Chhapra: जिले के 61 परीक्षा केंद्र पर आयोजित मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन एक परीक्षार्थी का निष्कासन हुआ. पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. यह परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी.

पहले दिन पहली और दूसरी पाली में सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित सम्पन्न हुई. नकल पर प्रशासन ने पूरी तरह लगाम लगाए रखा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों को पूरी तरह चेक किया जा रहा था.

0Shares

Chhapra: प्रेमिका को बदनामी से बचाने के लिए दोस्त ने ही अपने दोस्त की हत्या कर दी और शव को फेक दिया. सारण पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार किया है. मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सराय बधार से गिरफ्तार किया है. हत्या में प्रयुक्त फसुली और मृतक का मोबाइल बरामद किया है.

पुलिस ने जब तहकीकात की तो सारा राज खुल गया. दरअसल धुरंदर कुमार और बिरबहादुर दोस्त थे. बिरबहादुर की प्रेमिका और बिरबहादुर की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरे धुरंदर कुमार के पास थी, जिसे वो फेसबुक पर पोस्ट कर देने की धमकी दे रहा था. फिर क्या था बिरबहादुर ने धुरंदर को अपने विस्वास में ले बधार में बुलाया और फसुली से उसकी हत्या कर दी.

मृतक का मोबाइल और धारदार फसुली को छिपा दिया. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के जरिये उस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.

इस हत्याकांड के खुलासे को ले सारण के आरक्षी अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताते हुय कहा कि प्रेमी जोड़ी की आपत्तिजनक तस्वीरे वायरल किये जाने की धमकी के कारण ही दोस्त ने ही दोस्त की हत्या की है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मढ़ौरा के डीजल इंजन कारखाना से बनने वाले इंजन पर यूपी के रोजा का नाम होने का विरोध कर रहे ग्रामीणों को बड़ी सफलता मिली है. ग्रामीणों और जीई कंपनी के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद अब यहां निर्मित इंजन पर Made in Marhowrah लिखा हुआ होगा.

मढ़ौरा के एसडीओ विनोद कुमार तिवारी की पहल पर फैक्ट्री के गेट पर आंदोलनकारियों के साथ जीई प्रशासन की बुधवार को हुई वार्ता के बाद जीई लोकोमोटिव के अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग मान ली और यह तय हुआ कि फिलहाल निर्मित इंजन पर पेंट से मढ़ौरा का नाम लिखकर फैक्ट्री से निकाला जाएगा. बाद में डिजाइन और स्टैंसिल बनकर आने के बाद बड़े अक्षरों में इंजन के दोनों साइड में हिंदी और अंग्रेजी में मढ़ौरा का नाम लिखा जाएगा.

इस फैसले के बाद मढ़ौरावासियों में खुशी है साथ ही सारण के इस औद्योगिक नगरी के विकास और देशभर में उसके पुराने गौरव की वापसी की उम्मीद जगी है.

इस फैसले के बाद स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है. लोगों का कहना है कि यह मढ़ौरा ही नहीं पूरे सारण जिले के अस्तित्व की लड़ाई थी. जिसमें मढ़ौरा के लोग सफल रहे. यहां के युवाओं को रोजगार देने पर भी सहमति बनी है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बुधवार को शराब के धंधेबाज़ों के खिलाफ अभियान चलाया. देर रात तक चले ऑपरेशन में बड़ी संख्या में भठ्ठियों को तोड़ा गया.

छपरा शहर के दक्षिणी इलाके से सटे हुए दियारा इलाके में शराब के धंधेबाज़ इस धंधे को चलाते रहे है. दुर्गमता पुलिस के लिए सरदर्द बनी रहती है लेकिन सारण पुलिस कप्तान हर किशोर राय के निर्देश पर इस इलाके में लगातार छापेमारी कर शराब बंदी को ठेंगा दिखा रहे धंधेबाज़ों के अड्डो को नेस्तनाबूत करने का काम कर रही है. इस अभियान के दौरान पुलिस ने लगभग 3 दर्जन भठ्ठियों को ध्वस्त कर दिया. वही लगभग 4000 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को नष्ट किया. वही 15 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. 

इस अभियान में भगवान बाजार, नगर और रिविलगंज थाना संयुक्त रूप से शामिल थी. पुलिस के द्वारा समय समय पर इनके अड्डों को नष्ट किया जाता रहा है. बावजूद इसके कुछ ही दिनों बाद पुनः धंधेबाज़ अपना आशियाना खड़ा कर लेते है और फिर नशे का काला कारोबार अपनी बुलंदियों पर होता है.

0Shares

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के साढ़ा ढाला के समीप एक यात्री को उच्चकों ने निशाना बनाया. पहले उस यात्री से उच्चकों ने दोस्ती की फिर शराब पिलाया और फिर जब पैसा छिन्नने लगा तो यात्री ने उसका विरोध किया. विरोध करने पर चाकू से यात्री पर वार कर पैसे लेकर उच्चके नौ दो ग्यारह हो गए.

घायल यात्री खैरा के रामपुर का रहने वाला है, जो गुजरात के जामनगर में रिलायंस कंपनी काम करता है. छुट्टी लेकर वो घर आ रहा था, उसी क्रम में उसके साथ ये हादसा हो गया.

