Chhapra/Manjhi: मांझी रेल पुल पर पेंटिंग के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आकर नदी में गिरे मजदूर का शव बरामद कर लिया गया है. मजदूर को ढूंढने में जाल व अन्य सामग्री के साथ गोताखोरों का दल लगा हुआ था. मृतक बेगुसराय जिले के चकिया बरौनी थाना क्षेत्र के मलहीपुर निवासी अशोक साह का पुत्र दीपक कुमार (20 वर्ष) बताया जाता हैं.

बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा–बलिया रेल खंड पर मांझी स्थित सरयू नदी पर स्थित रेलवे पुल के पाया नम्बर चार-पाँच से पुल पर लगे बिजली के करेन्ट से झुलस कर सरयू नदी में एक मजदूर शनिवार को गिर गया था. उसको ढूंढने का प्रयास उत्तरप्रदेश और स्थानीय पुलिस के साथ ही रेलवे पुलिस गोताखोरो के सहारे कर रही थी.

 

कैसे हुई दुर्घटना
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि छपरा–बलिया रेल खंड का विद्युतीकरण का कार्य 5 दिसम्बर को पूरा हो गया. इस रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन के लिए हाईटेंशन तार लगा हुआ है और उसमें विद्युत की धारा प्रवाहित हो रही है. मांझी रेलवे पुल में रंग रोगन का कार्य ठेकेदार ने शुरू कराया करीब एक दर्जन मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान शनिवार को एक मजदूर हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गया देखते ही देखते बुरी तरह झुलस नदी में गिर गया. आसपास काम कर रहे मजदूरों ने देखा और शोर मचाने लगे.

इस घटना के बाद मजदूरों व आसपास के लोगों के साथ गोताखोर भी उसको नदी में ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था रविवार को मजदूर का शव गोताखोरों ने बरामद कर लिया. वह बेगुसराय जिले के चकिया बरौनी थाना क्षेत्र के मलहीपुर निवासी अशोक साह के पुत्र दीपक कुमार (20 वर्ष) है.

0Shares

Chhapra: नगरा थाना क्षेत्र के नगरा-जलालपुर पथ पर नहर के समीप अनियंत्रित बोलेरो के बीच आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार इसुआपुर प्रखंड के अंचल कार्यालय के नाजिर की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति का ईलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा हैं.

बताया जाता है कि नाजिर गौतम साह तथा उसी प्रखंड के आवास सहायक के साथ बाइक से ही इसुआपुर से वापस अपने घर दाउदपुर लौट रहे थे, इसी बीच नगरा नहर के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिसमें नाजिर व आवास सहायक बुरी तरह से जख्मी हो गए और घटना के बाद बोलेरो लेकर चालक फरार हो गया.

स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर में भर्ती कराया और प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. सदर अस्पताल लाने के बाद चिकित्सकों ने नाजिर गौतम साह को मृत घोषित कर दिया.

बताया जाता है कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के इलियासपुर गांव निवासी गणेश साह के 48 वर्षीय पुत्र सह इसुआपुर प्रखण्ड में नाजिर के पद पर कार्यरत थे.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखंड के उच्च विद्यालय काजीपुर मे छात्र छात्राओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया. जिसके बाद छात्र छात्राओं ने यह शपथ ली की न हम खुले मे शौच करेंगे और न दूसरों को करने देंगे.

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पहुँची स्वच्छता अभियान की एस आर पी अनामिका कुमारी एवं डीआरपी गौतम कुमार ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया. उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि किस प्रकार खुले मे किया गया शौच हमारे भोजन एवं शरीर तक पहुँच हमे दूषित करता है और हम अनेक बीमारियों के चपेटे मे आ जाते है.

उन्होंने इसके लिए डेमो करके छात्र छात्राओं को समझाया साथ ही उन्होंने शौचालय का निर्माण करने एवं उसका नियमित उपयोग करने के लिए प्रेरित किया और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरुक करने का टास्क दिया.
जिसके बाद छात्र छात्राओं ने यह शपथ ली की हम खुले शौच नही करेंगे और दुसरे लोगों को भी बाहर शौच नही करने के लिए कहेंगे और खुले मे शौच से होने वाले नुकसान के विषय मे उन्हे बताएेंगे.

इस अवसर पर मुख्य रुप से विद्यालय के प्राचार्य सुरेश प्रसाद यादव, शिक्षक संजय राय, स्वच्छाग्रही देवनाथ चौधरी, अभिषेक चौरसिया, मुकुल कुमार, अजय कुमार सहित विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे.

