Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की दिशा में प्रशासनिक तैयारियाँ लगातार की जा रही हैं। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी, सारण एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा मांझी थाना अंतर्गत बिहार उत्तर प्रदेश सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित विभिन्न चेकपोस्टों का निरीक्षण किया गया।

आदर्श आचार संहिता के पालन की स्थिति का जायजा लिया

निरीक्षण के दौरान दोनों पदाधिकारियों ने सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों की जांच प्रक्रिया, संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती तथा आदर्श आचार संहिता के पालन की स्थिति का जायजा लिया।

पदाधिकारियों को निम्न निर्देश दिए 

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को निम्न निर्देश दिए सीमा क्षेत्र से अवैध शराब, नकदी, हथियार या अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है। सभी चेकपोस्टों पर चौबीसो घंटे निगरानी एवं गश्ती दल की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

वाहन जांच के दौरान पूरी पारदर्शिता एवं शालीनता बरतने हेतु निर्देशित किया गया है। चुनाव से पूर्व किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

0Shares

Chhapra: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 के आयोजन की तिथियों में चुनाव को लेकर बदलाव करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में अनुमण्डल सभागार सोनपुर में बैठक आहुत की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के अनुरूप सारण जिला में 6 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है, इसलिये पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप 3 नवंबर को मेला के शुभारंभ में कठिनाई होगी। सभी प्रशासनिक तंत्र मतदान कराने की तैयारी में लगा रहेगा, इस लिये मेला की तिथियों में बदलाव करने की आवश्यकता हो रही है।
सभी सदस्यों से एक एक कर उनकी राय ली गई। सभी सदस्यों की आम सहमति से मेला का शुभारंभ 9 नवंबर को कराने तथा इसका समापन 10 दिसंबर को कराने का निर्णय लिया गया। इस आशय का प्रस्ताव सरकार को भेजकर सहमति ली जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर व्यवस्था पूर्व की भांति सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित अन्य जिला/अनुमण्डल/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय समिति के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0Shares

प्रथम चरण के लिए 10 अक्टूबर से नामांकन, मतदान 6 नवंबर को

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तारीख़ तय हो चुकी है। राज्य में 243 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर एवं दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। वही दोनों ही चरणों के मतो की गणना 14 नवंबर को होगी। पूरी प्रक्रिया के बाद 16 नवंबर को चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी।

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। बिहार विधानसभा की तिथि घोषित होने के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है।

सारण जिले की 10 विधानसभा की सीटों पर प्रथम चरण में 6 नवंबर को को मत डाले जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के तहत प्रथम चरण के लिए सारण जिले के 10 विधानसभा की सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच निर्धारित की गई है।

वहीं नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निश्चित है। इसके बाद आगामी 6 नवंबर को पूरे 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान की तिथि घोषित है। प्रथम चरण के तहत होने वाले इस मतदान की प्रक्रिया के बाद 14 नवंबर को मतो की गणना की जाएगी।

सारण जिले के 10 विधानसभा की सीटों के लिए चुनाव को स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तिथि घोषित हो चुकी है।

मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस वार्ता के माध्यम से सोमवार की संध्या विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे पहले चरण 6 नवंबर एवं दूसरा चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, वही मतों की तरह न 14 नवंबर को होगी जिसके साथ ही 16 नवंबर को पूरी चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होगी.

चुनाव आयोग द्वारा इस अधिसूचना के जारी किए जाने के बाद सारण जिले के 10 विधानसभा की सीटों पर मतदान की तिथि तय हो गई है.

सारण जिले के 10 विधानसभा की सीटों पर आगामी 6 नवंबर को मतदान होंगे वहीं मतों की गणना 14 नवंबर को होगी. पहले चरण के तहत होने वाले सारण जिले में मतदान की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगी.

0Shares

Chhapra/Patna: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सारण जिले के 10 बीएलओ (Booth Level Officers) को मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह पटना के होटल ताज में आयोजित किया गया, जहां राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित बीएलओ को प्रशस्ति पत्र और सम्मान चिह्न प्रदान किए गए।

सारण जिले से सम्मानित होने वाले बीएलओ इस प्रकार हैं:

