Amnour: अमनौर थानाक्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायी के हत्या कांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अमनौर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मढ़ौरा डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. पुलिस ने कांड के मास्टर माइंड पप्पू सिंह के घर छापेमारी की और पिस्टल और गोलियां बरामद की पर वह फरार हो गया. वही इस कांड को अंजाम देने वाले शूटर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मुख्य शूटर जितेंद्र सिंह है. वही उसके निशानदेही पर उसके सहयोगी भगवान बाजार थानाक्षेत्र के रतनपुरा निवासी गोलू पटेल को भी गिरफ्तार किया गया है. जो घटना को अंजाम देने छपरा से पहुंचा था. इन दोनों ने रेकी कर घटना को दिया अंजाम. जबकि इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है.

बात दें कि विगत 26 सितंबर 2018 को अमनौर बस स्टैंड के समीप एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे पप्पू कुमार स्वर्णकार (25) की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे.

0Shares

Chhapra: लियो क्लब छपरा फेमिना की अध्यक्ष मधुमिता ने अपने जन्मदिन को अनूठे रूप से मनाया. उन्होने इस अवसर पर साहेबगंज स्थित गरीब बस्ती मे करीब 200 से अधिक गरीब, असहाय बच्चों तथा औरतो के बीच कपड़ों का वितरण किया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने ऐसे कार्यक्रम की सराहना की.

 

 

 

 

 

 

इस अवसर पर लियो चेयरपर्सन डॉ नवीन कुमार द्विवेदी, फेमिना की सचिव लियो श्वेता राय, कोषाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, टेमर शिवांगी, पूजा, खुशनुमा आदि सदस्य मौजूद थी. उक्त जानकारी पी आर ओ लियो भारती ने दी.

0Shares

Chhapra: हेमनगर में स्थित संकल्प समाजसेवी संस्थान ने शहीद-ए-आजम भगतसिंह की जयंती का आयोजन संयोजक पंकज कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न किया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर विकास मंत्री उदित राय तथा रामाकांत सोलंकी ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

मुख्य अतिथि उदित राय ने कहा कि भारत देश को आजादी दिलाने में भगत सिंह ने अहम भूमिका निभाई. उनकी कुर्बानी की बदौलत देश को आजादी मिली थी. भगत सिंह ने 24 साल की छोटी सी उम्र में इंकलाब का नारा बुलंद करते हुए ब्रिटिश हुकूमत की नाक में दम कर दिया था.

इस मौके पर राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता हेमनगर निवासी नीतीश पांडेय को सम्मानित भी किया गया.

अन्य वक्ताओं ने भी भगत सिंह के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया. इस मौके पर रवि कुमार किरण, पंकज कुमार वसीम आलम, सरवर हुसैन, राज चन्दन, पीयुष तिवारी, नवीन दुबे, शारदा देवी, सुभद्रा सिंह, प्रियंका कुमारी, नीरज राय, मनीष पांडेय, दिवेश भारद्वाज, जयप्रकाश पांडेय, अमरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार सदस्यों को सारण पुलिस में गिरफ्तार किया है. गुरुवार को दीवा गश्ती के दौरान साहेबगंज से सुमंत कुमार को पुलिस में गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर 3 अन्य बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया.

नगर थाना शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर हर किशोर राय ने बताया कि अपराधी सुमंत कुमार की निशानदेही पर और 3 मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर सुमंत कुमार, धीरज कुमार, मनोरंजन राय और सोनू सिंह है.

उन्होंने बताया कि सोनू सिंह के घर से तीन मोटरसाइकिल, 17 अन्य गाड़ियों की चाबी, मोटरसाइकिल का तोड़ा हुआ लॉक, मोटरसाइकिल टंकी का तोड़ा हुआ लॉक और मोटरसाइकिल का 10 लुकिंग ग्लास बरामद किया गया है.

बाइक चोरों की सफल गिरफ्तारी में नगर थाना के दर्शन सिंह, सतीश कुमार, पेंटर मोबाइल के सिपाही बबन कुमार, चंदन कुमार, शंकर सुमन, चौधरी बलदार, श्यामा राय, सिपाही उमेश उपाध्याय, धीरज कुमार और सूर्यकांत शर्मा शामिल थे.

0Shares

Chhapra : मांझी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने तीन बच्चो को जन्म दिया है. जन्म के बाद तीनों बच्चे और महिला अस्पताल में चिकित्सकों की देख रेख है. पीएचसी मांझी के चिकित्सकों ने बताया कि जच्चा और बच्चा सभी स्वास्थ्य है और उनका लगातार जांच किया जा रहा है.

महिला मांझी के मठन पूरा गांव निवासी शैलेन्द्र राम की पत्नी सुनीता देवी बताई जाती है. तीन बच्चों के जन्म पर परिवार के सदस्य काफी खुश है.

0Shares

तरैया : थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा मुख्य मार्ग पर पचभिंडा पेट्रोल पंप के समीप बाइक की ठोकर से एक वृद्ध महिला व बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया. महिला को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

घायल महिला पचभिंडा गांव निवासी चन्द्रदेव राय की 50 वर्षीय पत्नी ज्योति देवी बताई जाती है. वहीं चालक पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोरा गांव निवासी राजकिशोर प्रसाद का पुत्र राजा कुमार है.

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि राजा कुमार छपरा की तरफ से अपने घर सतजोरा लौट रहा था. इसी बीच एसएच 73 पर पचभिण्डा पेट्रोल पम्प के समीप उक्त महिला सड़क पार कर रही थी कि बाइक की चपेट में आ गई.

0Shares

डोरीगंज: राष्ट्रीय जनता दल  किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिन्हा ने सदर प्रखण्ड के जलालपुर पंचायत के मानुपुर जहाँगीर गाँव निवासी अजीत कुमार यादव को सारण जिला राजद किसान मोर्चा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है.