0Shares

Taraiya: शहर के पहले पहले पारा मेडिकल संस्थान डीपीएमआई द्वारा ज़िले के तरैया और पंचभिण्डी में प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान 200 स्कूली बच्चों कोआपातकाल के समय प्राथमिक चिकित्सा को लेकर जानकारी दी गई. साथ ही साथ आपातकालीन घटना के समय होने वाले खतरों से बचने के लिए प्रथमिक चिकित्सा के उपाय की जानकारी दी गयी.

डीपीएमआई निदेशक राज शेखर सिंह ने बताया कि आने वाले ज़िले में ज़िले के लगभग 100 से अधिक विद्यालयों में प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला लगायी जाएगी. इससे पहले भी शहर के सारण अकादमी में डीपीएमआई द्वारा कार्यशाला लगायी गयी थी.

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय छात्र संघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में रामजयपाल कॉलेज एवं पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय खण्ड 2015-18 में नामांकन के नाम पर मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश का उल्लंघन करने तथा विवि द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क से अधिक शुल्क लेकर छात्राओं का आर्थिक शोषण किये जाने की शिकायत की गयी है. विवि के कुलसचिव को उक्त महाविद्यालय पर उचित करवाई करने की मांग की गयी है.

इस संबंध में विवि अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने बताया कि मंत्रालय एवं विवि द्वारा जारी निर्देश के अनुसार छात्राओं से नामांकन शुल्क नहीं लिया जा सकता जबकि रामजयपाल कॉलेज प्रशासन नियमों का उल्लंघन कर विज्ञान में नामांकन के लिए प्रपत्र का शुल्क 250 रुपये है जबकि 260 रुपये लिए जा रहे हैं. वहीं नामांकन के लिए छात्राओं से 210 रुपये वसूला जा रहा है तथा परीक्षा शुल्क के नाम पर 420 की जगह 490 रुपये तक वसूल किया जा रहा है. वहीं पृथ्वीचंद विज्ञान महाविद्यालय में नामांकन के नाम पर छात्राओं से 500 रुपये और परीक्षा शुल्क के नाम पर 440 रुपये लेकर उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है. जिसे छात्र संघ एवं विद्यार्थी परिषद् बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं करेगा.

छात्र संघ अध्यक्ष ने माँग किया है कि उक्त मामले की जाँच कर दोषियों पर अविलम्ब उचित करवाई करें साथ ही तत्काल प्रभाव से सभी छात्र-छात्राएँ जिनसे अवैध वसूली की गई है उनका पैसा वापस किया जाए और विवि प्रशासन ये सुनिश्चित करे कि आगे इस प्रकार के घटना की पुनरावृत्ति न हो. अन्यथा परिषद् चरणबद्ध आंदोलन करेगा.

इस मौके पर मुख्य रूप से रामजयपाल कॉलेज छात्रसंघ महाविद्यालय प्रतिनिधि शुभम कुमार, अभाविप बिहार के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंशीधर कुमार, विशाल कुमार, अंकित कुमार सिंह, विवि केंद्र के नगर मंत्री प्रतीक कुमार उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: परीक्षाफल में गड़बड़ी दूर करने को लेकर जेपी विश्वविद्यालय कैम्पस में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) की जिला इकाई के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान प्रतिकुलपति एवं कुलसचिव का घेराव किया. घेराव कर रहे छात्रों एवं प्रतिकुलपति-कुलसचिव के बीच वार्ता सफल नहीं होने पर छात्रों ने विवि मेन गेट पर आकर जेपीयू कुलपति-परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.

छात्रों का उग्र रूप और नारेबाजी को देखते हुए प्रतिकुलपति ने एआईएसएफ छात्रों को बुलाया और परीक्षा फल में गड़बड़ी को जल्द दूर करने हेतु अलग से व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया.

इस दौरान मुख्य रूप से एआईएसएफ राज्य सचिव मंडल सदस्य सह जिला सचिव राहुल कुमार यादव, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, राज्य परिषद् सदस्य अमित नयन, विनय कुमार गिरि, गजेंद्र कुमार हिमांशु आदि शामिल थे.

0Shares

Garkha: मध्य विद्यालय मैकी में पूर्व प्राचार्य ज्योत्सना देवी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. उक्त अवसर पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने कहा की शिक्षा के रूप मे गुरु भगवान का दूसरा भाग है. हमारे जीवन में गुरु का बहुत बड़ा योगदान है. जिन्हें कोई भी सफल इंसान भुला नहीं सकता.

संतोष महतो ने कहा कि नीतीश सरकार ने जो सूबे में शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने पर जोर दिया है. उसे सभी शिक्षकों को धरातल पर लाना होगा.

