Chhapra: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सारण लोकसभा सीट से लड़ने वाले प्रमुख दलों के पहले उम्मीदवार का नाम सामने आ गया है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा सारण लोकसभा सीट से राजीव प्रताप रूडी पर फिर से अपना भरोसा जताया है. हालांकि इस लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के नाम की घोषणा फिलहाल नही हो पाई है. जिससे जनता उहापोह की स्थिति में हैं.

इसे भी पढ़े: सारण से राजीव प्रताप रूडी और महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को मिला टिकट

उधर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा भले हो चुका हो लेकिन नामो की घोषणा के बाद ही चुनावी रंग चढ़ेगा.

सारण लोकसभा सीट पर हमेशा से काटे की टक्कर देखी जाती रही है. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच ही इस सीट को लेकर दावेदारी रहती है.  विगत वर्ष के लोकसभा चुनाव पर नज़र डालें तो सारण लोकसभा सीट कभी राजद तो कभी बीजेपी की हिस्से में रही है. 

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने की सीट बंटवारे की घोषणा, यहां देखें 

कब किनके हिस्से में आया सारण लोकसभा क्षेत्र

1991 में जनता दल से लालबाबू राय

1996 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

1998 में राजद से हीरा लाल राय

1999 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

2004 में राजद से लालू प्रसाद यादव

2009 में राजद से लालू प्रसाद यादव

2014 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

 

0Shares

Taraiya: सारण में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मनौवर की हत्या कर दी गई है . घटना शनिवार की है जहां जिले के तरैया थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में हुए विवाद के दौरान उनकी हत्या कर दी गयी. वहीं इस घटना में उनके दो पुत्र भी बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह मोहम्मद मुनव्वार सुबह सुबह अपना खेत देखने गए थे. इस दौरान गांव के ही सतार मियां और उनके पुत्रों ने उन्हें घेर कर पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान उनके सर पर रॉड से प्रहार किया गया. जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना के वक्त मनौवर के दोनों बेटे बिट्टू और रिंकू अपने पिता को बचाने पहुंचे तो उन्हें भी पीट कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद पीएमसीएच ले जाने के दौरान प्रखंड अध्यक्ष ने दम तोड़ दिया.

ग्रामीणों के अनुसार प्रखंड अध्यक्ष सुबह सुबह अपना खेत देखने गए थे. जहां सरसों का बोझा रखा हुआ था. जिसे हटाने को लेकर गांव के ही सतार मियां से उनकी बहस हो गई.इसके बाद पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी सतार मियां को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.

0Shares

आज से 6 साल पहले यानी 22 मार्च 2013 जब chhapratoday.com की वेबसाइट लांच की गई थी. डिजिटल प्लेटफार्म पर खबरों को पढ़ना लोगों के लिए नई शुरुआत जैसी थी. कल सुबह आने वाली खबरें मिनटों में मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से तुरंत मिलने लगी.

शुरुआती दिनों में लोगों तक हमारी पहुंच कम थी, केवल डेस्कटॉप वाले पाठक ही हमे पढ़ सकते थे. लेकिन मोबाइल के बढ़ते प्रभाव ने खबरों को पढ़ने का नजरिया ही बदल दिया. आज हर कोई अपनी मोबाइल में अपनी जरूरत के समाचार पढ़ ले रहा है. आसानी से कही भी खबरों के वीडियो देख ले रहा है.

समय बदला है और बदली है वह सोंच भी जिसमे लोगों का यह मानना था कि डिजिटल खबरों को आखिर पढ़ता कौन है. शुरुआती दिनों में हमें फेसबुकिया (फेसबुक पर खबरों को पोस्ट करने वाला) पत्रकार बताकर अपने को बढ़ावा देने वाले लोग भी कही ना कही डिजिटल माध्यमों से जुड़ चुके है. इन छह सालों में हमने कई उतार चढ़ाव देखें है. पहले तो डिजिटल (वेब) पोर्टलों को लोग समझ नहीं पाते थे महत्व नही देते थे लेकिन आज वेब पोर्टल पर खबर लगवाने के लिए लोग उत्सुक रहते है. हमारी पोर्टल पर छपी कई ख़बरों को बाद में अख़बारों में भी जगह मिली. आज भी बहुत से लोग डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के फर्क को नहीं समझ पा रहे है और वेब मीडिया को सोशल मीडिया के नाम से ही जान रहे है. समय बदला है, उम्मीद है लोगों की सोंच भी बदलेगी.     

