Chhapra/Mashrak: मशरक के एक निजी विद्यालय में भारत स्काउट और गाइड सारण का प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर बड़े उत्साह के साथ आरंभ हुआ। यह शिविर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) के पत्र के आलोक में संचालित हो रहा है। इसका उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य राजीव सिन्हा एवम निर्देशक मुकेश कुमार ने संयुक्त रुप से किया।

यह प्रशिक्षण शिविर 25 अगस्त 2025 से 29 अगस्त 2025 तक आयोजित होना है।

शिविर में प्रशिक्षक अरुण परासर,पूजा अमर,प्रणव,ऋषिका एवं आशुतोष प्रशिक्षण का कार्य कर रहे हैं। विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, दिनेश कुमार, देवेन्द्र सिंह एवं अंजली कुमारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और बच्चों को प्रोत्साहित किया।

यह प्रशिक्षण शिविर 25 अगस्त 2025 से 29 अगस्त 2025 तक आयोजित होना है। इसमें स्काउट-गाइड बालक एवं बालिकाएँ स्काउटिंग के विभिन्न नियम, गांठें, प्राथमिक उपचार, राष्ट्रगान, झंडा गीत, ध्वज शिष्टाचार सहित अनुशासन, दल निर्माण एवं समाज सेवा की भावना से जुड़ी गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

विद्यालय के निदेशक मुकेश कुमार ने कहा कि ऐसे शिविर बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण,आत्मनिर्भरता,सामाजिक सहयोग एवं राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

0Shares

पाटलिपुत्र-बलिया-पाटलिपुत्र और पटना-थावे-पटना विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का हुआ विस्तार

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ त्यौहार को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु निम्नलिखित विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि में विस्तार किया गया। ये गाड़ियां अपने पूर्ववत निर्धारित समय, ठहराव एवं मार्ग पर चलाई जायेगी।

– 05297/05298 पाटलिपुत्र-बलिया-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2025 तक 61 फेरों के लिए किया गया है। इस गाड़ी में 08 मेमू कोच लगाये जायेंगे।

– 03215/03216 पटना-थावे-पटना विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2025 तक 61 फेरों के लिए किया गया है। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 22 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

 

Chhapra: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं और स्थानीय पत्रकारों से भी बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने सारण के मांझी विधानसभा अंतर्गत जलालपुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया।

प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 3 सालों से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं। लोग कह रहे हैं कि 56 इंच सीना के लिए मोदी के लिए वोट दिए। लेकिन उनके अपने बच्चों का सीना 15 इंच का हो गया है। शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है। इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा।

उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है। कहा कि लालू जी का बेटा 9वीं पास भी नहीं किया है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बी.ए. (B.A), एम.ए. (M.A) कर चुके हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, वो बन गया। जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दिया। पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं। बिहार के युवा गुजरात जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में 10-12 हजार रुपये के लिए मजदूरी कर रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने सारण की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा-दिसंबर 2025 से बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन, बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा और युवाओं को बिहार में ही 10-12 हजार रुपये का रोजगार मिलने लगेगा.

प्रशांत किशोर ने सारण के मांझी में जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।

इसके अलावा प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। छठ के बाद मांझी के या सारण के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। बिहार भर के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार दे दिया जाएगा।

प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की कि इस बार उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। चाहे लालू हों, नीतीश हों या मोदी हों, इस बार नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।

0Shares

लायंस क्लब महाराजगंज रघुशान्ति द्वारा अन्नपूर्णा भोजन का हुआ आयोजन

Chhapra: लायन्स क्लब महाराजगंज रघुशान्ति द्वारा आज दोपहर 1 बजे से अन्नपूर्णा भोजन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसके द्वारा समाज के जरूरतमंद और भूखे लोगों को भोजन कराया गया। यह कार्यक्रम लायन अर्चना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिन्होंने इस नेक कार्य का नेतृत्व करते हुए समाज के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता और सेवा भावना को दर्शाया।

