Chhapra: जनता दल यू के सक्रिय बूथ अभियान के तहत गड़खा और अमनौर प्रखंड के पंचायत वार्ड अध्यक्ष एवं एवं प्रभारियों की बैठक रायपुरा उच्च विद्यालय में आयोजित की गई.

गड़खा प्रखण्ड अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता इस सभा मे वक्ताओं ने अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में जोड़ने का आह्वान किया गया.

संगठन प्रभारी पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा हरेक लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि संगठन पार्टी की रीढ़ होती है, संगठन के बिना पार्टी नहीं चल सकती, पार्टी द्वारा पिछले दिनों कई प्रकोष्ठों के माध्यम से महिला, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक, दलित, महादलित आदि का सम्मेलन जिला स्तर पर आयोजित किया गया. जिससे पार्टी और मजबूत हुई है.

उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों पर 11 सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा और बूथ पर बीएलओ बनाया जाएगा.

साथ ही हर बूथ पर 5 सदस्यीय टीम बनाई जाएगी. इससे पार्टी को मजबूती प्रदान होगी.

संबोधन करने वाले में सुनील कुमार, बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल, बिरेन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, जिला अध्यक्ष अल्ताफ अलम राजू, राज किशोर सिंह, राणा सिंह आदि ने सम्बोधित किया.

0Shares

Chhapra/parsa : स्थानीय थानाक्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित पूजा टेलीकॉम के शटर को उखाड़ कर चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली.

घटना का पता तब चला जब बुधवार की सुबह लोग बाजार निकले इस दौरान उन्होंने मोबाइल दुकान का शटर उखड़ा हुआ पाया. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी मोबाइल दुकानदार और पुलिस को दी. जिसपर पुलिस ने इस चोरी की घटना की जांच की.

इस संदर्भ में पूजा टेलीकॉम के मालिक द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. दिये गए आवेदन में पूजा टेलीकॉम दुकान से दर्जनों मोबाइल, चार्जर, बैटरी, मोबाइल कवर के साथ दुकान में रखे गए लैपटॉप और नकदी चोरी होने की बात कही गयी है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने मुजफ्फरपुर पुलिस के सहयोग से डकैती, लूट एवं हत्या सहित अन्य मामलों में फरार चल रहे दो अपराधियों को धर दबोचा है.

पकड़े गए अपराधियों की पहचान सनी अंसारी एवं लालबाबू मियां के रूप में हुई है. तुर्की ओपी थाना क्षेत्र से मुजफ्फरपुर एवं सारण पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में हुई इस गिरफ्तारी में सारण जिले में घटित कई मामलों के उदभेदन हो सकते हैं.

सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि गरखा थाना क्षेत्र में कैश वैन लूट के अलावे जिले में कई अन्य लूट, डकैती एवं मर्डर के मामले में सनी अंसारी एवं लालबाबू मियां वांछित थे, जिनकी गिरफ्तारी हुई है.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार दोनों ही अपराधियों के द्वारा मोतिहारी एवं हाजीपुर में भी कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. जिसमें पुलिस लगातार इनको पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. इसके अलावे एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है जिसको लेकर जांच चल रही है.

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के अवतार नगर स्टेशन के समीप अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर 36 हजार रुपए की लुट का मामला सामने आया है.


इस संबंध मे दिघवारा मे सैटिंन क्रेडिट केयर कम्पनी के सी एस ओ पद पर कार्यरत समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय निवासी विजय कुमार ने स्थानीय थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि जब मे प्रतापपुर गाँव के राजेश माँझी के घर से मीटिंग करके दिघवारा ब्रांच जा रहा था तो अवतार नगर स्टेशन के समीप विपरित दिशा से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मेरी बाइक को रुकवाकर देशी कट्टा मुझ पर तान दिए एवं मेरा बैग छिन लिए जिसमे कलेक्शन का 36 हजार 620 रुपए था.

थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

0Shares

Chhapra/Ekma: मानवाधिकार दिवस के अवसर पर सोशल सर्विस एक्सप्रेस संस्था के द्वारा अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय एकमा में चित्र प्रदर्शनी लगाई गयी.

चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से सामाज के विभिन्न क्षेत्रों मे होने वाले मानवधिकार हनन को दिखाया गया साथ ही मानवाधिकार को संरक्षित करने के लिये लोगो को जागरूक भी किया गया.