आज खबरों को प्रकाशित करने के लिए पहले की अपेक्षा बड़ी संख्या में न्यूज़ पोर्टल आ गए है. ऐसे में जरूरी है कि अपने पाठकों को विश्वसनीय और सटीक खबरें पहुंचाई जाए. खबरों की विश्वसनीयता, भाषा की शुद्धता एवम सरलता, वर्तनी आदि पर विशेष ध्यान हो ताकि हम भीड़ से अलग दिखे.

छपरा टुडे डॉट कॉम की युवा टीम के सभी सदस्य आपतक विश्वसनीय खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है. हमारी कोशिश रहती है कि आपको हमेशा आपके शहर, गांव की खबरों से जोड़ कर रखा जाए. ताकि विश्व के किसी भी देश में रहने के बावजूद आपको आपके मातृभूमि की मिट्टी की खुशबू पहुंचती रहे.

खबरों को डिजिटल माध्यम से आपतक पहुंचाने के लिए छपरा टुडे डॉट कॉम पर हर 10 मिनट में अपडेट किया जाता है, जो कि अपने आप में इसे अन्य न्यूज़ पोर्टलों से अलग करता है. हमारे संवाददाताओं की खबरें और समय समय पर खुद के कंटेंट और कार्यक्रमों के माध्यम से हम अपने पाठकों/दर्शकों को खबरों के साथ आवश्यक जानकारियां भी समय समय पर पहुंचाते रहते है. जिले से जुड़े लोगों और लोक कलाकारों, युवा प्रतिभाओं, प्रतिभावान खिलाड़ियों से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर हम सभी को प्रोत्साहित करने में हमेशा जुटे रहते है.

6 सालों के इस सफर के सभी साथियों, हमारी ऊर्जावान युवा टीम के सदस्यों का हार्दिक आभार, हमारी टीम की मेहनत और आप सभी पाठकों/दर्शकों/विज्ञापनदाताओं का हम पर विश्वास ही हमारी पूंजी है. अपना विश्वास हम पर ऐसे ही बनाये रखिये.

अभी तो एक पड़ाव पर पहुंचे है, मंजिलें और भी है……

सुरभित दत्त
संपादक
chhapratoday.com

9572096850 | 9431094031 | 9430209641 | 9304352927 | chhapratoday@gmail.com

(An Initiative of Twinkle Stars Media & Advertisers)

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के बोधा छपरा गाँव के सामने गंगा नदी मे डुबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

घटना बृहस्पतिवार की है जब थाना क्षेत्र के झौवा बसंत गाँव निवासी 50 वर्षीय राजेश्वर माँझी जो अपने गाँव के ही एक व्यक्ति के दाह संस्कार मे शामिल होने के लिए बोधा छपरा गाँव के सामने गंगा घाट पर आया हुआ था. दाह संस्कार के बाद गंगा नदी मे स्नान करने के क्रम मे वह नदी मे ज्यादा पानी मे चला गया जिससे डुबने से उसकी मौत हो गयी.

घटना के बाद काफी खोजबीन की गयी लेकिन शव का पता नही चल सका. जिसके बाद इसकी सुचना अवतार नगर थाने को दी गयी. सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस गोताखोरों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से खोजबीन कर रही है लेकिन शव का पता अबतक नही चल सका है.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखंड के लोहड़ा गाँव निवासी सीआरपीएफ 160वीं बटालियन मे तैनात 35 वर्षीय सैनिक मनोज कुमार राम का शव शुक्रवार को उनके पैतृक गाँव पहुंचा. शव पहुचते ही गाँव मे कोहराम मच गया. शहीद को देखने के लिए आस पास के ईलाको से लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी हर तरफ माहौल एकाएक गमगीन हो उठा.

स्थानीय लोगो के मुताबिक मनोज होली मे ही घर आने वाला था लेकिन उसकी लाश आई. लोगो के मुताबिक शहीद एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसे दो लड़का व एक लड़की है. शहीद के पिता रामेश्वर राम गाँव मे ही खेतीबाड़ी करते है. देर शाम तक शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए जम्मू से आए सीआरपीएफ जवान व अधिकारियो की देखरेख मे तैयारियाँ जारी थी. शहीद मनोज कुमार वर्ष 2004 सीआरपीएफ मे भर्ती हुए थे.

