Chhapra: सारण में 500 करोड़ की लागत से CNG, PNGगैस पाइपलाइन बिछाई जानी है. इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह गैस एलपीजी सिलेंडर के मुकाबले सस्ती होगी. गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट की स्वीकृति मिलने के बाद छपरा के एकता भवन में शुक्रवार को सिटी गैस डिसटीब्यूशन अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने फोन पर सारण के लोगों को किया सम्बोधित

छ्परा में CNG से चलेंगी गाड़ियां, 40 CNG स्टेशन का होगा निर्माण

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान में मोबाइल फोन पर कॉल के जरिए सारण के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि घरेलू इंधन पाइप से लोगों के घरों में पहुंचने लगा तो सिलेंडर का भी झंझट खत्म हो जाएगा. फोन पर उन्होंने कहा कि सारण जिले में चलने वाली गाड़ियां, चार पहिया वाहन और कारें, बसें, माल ढुलाई वाले वाहन भी CNG से चलेंगे. सीएनजी पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सस्ता है. जिससे हर दिन 100 से ₹200 का बचत होगा.

उन्होंने कहा कि यदि एक ऑटो वाला महीने में 10,000 कमाता है. यदि वह अपना ऑटो सीएनजी से चलाएगा तो उसे महीने का 4 से ₹5000 एक्स्ट्रा इनकम होगा. इस पैसे का इस्तेमाल वह परिवार के किसी और कार्य मे कर सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार के 38 में से 27 जिलों में पाइप लाइन से गैस पहुंचाना है.

0Shares

Panapur: परसा-मकेर पथ पर पोखरपुर के समीप ट्रक की ठोकर से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक पानापुर थानाक्षेत्र के रसौली निवासी प्रयाग सिंह का पुत्र राजकुमार बताया जा रहा है. शुक्रवार की शाम ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना स्थल से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की इसकी सूचना दे दी है.

0Shares

KOPA:कोपा थाना क्षेत्र के मानसर गांव में अज्ञात अपराधियों ने युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. वहीं युवक की हत्या कर अपराधियों उसके शव को युवक के दरवाजे के पास ला कर फेंक दिया. मृतक कोपा थाना क्षेत्र के मानसर गांव निवासी अली हुसैन का पुत्र 20 वर्षीय फिरोज आलम बताया जा रहा है.

आसपास के लोगों के अनुसार यह घटना करीब रात के 1:00 बजे की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

0Shares

Chhapra/Madhaura: सारण पुलिस ने मढ़ौरा-तरैया रोड स्थित सरकारी गाछी के पास कंटेनर से फूल झाड़ू के बंडल में छुपा के रखे गए 20 पैकेट गांजा को बरामद किया है. एसपी हर किशोर राय ने मढ़ौरा थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गांजे के मंडलों को 20 पैकेट में रखकर फूल झाड़ू के नीचे छिपाया गया था. कंटेनर राजस्थान से बिहार पहुंचा था.

उन्होंने बताया कि बरामद गांजा 201 किलो 300 ग्राम है. इस मामले में चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्याक्तियों मविन सीवान जिला के तरवारा निवासी अरमान अली, झुंझुनूं राजस्थान के सुनील कुमार, रामचंद्र कुमार और तारानगर चुरू राजस्थान के मांगेराम शामिल है. इस मामले में मढ़ौरा थाना में कांड संख्या 114/19 दर्ज किया है.

0Shares

Chhapra: शुक्रवार को शहर के एकता भवन में LPG गैस डिस्ट्रीब्यूशन अवेयरनेस कार्यक्रम में सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मैं जो काम तय करता हूँ वो कर देता हूँ. छपरा के विकास के लिए हमेशा कृतसंकल्पित हूँ. सारण के गांव भी अब शहर के जैसे हो गए हैं. वहां घर घर 24 घण्टे बिजली, सड़क, पानी सभी सुविधाएं मिल रही हैं.

