Chhapra: आर एस ए के द्वारा रमजान के पवित्र माह में नंदलाल सिंह कॉलेज दाऊदपुर के महाविद्यालय प्रभारी अरमान खान के द्वारा दाउदपुर में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. जिसमें रोजेदारों के अलावा बड़ी संख्या में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी शिरकत कर एकता एवं प्रेम का संदेश दिया.

इस मौके पर अरमान खान ने कहा कि यह पवित्र माह सभी के लिए नेकी एवं बरकत की दुआएं लेकर आता है. सभी धर्म के लोगों को मिलजुल कर रहना चाहिए. इससे समाज एवं देश दोनों की तरक्की होगी. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अराजकता से मुक्ति के लिए दुआ भी की गई. छात्रों का आर्थिक शोषण ना हो शैक्षणिक माहौल कायम हो. इसके लिए सभी रोजेदार अल्लाह से दुआ की.

रोजा इफ्तार के अवसर पर शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल, डॉक्टर हरिमोहन कुमार पिंटू, आर एस ए के सह संयोजक मनीष पांडे मिंटू, महासचिव विशाल सिंह, विद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू, राम जयपाल महाविद्यालय छपरा छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष कुमार, फिरोज अली, समीम खान, राजा खान, छोटू खान सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के बल्डीहा गांव में गुरुवार की देर शाम सड़क पर खड़े होकर शराब के नशे में उत्पात मचा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया. खैरा थाना पुलिस के अनुसार मढ़ौरा थाना क्षेत्र के गांव नरहरपुर चमारी बाजार मठिया का रहने वाला सतार अली का पुत्र तौफीक अली देर शाम बल्डीहा गांव के मुख्य मार्ग पर ही शराब पीकर उत्पात मचाया था.

जिसकी सूचना किसी ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो मौके पर पहुंची खैरा थाना पुलिस ने उसे पकड़कर समझाने का प्रयास किया. लेकिन वह नहीं माना. इस पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई और उसे चेकअप कराकर शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया है. खैरा थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने बताया की उक्त व्यक्ति आते जाते लोगो को परेशान कर रहा था शराब के नशे में था जिसको गिरफ्तार कर चेक कराया गया उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के चिरांद गाँव स्थित पुरातात्विक स्थल का सुबे के कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऱिषी ने निरिक्षण किया. इस क्रम मे उन्होंने खुदाई स्थल, खुदाई स्थल के बगल मे निर्माणाधीन ऐतिहासिक प्राग पार्क एवं गंगा किनारे कटाव स्थल का भी निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने रसिक सीरोमणी अयोध्या मंदिर का भी दर्शन किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने ने कहा कि चिरांद नदी घाटी का विश्वस्तरीय दुर्लभ ऐतिहासिक स्थल है जहाँ लगातार सभ्यता एवं संस्कृति का अवशेष मिलते रहे है.

उन्होंने कहा कि चिरांद कुषान काल मे कितना विकसित था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की 2000 हजार साल पहले भी यहाँ जल प्रबंधन एवं अटैच लैट्रिन बाथरुम था. जिसका अवशेष खुदाई मे प्राप्त हुए है. इस अवसर पर उन्होंने निर्माणाधीन ऐतिहासिक प्राग पार्क की चारदिवारी को और ऊँचा करने का निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिया साथ ही खुदाई स्थल के आस पास और खुदाई कराने, साफ सफाई एवं खुदाई मे मिले अवशेषों को संरक्षित करने का भी निर्देश दिया.

उक्त अवसर पर चिरांद विकास परिषद के सदस्यों द्वारा मंत्री को एक ज्ञापन दिया गया जिसमे चिरांद मे महोत्सव कराने की माँग की गयी. जिसपर मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जिलाधिकारी से स्थल चयन कर रिपोर्ट माँग इसकी घोषणा की जाएगी. इस अवसर पर मुख्य रुप से पुर्व विधायक ज्ञानचन्द माँझी, भवन निर्माण विभाग के ए जी एम, चिरांद विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी, रघुनाथ सिंह, राशेश्वर सिंह, हरिद्वार सिंह, गुप्तेश्वर नाथ पाण्डेय, मुरली मनोहर तिवारी, राधेश्याम चौरसिया, जी विजय, जयमंगल भक्त, बालेश्वर चौरसिया, मनोज कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय हमेशा से नए नए विवादों में रहा है. छात्रों-शिक्षकों की समस्या से लेकर विवि की कार्यशैली से सभी वाकिफ है.

