छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडलांतर्गत छपरा जंक्शन से गार्ड मेल/एक्स० के पद से सेवानिवृत्त होने वाले ए एच अंसारी का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया. छपरा जंक्शन पर आयोजित विदाई समारोह में श्री अंसारी को ‘रेल पुरुष सम्मान- 2018’ से सम्मानित किया गया. इन्हें उत्कृष्ट रेल सेवा एवं उत्कृष्ट लेखन के लिए यह सम्मान दिया गया है. श्री अंसारी रेल सेवा आयोग, मुजफ्फरपुर से चयनोपरांत छपरा जं० रेलवे स्टेशन पर गार्ड/माल के पद पर पदस्थापित थे. वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मंडल के मंडल अध्यक्ष हैं.

ए एच अंसारी मेल गार्ड के साथ साथ एक मशहूर शायर भी हैं. इन्होने ये देश के कई राज्यों में अखिल भारतीय मुशायरों/कवि सम्मेलनों में भाग लिया है. इन्होने दर्जनों साहित्यिक सम्मान प्राप्त हैं और इनके द्वारा लिखी गयी कई पुस्तकें प्रकाशित भी हुई हैं. सेवानिवृत होने के बाद साथ कर्मचारियों ने श्री अंसारी को सुखद एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की.

विदाई समारोह के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल तथा ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे के समस्तीपुर एवं सोनपुर मंडलों के अधिकाधिक संख्या में गार्ड शामिल हुए. इस अवसर पर छपरा जंक्शन के सभी विभागों के रेलकर्मी , पर्यवेक्षक एवं अधिकारी सम्मिलित हुए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता ए एम सिंह और संचालन कन्हैया कुमार गार्ड ने किया. इस अवसर पर सिनियर डी एम ओ ए के यादव, स्टेशन निदेशक अरविंद पाण्डेय, स्टेशन प्रबंधक एस के राठौर , डी एम सिंह, दुखन राम आदि उपस्थित रहे.

‘ऐनुल’ बरौलवी ने रेल सेवा के अपने अनुभवों को अपने शेर से ही बयां किया

” मालगाड़ी से अभीतक का सफ़र तन्हा रहा
जो रहा , जैसा रहा ,
यारों मगर अच्छा रहा
धूप हो , बारिश हो या जाड़े का मौसम हो कभी
हर समय गाड़ी के पहिए की तरह चलता रहा”
.

0Shares

Lahladpur: सारण जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने पंडितपूर निवासी उमाशंकर चौधरी को लहलादपूर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनीत किया है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि पंद्रह दिनो के अंदर प्रखंड कमेटी एवम पंचायत अध्यक्ष का गठन कर जिला कार्यालय में जमा करायें. श्री चौधरी के लहलादपूर प्रखण्ड अध्यक्ष बनने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी.

बधाई देने वालो में एकमा विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह,l सारण जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, अरशद परवेज़ मुन्नी, ओमप्रकाश सिंह, जदयू मीडिया सेल के जिला संयोजक मोहम्मद फिरोज आदि उपस्थित रहे.

0Shares

Mashrak: मशरक-छपरा एसएच-90 पर हनुमानगंज गांव के समीप शुक्रवार देर रात तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौद दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई.

घटना की सूचना पर मशरक थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी. हालाँकि कि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

मिली सूचना के अनुसार एसएच-90 पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौद डाला. बाइक सवार दोनों युवक की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि बाइक ट्रक के चक्का में जा फस गया. जिसके कारण ट्रक चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया.
समाचार प्रेषण तक मृतकों की पहचान नही हो सकी थी.