कार्यक्रम के दौरान क्लब के कई सम्मानित सदस्यगण ने अपना सहयोग किया जिसमे लायन उदय पाठक, लायन सीमा पाण्डेय, लायन आशुतोष शर्मा, लायन ऋषिंद्र, लायन संदीप कांत, लायन सुनील कुमार , लायन मनोज वर्णवाल, लायन आनंद, लायन दीपशिखा, लायन अमर ,लायन बृजेन्द्र किशोर, लायन प्रमोद मिश्रा, लायन जगदीश शर्मा और अन्य लायन सदस्यगण ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा, “यह कार्यक्रम हमारे क्लब के मिशन का हिस्सा है, अन्नपूर्णा आयोजन हमारे सेवा कार्यों की एक कड़ी है, और आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे।”

लायन्स क्लब महाराजगंज रघुशान्ति ने हमेशा समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है, और इस आयोजन ने एक बार फिर से मानवता और सहयोग की भावना को मजबूत किया।

इस अन्नपूर्णा आयोजन के दौरान 200 से भी अधिक जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया, और उपस्थित सभी लोगों ने इस सेवा कार्य की भरपूर सराहना की।

0Shares

जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला कोषागार कार्यालय का किया निरीक्षण

Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा आज दिनांक 23.08.2025 को जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया गया।

कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में पूर्व में दिए गए निदेश के आलोक में संधारित पंजियों की स्थिति पूर्ण रूप से संतोषजनक पाई गई तथा सभी लिपिकों के बीच कार्यों का बंटवारा समानुपातिक ढंग से पाया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नियमित रूप से आगत पंजी में सूचनार्थ एवं कार्रवाई वाले पत्रों की संख्या को अलग अलग अंकित करने, निर्गत पंजी में भी भेजे गए प्रतिवेदन तथा जवाब प्राप्त होनेवाले पत्रों की संख्या अंकित करते हुए क्लोजर रिपोर्ट तैयार करने का निदेश दिया गया। साथ ही पेंशन भुगतान संबंधी सभी 46 लंबित मामलों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण रूप से निष्पादित कराने तथा नियमित रूप से पेंशन संबंधी लंबित मामलों को हमेशा शून्य रखने का निदेश दिया गया।

0Shares

सारण प्रमण्डल के सभी जिलों के राजपत्रित पदधिकाररियों एवं सारण जिला के अराजपत्रित कर्मचारियों के लिये हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूपण तथा लिखने-पढ़ने की योग्यता परीक्षा 12 को

Chhapra: उप निदेशक, राजभाषा, सारण प्रमण्डल, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण प्रमंडल, छपरा अंतर्गत राजपत्रित पदाधिकारियों एवं सारण जिला के अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा) विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में दिनांक 12.10.2025 को हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूपण तथा लिखने-पढ़ने की योग्यता परीक्षा का आयोजन उप निदेशक, राजभाषा, सारण प्रमण्डल, छपरा के द्वारा किया जाएगा। 

उक्त परीक्षा के लिए आवेदन विहित प्रपत्र में अग्रसारण पत्र के साथ 08.09.2025 तक कार्य दिवस में अपराह्न 5:00 बजे तक आयुक्त कार्यालय, सारण प्रमण्डल, छपरा में जमा किया जा सकता है।

0Shares

प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने शिक्षकों के वेतन एवं एल पी सी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से की मुलाकात

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डाॅ राहुल राज ने शिक्षकों के वेतन संरक्षण को लेकर प्रतिनिधिमंडल में सारण जिला शिक्षा पदाधिकारी से विशेष मुलाकात की। सर्वप्रथम पूर्व बैठक में पितृत्व अवकाश और दिव्यांग भत्ता के लिए आश्वासन के बावजूद पत्र निर्गत नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त किया गया और अविलम्ब इसके स्वीकृति देने की मांग की गई। डॉ राहुल राज ने शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान नहीं हो पाने पर गम्भीरता से बात की।

