Chhapra: जलालपुर थाना क्षेत्र में कन्हौली गांव में 25 वर्षीया एक विवाहिता की गले में फंदा डाल कर लटकने से मौत का मामला प्रकाश में आया है.

मृतका थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी संतोष पांडेय के पत्नी प्रीति देवी बताई गई है. प्रीति व संतोष की शादी महज एक साल पहले हुई थी.

प्रीति की मौत की सूचना मिलते ही उसके मायके वाले कन्हौली पहुंचे और इसकी सूचना जलालपुर थाना पुलिस को दी.

प्रीति के मायके से पहुंचे परिजनों से मिली सूचना पर पहुंची जलालपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इसुआपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के सहवां गांव निवासी व मृतका के भाई सोनू उपाध्याय ने प्राथमिकी दर्ज कराने को ले पुलिस से शिकायत की है.

इस घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अजय कुमार सिह भी जलालपुर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज के इनई में आगामी 28 अप्रैल से कबड्डी का महाकुंभ लगने जा रहा है. जिला स्तरीय गौतम ऋषि कबड्डी प्रतियोगिता 2018 को लेकर लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.

खेल मैदान को बनाने के लिए आयोजन समिति के युवा वोलेंटियर दिनों रात मेहनत कर रहे है. ज्ञात हो कि यह कबड्डी प्रतियोगिता 28 अप्रैल और 29 अप्रैल को आयोजित हो रही है.

जिसका उद्धाटन 28 अप्रैल को शाम 4 बजे सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय द्वारा किया जाएगा.

कबड्डी प्रतियोगिता में सारण से पुरुष वर्ग में 10 टीम और महिला वर्ग में 2 टीम भाग ले रही है. सभी मैंच मैट पर रात्रि में खेला जाएगा जिसके निर्णायक रेफरी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय होंगे.

खेल प्रेमियों को कबड्डी प्रतियोगिता के बारे में जानकारी मिल सके और सभी क्षेत्र वासी कबड्डी प्रतियोगिता का लुफ उठा सके इस के लिए कमिटी सक्रिय है.

प्रतियोगिता के लिए रंजन सिंह, अभिषेक शर्मा, अभिनाश चौहान, संजीव सिंह, नवलेश सिंह द्वारा मुख्य भूमिका निभाई जा रही है.

0Shares

Kopa: गर्मी आते अगलगी की घटनाओं में इजाफा होना शुरू हो गया है. मंगलवार की देर शाम कोपा थाने क्षेत्र के चतरा गांव में आग लगने से दर्जन भर लोगों के घर जल कर राख हो गए.


प्राप्त जानकारी के अनुसार जगन्नाथ बिंद, पुनीलाल बिंद, पटेल बिंद, छोटेलाल बिंद, सुरेश बिंद, अवधेश विन्द, बच्चा रावत, हरेन्द्र बिंद, साहेब बिंद, विकास बिंद राजकुमार बिंद आदि के घर जलकर राख हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार चूल्हे से निकली चिंगारी ने सबसे पहले पुनिलाल प्रसाद के घर को अपने आगोश में लिया उसके बाद पछुआ हवा के झोंके के कारण साहेब प्रसाद, बिकाऊ प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, जयनाथ प्रसाद, बच्चा प्रसाद, जगलाल प्रसाद की घरों को बारी-बारी से अपने आगोश में ले लिया, घर में रखे अनाज, कपड़े सहित सब कुछ जल गए.ग्रामीणों ने बताया कि खाना बनाने के समय ही यह हादसा हो गया, आगलगी के बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर से पंपिंग सेट चला कर आग बुझाने का प्रयास किया. फिर ग्रामीणों की सूचना पर अग्नि शमन वाहन भी घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाया. सीओ इंन्द्रवंश राय ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों का जायजा लिया तथा राहत देने का आश्वासन दिया.

0Shares

Chhapra: गर्मी के दिनों में ठंडा पानी सबसे अधिक राहत देने वाला होता है. ऐसे में घर-घर प्रयोग होने वाले देसी फ्रिज (मटके) भी बाज़ारों में सज चुके हैं. इसे खरीदने वाले भी कम नहीं है क्योंकि शीतलता प्रदान करने वाले मटके का पानी गुणकारी होता है. इसी वजह से छपरा के विभिन्न बाजारों में चिकनी मिट्टी के मटके बाजारों में चारों तरफ बिकते आसानी से देखे जा सकते हैं.

खासकर इस समय सड़कों के किनारे फुटपाथ पर मिट्टी के मटके और सुराहियां बिक रही हैं. इसके अलावा मिट्टी के दूसरे बर्तनों की बिक्री भी इन्हीं गर्मियों में होती है. इन दिनों कुम्हार भी इसे बनाने में जुटे हैं.