इस अवसर पर आयोजक भवर किशोर ने कहा कि समाज में सभी को सशक्त व स्वावलंबी बना मानवाधिकार के प्रति लोगो को सबल बना ही मानवाधिकार को संरक्षित किया जा सकता है. चित्र – प्रदर्शनी के माध्यम से संस्था का प्रयास समाज में लोगों को मानवाधिकार के प्रति जागरुकता की कोशिश है.

कार्यक्रम मे मुख्य रुप से संयोजन अध्यक्ष सबी हैदर, राधे आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला अपने पूरे शबाब पर है. मेले में देसी और विदेशी सैलानी रोजाना घूमने पहुंच रहे है. आधुनिक दौर में पौराणिक और आध्यात्मिक महत्व लिए यह मेला आज भी लोगों के लिए एक बेहतरीन मेला है.

मेले को लगे अब लगभग एक पखवाड़ा बीत चुका है. एक महीने तक चलने वाले इस मेले में दूर देश से लोग पहुंचेंगे और आनंद उठाएंगे.

देखिए Video

0Shares

Chhapra: बीती रात भेल्दी में सब्जी विक्रेता को चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद अज्ञात लोगों ने शव को पचरुखी पंचायत में फैक्स के समीप नहर किनारे फेंक दिया. जिसके बाद देर शाम कुछ ग्रामीणों को सब्जी विक्रेता का शव नज़र आया.

मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के फिरोजपुर निवासी 32 वर्षीय केदार साह बताय जा रहे हैं. केदार वहीं बाजार में सब्जी बेचने का कार्य करते थे.

केदार का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को शव सौंपने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस से हत्यारो का पता लगाकर गिरफ़्तार करने की मांग की. हालांकि सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस शव छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

0Shares

Jalalpur: सारण जिला साईकिलिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में जलालपुर में साईकलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए जिला सचिव प्रभातेष पांडेय़ ने बताया कि यह प्रतियोगिता बालक, बालिका तथा वरीय बालक एवं वरीय बालिका वर्ग में आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में सब जूनियर बालकों के लिए 14 किलोमीटर सब जूनियर बालिकाओं के लिए 10 किलोमीटर जूनियर बालक के लिए 14 किलोमीटर सीनियर बालक लिए 30 किलोमीटर सीनियर गर्ल्स के लिए 20 किलोमीटर तथा प्रोफेशनल के लिए 40 किलोमीटर की दूरी निर्धारित है.

इच्छुक प्रतिभागी 20 दिसंबर तक जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल शिक्षक प्रभातेॆष पांडेय़ से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं. सभी वर्गों में प्रथम 10 स्थानों तक आने वालों को ट्रॉफी तथा सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

प्रतियोगिता का रूट जलालपुर से कोपा बसडीला तथा पुनः जलालपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का खेल मैदान होगा.

0Shares

Chhapra/ Isuapur: सड़क दुर्घटना में मृत प्रखंड कार्यालय के नाजिर की मौत पर कार्यालय कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी.सोमवार को कार्यालय खुलने के बाद प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मियों सहित स्थानीय पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मृत नाजिर गणेश साह के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी तथा भगवान से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

कर्मियों का कहना है कि विपदा की इस घड़ी में कार्यालय के सभी कर्मचारी पीड़ित परिवार के साथ है. पीड़ित परिवार को सहायता राशि भी दी जाएगी जिसके लिए सभी कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है. इस मौके पर प्रखंड के पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिव, विकास मित्र, स्थानीय मुखिया और कई अन्य कर्मचारी शामिल थे.

विदित हो कि विगत दिनों कार्यालय से आपने घर जाने के दौरान नगरा जलालपुर पथ पर बोलेरो से हुई सीधी टक्कर में नाजिर गणेश साह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी.

0Shares

Chhapra/Sonpur: सोनपुर मेला में बॉम्बे जिम द्वारा जेन वॉरियर्स फाइटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. सोनपुर मेला पहली बार इस तरह के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का साक्षी बना.

प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, ब्राजील और अफगानिस्तान के फाइटर्स ने अपने प्रतिद्वंदियों से दो दो हाथ किया. फाइट शुरू होने से पहले ही हज़ारों की संख्या में दर्शक रिंग के बाहर फाइटर्स के आने का इंतजार कर रहे थे.