0Shares

परसा: सिवान-शितलपुर मुख्य मार्ग एसएच 73 पर सगुनी नाहर के समीप बाईक दुर्घटना में जख्मी हो गया. दोनो युवक अपनी घर से मोटरसाइकिल से आ रहे थे कि बीच रास्ते में ही परसा थाना क्षेत्र के सगुनी नाहर के पास अनियंत्रिक हो कर मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई गयी.


जिससे दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगो कि सहयोग से समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसा में उपचार हेतू भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सको द्वारा घायल युवक आदिल खान को मृत घोषित कर दिया. वही दूसरा घायल युवक मनीष कुमार को प्राथमिकी उपचार के उपरांत गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने बेहतर ईलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
मृतक पानापुर प्रखंड के सतजोरा गाँव निवासी रफीउल्लाह खान का 25 वर्षीय आदिल खान व जख्मी सतजोरा गाँव के ही निवासी सीताराम सिंह का 30 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार सिंह बताया गया है. जो अपने घर से युवक परीक्षा का सेंटर देखने जा रहा थे.

0Shares

Chhapra: जदयू नेता संतोष कुमार महतो ने सारण प्रमंडलीय जदयू सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रमंडल के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सभी के अथक परिश्रम से सम्मेलन सफल रहा. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय नेता रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की विकास के प्रति समर्पित है. कार्यकर्ता अपनी तैयारी युद्ध स्तर पर कर रहे हैं. जिसके लिए पार्टी हमेशा खड़ी है. अब बिहार में गोली नही कलम का राज है. संतोष कुमार महत़ो ने सफलता के लिए अपने साथियों को आभार प्रकट किया. जिसमें मुख्य रूप से रत्नेश भास्कर, हरेंद्र प्रसाद, चट्टीलाल प्रसाद, बबन बिन्द, परमेश्वर महतो, अनिल सिंह मुखिया आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थानाक्षेत्र के साढ़ा खेमाजी टोला के एक घर से 15 वर्षीय युवती का शव बरामद किया है. लड़की खेमाजी टोला निवासी सुमेर राय की 15 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी बताई जाती है.

मृतक लड़की के चाचा मुकेश राय ने बताया कि लड़की सुबह से गायब थी. बहुत खोजने पर नही मिली. जिसके बाद भाई ने घर के सीढ़ी के नीचे लाश देखा जिसके बाद परिवार वालों और पुलिस को सूचित किया गया.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मैट्रिक की थी परीक्षार्थी
मृतक पिंकी कुमारी मढ़ौरा के मैकडोनाल्ड हाई स्कूल की छात्रा थी. गुरुवार से शुरू हो रहे परीक्षा में उसे शामिल होना था. 


0Shares

Chhapra: जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में जनता बाजार-पैगम्बरपुर मुख्य सड़क पर सोमवार की रात गश्ती कर रही पुलिस गाड़ी को देखकर कार को लेकर चालक भागने लगा. जो आगे जाकर एक पेड़ से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई.

 

घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व कार में सवार व्यक्ति भागने में सफल रहे. जबकि कार और उसमे रखे 100 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त कर लिया गया. पुलिस कार मालिक तथा शराब व्यवसायी का पता लगाने में पुलिस जुट गई है.

0Shares

Chhapra: राज्य सरकार ने लोक सभा चुनाव के मद्देनजर पदाधिकारियों के तबादले किये है. सारण के उप विकास आयुक्त रोशन कुशवाहा का स्थानांतरण कर उनकी जगह सुहर्ष भगत को डीडीसी बनाया गया है.

2015 बैच के IAS अधिकारी सुहर्ष भगत वर्तमान में अनुमंडल पदाधिकारी पटना के पद पर तैनात थे.

इसे भी पढ़े: सारण के प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल का स्थानांतरण, लोकेश कुमार सिंह बने सारण के नए आयुक्त

वही निवर्तमान डीडीसी रोशन कुशवाहा को उपविकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद वैशाली, हाजीपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व मोबाइल के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी को बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.


एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बनियापुर थाना कांड संख्या 56/19 दर्ज किया गया हैं. गिरफ्तार अपराधी बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी सोनू कुमार सिंह हैं उसके ऊपर सारण जिले के विभिन्न थानों में मारपीट, चोरी, रंगदारी, सड़क मार्ग में लूट व बैंक डकैती के मामले दर्ज है. इन कांडों में वह जेल भी जा चुका है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी बाद अन्य पहलुओं पर जांच की जाएगी. गिरफ्तार अपराधी के ऊपर सारण जिले के बनियापुर, खैरा, मांझी व सिवान जिले के सिसवन थाना अंतर्गत रामगढ़ में वैशाली क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में लूटपाट के मामले दर्ज हैं.

 

0Shares

Manjhi:  रविवार की रात मांझी थाना क्षेत्र के मेहंदी गंज में एक छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. मृतक स्व बुटन चौधरी का पुत्र 19 वर्षीय धीरेन्द्र चौधरी बताया जाता है. इसी महीने उसने इंटर की परीक्षा दी थी.


हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि धीरेंद्र के शव को हत्यारों ने नदी किनारे फेंक दिया था. वहीं सोमवार की सभी पुलिस ने सब्जी के खेत से शव को बरमाद किया. इस हत्या से गुस्साए लोगों ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं. वहीं घटना स्थल पर भारी भीड़ जुटी है.

0Shares