0Shares

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडर गार्डन स्कूल में शुक्रवार को संस्थापक सचिव कपिल देव प्रसाद श्रीवास्तव की जन्म शताब्दी वर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका धर्मशिला श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव डॉ नीरज कुमार, राम प्रवेश चौबे, कुलपति डॉ हरिकेश सिंह,डॉ एचके वर्मा, डॉ सुधा बाला, सुभाषचंद्र श्रीवास्तव, मुरली मनोहर प्रसाद, शशि प्रभा सिंहा, उप प्राचार्य अजीत कुमार समेत शिक्षक, छात्र एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक सचिव प्रतिमा एवं तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा स्वागत गान से हुआ. स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय के संयुक्त सचिव ने कपिलदेव बाबू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. वही मुख्य अतिथि ने कपिलदेव बाबू की जीवनी को प्रकाशित कर बच्चों को उपलब्ध कराने की बातें कही.

इस अवसर पर कपिल धर्म धर्मार्थ मेधा पुरस्कार (2017-18) के लिए विद्यालय की कक्षा 7 बी की छात्रा कशिश को 15 हज़ार रुपये की राशि के चेक प्रदान किया गया.

0Shares

Ekma: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ‘एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स’ द्वारा महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

जिले के रसूलपुर गाँव में हुए इस कार्यक्रम में लड़कियों को किशोरावस्था में होने वाले हार्मोनल बदलाव के बारे में जानकारी दी गयी. जिसमें डॉ किरण ओझा द्वारा बच्चियों को हार्मोनल असंतुलन व कई विषयों पर विस्तॄत जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि लड़कियों में हार्मोनल असंतुलन एक आम समस्या है.


इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ डी के ओझा, डॉ आलोक ओझा, डॉ सुष्मिता ओझाऔर डॉ किरण ओझा द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान डॉ ओझा ने कहा कि स्कूल के स्थापना का उदेश्य ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. किशोरियों के लिए ऐसे कार्यक्रम क्रमबद्ध रूप से होते रहने चाहिए, ऐसे कार्यक्रम से किशोरियों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है.

कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताते हुए संस्था के भवर किशोर ने बताया कि संस्था का प्रयास है कि यह अभियान गाँव-गाँव तक जाए. संस्था का प्रयास महिलाओं को जागरूक कर सशक्त करना है. वहीं इस मौके पर एकमा के दंपति शारदा देवी व राजकुमार सिंह को उनके महिला सशक्तिकरण के लिए समाज को एक नई दिशा देने के लिए सम्मानित किया गया. बताते चले कि दंपति को सात बेटियाँ है जहाँ आज बेटी को द्वितीय पंक्ति में स्थान देने वाली पुरुष मानसिकता है. वही इन्होंने सभी बेटियों को शिक्षा दे उनके अपने पैरों पर खड़े होने को प्रेरित किया. परिणाम स्वरूप सात में से छः बेटियाँ देश और राज्य के संस्थाओं में परचम लहरा रहीं है.

कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर सीआरपीएफ में तैनात सोनी सिह, उत्पाद विभाग में तैनात पिंकी सिंह और नेपाल बॉर्डर पर एस एस बी में तैनात रेणु सिंह मौजूद थी.

इस मौके सोशल सर्विस एक्सप्रेस के मुकेश कुमार, विनीत कुमार, ओम प्रकाश, गोवर्धन विद्यापीठ के प्राचार्य राजेश पांडेय, रिंकू, भरत आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही. धन्यवाद ज्ञापन देते हुए डॉ सुस्मिता ओझा ने कहा कि संस्था का प्रयास अच्छा है.

0Shares

Chhapra: वर्षो से वेतन की बांट जोह रहे मढ़ौरा के 93 शिक्षकों की आख़िरकार नौकरी चली गयी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा सेवा मुक्त करने की चिट्ठी निर्गत होने के बाद अंतिम रूप से मढ़ौरा नगर निकाय द्वारा कार्य मुक्त करने के लिए पत्र जारी किया गया. शिक्षकों के कार्य मुक्त होने के बाद शिक्षक अब पांच वर्षों तक कार्य के बदले वेतन की मांग कर रहे है. पांच वर्षों तक किये गए कार्यो के वेतन भुगतान ना होने की स्थिति में अब शिक्षक सामूहिक आत्मदाह करने की तैयारी में है. शिक्षकों ने 10 नवंबर को सामूहिक आत्मदाह की घोषणा की है.