पहली फाइट भारत और नेपाल के बीच हुई. इस दौरान कांटे के टक्कर में भारत के कृष्णा पीएसी ने सुमन नेपाली को हरा दिया. वहीं दूसरे मुकाबले में भारत के ही जॉय घोष ने नेपाल के फाइटर को बुरी तरह से पटकनी दी. इस तरह इस जेन वारियर्स फाइटिंग चैंपियनशिप में कुल 10 फाइट खेले गए. इस दौरान हज़ारों दर्शकों का हुजूम खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहा था.

चैंपियनशिप में सबसे रोमांचक मुकाबला महिला वर्ग में हुआ जिसमें भारत की स्नेहा विश्वासराव ने नेपाल की ज्योति टिंग को हरा दिया. साथ ही साथ टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ब्राजील के पावलो सिल्वा और नेपाल के दिवान्स के बीच मुकाबला हुआ इस मुकाबले में दीवान को पराजय का सामना करना पड़ा.

सोनपुर मेले में आयोजित हुआ जेन वॉरियर्स फाइटिंग चैंपियनशिप काफी यादगार रहा. इस फाइटिंग चैंपियनशिप के बाद दर्शक भी हर साल इस तरह के प्रतियोगिता होने की उम्मीद कर रहे हैं.

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने द्वीप जलाकर किया. उन्होंने भी इस आयोजन को सराहा साथ ही फाइटर्स का उत्साह बढ़ाया. साथ ही साथ बॉम्बे जिम के निदेशक अतुल कुमार ने इस तरह के खेलों को बिहार में आगे बढ़ने के साथ-साथ छपरा के युवाओं को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की बात कही. चैंपियनशिप को सफल बनाने में A I M M A F के महासचिव मयूर बनसोडे का काफी योगदान रहा.

0Shares

छपरा: नागरिकों को अब जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजातों को बनवाने के लिए प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का दौड़ लगाने की जरूरत नहीं होगी. राज्य सरकार द्वारा पंचायतों में स्थित पंचायत सरकार भवन पर आरटीपीएस काउंटर खोलकर इन कार्यों को पूरा करने का निर्देश जारी किया गया है. हालांकि पहले चरण में राज्य के 1055 पंचायत सरकार भवन पर ही यह कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

जिसके बाद अन्य स्थानों पर आरटीपीएस काउंटर खोला जाएगा. पंचायत सरकार भवन पर आरटीपीएस काउंटर खोले जाने को लेकर राज्य सरकार के बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के मुख्य सचिव सह मिशन निदेशक आमिर सुबहानी ने सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र भेजकर इस कार्य को प्रगति में लाने का निर्देश दिया है.

जारी पत्र में मिशन निदेशक ने कहा है कि राज्य में बनाए गए 1055 पंचायत सरकार भवन पर कार्यपालक सहायकों द्वारा निशुल्क जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र बनाया जाएगा.

जिससे आम जनता को सुविधा मिलेगी.

0Shares

Chhapra: सारण जिला पत्रकार संघ के नवनिर्वाचित कार्यसमिति की पहली बैठक रविवार को आयोजित की गई. नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकारणी के सदस्यों ने अपनी बातों को बेबाक तरीके से रखा. बैठक में पत्रकारों के हित मे कई अहम निर्णय लिए गए.

बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी राजनीतिक पार्टी का व्यक्ति पत्रकार संघ का सदस्य नही रहेगा. वही 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. सदस्यता अभियान प्रखण्ड स्तर तक चलाया जाएगा. हर प्रखंड के सदस्य जो कार्यकारिणी में शामिल है वो अपने प्रखंड के संयोजक रहेंगे.

बैठक में 39 सदस्यीय कार्यकारिणी पर आम सहमति बनी और उस पर मुहर लगी.

इस अवसर पर महासचिव ज़ाकिर अली, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, संगठन मंत्री बसंत सिंह, प्रवक्ता नदीम अहमद, कार्यालय सचिव किशोर कुमार, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, अब्दुल नासिर, पंकज कुमार मिश्रा, दीपक कुमार, मो अयूब, संजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, राजू कुमार, संजय कुमार ओझा, मनोज कुमार सिन्हा, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव आदि सदस्य उपस्थित थे.

उक्त जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी कबीर ने दी.

0Shares