लोगों को पसंद आता है मटके का पानी

हालांकि फ्रिज का पानी मटके के पानी से कहीं अधिक ठंडा होता है. लेकिन इस पानी की मिठास और ठंडक के साथ इसकी सोंधी खुशबू अच्छी लगती है.

ये हैं फायदे

आयुर्वेद के अनुसार मटके के पानी को शीतल हल्का स्वच्छ और अमृत के समान शब्द बताया गया है. इससे थकान दूर होती है साथ ही इसे पीने से पेट में भारीपन की समस्या भी नहीं होती. मटके की मिट्टी कीटाणुनाशक होती है जो पानी में दूषित पदार्थों को साफ करती है. पेट की जलन को दूर करने में मटके का पानी काफी उपयोगी होता है. सुबह इस पानी का प्रयोग दिल की सेहत के लिए अच्छा होता है.

0Shares

Garkha: प्रखंड की वाजितपुर पंचायत के सहोसराय गांव में रविवार की शाम आग लग जाने से चार घर जलकर राख हो गए. इस अग्निकांड में नकदी, कपड़े, अनाज व अन्य सामानों समेत हजारों रुपये के समान जल गए. मो अली जान के घर के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार टूट कर घर पर जा गिरा. इससे घर में आग लग गई. तेज पछुआ हवा के कारण देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.

उस रास्ते से गुजर रहे अमनौर के बीजेपी विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने रुक कर डीएम को अगलगी की सूचना दी और अविलंब फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजने की मांग की. ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक आग पर काबू पाते तब तक रमजान, मो. जान और रोजा अली के घर भी आग की चपेट में आ गये. सीओ अश्विनी कुमार ने कहा कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर जांच कराई जाएगी. जांच के बाद उन्हें सहायता दी जाएगी.

0Shares

डोरीगंज: अखिल विश्व क्षत्रिय संघ के बैनर तले कोठियां-नरांव गांव स्थित सूर्य मंदिर परिसर में वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनायी गयी.

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन लोजपा नेता केशव सिंह ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया. इससे पूर्व सदस्यो के द्वारा वीर कुंवर सिंह के फोटो चित्र पर पुष्प मालाएँ अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह का योगदान भारत के आजादी के लड़ाई में अहम था.
जिसे नदरअंदाज नहीं किया जा सकता. वीर कुंवर सिंह की जीवनी से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है. उनके त्याग व बलिदान हम सभी के लिए आदर्श है.

वहीं स्थानीय मुखिया रामपूजन सिंह ने कहा कि आरा छपरा पुल का नामकरण भले ही वीर कुंवर सिंह के नाम पर हो गया है. लेकिन पुल के किसी हिस्से में विभाग के द्वारा लगाये गये बोर्ड पर उनका नाम नहीं अंकित कर पाया है.

जिसको ले जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री व पुल निगम के सचिव को ज्ञापन देने की बात कही. वहीं हर वर्ष कुंवर सिंह की जयंती मनाने को ले अखिल विश्व क्षत्रिय संघ का अध्यक्ष केशव सिंह को सर्वसम्मति से मनोनित किया गया.

इस अवसर पर स्थानीय मुखिया रामपूजन सिंह, बीडीसी दशरथ सिंह, जीतेन्द्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, पवन सिंह,राजेश सिंह, हेमंत कुमार सिंह, संतोष सिंह, रणविजय सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: कोईलवर से बालू की लोडिग के कारण आए दिन लग रहे जाम से तंग आकर दियारे क्षेत्र के सबलपुर व चकिया गाँवो के लोगो का गुस्सा अचानक फूट पड़ा.

सोमवार की सुबह सैकड़ो की संख्या मे लोग सड़क पर उतर आए और दयालचक पुलिस चेक पोस्ट के समीप साढे 9 बजे से आरा छपरा पुल जाम कर दिया. जिसके दौरान पुल के दोनो लेन मे वाहनो की लम्बी कतारे खड़ी हो गई. आलम ऐसा कि पुल से होकर आने जाने वाले पैदल यात्री तो सरकते हुए नजर आए किन्तु साईकिल व मोटरसाइकिल सवारो की एक न चली, नीजी वाहनो मे कैद कड़ी धूप मे लोग झूलसते रहे.

प्रदर्शनकारी ग्रामीणो का कहना था कि जब से कोईलवर से बालू का चालान कटना शुरू हुआ तब से हम दियारे क्षेत्र के लोगो की मुश्किले लगातार बढती जा रही है. ट्रको की आई बाढ के कारण दियारे क्षेत्र का यह ईलाका अब जाम से अब कराह उठा है. समस्या हम ग्रामीणो की जान पर आ चूकी है.

दियार विकास संघर्ष मोर्चा के ललन राय, हरेन्द्र, मास्टर विनय राय तथा रामविनोद राय आदि लोगो ने बताया कि आरा छपरा पुल लगातार जाम रहने के कारण हम दियारावासियो का जीना मुहाल हो गया है. जाम के कारण गाँवो मे स्कूली वाहनो का आवागमन महीनो से ठप्प है. जिसके कारण बच्चो की पढाई बाधित है और बच्चो को बिना पढाए हर महीने स्कूलो का फीस भरना पड़ रहा है.

आखिर ऐसा कब तक चलेगा ? यह जाम की समस्या दिनप्रतिदिन लाईलाज बनता जा रहा है. जिसकी अपातकालीन परिस्थितियो मे हम दियारावासियो को इसकी भारी कीमत चूकानी पड़ रही है.

0Shares

डोरीगंज: गरखा प्रखण्ड के नराँव गाँव मे सारण जिला कबड्डी संध के तत्वावधान मे आयोजित भारत ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले मे गोपालपुर की टीम ने नराँव टीम को 8 अंक से पराजित कर  खिताब अपने नाम कर लिया.

इसके पुर्व सेमीफाइनल के पहले  मुकाबले मे नराँव की टीम ने सोनपुर की टीम को 31 अंक से पराजित कर दिया. नराँव टीम को जहाँ 49 अंक प्राप्त हुए वही सोनपुर की टीम को 18 अंक ही प्राप्त हो सकें.

वही सेमीफाइनल के दुसरे मुकाबले मे गोपालपुर की टीम ने सारण टीम को रोमांचक मुकाबले मे 3 अंक से पराजित कर दिया. गोपालपुर की टीम को जहाँ 31 अंक प्राप्त हुए वही सारण टीम को 28 अंक ही प्राप्त हो सकें.

सेमीफाइनल की दोनो विजेता टीमें नराँव एवं गोपालपुर के बीच हुई रोचक मुकाबले मे गोपालपुर की टीम ने नराँव टीम को मात देते हुए कप पर कब्जा जमा लिया.
इस मुकाबले मे गोपालपुर को जहाँ 42 अंक प्राप्त हुए वही नराँव टीम को 34 अंक ही प्राप्त हो सकें इस प्रकार गोपालपुर 8 अंक से विजयी रही.

विजेता एवं उपविजेता टीम को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह द्वारा कप प्रदान किया गया.

टूर्नामेंट मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले गोपालपुर टीम के रवि कुमार को लीग का चमकता सितारा खिताब से सम्मानित किया गया वही प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से नराँव टीम के मुकलेश कुमार को सम्मानित किया गया. साथ ही कबड्डी के अन्तराष्ट्रीय निर्णायक श्यामदेव प्रसाद सिंह को भी सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर मुख्य रुप से बिहार कबड्डी संध के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, दीपक राठी, महाप्रबंधक सौमिय जोशी, स्थानीय मुखिया रामपुजन सिंह, सरपंच ओमकृष्ण सिंह, बी डी सी दशरथ सिंह, राजेश कुमार सिंह , हेमन्त सिंह, संतोष सिंह, पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

मढ़ौरा : सरकार की अनुचित व्यवस्था के कारण गांवों में ही खेल प्रतिभा दबी हुई है, जिससे खेल और खिलाड़ियों का विकास रुक गया है. उक्त बातें स्थानीय विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने एक फुटबॉल टूर्नामेंट के‌ उद्घाटन के दौरान कही.

सोमवार को प्रखंड के मिर्जापुर बाबू के असोईया में नवयुवक फुटबॉल क्लब के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक जितेन्द्र कुमार राय शिरकत कर रहे थे.

मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधायक जितेंद्र राय ने किया.

इस दौरान विधायक ने कहा कि बिहार में ‌खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. हर गांव में किसी न किसी खेल के अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन‌ सरकार के द्वारा खिलाड़ियों के भविष्य के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसके कारण खिलाड़ियों की प्रतिभा गांवों तक सीमित रह गयी है.

वहीं खेल के संयोजक मेघनाथ राय और कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद, शिक्षक ने संयुक्त रुप से बताया‌ कि हमारी प्रयास है कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को एक मैदान के माध्यम से मैच खेलाकर उनके हौसले को बढ़ायें.

हालाँकि हम सरकारी तौर पर कोई मदद नहीं कर सकते लेकिन खिलाड़ियों के लिए एक आवाज बन सकते हैं. जिससे सरकार खिलाड़ियों के बारे में उनके हित के लिए सोचे.