एकता भवन के मंच से उन्होंने कहा कि जिले में बिजली 24 घंटे मिलती है. अब कोइ बिजली लिए इंतजार नही करता है. मोबाइल जेनेरेटर से चार्ज नही कराना पड़ता. श्री रूडी ने कहा कि नमामि गंगे, डबल डेकर, दिघवारा दानापुर पुल छपरा में विकास की नई गाथा लिखेगा. छपरा को जाम से निजाद मिलेगी. एनएच निर्माण में आ रहे सभी बाधा को दूर कर दिया गया है. जल्द ही टेकनिवास बाईपास को भी खोल दिया जायेगा.

सारण के लोगों को योजनाओं के लाभ पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे है. वृद्धा पेंशन, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना का लाभ आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. छपरा शहर के विकास के लिए पार्क का निर्माण जल्द होगा. गंगा के घाटों का भो निर्माण हो रहा है.

0Shares

Manjhi: बीती रात मांझी थाना क्षेत्र के गुरदाहां खुर्द गांव में हथियार के बल पर आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने एक परिवार को बंधक बनाकर उनके घर में डकैती की. इस दौरान घर से लाखों रुपये के सामान लूट लिए गए. यह भीषण डकैती अयाज अहमद के घर में हुई है. वो सीवान कोर्ट में स्टोनो के पद पर कार्यरत हैं.[

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के करीब 12:00 बजे डकैत घर का ताला तोड़कर उनके घर में भीतर दाखिल हुए. इस दौरान घर में उनके भगीने का परिवार मौजूद था. घर में घुसकर सबसे पहले डकैतों ने परिवार में मौजूद लोगों पर हथियार तानकर उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद घर मे रखे समान लूट लिए. इस घटना के बाद अयाज के भांजे नदीम ने बताया कि छह की डकैत की संख्या में आय थे. डकैतों ने लूट पाट के बाद उसे पीटा भी.

डकैती करके भागने के क्रम में फायरिंग भी की गयी. पुलिस को दो कारतूस भी बरामद हुआ है. इस घटना के बाद गांव में लोग कह रहे हैं कि पिछले 50 सालों में इस गांव में ऐसी घटना नहीं हुई. घटना की सूचना मिलने पर माझी पुलिस जांच में जुट गई है.

DOON

0Shares

Masrak: दुकान बंद करके घर जा रहा है युवक की ट्रक धक्के से मौत हो गई. यह दुर्घटना मशरख थाना क्षेत्र के घटना मशरक मलमलिया एसएच पर स्थित दुमदुमा शिव मंदिर के समीप की है.जहां बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

मृतक मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी 45 वर्षीय अरविंद सोनार बताया जा रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया और शव को अपने कब्जे में ले लिया.

0Shares

Chhapra: राजद विधायक जितेंद्र राय ने कहा कहा है कि सारण में रेल चक्का कारखाना, डीजल इंजन कारखाना, जेपी यूनिवर्सिटी,. इंजीनियरिंग कॉलेज, डबल डेकर फ्लाईओवर ये सब राजद की देन है.गुरुवार को सारण जिला राजद कार्यालय में लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु बैठक में उन्होंने यह बात कही. इसके अलावें उन्होंने कहा कि सारण की धरती पर जो विकास दिख रहा है वह सिर्फ और सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव की देन है.

बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने की.
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है. केंद्र सरकार इस संकट को उबारने में विफल रही. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव के लिए जनता जागरुक है. इस बार वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना है.

इस दौरान राजद पदाधिकारी एवं नेताओं ने एक स्वर में कहा कि सारण लोकसभा सीट से राजद का जो भी प्रत्याशी खड़ा होगा हम सभी युद्ध स्तर पर कार्य करेंगे. इस बैठक में विधायक जितेंद्र राय, प्रो डॉ लाल बाबू यादव, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, राजद सारण प्रवक्ता हरे लाल राय, सुनील राय, बबन जी, समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षा गुरुवार से ज़िले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई. परीक्षा के पहले दिन गणित की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई.

सीबीएसई 10वीं परीक्षा के लिए सीपीएस, सीसीएस, भागवत विद्यापीठ, केंद्रीय विद्यालय मशरक, जवाहर नवोदय विद्यालय, एएनडी समेत छह परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. जहां लगभग चार हज़ार छात्र परीक्षा दे रहे हैं.

गुरुवार को मैथ की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू हुई. परीक्षा देकर केंद्रों से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि कुछ सवाल आसान थे तो कुछ सवाल थोड़े कठिन. सेंटरों पर परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए भी विशेष ध्यान रखा गया है.

13 मार्च को साइंस, 16 को संस्कृत, 19 को हिंदी, 23 को इंग्लिश और 29 को सोशल साइंस की परीक्षा होगी

0Shares

Chhapra: बीते महीने गरखा थाना क्षेत्र के रामपुर कदना में इलाहाबाद बैंक में कैश लेकर पहुंचे वैन  से  48 लाख लूट मामले का सारण पुलिस ने उद्भेन कर दिया है. इस लूटकांड की योजना बनाने वाले दो अपराधियों को भी सारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस वारदात में शामिल 7 अन्य अपराधियों की पहचान भी कर ली गयी है. सारण एसपी हर किशोर राय ने बताया कि उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही है.सारण में अपराधियों ने बैंक के कैशवैन से 48 लाख लूटे 

कुछ दिनों पहले ही सारण पुलिस ने एक अपराधी का स्केच भी जारी किया था. गिरफ्तार अपराधी कन्हैया सोनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी चौक निवासी स्वर्गीय ललन साह का पुत्र है, वहीं पप्पू माझी सारन जिला के परसा थाना क्षेत्र का सिकटी निवासी स्वर्गीय जवाहर माझी का पुत्र है. इन दोनों के पास से एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

आपको बता दें कि बीते 27 फरवरी को तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने गरखा के रामपुर कदना में इलाहाबाद बैंक के ब्रांच में कैश लेकर पहुंचे वैन से 48 लाख लूट लिए थे. जिसके बाद लगातार पुलिस इनके पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी.

0Shares

Rivilganj: छ्परा सिवान मुख्य पथ पर रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया. इस घटना के बाद लोगों ने के बोलेरोमालिक को पकड़ लिया.

घायल युवक टेकनिवास के देवरिया गांव निवासी उमाशंकर साह का 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार साह बताया जा रहा है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे छ्परा सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक ने बताया कि वह किसी काम से बाइक से बाहर जा रहा था तभी वह वापस अपने घर मोबाइल लेने वह वापस आ रहा था. इसी दौरान साइड चेंज करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे.

0Shares

Chhapra: आगामी 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर
छपरा में दी- एक्सपर्ट जोन के तरफ से दी-फेमिनिटी अवार्ड “सारण की बेटी” का आयोजन किया जायेगा. इस सम्मान समारोह में सारण की बेटियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा. इसके तहत पढ़ाई के साथ साथ समाजिक कार्यों में रूचि लेने वाली सारण की बेटियों को भी सम्मानित किया जाना है.

मुख्य अतिथि के रुप में बॉलीवुड फेम गैंग्स ऑफ वासेपूर के एक्टर सत्यकाम आनंद

इस सम्मान समारोह के लिए ज़िले भर से बालिकाओं व महिलाओं को चनयित किया गया है. दी-एक्सपर्ट जोन के फाउंडर ने बताया कि इस सम्मान से बालिकाओं व महिलाओं का भी मनोबल बढ़ेगा और बेटियों में समाजिकता के प्रति अपनी जिम्मेदारियां बढ़ेगीं. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बॉलीवुड फेम गैंग्स ऑफ वासेपूर के एक्टर सत्यकाम आनंद होंगे. 

इन्हें किया जाएगा सम्मानित

अनीशा, अंकिता, अपराजिता, विभा श्रीवास्तव, फुलवंती, ममता, प्रियंका, रचना, राजश्री, रश्मि, रोशनी, सलोनी, संध्या, शशी, मीना नेहा और मधु समेत कई बेटियों को सम्मानित किया जायेगा.

0Shares