विदित हो कि वर्ष 2014 में मढ़ौरा 93 शिक्षकों को न्यायालय के निर्देशों के तहत नौकरी दी गयी थी. पांच वर्षों से बिना वेतन कार्य करने के बाद इस दरमियान कई बार भूख हड़ताल, धरना प्रदर्शन किया गया. वेतन भुगतान के लिए शिक्षकों को आस्वासन भी मिला लेकिन अब कार्यमुक्त किये जाने के निर्गत पत्र के बाद वेतन भुगतान ठंडे बस्ते में है.

शिक्षकों का कहना है कि वेतन की आस में अब तक लाखों रुपये का कर्ज हमलोगों के ऊपर है ऐसे में हमारे पास आत्मदाह के सिवा कोई उपाय नही है.

0Shares

Chhapra: शुक्रवार को सारण जिला युवा राजद द्वारा शहर के साढा स्थित युवा राजद के कार्यालय में बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार महतो ने की. बैठक के दौरान बिहार में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी व महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार पर चर्चा की गयी. इस दौरान जिला अध्यक्ष किशोर कुमार महतो ने कहा कि आगामी 4 नवम्बर को युवा राजद की तरफ से, ‘मोदी -नीतीश गद्दी छोड़ो’ की हुंकार के साथ राजभवन का घेराव किया जाएगा. राजभवन के घेराव में जिले की हजारों युवा राजद कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे.

बैठक के दौरान जिला उपाध्यक्ष सुमित कुमार, संजय कुमार, अमितेश कुमार, प्रदीप यादव, हरमिंदर सिंह, राकेश कुमार, सुनील कुमार, राजेश कुमार चौधरी, तथा सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव दिनेश सिंह को पुनः विद्यालय में योगदान करने को लेकर उच्च न्यायालय ने अपनी सुनवाई में मुहर लगा दी है.

दिनेश सिंह द्वारा बर्खास्तगी को लेकर उच्च न्यायालय पटना में याचिका दायर की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को हुई सुनवाई में न्यायालय ने दिनेश सिंह के पक्ष में फैसला सुनाते हुए बिहार सरकार को पुनः विद्यालय में योगदान देने का निर्देश जारी किया है. इस फैसले के आते ही प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई.

शिक्षक संघ से जुड़े दर्जनों नेताओं ने जहां इस खुशी का इजहार एक दूसरे को अबीर लगाकर मिठाई खिलाकर किया, वहीं उन्होंने कहा कि न्यायालय सत्य के साथ हैं, न्यायालय ने शिक्षक नेता दिनेश सिंह को बड़ी किया है और यह बहुत बड़ी जीत है.

विदित हो कि वर्षों पूर्व दिनेश सिंह और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान रंजीत पासवान के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद जांच प्रक्रिया चली थी. जांच के बाद दिनेश कुमार सिंह को बर्खास्त करने के लिए पत्र जारी किया गया था. जारी पत्र के आलोक में श्री सिंह द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट में नाबालिग विवाहिता से दुष्कर्म के मामलें की जांच को लेकर शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ऋषि पाण्डेय छपरा जंक्शन पहुंचे. उन्होंने इस मामलें के सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की.

श्री पाण्डेय छपरा जंक्शन स्थित आरपीएफ के उप निरीक्षक कक्ष पहुंचे जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की बातें सामने आ रही है. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से बातचीत की और घटना से संबंधित जानकारी एकत्र की.

इसके बाद वे छपरा जंक्शन पर बने सीसीटीवी निगरानी केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मामला आईपीसी का है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. जिससे तथ्य सामने आएंगे.

उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर छपरा जंक्शन के आरपीएफ निरीक्षक शाहनवाज हुसैन सहित छः पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया हैं. निलंबित होने वालों में निरीक्षक शाहनवाज हुसैन, एएसआई वीरेंद्र पाण्डेय, आरोपित हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह, कांस्टेबल ओएस सिंह, कांस्टेबल रेशमी कच्छप, कांस्टेबल शिवजी यादव शामिल है.

वही दूसरी ओर पीडिता के द्वारा महिला थाना में दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए आरोपित हेड कांस्टेबल अशोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पहले पीडिता के सामने उसकी पहचान करायी गयी.

छपरा जंक्शन पर RPF के जवानों ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, 6 पुलिसकर्मी निलंबित
आपको बता दें कि छपरा जंक्शन पर संदिग्ध घूम रही नाबालिग विवाहिता को आरपीएफ के जवानों ने 29 अक्टूबर के शाम को पकड़ा था और आरपीएफ पोस्ट लायी गयी थी. जिसके बाद उक्त महिला को बालिका गृह भेजा था लेकिन महिला गृह के कर्मचारी ने महिलाकर्मी के नही होने का हवाला देते हुए आरपीएफ को वापस लौटा दिया था. जिसके बाद आरपीएफ के एक महिला पुलिसकर्मी को लिखित रूप के साथ उक्त महिला को सौंपा गया था परंतु महिला पुलिसकर्मी के घर रखने के बजाय उसे आरपीएफ के उपनिरीक्षक के कमरे में लाकर बन्द कर दिया गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था.

मामला तब प्रकाश में आया जब उक्त नाबालिग विवाहिता की काउंसिलिंग बालिका गृह के कर्मियों द्वारा की जा रही थी उसने जो आपबीती सुनाई उसे सुनकर सभी के होश उड़ गए और आनन फानन में बालिका गृह के कर्मियों द्वारा अपने अधिकारियों के साथ- साथ महिला थाने को सूचना दी गई. जिसके बाद महिला थाने में मामला दर्ज कर पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई.

इस मामलें में सारण के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित के अनुसार दुष्कर्म की घटना में आरपीएफ के एक जवान के शामिल होने की बात सामने आ रही हैं. फिलहाल जांच की जा रही है.

0Shares

Chhapra: शहर के छपरा सेन्ट्रल स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एच. के वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि सुभाष चंद्र श्रीवास्तव एवं ब्रज किशोर किंडरगार्टन की प्राचार्या डॉ उषा सिन्हा उपस्थित थीं.

कार्यक्रम का प्रारंभ दीपप्रज्वलन एवं गणेश पूजन के साथ बच्चों के द्वारा निर्मित हस्त कला प्रदर्शनी का भी उद्धघाटन अतिथियों के द्वारा किया गया. प्राचार्य संतोष कुमार ने स्वागत करते हुए कहा कि आप अतिथियों एवं अभिभावकों के आने से हमे एवं विद्यालय परिवार को एक ऐसी ऊर्जा मिलती है, जो हमे निरंतर ऊर्जावान बनाये रखता है.

मुख्य अतिथि डॉ एच के वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप बच्चों में एक ऐसी शक्ति है जो असम्भव कार्य को भी सम्भव कर सकते है. अनुशासन में राह कर आगे बढ़े. विशिष्ट अतिथि सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने सभा एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ,आप सभी को गर्व होना चाहिए कि आप बिहार के उत्तम विद्यालयों में स्थान रखने वाले विद्यालय के विद्यार्थी है. इसके अलावेंमुख्य शैक्षणिक.सलाहकार मुरली प्रसाद,डॉ उषा सिन्हा एवं श्रीमती शशिप्रभा ने भी बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए अपने अपने विचार रखे.