विधायक के‌ द्वारा मढ़ौरा व एकमा के बीच टॉस के कराया गया जहां टॉस में मढ़ौरा के खिलाड़ियों की जीत हुई.

एकमा और मढ़ौरा के खिलाड़ियों के बीच हो रहे इस 80 मिनट के फुटबॉल टूर्नामेंट मैच में मढ़ौरा ने एकमा को दो गोल से हराकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया. तदुपरांत हारे हुए टीम को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि हर्षवर्धन दीक्षित और जीते हुए टीम को स्थानीय विधायक ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया.

मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष विरेन्द्र राय, ओल्हनपुर मुखिया प्रतिनिधि दहारी राय, खेल के अध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव प्रवेज, शिक्षक अभिषेक कुमार, धर्मेन्द्र राय, उमेश राय, राजन सिंह,पंकज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भीषण गर्मी और लू में सड़क पर आम राहगीरों के पीने के लिए ठंढे जल की व्यवस्था शहर के युवाओं ने की है. निःशुल्क शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक विजय कुमार सिंह, रंजन प्रसाद एवं रजनीश सुधाकर ने संयुक्त रूप से किया.

रजनीश सुधाकर ने कहा कि प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधाएँ भी मुहैया नहीं हो पाता. लेकिन समाज की भलाई के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते हैं. प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान में भूमिका निभाना, पर्यावरण को शुद्ध रखना, आदि में भी स्वयंसेवक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इसी क्रम में चंदन टेलीकॉम के प्रोपराइटर रंजन के सौजन्य से राहगीरों के लिए निःशुल्क शीतल जल उपलब्ध कराना बहुत ही सराहनीय है.

उपस्थित जनसमूह को मिष्ठान खिलाकर पानी पिलाने का कार्य प्रारंभ हुआ. लोगों ने कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाया. इस कार्य में आकाश कुमार, मोहित सिंह, धड़कन, रितेश, विजय कुमार, सत्यप्रकाश वर्मा आदि ने अपना सहयोग दिया. जानकारी रजनीश सुधाकर ने दी.

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग के 20 प्रखण्ड में स्थापित प्रखण्ड संसाधन केंद्र और उनके अधीनस्थ संकुल संसाधन केंद्रों में प्रखंड संसाधन सेवी और संकुल संसाधन सेवी के पद पर नए चेहरें शामिल होंगे.

विभाग द्वारा बीआरसीसी व सीआरसीसी में नये चेहरे को लेकर ऑनलाइन आवेदन त्रुटिपूर्ण भरे जाने के बाद सर्व शिक्षा विभाग द्वारा अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई है. ताकि तथ्यों की सही पड़ताल की जा सके.

पहले चरण में बीआरसीसी के पद के लिए काउंसिलिंग 17-18 अप्रैल को संपन्न हुई.

वही सीआरसीसी पद के लिए 19-20 अप्रैल को काउंसिलिंग की प्रक्रिया सम्पन्न हुई.

काउंसिलिंग के बाद विभाग ने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि एक मई से चयन के पश्चात नए बीआरसीसी और सीआरसीसी की प्रतिनियुक्ति भी प्रारम्भ हो सकती है.

दोनों ही पदों में इस बार पूर्व में बीआरसीसी और सीआरसीसी रह चुकें शिक्षको को मौका नही मिलने वाला है. जिस कारण सिर्फ नए आवेदक ही इस पद पर पदस्थापित होंगे.

हालांकि पूर्व के कई बीआरसीसी और सीआरसीसी ने इसके लिए बतौर आवेदन भी किया और काउंसिलिंग भी कराई है. लेकिन नियमानुसार उनकी प्रतिनियुक्ति नही हो सकती है.

0Shares

कोपा: जिले के कोपा थाना क्षेत्र स्थित समहोता गांव में प्रेम-प्रसंग में युवक-युवती के ख़ुदकुशी करने की घटना सामने आई है.

परिवार के द्वारा नकारात्मक दबाव की वजह से पहले प्रेमी ने फांसी लगाकर जान दे दी. सुबह में जब प्रेमिका को अपने प्रेमी की मौत की खबर मिली तो उसने भी जहर खाकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद इलाके में प्रेमी-प्रेमिका की खुदकुशी चर्चा का विषय बनी है.
घटना के बाद आसपास के लोग दबी जुबान से प्रेम प्रसंग की चर्चा करने से परहेज नही कर रहे है. जबकि पुलिस आधिकारिक तौर पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. दोनों परिवार के लोगो ने इस बात की भी पड़ताल कर रहे है कि आखिर पास पड़ोस में दोनों के मौत की सच्चाई क्या है. दोनों लोग अपने अपने बचाव में पक्ष तैयार कर रहे है.

0Shares