राजद के प्रदेश कार्यालय पटना मे एक सादे समारोह मे पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंन्हा ने पार्टी  के कर्मठ कार्यकर्ता अजीत कुमार यादव को राजद के किसान मोर्चा के सारण जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया.

इस अवसर पर आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पी के चौधरी, पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश सुरेन्द्र यादव, प्रदेश कार्यालय प्रभारी चन्देश्वर प्रसाद सिंह, छात्र राजद अध्यक्ष आकाश यादव, जहानाबाद जिला अध्यक्ष अरुण यादव, आरा जिला अध्यक्ष नितेश कुमार, गया जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोप आदि नेता उपस्थित थे.

उनके मनोनीत होने पर राजद के जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन, मढ़ौरा विधायक जितेन्द्र राय, सोनपुर विधायक रामानुज राय, पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनिल राय आदि नेताओ ने बधाई दी है और आशा व्यक्त की कि उनके मनोनय से पार्टी मे मजबूती आएगी.

0Shares

पानापुर: धनौती में नवनिर्मित शौचालय की टंकी में जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में पांच मजदूर आ गए. जिसमे 3 मजदूरों की मौत हो गयी. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के हंसापीर गांव निवासी प्रभु राय का 30 वर्षीय पुत्र भोला राय, धनौती निवासी सियाराम साह का 26 वर्षीय पित्त रिंकू साह और रसौली तख्त निवासी अमित राय शामिल है.

इस घटना में चपेट में आये दो अन्य मज़दूर का इलाज जारी है.

https://youtu.be/CQbQvD20Jm4/

0Shares

तरैया : थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा मुख्य मार्ग पर पचभिंडा पेट्रोल पंप के समीप बाइक की ठोकर से एक वृद्ध महिला व बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया. महिला को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल महिला पचभिंडा गांव निवासी चन्द्रदेव राय की 50 वर्षीय पत्नी ज्योति देवी बताई जाती है. वहीं चालक पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोरा गांव निवासी राजकिशोर प्रसाद का पुत्र राजा कुमार है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि राजा कुमार छपरा की तरफ से अपने घर सतजोरा लौट रहा था. इसी बीच एसएच 73 पर पचभिण्डा पेट्रोल पम्प के समीप उक्त महिला सड़क पार कर रही थी कि बाइक की चपेट में आ गई.

0Shares

गड़खा: सार्वजनिक स्थल पर महापुरुषों की प्रतिमा प्रतिष्ठा के साथ लगाई जाती है. जिसकी साफ सफाई होनी चाहिए. पीएम नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छता ही सेवा अभियान ने आज क्रांति का रूप ले लिया है. पीएम द्वारा शुरू किये गये स्वच्छता ही सेवा के इस महायज्ञ में देशवासी आहुति हेतु तत्पर है. उक्त बाते सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने गड़खा में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद इन्द्रदेव जी की प्रतिमा की साफ-सफाई कर माल्यार्पण करने के पश्चात कही.

कार्यक्रम में पूर्व विधायक  ज्ञानचंद मांझी, मंडल अध्यक्ष  संजय सिंह समेत स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और सार्वजनिक स्थल पर सफाई अभियान चलाया.

श्री रुडी ने कहा कि सार्वजनिक चौक, चौराहों और वहां लगे महापुरुषों की प्रतिमा या अन्य स्मारक की भी सफाई स्वच्छता अभियान का अंग है. इसी के तहत गड़खा में अमर शहीद इन्द्रदेव जी की प्रतिमा को साफ कर माल्यार्पण किया गया. सांसद ने नागरिकों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की और कहा कि आइए हमसब मिलकर अपने गांव नगर के चौराहों और सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखें और इससे जुड़कर इसे घरों तक पहुंचाए.

0Shares

अमनौर: बस स्टैंड स्थित के समीप एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे एक व्यक्ति को बुधवार की अहले सुबह गोली मार कर हत्या कर दी गयी.

मृतक अमनौर बाजार निवासी शंभु साह का 25 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार स्वर्णकार बताया जाता है.आसपास के लोगो द्वारा आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

घटना को लेकर बताया जाता है कि बुधवार की सुबह बस स्टैंड के समीप चाय दुकान पर अमनौर बाजार निवासी शंभु साह का 25 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार स्वर्णकार चाय पी रहा था. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उक्त पप्पू को गोली मार और फरार हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा पप्पू को इलाज के लिए अमनौर पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हत्या से गुस्साए लोगों ने शव को एसएच 73 अमनौर चौक पर रख कर जाम कर दिया है. वही इस घटना के विरोध में सभी दुकाने भी बंद है. लोग एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं.

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के शामपुर निवासी कातिब विजय प्रसाद सिन्हा को मंगलवार की संध्या अपराधियों ने घर से बुलाकर कर गोली मार कर हत्या कर दिया. मृतक की पुत्री पलक सिन्हा ने बताया कि पिता जी अपने घर पर थे तभी दो बाइक पर सवार चार लोग आए और पापा को मिलने के लिए बुलाये जैसे ही पापा गेट खोलकर घर से बाहर निकले की अपराधियों ने बंदुक निकाल कर तारातरा चार-पांच गोली मार दिये. जिससे उनकी मौत हो गयी.

अपराधियों ने एक गोली गर्दन पर, एक गोली कमर पर, एक गोली पीठ पर, एक गोली हाथ पर तथा एक गोली मुह पर मारकर हत्या किया है.

घटना के बाद परिजनों ने बेहोशी की हालत में कातिब विजय प्रसाद सिन्हा को रेफरल अस्पताल तरैया लाया गया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.

0Shares