नन्हें मुन्नों के प्रदर्शन एवं उनके द्वारा निर्मित कलाकृतियों ने सभी का मन मोह लिया. इसमें नवीन एवं उनकी टीम के द्वारा प्रस्तुत कवाली पर सब को झूमने पर मजबूर कर दिया.

उद्घोषक के रूप में दिनेश चंद्र शर्मा तथा उनके सहयोग में विद्यालय के ही छात्र भास्कर बोस एवं अनुभव थे.धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य विजय पांडेय के द्वारा किया गया.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन पर यात्रियों को सुविधा के लिए तैनात रेलवे पुलिस के जवानों पर ही एक महिला से दुष्कर्म के आरोप लगे हैं. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद रेलवे प्रशासन के होश उड़ गए हैं. आनन फानन में जांच के आदेश दिए गए है और दोषियों को ना बख्से जाने की बातें कही जा रही है. वही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ के छपरा जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक समेत 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.   

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया है. फिलहाल जांच रिपोर्ट मिल नहीं पाया है. इस मामले में छपरा बालिका गृह अधीक्षक ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए महिला थाना में आवेदन भी दिया है.

दरअसल इस मामले का खुलासा तब हुआ जब जंक्शन पर खुले चाइल्ड लाइन को आरपीएफ द्वारा सौंपी गयी पीड़ित महिला की काउंसिलिंग की गयी. तब जाकर उसने अपनी आपबीती बताई जिसे सुन बालिका गृह के अधिकारी सन्न रह गए. जिसके बाद आनन फानन में वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर मेडिकल जांच कराया गया. फिलहाल इस मामले में रेलवे के अधिकारियों ने भी जांच शुरू कर दिया है. वही मामला अब महिला थाना को सौंप दिया गया है. जंक्शन पर 29 अक्टूबर को महिला को आरपीएफ ने संदीग्ध हालत में पकड़ा था.

शादीशुदा पर नाबालिग है पीड़ित 

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित नाबालिग है. परिवार वालों ने उसकी शादी कर दी थी. सिवान जिले में उसका मायके और उसका ससुराल गोपालगंज जिले में है. ससुराल वालों के द्वारा मारपीट किये जाने के कारण वह वहां से अपने मायके आयी पर परिवार वालों का भी साथ नही मिला. भागकर छपरा जंक्शन पहुंच गई. जहाँ आरपीएफ के जवान ने संदिग्ध हालत में उसे पाया और उसे पोस्ट पर लाया.

जहां से उसे चाइल्ड लाइन के हवाले करने ले जाया गया. जब वहां के कर्मी ने महिला कर्मी के ना होने का हवाला दिया तो आरपीएफ की एक महिला कॉन्स्टेबल को लिखित रूप से सुपुर्द करने के लिए सरकारी आवास पर ले जाया गया लेकिन वहां नही रखकर उप निरीक्षक कक्ष में बंद कर दिया गया. जिसके बाद कथित रूप से आरपीएफ जवानों ने उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. 

इस पूरे मामले के बाद रेल प्रशासन में हडकंप है.  जांच के आदेश दिए है. वही 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित भी किया गया है.  

0Shares

Chhapra: स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में बैठक आयोजित हुई. बैठक में दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

आगामी शनिवार 3 नवम्बर को दोपहर 2 बजे दिन में डाकबंगला रोड स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय से जनजागरण हेतु नगर-भ्रमण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है. साथ ही, सोशल मीडिया का अधिकाधिक उपयोग करते हुए विदेशी विशेषकर चीनी वस्तुओं के बहिष्कार एवं स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करने हेतु जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया गया.

दीपावली के अवसर पर मिट्टी के दीये जलाने के लिए भी जागरूकता जगाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में संयोजक ब्रजेश देशमुख, सह संयोजक दिवाकर सिंह, नगर संयोजक अनीश प्रियबुद्ध, आकाश कुमार, दीनानाथ वर्मा, अजित सिन्हा, कश्मीरा सिंह, नवलेश सिंह, अविनाश सिंह, रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares