गुलाब जामुन, इमरती, मीठा दही आदि पकवानों  से विवाह  स्थल महक रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री नीतीश  कुमार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आदि दिग्गज नेता बारात में पहुंचेंगे और शोभा बढ़ायेंगे. महागठबंधन ही नहीं राजद विरोधी दलों के सांसद, विधायक, नेता भी मेहमान होंगे. नाते रिश्तेदारों के पहुंचने के  सिलसिला जारी है.

लालू यादव के साले सुभाष यादव सपत्नी पहुुंच गये हैं. हालांकि, साधु यादव देर रात तक नहीं पहुुंचे थे. वहीं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के घर में भी मेहमानों का आगमन लगा हुआ है. बरातियों के स्वागत में कोई कमी न रह जाये इसके लिये वह रात भर जगकर व्यवस्था देखते रहे. बेटी की शादी की दावत के लिये कानपुर से हलवाई बुलवाये गये हैं.

0Shares

Chhapra: आरएसए की छात्रा इकाई ने जय प्रकाश महिला महाविद्यालय के मुख्य द्वारा पर जोरदार प्रदर्शन किया. छात्राओं ने बताया कि स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2014-17 का फॉर्म भरने की तिथि 10 से 17 मई तक निर्धारित है. फॉर्म भरने के लिए जब छात्राएं महाविद्यालय में संबंधित डॉक्यूमेंट पंजीयन प्रपत्र लेने के लिए पहुंची तब महाविद्यालय के गेट में ताला लटका हुआ था. जबकि महाविद्यालय के द्वारा यह सूचना दी गई थी कि फॉर्म भरने का कार्य सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 9:30 बजे तक होंगे.

संगठन के विश्वविद्यालय छात्रा प्रमुख निधि सिंह ने तुरंत प्राचार्य को फोन किया. उसके बाद वहां कर्मचारी आए और पंजीयन छात्राओं को उपलब्ध कराया गया. फार्म भरने के लिए कल से जो साइट दिया गया नहीं खुल रहा है. जिसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया.

इस दौरान महाविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष सोनम कुमारी, सिमरन कुमारी, अमृता कुमारी, रेखा कुमारी, तान्या कुमार आदि शामिल थी.

0Shares

Chhapra/Doriganj: प्रेम प्रसंग के एक मामले मे सप्ताह भर पूर्व घर से फरार प्रेमी जोड़े को गुप्त सूचना के आधार पर डोरीगंज पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार दोनों प्रेमी कलकत्ता से पुन: छपरा आए थे और फिर ऑटो से छपरा की ओर जा रहे थे. जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही ऑटो का पीछा कर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा. पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रेमी युवक को फिलहाल हिरासत में रखा गया है. वही लड़की जो अभी नाबालिग है को मेडिकल जांच हेतु छपरा भेजा गया है. जिसका 164 का बयान कल दर्ज कराया जाएगा. 

मामला डोरीगंज थानाक्षेत्र के भैरोपुर गाँव का है. इस संबंध मे भैरोपुर गाँव निवासी नाबालिग युवती के पिता के द्वारा पड़ोस के ही युवक को नामजद कर नाबालिग के अपहरण की प्राथमिकी 1 मई को दर्ज कराई गई थी. जिसमे नाबालिग युवती के पिता ने बताया था कि गत 1 मई को उसकी लड़की डोरीगंज बाजार से घर के लिए कुछ जरूरी समान की खरीदारी करने गई थी. जहाँ से उक्त अभियुक्तों के द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया.

थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि युवक को हिरासत मे लेकर युवती का मेडिकल चेकअप कराया गया है.

0Shares

Chhapra: कभी कभी अजब गजब हादसे सामने आते है. ऐसा ही एक अजब हादसा सारण जिले के परसा-सोनहो सड़क पर हुआ जहां एक बोलेरो के सामने अचानक नीलगाय आ गयी जिससे टक्कर हो गयी. टक्कर के कारण नीलगाय बोलेरो का शीशा तोड़ते हुए अंदर पहुंच गई. इस दौरान चालक और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. जबकि नीलगाय बोलेरो में फंसी रह गयी.

ग्रामीणों से नीलगाय को बोलेरो से बाहर निकलने का प्रयास शुरू किया. अपने नजदीक भीड़ देख नीलगाय भी आक्रामक हो गयी. उसे जैसे ही  मौका मिला वह बोलेरो से निकल कर पास के खेतों की ओर भाग गई.

इस घटना का स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में बोलेरो में फंसी नीलगाय दिख रही है. कुछ देर में वह निकलने का प्रयास करती है और कूदकर भाग जाती है. यह सबकुछ इतनी तेजी से होता है कि वीडियो बना रहा सख्स इसे रिकॉर्ड नही कर पाया. 

देखे VIDEO

इस सड़क हादसे में सिवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के मो० अजीमोद्दीन और सरफुद्दीन घायल हो गए.   

0Shares

Chhapra: तरैया थाना के लौवा गाँव के हनुमान मंदिर के निकट गड्ढे में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. शव का गुप्तांग काटा हुआ था. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

बरामद शव की पहचान योगेंद्र राम के रूप में हुए है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. परिजन हत्या के सम्बन्ध में कुछ भी बताने में असमर्थ है. 

 

0Shares

Chhapra/Patna: सोनपुर से अपहृत 14 वर्षीय स्कूली छात्र को पटना और सारण पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में सीतामढ़ी से सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने छात्र के परिजनों से 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने इस मामले में 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

अपहरण कांड के उद्भेदन की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि मंगलवार को सारण जिले के सोनपुर से एक स्कूली बच्चे के अपहरण की सूचना सारण पुलिस के द्वारा मिली. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीम बना कर छापेमारी शुरू की.

छापेमारी के क्रम में पटना शहर के बहादुरपुर के एक लॉज से बच्चे का स्कूली बैग और अन्य सामान बरामद किये गए. लॉज में रह रहे लड़कों के निशानदेही पर सीतामढ़ी जिले के कारगिल चौक के एक लॉज के कमरे में बंद कर रखे गए अपहृत लड़के को सकुशल बरामद कर लिया गया.

पटना पुलिस ने सारण पुलिस से मिले इनपुट और टेक्निकल सर्विलांस के जरिये अपराधियों को पकड़ा. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया की इस मामले में सोनपुर थाना में कांड संख्या 402/18 दर्ज की गयी है.

वही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त होने के बाद अपहृत छात्र सन्नी ने बताया कि स्कूल के बस से उतरने के बाद कुछ लोग उसे कट्टा का भय दिखा कर गाड़ी में बैठाकर सीतामढ़ी लेकर चले गए जहाँ उसे एक लॉज के कमरें में बंद कर रखा गया था.

आपको बता दें कि मंगलवार को सोनपुर के वृंदावन कॉलोनी निवासी ललन प्रसाद के पुत्र सन्नी का स्कूल से लौटने के दौरान अपहरणकर्ताओं द्वारा कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने 60 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. बच्चे के पिता के द्वारा सोनपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था.

 

0Shares

Chhapra: छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत भ्रमण कर रहे है. इस दौरान जनता की समस्याओं को सुन रहे है और निष्पादन की कोशिशें भी हो रही है. बुधवार को विधायक ने लाला टोला में वार्ड नम्बर 38, 39, 40 के लोगों की जनसमस्याओं को सुना.

स्थानीय लोगों ने नाले के निकास का नहीं होना की समस्या से विधायक को अवगत कराया. जिसपर कार्रवाई करते हुए विधायक ने नगर निगम के आयुक्त से फोन पर बात की तथा उन्हें निरीक्षण कर समस्या का निदान करनें का निर्देश दिया.

इस दौरान भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के कार्य समिति सदस्य प्रकाश रंजन निक्कू, वाणिज्य मंच के जिला अध्यक्ष विवेक सिंह, जिला प्रवक्ता शान्तनु सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य चरण दास, किसान मोर्चा के महामंत्री सुपन राय, योगेन्द्र श्रीवास्तव, सुरेन्द्र राय, धनंजय यादव, ललन सिन्हा, विष्णु दयाल मोची, राकेश राय, अशोक श्रीवास्तव, किशोर सोनी, राम देव महतो, शेखर साह, सुरेश राय, बबन राय समेत स्थानीय लोग उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: जिले के तरैया थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव में आगलगी की घटना में आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए.

घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया.

उधर आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है.

0Shares

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को एससीईआरटी द्वारा ओडीएल प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है.

विगत 14 माह से लंबित चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं की एसबीपी मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन मंगलवार से प्रारंभ हुआ. जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सोनपुर द्वारा जारी सूची के अनुसार प्रथम दिन राजकीय मध्य विद्यालय बनियापुर बालक में जिले के तीन प्रखंड के प्रशिक्षुओं के SBP का मूल्यांकन आयोजित किया गया.

प्रशिक्षण केंद्र लहलादपुर, उच्च विद्यालय धनाव एवं बीआरसी बनियापुर के प्रशिक्षुओं ने विद्यालय आधारित गतिविधि, एक्शन रिसर्च सहित गतिविधियों पर वर्ग कक्ष में उपस्थित पर्यवेक्षकों के बीच अपनी प्रस्तुति दी. पर्यवेक्षकों ने प्रशिक्षु द्वारा संचालित वर्ग कक्षा को देखकर उनका मूल्यांकन किया गया.

इस मौके पर पर्यवेक्षक निलेश त्रिपाठी, डाइट सोनपुर के शिवनाथ राय सहित कई अन्य पर्यवेक्षक भी मौजूद थे.

विदित हो कि एसबीपी मूल्यांकन को लेकर 9 मई को जलालपुर के मंगोलापुर विद्यालय, 10 को बुनियादी विद्यालय रसूलपुर एकमा, 11 को अमनौर में आयोजित की जाएगी.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ की छपरा जंक्शन गैंग हट द्वारा बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार कर्मचारी विरोधी है. रेलवे के कर्मचारियों की छटनी कर रेलवे को ठिकेदारी और निगमीकरण करने की नीति पर अमल कर रही है.

बैठक में रेल कर्मचारियों की सबसे ज्वलंत मुद्दों में न्यू पेंशन स्कीम ख़त्म कराना, पुरानी गारेंटेड पेंशन, फेमिली पेंशन व्यवस्था लागू कराना, एन एफ आई आर को दिए गए आश्वासन के अनुसार न्यूनतम वेतन एवं फिटमेंट फार्मूले में शीघ्र सुधार करना और रेल के नीजिकरण तथा निगमीकरण की नीति वापस करना मुख्य रहा.

बैठक में एस आर सहाय , रवि भूषण सिंह, तनवीर आलम, रमेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार बेसरा, एल के शर्मा, पी एन सिंह, आदि कर्मचारी नेताओ ने भी अपने विचार रखें.

सभी ने बारी बारी से रेल कर्मचारियों की स्थानीय, मंडलीय, जोनल और रेलवे बोर्ड स्तर की समस्याओं पर प्रकाश डाला.

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा रेल कर्मचारियों के हित में किए गये कार्यों को बताया और एन एफ आई आर, नई दिल्ली द्वारा कर्मचारी हित में किए जा रहे प्रयासों का वर्णन किया.

आज की गेट मीटिंग में ए एच अंसारी, एस आर सहाय, रवि भूषण सिंह, एल के शर्मा, तनवीर आलम, अजय कुमार बेसरा , रमेन्द्र प्रसाद, पी एन सिंह ,अशोक कुमार सिंह, आदि मुख्य रुप से मीटिंग में उपस्थित थे.

0Shares

रिविलगंज: छपरा सिवान एनएच 85 पर टेम्पो के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना मंगलवार के दोपहर की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा सिवान मुख्य पथ पर मुकरेड़ा के समीप अनियंत्रित होने के कारण टेम्पो पलट गई. जिससे उसमें सवार फैज मोहम्मद की मौत हो गयी. इस दौरान एक अन्य यात्री घायल भी हो गया. घायल का उपचार सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. मृतक की पहचान सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी सोनौली गांव निवासी 45 वर्षीय फैज मोहम्मद के रूप में की गयी है.

थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है. घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है.

 

0Shares

Chhapra/ Ekma: रसूलपुर थाना क्षेत्र के पकवाइनार गांव में बीती रात शादी समारोह में हुई चाकूबाजी की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शनिवार की रात्रि चपरैठा गांव से पकवाइनार के गणेश साह के घर बारात आयी थी.जयमाला के दौरान कुछ लड़के लड़कियों पर बोल मारने लगे. जिसके कारण वहां खड़े वधु पक्ष के लड़कों से कहा सुनी हुई इसी बीच एक युवक चाकू भांजने लगा जिसमे कई लोग घायल हो गए.

घायलों में रंजीत बैठा, राहुल साह, ओमप्रकाश साह की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया वही आधा दर्जन लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया.

घटना के बाद स्थानीय लोगो की पहल ओर देर रात शादी समारोह सम्पन्न हुआ.

0Shares