0Shares

Manjhi: माझी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में एक युवक को गोली लग गई. वहीं मारपीट की घटना में कुल 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि होली के दिन डीजे बजाने को लेकर फुलवरिया गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह पंचायत के माध्यम से मामला सुलझाया जा रहा था तभी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. 

इस दौरान फायरिंग भी हुई. जिसमें प्रदीप नाम के युवक को गोली लग गई. मारपीट में राजू सहनी तथा ठाकुर सहनी नाम के व्यक्ति भी इसमें बुरी तरह घायल हो गए हैं.

वहीं पुलिस ने इस मामले में युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष निरंजन सिंह समेत तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर कैम्प कर रहे हैं.

0Shares

जिले के निजिबा कल्याणपुर स्थित सीपीएस ग्रुप छपरा के अंतर्गत नए विद्यालय डॉ हरेन्द्र सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, कल्याणपुर का विधिवत उद्घाटन किया गया. नवनिर्मित विद्यालय का उद्घाटन सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह की माँ पाशपति देवी ने फीता काटकर किया. उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और शिक्षाविदो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और सीपीएस ग्रुप के सराहनीय कार्य और डॉ हरेन्द्र सिंह के शैक्षणिक कार्य की प्रसंशा की.

कार्यक्रम में अपना सुभाशीष देने पहुचे कामेश्वर सिंह और समस्त जनप्रतिनिधयों और शिक्षाविदों को डॉ हरेन्द्र सिंह ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में सीपीएस ग्रुप के छात्र छत्राओं ने अपने गायन और नृत्य कला से मौजूद  सबका मनमोहा और खूब वाहवाही लूटी.

अपने अभी भाषण में सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह विद्यालय अपने पूज्य पिताजी स्वर्गीय बाबू भरत सिंह की पुण्य स्मृति में आने वाले कई पीढ़ियों तक समाज मे शिक्षा का संचार करेगा. उन्होंने आम जनमानस और आगंतुक अतिथियों को आशा ही नही विश्वास दिलाया कि अब अच्छी शिक्षा के लिए छपरा और सिवान जाने की जरूरत नही पड़ेगी.

कार्यक्रम में मौजूद प्राचार्या अंजू सिंह, प्रबंधक विकाश कुमार सिंह, योगेंद्र पांडेय, कैलाशलती सिंह, मुरारी सिंह, उमा शंकर साहू के साथ अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे. मंच संचालन अजीत सिंह ने किया.

0Shares

Chhapra: स्थानीय रेडियो स्टेशन रेडियो मयूर में होली मिलन कार्यक्रम ‘फ़ागोत्सव’ का आयोजन मंगलवार को हुआ. इस अवसर पर रंग और गुलाल में सराबोर उपस्थित लोगों ने लोक परंपरा को युवाओं के सामने रखा और पारंपरिक आयोजन का हिस्सा बने.

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत होली के भक्ति गीत के साथ जिसमें स्थानीय संस्कार कला मंदिर के युवा कलाकारों से अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया. कलाकारों और अतिथियों का स्वागत मयूर कला केंद्र के महासचिव एवं संस्थापक पशुपति नाथ अरुण ने किया.

उन्होंने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें हम सब सभी गिले शिकवे भूल के आपस मे प्रेम से मिलते हैं, खुशी मनाते हैं और इस होली भी ऐसा ही हो आपसी भाईचारा बना रहे. हम अपनी कलात्मक प्रस्तुति से अपने शहरवासियों की सेवा करते रहें. नए कलाकारों को मौका मिलते रहे.

रेडियो मयूर के रेडियो जॉकीज़ ने भी प्रस्तुति से समाँ बांध दिया. कविता, गीत, रैप, कहानी आदि से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. आल इंडिया रेडियो के कलाकारों ने भी जम के फगुआ गाया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे रेडियो मयूर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण ने कहा कि फ़ागोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जायेगा. जिससे लोगों के बीच यहां के प्रतिभावान कलाकार सामने आये और एक सांस्कृतिक विकास को गति मिले. उन्होंने कहा कि अच्छे साफ सुथरे पारंपरिक मनोरंजन की ज़रूरत आज समाज को है. जिसमें ये फागोत्सव एक मील का पत्थर साबित होगा.