उन्होंने यह भी बताया गया कि चार शिक्षकों के वेतन का मामला किस प्रकार प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार सिंह के मैराथन प्रयास से सुलझा जबकि यह काम शिक्षा से जुड़े आधिकारियों का है। इस दौरान TRE 1 का एक और तथा TRE 2 का एक वेतन वृद्धि साथ ही TRE 3 के वेतन भुगतान के लिए भी सकारात्मक पहल हुआ। इतना ही नहीं बल्कि डॉ राहुल राज ने प्रधानाध्यापकों के प्रभार को लेकर आ रही कठिनाईयों के तरफ भी जिला शिक्षा पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया। इन सभी तथ्यों के मध्यनजर जिला शिक्षा पदाधिकारी शख्त दिखे और उन्होंने शीघ्र कठोर कार्रवाई करने की बात की। इसके अतिरिक्त अन्य बिन्दुओं पर भी विमर्श हुआ।

सभी शिक्षकों का कहना है कि आज तक शिक्षकों से जुड़ा जो मुद्दा कभी ऊपर नहीं उठ पाया वह सब कुछ सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज के हस्तक्षेप से सम्भव हो पाया। जिला प्रशासन के तत्वावधान में होने वाले “दिशा” के बैठक में भी डाॅ राहुल राज ने शिक्षकों की समस्या को प्रमुखता से उठाया। जिसके चलते जिलाधिकारी सारण ने इसे गम्भीरता से लिया और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। जिला स्तर से लेकर शिक्षा मंत्री तक शिक्षकों की समस्याओं के लिए डॉ राहुल राज सदैव तत्पर रहे हैं। यही कारण है कि बहुत कम समय में शिक्षक समाज में डॉ राहुल राज आशा की किरण के रूप में देखे जा रहे हैं।

इस प्रतिनिधिमंडल में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रजनीकान्त सिंह, पुनीत रंजन, कुमार अर्णज, मकसूद आलम अंसारी, अचल मांझी, जितेंद्र राम आदि शामिल थे। सभी शिक्षकों में भी हर्ष का माहौल देखा गया।।

0Shares

वाराणसी: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री डी.के.सिंह के नेतृत्व में  22 अगस्त,2025 बुधवार को बनारस सिटी को आधार बनाकर वाराणसी सिटी- छपरा खण्ड पर बस रेड टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान बनारस,छपरा तथा गोरखपुर रेल खण्ड पर चलने वाली 15104 बनारस -गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस,55131 बलिया-प्रयागराज रामबाग मेमू,15018 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ,15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस , 15111 छपरा-वाराणसी सिटी,12562 नई दिल्ली-जय नगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सहित विभिन्न एक्सप्रेस एवं विभिन्न सवारी गाड़ियों में किलाबन्दी कर सघन टिकट चेकिंग की गई है।

इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक डी.के.सिंह के साथ 15 टिकट जाँच कर्मचारियों एवं 03 रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले कुल 65 यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे रेल राजस्व के रूप में रु 38,130 (अड़तीस हजार एक सौ तीस रूपये) जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया । इस टिकट जाँच अभियान में कुल 06 यात्रियों को जुर्माना नहीं चुकाने पर रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष ट्रायल हेतु प्रस्तुत किया गया और जुर्माना अदा करने के पश्चात छोड़ा गया ।

उक्त बस रेड अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी । वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान रेल नियमों का पालन करें और अपना उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें ।

0Shares

Chhapra: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद पहली बार सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी शनिवार को छपरा पहुंचे। सर्किट हाउस में उनका जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने सांसद का अभिनंदन करते हुए उन्हें सारण की शान और गौरव बताया।अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार साह के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, महामंत्री संतोष गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता,अनुरंजन कुमार, दिलीप कुमार, रंजू स्वर्णकार, अजय प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने चांदी का मुकुट पहनाकर सांसद रूडी का अभिनंदन किया।

धर्मेंद्र कुमार साह ने कहा कि सारण की जनता के लिए यह गौरव का क्षण है कि हमारे सांसद ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान और नेतृत्व का लोहा मनवाया है। सांसद के सचिव पद पर चुने जाने से न केवल सारण बल्कि पूरे बिहार का मान-सम्मान बढ़ा है।

सांसद श्री रूडी ने सभी शुभचिंतकों का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सारण के विकास और सारणवासियों की आवाज को वे और मजबूती से राष्ट्रीय पटल पर उठाएंगे।