राजकुमार राम – 113 एकमा विधानसभा, मतदान केंद्र संख्या 216
राजू कुमार प्रसाद – 115 बनियापुर, मतदान केंद्र संख्या 297
मसूदूल हसन अंसारी – 117 मढ़ौरा, मतदान केंद्र संख्या 258
कुमारी रीता – 116 तरैया, मतदान केंद्र संख्या 231
संतोष कुमार – 116 तरैया, मतदान केंद्र संख्या 180
प्रशांत कुमार – 114 मांझी, मतदान केंद्र संख्या 260
हेवन्ती देवी – 118 छपरा, मतदान केंद्र संख्या 302
हीना प्रवीण – 118 छपरा, मतदान केंद्र संख्या 258
संगीता कुमारी – 122 सोनपुर, मतदान केंद्र संख्या 146
निरजा – 122 सोनपुर, मतदान केंद्र संख्या 242

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बीएलओ लोकतंत्र की जड़ हैं, जिनके अथक परिश्रम से मतदाता सूची की शुद्धता और अद्यतनता सुनिश्चित होती है। सारण जिला प्रशासन ने भी इन सभी बीएलओ को बधाई देते हुए उनके कार्य की सराहना की है।

0Shares

पटना: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल अंतर्गत विभिन्न रेल खण्डों पर अत्यधिक वर्षा एवं जल भराव के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

जिसके कारण संरक्षा को ध्यान में रखकर निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेशन कर चलाया जा रहा है।

निरस्तीकरण

– 04 अक्टूबर,2025 को 03215/03216 थावे-पटना-थावे विशेष गाड़ी, 75105 थावे-नकहा जंगल डेमू सवारी गाड़ी, 55107 थावे-कप्तानगंज सवारी गाड़ी, 55112 थावे-मसरख सवारी गाड़ी, 55109 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी, 55038 थावे-सीवान सवारी गाड़ी, 55106 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी, 55103 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी, 55114 थावे-सीवान कचहरी सवारी गाड़ी, 55111 मसरख-थावे कचहरी सवारी गाड़ी, 75103 छपरा-थावे डेमू गाड़ी, 75101 छपरा-थावे डेमू गाड़ी, 55139 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी, 55055 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी, 55116 कप्तानगंज-थावे सवारी गाड़ी, 55108 कप्तानगंज-थावे सवारी गाड़ी, 55105 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी, 55110 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी, 55104 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी, 55101 छपरा कचहरी-मऊ सवारी गाड़ी, 55104 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी, 75102 औंड़िहार-छपरा डेमू गाड़ी, 75269/75270 सोनपुर-छपरा-सोनपुर डेमू गाड़ी, 75203 सोनपुर-पंचदेवरी हाल्ट डेमू गाड़ी, 05297/05298 पाटलिपुत्र-बलिया-पाटलिपुत्र मेमू विशेष गाड़ी, 55056 गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी, 05163/05164 औंड़िहार-सारनाथ-औंड़िहार विशेष गाड़ी, 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर छावनी एक्सप्रेस, 15129 गोरखपुर छावनी-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस तथा 55095 नरकटियागंज-गोरखपुर छावनी सवारी गाड़ी निरस्त है।

– 05 अक्टूबर,2025 को 75204 पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।

 

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली गाड़ियाँ 

– 03 अक्टूबर,2025 को नई दिल्ली से चलाई गयी 12554 नई दिल्ली-ललितग्राम वैशाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को अमृतसर से चलाई गयी 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को नई दिल्ली से चलाई गयी 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज-थावे-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को काठगोदाम से चलाई गयी 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को अमृतसर से चलाई गयी 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को नई दिल्ली से चलाई गयी 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई गयी 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को आनन्द विहार टर्मिनल से चलाई गयी 04096 आनन्द विहार टर्मिनल-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पं दीनदयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलिपुत्र के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को दुर्ग से चलाई गयी 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जौनपुर-अयोध्या धाम जं.-गोरखपुर के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को अमृतसर से चलाई गयी 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पं दीनदयाल उपाध्याय जं.-पाटलिपुत्र के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को डिब्रुगढ़ से चलाई गयी 15903 डिब्रुगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सोनपुर-पाटलिपुत्र-पं दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-लखनऊ के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को नई दिल्ली से चलाई गयी 04450 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छावनी-पनियहवा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को मथुरा जं. से चलाई गयी 15110 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज-थावे के रास्ते चलायी जा रही है।

– 04 अक्टूबर,2025 को गोरखपुर से चलाई गयी 03528 गोरखपुर-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छावनी-थावे-सीवान के रास्ते चलायी गयी।

– 04 अक्टूबर,2025 को बरौनी से चलाई गयी 15231 बरौनी-गांेदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सोनपुर-पाटलिपुत्र-पं दीनदयाल उपाध्याय जं.-मिर्जापुर के रास्ते चलायी जा रही है।