इस दौरान शिक्षक संघ प्रदेश नेता दिनेश सिंह ने कहा की सरकार से हमें बहुत आस जगी है. लेकिन थोड़ा और ध्यान देने की जरूरत है.

सभा को सुरेन्द्र सिंह, शिक्षक नेता प्रतिभानू चौहान, प्राचार्य अवधेश महतो, सुहाग सिंह, प्रमुख पति अजय महतो व अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Amnour: बीती रात को अमणौर के हुस्सेपुर बाजार स्थित गहने की दुकान से ताला काट कर चोरों ने लगभग 2 लाख के आभूषण चुरा लिए. पीड़ित दुकानदार अमनौर निवासी नागेंद्र साह को गुरुवार की सुबह कुछ लोगों ने दुकान के ताले टूटे होने की सूचना दी. जिसके बाद दुकान मालिक नागेंद्र साह अपने दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान से गहनों की चोरी हो चुकी है. साथ ही अन्य सामान इधर उधर बिखड़े पड़े हैं.

चोरी की घटना के बाद दुकानदार ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें चार भर स्वर्ण आभूषण व दो किलो चांदी के ज्वेलर्स चोरी जाने की बात बतायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.

0Shares

Parsa: ज़िले के परसा थाना क्षेत्र के परसा भेल्दी मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने एक खाद्य व्यवसायी को गोली मार दी. घटना बुधवार के शाम की बतायी जा रही है. जहां परसा भेल्दी मुख्य मार्ग के समीप अपराधियों ने खाद्य व्यवसायी को गोली मारकर उनसे नगद रुपय लूट लिए. घटना में घायल व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत हो गयी है.

मृतक परसा थाना क्षेत्र के ही शोभे परसा निवासी 55 वर्षीय जंग बहादुर सिंह बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी हैं.

0Shares

Chhapra: सारण की प्राचीन लोक संस्कृति, कला, धार्मिक व पौराणिक महत्व को डिजिटल वर्ल्ड में पहचान दिलाने का प्रयास काफी सराहनीय है. उक्त बातें विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने संजीवनी समाचार के 3 साल पूरे होने के अवसर पर एकता भवन में आयोजित कार्यक्रम में कही.

इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक डॉ सीएन गुप्ता, डा अनिल कुमार, डा संजू प्रसाद, डा लालबाबू यादव, राव रणविजय सिंह, डा शालीग्राम विश्वकर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस अवसर पर सारण पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री को भी रिलीज किया गया. डा अनिल कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. संचालन भंवर किशोर ने किया.

इस अवसर पर विक्की आनंद, गुड्डू राय, गणपत आर्यन समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जमीन के निबंधन के अभिलेख देखने के लिए सीवान और गोपालगंज के लोगों को अब छपरा रजिस्ट्री कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे. निबंधन अभिलेख अब उनके जिले में ही मिल जायेंगे. सरकार के निर्देश पर छपरा रजिस्ट्री कार्यालय से सीवान और गोपालगंज जिले के जमीन के निबंधन के अभिलेखों को सम्बंधित जिला कार्यालय में भेजने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. 

जिला उपनिबंधक संजय कुमार ने बताया कि जमीन के निबंधन के अभिलेख देखने के लिए सीवान और गोपालगंज के लोगों को छपरा रजिस्ट्री कार्यालय आना पड़ता था. अब लोगों को इससे मुक्ति मिल जाएगी. उन्हें उनके सम्बंधित जिले में ही अभिलेख देखने को मिल सकेंगे. सरकार द्वारा सम्बंधित कार्यालय को भेजने के निर्णय के बाद अभिलेखों को भेजा जा रहा है.  

आपको बता दें कि संयुक्त सारण जिले से अलग होकर सीवान और गोपालगंज जिला का गठन हुआ. जिसके कारण पुराने अभिलेख सारण रजिस्ट्री कार्यालय में ही रह गए.

0Shares

Chhapra: 6 दिसम्बर को छपरा से सीवान की तरफ जाने वाली गाड़ियों को विलम्ब से चलाया जाएगा. रेलवे प्रशासन द्वारा 6 दिसम्बर को सुबह 08.50 से 14.25 बजे तक भटनी यार्ड में पावर ब्लाक दिया जा रहा है. जिसके फलस्वरूप छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को रेलवे रि-शिड्यूल व नियंत्रित कर चलाने का निर्णय लिया है.

इसके तहत 55115 छपरा-भटनी सवारी गाड़ी छपरा से 150 मिनट विलम्ब से चलाई जायेगी. वहीं 55019 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी छपरा से 60 मिनट विलम्ब से चलाई जायेगी.

इसके अलावें 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस लगभग 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. साथ ही15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस लगभग 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. वहीं 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस लगभग 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

0Shares