ताज़ा मामला कुलपति द्वारा छात्र संघ के नवनिर्वाचित अअध्यक्ष को अपनी कुर्सी दे देने का है. दरअसल छात्र संघ चुनाव के बाद छात्र संघ अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रजनीकांत सिंह ने छात्र संघ कार्यालय के लिए कुर्सी, टेबल, अलमीरा समेत उपस्करों की लम्बी सूची विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपी थी. जिसको पूरा करमें विवि प्रशासन विफल था. छात्र संघ के दबाब के कारण विवि प्रशासन ने गुरुवार को छात्रसंघ कार्यालय के लिए कुर्सी, टेबल उपलब्ध करा दिया. ऐसी चर्चा है कि जो कुर्सी, टेबल छात्रसंघ कार्यालय के लिये मुहैया कराया गया है वह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह के चेम्बर में लगा हुआ था.

इस संबंध में जब विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह से पूछा गया तो उन्होंने ऑन कैमरा कुछ बोलने से इनकार कर दिया, लेकिन गांधीगिरी दिखाते हुये कहा कि जब छात्रसंघ के पदाधिकारियों की यही जिद है तो मैं जमीन पर बैठकर भी विश्वविद्यालय का काम कर लूंगा.

वही इस मामले पर छात्र संघ के अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से कुर्सी, टेबुल समेत अन्य सामानों की मांग की थी. विश्वविद्यालय ने इसे कहा से कैसे उपलब्ध कराया है यह विश्वविद्यालय प्रशासन ही बता सकता है.

दूसरी ओर इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए छात्र संगठन आरएसए के प्रवक्ता भूषण सिंह ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में कुछ छात्र संगठन छात्र हित का कार्य नहीं होने देना चाहते हैं इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला है. विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रसंघ कार्यालय में कुलपति के कुर्सी पर छात्रसंघ अध्यक्ष बैठे थे. कुलपति के कार्यालय की सारी कुर्सियां छात्र संघ कार्यालय में लगी हुई थी. छात्र संघ के पदाधिकारी लोग जिस दिन शपथ ले शपथ लिए उसके ठीक अगले दिन अखबारों की सुर्खियां बनी कि हम कुर्सी पर नहीं बैठेंगे जब तक परीक्षाएं नहीं होंगे उस परीक्षा के लिए बैठने की बात कही गई थी लेकिन बात दूसरी थी बातें यह थी कि कुलपति के कुर्सी पर इन्हें बैठना था इसलिए कुर्सी पर यह नहीं बैठ रहे थे परीक्षा के लिए एक भी आंदोलन का ना चलाना और फिर कहना कि सारी परीक्षाएं हमारे सकारात्मक विचार के वजह से हो रहे हैं यह भद्दा और गंदा मजाक है. कुलपति का कहना है छात्रों का कार्य हम नीचे बैठकर भी कर सकते हैं लेकिन छात्र प्रतिनिधि पुरानी कुर्सियों पर नहीं बैठेंगे उन्हें तो नई कुर्सियां चाहिए इसलिए उनको हमने अपनी कुर्सी दे दे दी. संगठन ऐसे हरकत करने के लिए छात्रसंघ की निंदा करती है.

0Shares

जलालपुर: प्रखण्ड कार्यालय पर हड़ताल के तीसरे दिन किसान सलाहकारों ने ई किसान भवन पर धरना दिया. हाथों में तख्तियां लिए अपनी मांगों को लेकर समर्थन में नारा लगा रहे थे.

हड़ताली कृषि सलाहकारों का कहना था कि उनका सामंजन भी एल डब्ल्यू या भी ई डब्ल्यू में किया जाए. जब तक नहीं किया जाता है तब तक उनके समकक्ष वेतनमान दिया जाए एवं भविष्य निधि संगठन के तहत किसान सलाहकारों को आच्छादित किया जाए.

धरना देने वालों में अनिल कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद रजक, संतोष रजक, मणींद्र किशोर, उषा कुमारी सहित दर्जनों अन्य भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra/Garkha:   पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि पटना से छपरा को जोड़ने के लिए जल्द ही एक नए पुल को बनाया जाएगा. दिघवारा के अकिलपुर दियारा क्षेत्र से होकर बनाये जाने वाले इस पुल से ना सिर्फ छपरा और पटना की दूरी घटेगी बल्कि साथ ही साथ दियारा क्षेत्र में रहने वाले सारण, पटना और दानापुर के लोगो का चहुमुखी विकास होगा.

श्री यादव गड़खा प्रखंड के बसंत ठाकुरबारीें में केंद्र सरकार के चार वर्षों पूरे होने पर आयोजित महासंपर्क अभियान में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में छपरा पहुंचे थे.

इस दौरान आने संबोधन में श्री यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने विगत चार वर्षों में देश के अंदर चहुमुखी विकास हुआ है. जनहितकारी योजनाओं से आम जनता लाभान्वित हो रही है. श्री यादव ने कहा कि गड़खा-मानपुर मुख्य मार्ग को 7 मीटर चौड़ीकरण किया जाएगा साथ ही गड़खा-डोरीगंज मुख्य मार्ग पर बड़ा गोपाल के समीप रेलवे पर ओवर ब्रिज पुल बनाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अयोध्या से जनकपुर तक बनाई जाने वाली सड़क में सारण जिला शामिल है जिससे इसके विकास के नए आयाम खुलेंगे.

पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि सरकार जनता को एक रुपये देती है तो वह पैसा जनता तक पहुंचते-पहुंचते दस पैसा हो जाता है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 30 करोड़ लोगों का खाता खुलवाकर सीधे सरकारी अनुदान, प्रधानमंत्री आवास योजना, गैस सब्सिडी जैसे सभी सरकारी योजना जनता को सीधे खाते में भेज रही है. जिससे देश विकसित हो रहा है और भ्रष्टाचार समाप्त हो रहा है.

उन्होंने राजद पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद कहती है कि भाजपा सांप्रदायिक और पूंजीपतियों की पार्टी है. परंतु भाजपा सबका साथ सबका विकास कर रही है.

इस दौरान पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने श्रीपाल बसंत पंचायत के आधा दर्जन योजनाओं का उद्घाटन किया.

मंच संचालन श्रीनिवास सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया शेखर सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन राज्य परिषद के सदस्य राकेश सिंह ने किया.

सभा को इनके अलावे जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक विनय सिंह, जनक सिंह, तारकेश्वर सिंह, ज्ञानचंद मांझी, लालबाबू राय ने संबोधित किया.

0Shares

Chhapra: छात्र राजद के जिलाध्यक्ष सोनू यादव, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष बलवंत सिंह के द्वारा जिला के राजद कार्यालय पर संयुक्त रूप से बिहार बोर्ड जारी परिणामों को लेकर प्रेस वार्ता किया गया.

जिसमे सोनू यादव ने कहा कि जब साइंस स्ट्रीम टॉपर कल्पना कुमारी दिल्ली के निजी कोचिंग संस्थान आकाश इंस्टीट्यूट में रेगुलर क्लासरूम प्रोग्राम की छात्रा है तो फिर वह शिवहर के युगल किशोर जयमंगल इंटर कालेज में रेगुलर छात्रा कैसे हुई? सवाल उनकी प्रतिभा का नहीं है, सवाल सरकार के सिस्टम का है. सरकार जो प्रोत्साहन राशि के लिए 75%उपस्थिति का मांग करती है लेकिन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कोई 75% उपस्थिति का प्रधान न होने का हवाला देती है.

सरकार से मांग करते हुये विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष बलवंत सिंह ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को बिहार मुक्त विद्यालय परीक्षा समिति घोषित कर दिया जाए और मुख्य मंत्री स्वयं प्रेसवार्ता करके यह घोषणा करें कि बिहार बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 75% उपस्थिति का कोई प्रावधान नहीं है और आज से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार मुक्त विद्यालय परीक्षा समिति है.

उन्होने कहा कि संपूर्ण परीक्षा परिणाम को हाईकोर्ट के द्वारा जांच करवाया जाए. अन्यथा छात्र राजद आंदोलन करने को बाध्य होगा. इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से छात्र नेता अमर बाबा, प्रशांत पाठक, रंजीत यादव, पिंटू यादव, अभिषेक यादव, गोलू राय, अभिषेक कुमार सहित सैकडों छात्र नेता उपस्थित थे.

 

0Shares

डोरीगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरखा छपरा पथ पर छपरा से गरखा की ओर जा रही सवारियो से भरी एक ऑटो  मेहियाँ स्थित स्कूल के समीप पलट गई. जिस घटना मे ऑटो मे सवार करीब आधे दर्जन यात्री जख्मी हो गए. जिन्हे स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाल निजी चिकित्सा केन्द्रो मे प्राथमिक उपचार कराया गया.

घटना बुधवार दिन के करीब डेढ बजे की बताई जाती है.प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो छपरा गांधी चौक से सवारी लोड कर गरखा जा रही थी तभी गरखा छपरा पथ पर स्कूल के पास गरखा की ओर से तेज गति से एक बाईक सवार के अचानक अनियंत्रित हो जाने के कारण सवारी लदी ऑटो सड़क किनारे खाई मे पलट गई.

वही इस घटना के बाद ऑटो चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक ऑटो ओवरलोड थी. जिसके छत पर भी लगेज के साथ चार यात्री बैठे थे. जिनमे से तीन लोगो को हल्की चोटो के साथ जख्मी बताया जा रहा है जबकि एक को गंभीर चोटो के साथ जख्मी बताया जा रहा है.

0Shares

नगरा: बाल श्रमिक से काम लेने वालों पर श्रम विभाग ने नजर कड़ी कर उन पर कार्रवाई करने का मन बनाया है. अब बाल श्रमिकों से काम लेने वालों की खैर नहीं होगी. वहीँ मंगलवार के दिन श्रम अधीक्षक ने खैरा थाना क्षेत्र के खैरा बजार स्थित मिठाई की दुकान मे छापेमारी की.

सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार ये अपने यहाँ नाबालिक 14 वर्ष से कम उम्र के लड़कों से काम करवाते थे. जैसे ही जिला लेबर विभाग को इसकी भनक लगी लेबर ऑफिसर द्वारा छापेमारी किया गया. छापेमारी में उक्त दोनों लड़कों को श्रम मुक्त कराया गया उसमे एक मुन्ना साह का पुत्र सरोज कुमार है. उक्त युवक खैरा का निवासी है एवं दूसरे का बखोरन है. दोनों 14 वर्ष से कम उम्र के है. वहीँ खैरा थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें दो बाल श्रमिकों को होटल पर काम करने से मुक्त कराया गया.

0Shares

Chhapra: पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के सभी साक्षरता केंद्रों पर पौधा लगाया गया. पर्यावरण संतुलन के लिए जन शिक्षा निदेशालय के आह्वान पर सभी टोला सेवक, तालिमी मरकज स्वयंसेवकों ने अपने अपने साक्षरता केंद्र एवं विद्यालयों में वृक्षारोपण किया. जिससे कि पर्यावरण में संतुलन रहे.

इस अवसर पर सोनपुर में एसआरजी यशवंत कुमार सिंह, दरियापुर में केआरपी नवल किशोर ठाकुर, बनियापुर में केआरपी अलाउद्दीन अंसारी, इसुआपुर में केआरपी संतोष कुमार, गरखा में केआरपी अमित कुमार शर्मा, दिघवारा में किसलय रानी, लहलादपुर में बबीता कुमारी के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्य किया गया.

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गौड़ ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन की जिम्मेवारी हम सभी की है. पेड़ पौधे मानव जीवन का आधार है. हम सभी को प्रत्येक दिवस के अवसर पर एक पौधा लगाकर उस दिवस को यादगार बनाना चाहिए. एक पेड़ हमारी अगली पीढ़ी को सृजित करेगा.दिनों दिन बढ़ती वाहनों की संख्या और विभिन्न प्रदूषण से पर्यावरण में काफी संतुलन बिगड़ चुका है जो कि अगली पीढ़ी के लिए शुभ संकेत नही है. हमें पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखना है यह हमारा परम कर्तव्य है.

