Chhapra: अपनी सैंड आर्ट का लोहा मनवा चुके छपरा के कलाकार सह गोताखोर अशोक कुमार हमेशा बालू पर बनायीं अपनी कलाकृतियों को लेकर चर्चा में रहते है. उनके इस कला को लोग काफी पसंद भी करते है. इस बार स्वतंत्रता दिवस पर अशोक ने सैंड आर्ट तो नहीं बनाया पर सभी का ध्यान अपनी और खींचा जरुर है.

दरअसल अपनी कला के माध्यम से समाज को सन्देश देने के कड़ी में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर अशोक कुमार ने नदी के बीच धारा में तिरंगा फहरा दिया. अशोक ने ऐसा कर गंगा को स्वच्छ रखने की लोगों से अपील की है. उन्होंने लोगों से नदी को गन्दा ना करने और उसे साफ़ रखने की अपील करते हुए देश भक्ति का इजहार किया है.

आपको बता दें कि अशोक कुमार सैंड आर्टिस्ट होने के साथ साथ एक बेहतरीन गोताखोर भी है. अशोक कुमार ने अबतक सैकड़ों लोगों की जाने बचाई है. साथ ही समय समय पर प्रशासन के साथ भी राहत और बचाव में भाग लेते रहे है.

स्वतंत्रता दिवस पर गंगा को साफ रखने की कलाकार की इस अपील को लोगों को समझना चाहिए. ताकि गंगा को गन्दगी से आज़ादी मिल सके.

यहाँ देखे VIDEO

0Shares

Chhapra: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में 16 से 18 अगस्त तक चलन्त लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा.

चलंत अदालत का आयोजन 16 अगस्त को पूर्वाह्न 10ः30 बजे सदर अनुमंडल के जलालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित समुदायिक भवन मे किया गया है. जहाँ नगरा, गड़खा, जलालपुर, बनियापुर, लहलादपुर, रिविलगंज, माँझी, एकमा एवं सदर प्रखंड के वादों का निष्पादन होगा.

वही 17 अगस्त को पूर्वाह्न 10ः30 बजे मढ़ौरा अनुमंडल के मढ़ौरा प्रखंड मुख्यालय स्थित समुदायिक भवन में अमनौर, परसा, मढ़ौरा, मकेर, तरैया, इसुआपुर, पानापुर एवं मशरख प्रखंड से संबंधित वादों का निपटारा होगा.

18 अगस्त को सोनपुर अनुमंडल के सोनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित समुदायिक भवन में दिघवारा, दरियापुर एवं सोनपुर प्रखंड के सुलहनीय वादों का निष्पादन होगा.

उक्त चलंत लोक अदालत में सुलहनीय अपराधिक, दीवानी, दुर्घटना बीमा-दावा, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भू-अधिग्रहण, राजस्व, बिजली, आयकर, वन अधिनियम और पानी बिल एन.आई एक्ट 138, बैंक ऋण, कर्मचारियों के वेतन, पेशन संबंधित वाद का समझौता के आधार पर निपटारा किया जाएगा.

उक्त वादों के पक्षकार इस अवसर का लाभ उढ़ाते हुए अपने विवादो को अपने क्षेत्र में आयोजित चलंत लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर बीना किसी खर्च के निष्पादित करायें.

0Shares

Chhapra: उतर प्रदेश के बलिया जिला के बैरिया स्थित जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट में जिला प्रशासन सारण एवं जिला प्रशासन बलिया के संयुक्त तत्वाधान् में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें मॉझी एवं रिविलगंज प्रखंड के सीमावर्ती इलाके में किये जा रहे शराब की तस्करी एवं बालू के अवैध खनन पर संयुक्त रुप से रोक लगाने के लिए चर्चा हुई. जिसमें सारण जिला प्रशासन एवं बलिया जिला प्रशासन ने शराब एवं बालू के अवैध धंधा पर रोक लगाने के लिए संयुक्त रुप से अभियान चलाने का निर्णय लिया.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बलिया के जिलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर इस अभियान को शीघ्र शुरु करने पर बल दिया ताकि अवैध रुप से किये जा रहे शराब की तस्करी और बालू खनन पर रोक लगाया जा सके. जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक बलिया ने जिलाधिकारी सारण को आश्वासन दिया कि इस पर संयुक्त अभियान चलाकर रोक लगायी जाएगी एवं इसमें जो लोग भी संलिप्त होगें उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इस बैठक में दोनों जिला प्रशासन ने बाढ़ पूर्व तैयारी पर चर्चा की एवं आपदा की स्थिति में एक दूसरे को सहयोग करने का आश्वासन दिया. इसके अलावे दियारे क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर भी रोक लगाने हेतु विशेष कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, तहशीलदार बैरिया, मॉझी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अक्सर ऐसा देखा गया है कि खास लोगों के कारण आम लोग परेशान होते है. ताज़ा मामले में मुख्यमंत्री के सड़क मार्ग से मढ़ौरा आगमन को लेकर ट्रैफिक को रोकने के कारण एक नवजात की जाम में फंसे रह जाने से मौत हो गयी. इस घटना में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सीतलपुर बाजार के दरियापुर मोड़ के पास ट्रैफिक को रोक रखा था. उसी दौरान दिघवारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर हुए एक नवजात को लेकर परिजन ईलाज के लिए हाजीपुर जा रहे थे. इस दौरान दरियापुर मोड़ पर खड़े प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों ने उस वाहन को रोक दिया जिसमे वही नवजात को ले जाया जा रहा था. परिजन अधिकारीयों से गुहार लगाते रहे पर किसी ने एक नहीं सुनी. जाम में लगभग एक घण्टे फंसे रहने के बाद नवजात ने दम तोड़ दिया.

इसके बाद मृतक नवजात के परिजन आक्रोशित हो गए और अगल बगल में खड़े प्रशासनिक वाहनों पर हमला कर उन्हें को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को वहां से हटना पड़ा. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर लोगों को शांत कराया.

इस मामले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. एम्बुलेंस या रोगी को लेकर जा रहे वाहन को रोकना उचित नहीं है. इसके बावजूद भी वाहन को रोके जाने से लोगों में रोष था.

 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निजी कार्यक्रम में सारण के मढ़ौरा आने वाले थे. जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां की थी. हालांकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बाद में रद्द हो गया था.    

0Shares

Chhapra/Marhaura: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सोमवार को मढ़ौरा आने का कार्यक्रम निजी कारणों से रद्द हो गया है. ऐसा मुख्यमंत्री के ससुर के निधन के कारण हुआ है.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह के श्राद्धकर्म मेंं शामिल होने मढ़ौरा आने वाले थे.

पिछ्ले एक सप्ताह से मुख्यमंत्री के मढ़ौरा आने के संभावना को लेकर हलचले तेज थी. हैलीपैड से लेकर धेनुकि गांव जदयू कार्यकर्त्ता के घर तक सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था पुलिस प्रशासन ने कर रखा था.

0Shares

दरियापुर: थाना क्षेत्र के यदुरामपुर गांव में पत्नी-पति ने सल्फास की गोली खाकर जान दे दी. शव के पास से पुलिस ने सल्फास का डब्बा बरामद किया है और मुह से झाग आया है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि पति पत्नी की मौत सल्फास की गोली खाकर हुई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह जा कमरे का दरवाजा देर तक नही खुला तो परिजनों ने खड़की से देखा. दोनों बिस्तर पर पड़े हुए थे और मुह से झाग निकला पड़ा था. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. उसके बाद दरियापुर पुलिस ने पहुंचकर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया सुसाइड ही लग रहा है. दोनों पति व पत्नी में किसी बात को लेकर जरुर विवाद हुआ होगा. जिस वजह से सुसाइड कर लिया होगा. इस मामले में पुलिस अभी यूडी केस दर्ज की है.

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कुंज बिहारी राय ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व मंगल राम के पुत्र अमीन राम की शादी मकेर थाना निवासी धर्मेंद्र राम की पुत्री पूजा देवी के साथ हुई थी लेकिन बीते शनिवार को पूजा के पति अमीन राम मकेर अपने ससुराल गया. वहां से अपनी पत्नी पूजा को लेकर देर रात गांव यदुरामपुर पहुंचा. रात में सभी बिना किसी विवाद के सोने चले गए. सुबह ऐसा होना समझ के परे है.

0Shares

Chhapra: सोनपुर से छपरा होकर यूपी जाने वाली गाड़ियां अब छपरा शहर में बिना प्रवेश किये उत्तर प्रदेश जाएंगी. इसके लिए छपरा बाईपास में मेथवलिया गाँव के पास NH-19 को NH-85 से जोड़ा जाएगा. इन दोंनो राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने के लिए 7 किमी सड़क का निर्माण कराया जायेगा.

छपरा शहर को ट्रैफिक जाम से मिलेगा राहत

इस सड़क के बनने से छपरा शहर में अतिरिक्त गाड़ियों से लगने वाले जाम से छुटकारा भी मिलेगा. इसके अलावें यातयात सुगम होने के साथ यूपी जाने वालों के लिए समय की भी बचत होगी.

चार माह में तैयार हो जायेगा छपरा बाईपास

इसके लिए चार माह मे छपरा बाईपास को तैयार कर लिया जाएगा. छपरा बाईपास के चौदह किलोमीटर मे से दस किलोमीटर मे कार्य पूर्ण हो चुका है.

सारण प्रमंडल आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

गौरतलब है कि सारण प्रमंडल आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने शनिवार को पदाधिकारियों के साथ पथ निर्माण योजनओं की समीक्षा के क्रम मे पथ निर्माण के अधिक्षण अभियन्ता ने बताया कि सोनपुर के तरफ से आने वाली गाड़ियाँ जो मांझी होते हुए उत्तर प्रदेश जाती हैं. इनके यातायात को सुगम बनाने के लिए छपरा बाईपास में मेथवलिया गाँव के पास NH-19 को NH-85 से जोड़ा जाएगा.

पंचपत्रा होते हुए मझनपुरा जाएंगी गाड़ियां

जिसपर 1.2 किलोमीटर के बाद एन.एच-85 पर स्थित पंचपतरा गाँव से नया एलाइन्मेंट शुरु होगा. जो शेखपुरा,सरौधा, जिंगनागंज, तिवारीटोला, सिमरिया, गोरियाटोली, भदपा होते हुए मांझी पुल के तीन किलोमीटर बाद मझनपुरा में NH-19 पर पुनः मिलेगा.

 

0Shares

Chhapra: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर कोपा थाना क्षेत्र के पियनो पोखरा दुर्गा होटल के समीप खड़ी दो गैस सिलेंडर लदी ट्रकों को बालू लदे हाइवा ने टक्कर मार दी.

घटना शनिवार तड़के लगभग 5 बजे की बताई जा रही है. टक्कर से दोनो ट्रकों के टायर में विस्फोट हो गया जिससे तीनों ट्रकों में लगी आग. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोपा थाना को दी.

जिसके बाद कोपा थाना पुलिस की तत्परता से समय से पहुचे अग्निशामक दल ने ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया. जिससे ट्रक पर लदे सिलेंडर में विस्फोट होने से बचा लिया गया. नही तो बड़ा हादसा जो सकता था.

गैस लदे ट्रक सिवान की ओर जाने के के लिए खड़े थे. जब पीछे से हाइवा ने टक्कर मार दी. मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची है. वही स्थानीय लोगों को भाड़ी भीड़ भी उमड़ी है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नही है.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट गाइड सारण और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय परिसर की सफाई की गई. जिसमें डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप सारण के लगभग 50 स्काउट गाइड तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के 20 वोलेंटियर ने इस सफाई अभियान में भाग लिया.

यह सफाई अभियान जिला शिक्षा पदाधिकारी सह अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड सारण जयानंद श्रीवास्तव, सुरेश प्रसाद सिंह (उपाध्यक्ष), उमाशंकर गिरी (सहायक सचिव), आलोक रंजन (जिला संगठन आयुक्त स्काउट), सुरेश (स्काउट मास्टर) तथा जीनत जरीन मसीहा (सचिव, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी) के देख रेख में हुआ.

इस सफाई अभियान का नेतृत्व राष्ट्रपति स्काउट अमन राज, प्रणव, अंकित श्रीवास्तव, अभिमन्यु कुमार तथा गाइड कैप्टेन रितिका सिंह के द्वारा किया गया. इस सफाई अभियान में स्काउट अमन, विकाश, करण, चंदन तथा गाइड निशा, शारदा सिमी, सोनम आदि ने सफल भूमिका निभाई.

0Shares

तरैया: तरैया थाना क्षेत्र के भटगाई पंचायत के मुखिया पर अपराधियों ने गुरुवार की शाम जानलेवा हमला किया. इस घटना में मुखिया की जान बाल-बाल बच गयी. हालांकि घटना के कारण का पता नही चल पाया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दो अपराधियों ने मुखिया पर देशी कट्टा से फायरिंग किया. फायरिंग के बाद अपराधी भागने लगे. ग्रामीणों ने खदेड़ कर एक अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की वही दूसरा अपराधी बाइक से फरार हो गया.

0Shares

मशरख: मशरख में पिकअप वैन के धक्के से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. घटना मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही गांव की है. जहां
एसएच 73 पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक मशरख थाना क्षेत्र के जजौली गांव निवासी 60 वर्षीय विक्रमा महतो बताया जा रहे हैं

बताया जा रहा है कि वृद्ध बनसोही बजार स्थित स्टेट बैंक के सीएसबी ब्रांच से पैदल घर लौट रहे थे, तभी रास्ते मे वैन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी.

घटना की सूचना पर पहुंची मशरख पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की कोशिश की. जिसके बाद इस घटना से गुस्साए लोगों ने शव को पुलिस वाहन से उतार कर मुख्य मार्ग पर रखके टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

 

0Shares

Manjhi: प्रखण्ड के लेज़ुआर गांव में सड़क की बदहाली से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों में नीतिश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों का कहना है कि 2011 में एकमा प्रवास में आए सुशासन बाबू एनएच 85 से इसी ग्राम में रात्री भोजन करने के लिए आए थे. इस दौरान लिखित रूप से एक पत्र के माध्यम से इस ग्राम में पक्की सड़क और उच्च विद्यालय की मांग की गई थी. लेकिन आज 8 साल बीतने के बाद भी सुशासन बाबू की सरकार में इस ग्राम न तो कोई सड़क बनवाया और ना ही कोई उच्च विद्यालय की स्थापना हुई.

गौरतलब है कि लेजुआर गाँव की यह सड़क नेशनल हाइवे 85 से मिलती है. इस सड़क के बदहाली से परेशान लोगे ने कहा कि अगर बदहाली न सुधरी तो आने वाले चुनाव में कोई भी मतदाता वोट देने नहीं जाएगा.

 

0Shares