मयूर कला केंद्र के अध्यक्ष डॉ प्रो लाल बाबू यादव ने अपने ज़बर्दस्त फगुआ गायन से सभी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और पारंपरिक शैली को नए तरीके से सभी के सामने रखा. कलाकारों में गुलशन कुमार, वैभव, पवन, मनोज, ज्योत्सना, अतुल आदि ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्कार कला मंदिर का सहयोग रहा. 

मौके पर प्रो प्रमोद कुमार, कन्हैया सिंह, जयप्रकाश वर्मा, पुनीत गुप्ता, वरुण प्रकाश, डॉ सुनील, मनंजय कुँवर, राकेश कुमार सिंह, सुरभित दत्त, रंजीत भोजपुरिया, रमन सिंह, बंटी सिंह, भँवर किशोर, अमितेश्वर सहाय, रेडियो मयूर की टीम के प्रसन्न , करन , रजत , नेहा , मिताली, दुर्गेश नंदिनी, AJ अमरजीत, पूजा, विक्रम, अभिनंदन, आरती, सुष्मिता, सन्नी समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: एकता भवन में मंगलवार को स्वीप गतिविधि का द्वीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुरूआत करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सारण में मत प्रतिशत को रिकार्ड स्तर तक ले जाने का प्रयास सभी को करना है.

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम तो बहुत पहले ही हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला से प्रारम्भ कर दिया गया था. जहाँ 35 हजार युवाओं ने इवीएम-वीवीपैट की ट्रेनिंग ली. वर्तमान में सभी मतदान केन्दों पर रथों के माध्यम से इवीएम-वीवीपैट का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा हैं, जो मतदान की तिथि से दो दिन पूर्व तक चलेगा.

 

उन्होंने कहा कि आज से व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जाएगा. जिसमें जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता, यूथ फेस्टीवल, वाद-विवाद, भाषण, क्वीज, निबंध लेखन, स्लोगन प्रतियोगिता साईकिल रैली, मानव श्रृँखला, रोड पेन्टिंग, डोर टू डोर सम्पर्क एवं वोटर पर्ची का वितरण कराया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों का मुख्य उद्धेश्य मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना हैं ताकि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व के निर्वाचन में कम मतप्रतिशत वाले 20 प्रतिशत मतदान केन्दों की सूची सूची सेक्टर पदाधिकारियों को दे दी गयी हैं. एक सप्ताह के अन्दर ऐसे मतदान केन्दों के मतदाताओं से बात कर यह पता किया जाय कि वहाँ मतदान का प्रतिशत कम क्यों रहा एवं इसे दूर कराया जाय. इस संबंध में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को भी निदेश दिया गया.
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी निष्पक्ष भाव से कार्य करेगे. जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें जीविका दीदियांे की बड़ी भूमिका होगी. जिले में 2.25 लाख जीविका दीदियाँ हैं. वे सभी तो मतदान करेंगी ही अन्य महिलाओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी. इसमें सेविका और सहायिका भी सहयोग करेंगी.

चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले होंगे सम्मानित
जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले को जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

प्रत्येक सप्ताह सोमवार एवं गुरुवार को निकली जाएगी मतदाता जागरूकता रैली
उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं गुरुवार को मतदान के दिन तक सभी प्रखण्डों में जागरूकता रैली निकाली जाएगी. प्रत्येक बुधवार को सभी प्रखण्डों में साइकिल रैली निकाली जाएगी.

 

25 मार्च को महाविद्यालयों में यूथ फेस्टिवल
25 मार्च को महाविद्यालयों में यूथ फेस्टिवल मनाया जाएगा. प्रत्येक दिन कोई न कोई गतिविधि चलायी जाएगीं. सरकारी मवनों एवं मतदान केन्दों पर स्लोगन लिखा जाएगा. वाहनो पर स्टीकर लगाए जाएँगे. मतदान केन्द्र एवं विद्यालयों में मानव श्रृँखला बनाया जाएगा. अभियन्ताओ को निदेश दिया गया कि जिला अनुमण्डल एवं प्रखण्ड स्तर पर सड़कों पर जागरूकता संबंधी स्लोगन लेखन करायी जाय.