0Shares

गरखा: प्रखंड के मीरपुर जुअरा गाँव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगायी है. इस संबंध मे ग्रामीणों ने एक आवेदन जिलाधिकारी को सौपा है. जिसमे माँग की है कि गाँव के उत्तर मे 1200 फीट लम्बी एक सड़क है जो बिल्कुल ही जर्जर स्थिति मे है. सड़क के दोनो तरफ कृषि योग्य जमीन है.

जहाँ कृषि यंत्रों को आने जाने मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. अगर इस सड़क का निर्माण हो जाए तो किसानों को अपने खेतों तक साधन पहुँचानें मे काफी सहुलियत हो जाएगी.

इस संबंध मे जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की माँग पर कार्यवाही के लिए डीआरडीए को प्रेषित किया है. आवेदन देने वालो मे मुख्य रुप से पुर्व प्राचार्य राजबंशी सिंह, चन्देश्वर राय, अरुण सिंह, टुनेश्वर सिंह, सिताबलाल राय, दशरथ राय, गुड्डू कुमार, अखिलेश महतों, उमेश सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर है.

0Shares

Nagra: सेवा पुस्तिका के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षकों ने 8 घंटे तक बंधक बनाए रखा अंततः थानाध्यक्ष की पहल पर सेवा पुस्तिका का वितरण हुआ जिसके पश्चात शिक्षकों ने बीईओ को छोड़ा.

घटना जिले के नगरा प्रखंड की है, जहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्विजेन्द्र राय की पूर्व सूचना पर प्रखंड के सभी शिक्षक शिक्षिका मध्य विद्यालय खैरा के प्रांगण में अपनी अपनी सेवा पुस्तिका लेने के लिए पहुंचे थे. लेकिन अचानक सेवा पुस्तिका वितरण की तिथि आगे बढ़ाने से क्षुब्ध शिक्षक शिक्षिकाओं ने बीईओ को बंधक बनाते हुए सेवा पुस्तिका वितरण की मांग करने लगे.

मामले को बढ़ता देख स्थानीय थाना अध्यक्ष ने मौके पर पहुंच पहल की जिस पर करीब 8 घंटे बाद संध्या 7:00 बजे सेवा पुस्तिका का वितरण कार्य प्रारंभ हुआ.

इस संबंध में सारण जिला परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पूर्व सूचना के आधार पर 5 जून को शिक्षकों के बीच सेवा पुस्तिका वितरण की तिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तय किया गया था. जिसकी सूचना शिक्षकों को दी गई थी. लेकिन इसी बीच इस तिथि को बढ़ाते हुए बीईओ द्वारा 7 जून को सेवा पुस्तिका वितरण की तिथि पुनः निर्धारित कर दी गई. 5 जून की तिथि पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने-अपने सेवा पुस्तिका को लेने के लिए पहुंचे थे. लेकिन तिथि बढ़ने से आक्रोशित शिक्षक शिक्षिकाओं ने बीईओ को घेर लिया और बिना सेवा पुस्तिका वितरण किए नहीं जाने देने का नारा लगाने लगे. करीब 11:00 बजे से बीईओ से सेवा पुस्तिका वितरण करने की मांग की जा रही थी लेकिन बीईओ द्वारा कई तरह का बहाना बनाकर अगली तिथि पर ही वितरण करने का बात कही जा रही थी. लेकिन शिक्षक अपनी मांग पर अडिग थे.

अंततः स्थानीय थाना प्रभारी के पहल पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सेवा पुस्तिका को मंगवाया गया और शिक्षकों के बीच वितरण किया गया.

समरेंद्र बहादुर ने कहा कि जिले के कई बीआरसी दलालों के चंगुल में है. सेवा पुस्तिका के नाम पर शिक्षकों से मोटी रकम वसूली जा रही है. लेकिन शिक्षक संघ इसके विरोध में है. शिक्षकों से पैसों की उगाही को लेकर शिक्षक संघ विरोध करेगा. पदाधिकारी द्वारा दलालों की जरिए मोटी रकम वसूलने का भी विरोध किया जाएगा.

0Shares