– 04 अक्टूबर,2025 को बरौनी से चलाई गयी 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-कप्तानगंज-गोरखपुर छावनी के रास्ते चलायी जा रही है।

– 04 अक्टूबर,2025 को दरभंगा से चलाई गयी 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-कप्तानगंज-गोरखपुर छावनी के रास्ते चलायी जा रही है।

– 04 अक्टूबर,2025 को दरभंगा से चलाई गयी 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-कप्तानगंज-गोरखपुर छावनी के रास्ते चलायी जा रही है।

– 04 अक्टूबर,2025 को जयनगर से चलाई गयी 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-कप्तानगंज-गोरखपुर छावनी के रास्ते चलायी जा रही है।

– 04 अक्टूबर,2025 को ललितग्राम से चलाई गयी 12553 ललितग्राम-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-कप्तानगंज-गोरखपुर छावनी के रास्ते चलायी जा रही है।

 

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेशन

 

– 04 अक्ब्टूबर,2025 को लखनऊ जं. से चलाई जाने वाली 15034 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गोरखपुर में अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-पाटलिपुत्र के मध्य निरस्त रहेगी।

 

– 04 अक्टूबर,2025 को पाटलिपुत्र से चलाई जाने वाली 15033 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस गोरखपुर से लखनऊ जं. के मध्य चलायी जायेगी। यह गाड़ी पाटलिपुत्र-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

 

– 03 अक्टूबर,2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई गयी 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस गोरखपुर में अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-आजमगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।

 

– 04 अक्टूबर,2025 को आजमगढ़ से चलाई जाने वाली 20104 आजमगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस आजमगढ़ के स्थान पर गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य चलाई जायेगी। यह गाड़ी आजमगढ़-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

 

– 04 अक्टूबर,2025 को वाराणसी सिटी से चलाई गयी 55140 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी छपरा के स्थान पर बलिया में टर्मिनेट करेगी। यह गाड़ी बलिया-छपरा के मध्य निरस्त रहेगी।

 

– 04 अक्टूबर,2025 को नौतनवा से चलाई गयी 55044 नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल में टर्मिनेट करेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-नकहा जंगल के मध्य निरस्त रहेगी।

 

– 04 अक्टूबर,2025 को वाराणसी सिटी से चलाई गयी 55140 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी छपरा के स्थान पर बलिया में टर्मिनेट करेगी। यह गाड़ी बलिया-छपरा के मध्य निरस्त रहेगी।

 

– 04 अक्टूबर,2025 को गोरखपुर से चलाई जाने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी भटनी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

 

– 04 अक्टूबर,2025 को बनारस से चलाई गयी 15104 बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में अपनी यात्रा समाप्त की। यह गाड़ी भटनी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रही।

– 04 अक्टूबर,2025 को बढ़नी से चलाई गयी 55074 बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल में अपनी यात्रा समाप्त की। यह गाड़ी नकहा जंगल-गोरखपुर के मध्य निरस्त रही।

– 04 अक्टूबर,2025 को नौतनवा से चलाई गयी 55070 नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल में अपनी यात्रा समाप्त की। यह गाड़ी नकहा जंगल-गोरखपुर के मध्य निरस्त रही।

इसके अतिरिक्त गोरखपुर छावनी-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर छावनी अप एवं डाउन रेल खण्ड, छपरा-औंड़िहार-छपरा अप एवं डाउन रेल खण्ड तथा औंड़िहार-भटनी रेल खण्ड पर संरक्षा के दृष्टिगत गाड़ियों को नियंत्रित कर चलाया जा रहा है। स्टेशनों पर यात्रियों को जन संबोधन प्रणाली के माध्यम से लगातार अवगत कराया जा रहा है, तथा रेल यात्रियों को खाने-पीने का समान वितरित किया जा रहा है।

0Shares

Chhapra: सारण जिला में शनिवार को हुई भारी बारिश से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन सजग एवं सतर्क है।

जिला प्रशासन ने लोग से अपील की है कि यथासंभव अपने घर में ही सुरक्षित रहें।

अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की है।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में स्थिति पर निरंतर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी माध्यमों से स्थिति की जानकारी प्राप्त करने को कहा है।

इस के साथ ही उन्होंने सभी नगर निकायों में जल निकासी के लिये आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में पम्पिंग सेट एवं जेनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।

पेड़ गिरने से जहाँ भी यातायात बाधित हुआ हो, उसे तुरंत चालू करने के निर्देश दिए गए हैं।

तेलपा ग्रिड में जलजमाव के कारण छपरा शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। जिसे पम्पिंग सेट के माध्यम से ग्रिड से जलनिकासी किया जा रहा है। सुरक्षित स्थिति आते ही बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी।

साथ ही जहाँ भी बिजली के पोल गिरने या बिजली के तार टूटने की घटना हुई है, उसे सर्वोच्च प्राथमिकता देकर अविलंब ठीक कराने का स्पष्ट निदेश बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने का निदेश, एन्टी स्नेक वेनम सभी अस्पतालों में उपलब्ध रखने का निदेश दिया है।

सभी महत्वपूर्ण संस्थानों- अस्पताल, जेल, पर्यवेक्षण गृह आदि का स्थल निरीक्षण कर आवश्यकता के अनुरूप उचित कार्रवाई का निदेश दिया गया है।

आगामी 24 घंटे तक वर्षा का है पूर्वानुमान

आपदा प्रबंधन को लेकर किसी भी तरह की सूचना एवं जानकारी जिला आपदा संचालन केंद्र में दूरभाष संख्या 06152 245023 पर दे सकते हैं।

0Shares

Chhapra: जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलधार बारिश और तेज गर्जन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण कई स्थानों पर सड़क किनारे पेड़ गिर गए हैं, वहीं बिजली के खंभे टूटकर गिर जाने से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है।

 

खासतौर पर किसानों को इस आपदा का सबसे अधिक खामियाजा उठाना पड़ रहा है। फसलें पानी में डूबने के साथ ही गीर चुकी हैं जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। खेतों में खड़ी फसल बर्बाद होने से किसान मायूस और परेशान नजर आ रहे हैं।

 

इस बीच, मौसम विभाग ने जिले में भारी वर्षा और गर्जन को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। संभावित आपदा को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें और सतर्क रहें।

0Shares

Chhapra: सारण जिला में जारी अतिवृष्टि को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से एहतियात बरतते हुये जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा जिला के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को आज शनिवार के लिये बंद रखने का आदेश दिया गया है.

 

सभी आमजनों से अनुरोध है कि अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें।

0Shares

बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर शंकराचार्य लड़ाएंगे निर्दल गौ भक्त प्रत्याशी

chhapra : जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने बिहार में सनातनी राजनीति का किया शंखनाद कर दिया है । उन्होंने गौ मतदाता संकल्प यात्रा निकाला है जिसमे वह बिहार के सभी जिले का भ्रमण कर रहे है। इस भ्रमण के दौरान वह आगामी चुनाव मे बिहार में सभी विधानसभा क्षेत्रों लड़ाएंगे प्रत्याशी। शंकराचार्य गौ भक्तो का करेंगे चुनाव प्रचार। सनातनी हिन्दुओं से करेंगे गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने के लिए गौ भक्तो के लिए मतदान की अपील भी की । एक सभा को संबोधित करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी ने कहा कि “सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे।

गौ रक्षा हमारी आस्था का विषय ही नहीं, बल्कि यह हमारे समाज और संस्कृति की भी आधारशिला है।” उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में केवल उन्हीं प्रत्याशियों को वोट दें, जो गौ रक्षा को लेकर स्पष्ट और दृढ़ संकल्पित हों। शंकराचार्य जी ने बताया कि हम सभी राष्ट्रीय पार्टी के दिल्ली कार्यालय पर गये और पूछा कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए अपना पक्ष लोक सभा सदन में रखिए और अपने पक्ष को हमें बताइए लेकिन अभी किसी भी राजनीतिक दल ने अभी तक अपना पक्ष गौ माता के विषय में नहीं बताया। इसलिए अब मजबूरी में हमें बिहार विधानसभा चुनाव में गौ भक्त प्रत्याशी उतारना पड रहा है शंकराचार्य जी ने यह भी घोषणा की कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में सभी विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार खड़े करेगी।

उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद औपचारिक रूप से यह बताया जाएगा कि कौन-कौन उम्मीदवार उनके तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं। परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल से परिपूर्ण रहा। भक्तों ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी के संदेश को श्रद्धा और उत्साह के साथ आत्मसात किया। उक्त जानकारी शंकराचार्य जी महाराज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने दी है

0Shares

रिविलगंज प्रखंड के बैजू टोला मे विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल ने बैठक का किया आयोजन

छपरा: विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल द्वारा जिला के रिविलगंज प्रखंड के बैजू टोला मे बैठक का आयोजन किया गया . इस बैठक की अध्यक्षता विहिप के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुन्ना ने किया .
कार्यक्रम का शुभारंभ ॐ के उच्चारण एवं विजय महामंत्र के साथ शुरू हुआ. कार्यक्रम का विषय प्रवेश विश्व हिंदू परिषद के विभाग सह मंत्री धनंजय कुमार ने किया और कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हमेशा हिंदू हित की बात करता है. जब जब हिंदू समाज पर कोई अत्याचार करता है, बजरंग दल उसके मदद के लिए तैयार रहता है. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तरफ से महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर का व्यवस्था, मठ मंदिरों की सुरक्षा की व्यवस्था, गौ माता की रक्षा की व्यवस्था जैसे दर्जनों आयाम के कार्यक्रम समाज में चलाए जा रहे है.

वही विश्व हिंदू परिषद उतर बिहार प्रांत कोषाध्यक्ष सह छपरा जिला अध्यक्ष सुमित सिंह ने इकाई का घोषणा किया और सभी बजरंगियों को संबोधित करते हुवे कहा कि आज हम सभी को अपने घर के बच्चों को धर्म का ज्ञान देने की आवश्यकता है आज हम सभी हनुमान चालीसा भी अपने बच्चों को नहीं सिखा पा रहे है आगे उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कभी किसी धर्म का बुराई नहीं करता है और जो हिंदू धर्म को बुरा कहता है उसका पुरजोर विरोध किया जाता है.

वहीं रिविलगंज इकाई का घोषणा करते हुवे विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुन्ना,उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह एवं मुकेश कुमार राय नगर मंत्री लाल बाबू प्रसाद सह मंत्री चंन्द्रो उदय सिंह को बनाया गया. बजरंगदल के युवा इकाई से रिविलगंज प्रखंड संयोजक  सचिन कुमार सोनी, सह संयोजक रोहित कुमार सिंह, शारीरिक प्रमुख चंदन कुमार सिंह, मठ मंदिर प्रमुख गजेंद्र सिंह, आंकड़ा प्रमुख मनोज कुमार साह, गौ रक्षा प्रमुख -दीपक कुमार, मिलन केंद्र प्रमुख शैलेश कुमार यादव को बनाया गया.

बैठक मे जिला के मुख्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे जिसमें जिला अध्यक्ष सह प्रान्त कोषाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, जिला संयोजक अनुज कुमार, विभाग सह मंत्री धनंजय कुमार, जिला सह मंत्री प्रभात सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विनोद सिंह, जिला समरसता प्रमुख सोहन राय, जिला विधि मंडल सह प्रमुख रंजीत पांडे, जिला मठ मंदिर प्रमुख विकास भारती बजरंगदल के प्रमुख कार्यकर्ता अभिषेक सिंह व अभिषेक शर्मा उपस्तिथि रहे.
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक सिंह वही धन्यवाद ज्ञापन अनुज कुमार द्वारा किया गया.  बैठक में मुख्य रूप से जितेश कुमार,वरुण राय,राज कुमार सिंह,राजेंद्र प्रसाद ठाकुर,बूढ़ा सिंह, संतोष सिंह, मोनू कुमार, दिग्विजय सिंह, छूनी ठाकुर, मोहन कुमार सिंह, अंकित सिंह, लक्ष्मण सिंह, उपेंद्र सिंह,सहित सैकड़ों की संख्या में बजरंगदल के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे.

0Shares

सीने पर कलश रख आराधना कर रहे श्रद्धालु की मौत

नालंदा: नालंदा जिले के दीपनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत नेपूरा गांव में नवरात्रि के दौरान सीने पर कलश रखकर आराधना कर रहे श्रद्धालु की मौत हो गई।

परिजन ने बताया कि श्रद्धालु रामविलास के पुत्र मणीष कुमार नवरात्रि में सीने पर कलश रखकर आराधना कर रहे थे कि सोमवार की देर रात्रि उनका तबियत बिगड़ गयी, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां और हालात गंभीर हो गई।

उन्हें बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ माडल अस्पताल रेफर किया, जहां चिकित्सकों ने मंगलवार को उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनाक्रम से आक्रोशित परिजन ने ओपीडी अर्जेंसी वार्ड में तोड़-फोड़ करते हुए चिकित्सक और गार्ड के साथ मारपीट कर दी। इस घटनाक्रम से आक्रोशित चिकित्सकों ने अस्पताल की ओपीडी सेवा ठप कर दिया, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा।

घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही बिहारशरीफ थाना पुलिस अस्पताल जाकर लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। बिहारशरीफ थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजन लिखित शिकायत मिलने पर अग्रतर कारवाई की जायेगी।

0Shares