मतदाता जागरूकता मोहर का प्रयोग करने के निर्देश
विभिन्न माॅल, दवा दुकान, स्वीट दुकान, अन्य दुकान, सदर अस्पताल एवं पोस्ट आफिस में पर्ची काटते समय मतदाता जागरूकता मोहर का प्रयोग किया जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के सुगम बनाने हेतु सभी मतदान केन्दों पर जरूरी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि सुगमता एक्सप्रेस नाम से भान चलेगी जिसमें चिकित्सक, ट्रेंड टेक्निशियन रहेंगे जो दिव्यांग मतदाताओं की परेशानी दूर करेंगे और उन्हे मतदान के लिए प्रेरित करेंगे.

75 हजार नये मतदाता
जिलाधिकारी ने कहा 75 हजार नये मतदाता बने हैं जिन्हे लक्षित कर उनसे मतदान कराया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि समय वद्ध तरीके से कार्य करें. उपस्थित सभी पदाधिकारी को ए.डी.आई.ओ. ऐप के बारे में जानकारी दी गयीं इसके माध्यम से सही लोकेशन का पता चलेगा. पदाधिकारियों को इस ऐप को डाउनलोड करने की जानकारी दी गयी जिसके लिए एकता भवन में सात काउन्टर बनाया गया था.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कहा कि एरिया डोमिनेशन में जाने वाले केन्द्रीय बल भी भयमुक्त माहौल का आश्वासन देंगे एवं लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे.

इस अवसर पर अपर समहर्ता, उपविकास आयुक्त, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी अनुमण्डल पदाधिकारी, डी.सी.एल.आर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकरी, सेक्टर दण्डाधिकारी एवं जिला के लिए चयनित आइकन अमित कुमार भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मंगलवार के दिन सारण जिले के विभिन्न स्थानों पर अगलगी की घटना हुई जिससे कई घर जलकर राख हो गए पहली घटना अमनौर की है जहां सिलिंडर फटने से धर्मपुर जाफर पंचायत के अमनौर हाता दलित बस्ती में लगी भीषण आग से दर्जनो घर जलकर खाक हो गए. वहीं मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ियां के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.

वहीं अगलगी दूसरी घटना में मशरक के पुरबटोला गांव में देर शाम लगी आग में दो फुसनुमा घर सहित 5 भुसौल जलकर राख हो गया. गृहस्वामी विश्वनाथ प्रसाद के झोपड़ी एवं भुसौल में रखे अनाज के बोरे, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामान पलक झपकते ही धू-धू कर जल गये. आसपास के ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड सारण तथा यूथ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक संघ भवन के सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ.

अमन राज के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन भारत स्काउट गाइड के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह तथा सहायक सचिव उमाशंकर गिरी ने संयुक्त रूप से किया.

सभा को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने होली के महत्व पर प्रकाश डाला. वही कैडेट धीरज पांडे, आयुष कुमार, अमन सिंह, सुमित सिंह, प्रणव, दीपू, अभिमन्यु, अनुप, रिंकू ‘बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में होली खेले’ ‘पनिया लाले लाले गोरी हमरो के चाही’ होली गीत गाकर सभा में समा बांध दिया.

कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश तथा संयुक्त सचिव पुनीत ने अपने विचार रखे.

0Shares

Chhapra: होली के दौरान शराब माफ़ियाओं पर शिकंजा कसने के लिए सारण जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इसके लिए
ज़िलाधिकारी द्वारा पुलिस एवं उत्पाद विभाग को विशेष निर्देश दिया गया है. होली के दौरान पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम शराब के परिवहन पर नजर रखेगी एवं लगातार छापामारी करेगी. 

साथ ही साथ महादलित बस्तियों में जहरीली शराब के निर्माण एवं सेवन के विरूद्ध भी अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावें गैरकानूनी अग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों की बरामदी के लिए संदिग्ध व्यक्ति के घर पर छापामारी भी की जायेगी. दो दिन पहले ही पुलिस ने यूपी की ओर से भारी मात्रा में लाये जा रहे शराब को जब्त किया है. पुलिस द्वारा लगातार दियारा इलाकों में छापेमारी कर शराब की भट्ठियों को ध्वस्त भी किया जा रहा है.

0Shares