0Shares

Chhapra: पानापुर थाना एवं STF टीम के द्वारा की गई छापामारी में वांछित अपराधकर्मी प्रेम मांझी उर्फ मनीष को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर चलाए गए छापामारी अभियान में उसे गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार वांछित अपराधकर्मी प्रेम मांझी उर्फ मनीष पानापुर थाना कांड संख्या-11/11, दिनांक-19.02.11, धारा-147/148/149 /452/307/427 भा०द०वि० एवं 3/4 वि०पद०अधि० तथा 17 सी०एल०ए० एक्ट में वांछित था।

गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. पानापुर थाना कांड संख्या-08/11, दिनांक-03.02.11, धारा-147/148/149/452/341 /342/323/380/427/436/307 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट, 3/4 वि० पदा० अधि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।

2. अमनौर थाना कांड संख्या-01/14, दिनांक-03.01.14, धारा-147/148/149/452/307 / 427 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।

3. डेरनी थाना कांड संख्या-01/2008, दिनांक-04.01.2008, धारा-341/353/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट, 3/4 वि० पदा० अधि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।

4. दरियापुर थाना कांड सं0-151/18, दिनांक-28.05.18, धारा-385/386/387 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट

वांछित नक्सली को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पानापुर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी,कर्मी और STF टीम शामिल थी।

0Shares

Saran: जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने 31 वर्षों से फरार चल रहे आर्म्स एक्ट के लाल वारंटी ब्रज किशोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

21 अगस्त की रात गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित आरोपी ब्रज किशोर सिंह (पिता–स्व. टुकड़ सिंह, निवासी–गोरौल, थाना अमनौर, जिला सारण) को परसा थाना क्षेत्र के ग्राम चनपुरा में देखा गया है। सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और आरोपी को पकड़ लिया।

लंबे समय से फरार था आरोपी 

गिरफ्तार आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले 31 साल से फरार चल रहा था। आखिरकार पुलिस की सक्रियता से उसे दबोच लिया गया।

छापेमारी दल शामिल सदस्य

गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में अमनौर थानाध्यक्ष और थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

0Shares

Chhapra: विधायक डॉ. सी एन गुप्ता ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रिविलगंज प्रखंड क्षेत्र के विजय राय टोला में NH-19 से कुरई छपरा तक सड़क निर्माण कार्य, टेकनिवास से सरैंधा तक सड़क निर्माण कार्य एवं नवादा में पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में विधायक ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर शिलान्यास किया।

विधायक डॉ. सी एन गुप्ता ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “यह सड़क निर्माण कार्य क्षेत्र की आवश्यकता थी और इसे लेकर स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग थी। सांसद राजीव प्रताप रूड़ी और एनडीए सरकार क्षेत्रीय विकास के प्रति अत्यधिक गंभीर हैं और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए कृतसंकल्पित हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “सरकार के कुशल नेतृत्व के कारण आज लाखों लोग सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपचार पा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को प्रति व्यक्ति सालाना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है, जो एक बड़े आर्थिक सहारे के रूप में साबित हो रहा है।”

ग्रामीणों ने इस शिलान्यास कार्यक्रम पर खुशी व्यक्त की और कहा कि इस सड़क के निर्माण से न केवल आवागमन की सुविधा मिलेगी, बल्कि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा।

इस दौरान विधायक के साथ सांसद प्रतिनिधि सतेन्द्र कुमार सिंह, सारण चंपारण के क्षेत्रीय प्रभारी  पूर्व जिलाध्यक्ष, अशोक सिंह, रमेश सिंह, प्रमुख डॉ राहुल राज, रिविलगंज प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, गामा सिंह, संजय वारसी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमाकांत सिंह सोलंकी, राजकुमार तिवारी, मुखिया अजित सिंह ,प्रियकांत कुशवाहा, संवेदक राज भूषण सिंह, राकेश सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद, जिला प्रवक्ता मदन कुमार सिंह, बीडीसी मनोज सिंह,सरपंच अजितेश पांडेय, मनोज  त्रिपाठी, अंजली सिंह, राज कुमारी देवी, अखिलेश्वर सिंह, रंजीत तिवारी, गुड्डू तिवारी, सुधीर सिंह वार्ड पार्षद चीकू सिंह, अनुरजन प्रसाद, मनोज सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

0Shares