Taraiya: थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गांव में एसएस 73 पर बने स्पीड ब्रेकर के पास एक बाइक चालक अपना बैलेंस खो दिया व गिरते-गिरते बचा. इसी बीच पटना की तरफ से सिवान जा रहा सब्जी लदा ट्रक चालक बाइक चालक को बचाने के क्रम में खुद और नियंत्रित हो गया और पेड़ से जा टकराया.जिससे ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक चालक जख्मी हो गया. इस दौरान बाइक चालक जिस पर एक महिला भी बैठी थी वह भागने में सफल रहा.

सूचना पाकर तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई. ट्रक चालक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह भिलाई रायपुर से सब्जी लेकर सिवान के लिए चला था की पचभिण्डा गांव में स्पीड ब्रेकर के पास एक बाइक चालक को बचाने के क्रम में वह अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क के बाएं तरफ एक पेड़ से टकरा गया. उक्त स्थल पर पेड़ के नीचे लोगों के बैठने के लिए मचान बनाया गया था. गनीमत था कि उस समय उस मचान पर कोई नहीं बैठा था कारण कि हल्की बारिश हो रही थी. जिस कारण बड़ी घटना टल गई.

ट्रक चालक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक चालक महिला को बाइक पर पीछे बैठा कर तेजी से जा रहा था. एकाएक उसके सामने स्पीड ब्रेकर पड़ा और वह गिरते-गिरते बचा. उसी समय वहां ट्रक भी पहुंच गया. इस दौरान बाइक चालक को बचाने के क्रम में ट्रक चालक ट्रक को बाईं तरफ खींचा और वह जाकर पेड़ से टकरा गया. जख्मी चालक को ग्रामीण ट्रक से बाहर निकाले व स्थानीय चिकित्सकों से इलाज करवाया.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने लोकसभा में नियम-377 के अधीन सुचना के अंतर्गत निम्नलिखित मामला उठाते हुए केंद्रीय विद्यालय मशरख को दो शिफ्ट में चलाने की मांग की है.

सांसद सिग्रीवाल ने कहा है कि संसदीय क्षेत्र महाराजगंज अंतर्गत सारण जिला के मशरक में केन्द्रीय विद्यालय स्थापित है. वर्तमान में इस विद्यालय में एक पाली में पढ़ाई होती है. विदित हो कि मेरा संसदीय क्षेत्र दो जिलों में विस्तारित है.

आबादी के दृष्टि से भी मेरा संसदीय क्षेत्र काफी बड़ा है. इतनी बड़ी आबादी में बच्चों के अभिभावकों के सामने अपने बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा देनी एक बड़ी चुनौती है. अधिक से अधिक अभिभावक चाहते हैं कि मेरा बच्चा अच्छे विद्यालय में पढ़ाई करे. अभिभावकगण जब अच्छे विद्यालय की खोज करते हैं तब उनके सामने केन्द्रीय विद्यालय मशरक का ही नाम आता है. इसलिए हमारे संसदीय क्षेत्र के लाखों-लाख बच्चों के अभिवावकगण अपने बच्चों का नामांकन केन्द्रीय विद्यालय मशरक में ही कराना चाहते हैं. इस परिस्थिति में अगर वर्तमान केन्द्रीय विद्यालय मशरक में ही दो पाली में शिक्षण कार्य का संचालन किया जाता है तो कुछ हद तक हमारे संसदीय क्षेत्र के बच्चों के अभिवावकगण की अपने बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की आकांक्षा को पूर्ण किया जा सकता है. मशरक केन्द्रीय विद्यालय में दो पाली में शिक्षण कार्य का संचालन कराने में सरकार को कोई अलग से अवसंरचना की भी आवश्यकता नहीं होगी.वर्तमान विद्यालय परिसर में ही स्थित भवन में शिक्षण कार्य आसानी से किया जा सकता है.

उन्होंने माननीय अध्यक्ष महोदय के माध्यम से भारत सरकार के शिक्षा मंत्री जी से अनुरोधपूर्वक मेरा मांग है कि केन्द्रीय विधालय मशरक में दो पाली में शिक्षण कार्य का संचालन कराया जाये ताकि हमारे संसदीय क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाकर अपना भविष्य उज्जवल बना सके.

0Shares

Chhapra: परसा थाना क्षेत्र के माड़र गांव में शौचालय टंकी की सफाई करने के दौरान दम घुटने से 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना बुधवार को घटित हुई है.

बताया जा रहा है कि माड़र गांव निवासी मुमताज अली के नव निर्मित मकान के शौचालय की टंकी का सेंट्रिंग खोला जा रहा था. तभी जहरीली गैस की चपेट में आने से दम घूंट कर काम कर रहे दो लोगों के साथ बचाने की कोशिश में उतरे मकान मालिक मुमताज अली की भी मौत हो गई. मृतक मजदूरों में दिनेश कुमार और राधे कुमार का नाम शामिल है.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में यातायात संबंधी मामलों के लिए यातायात थाना की स्थापना की गई है.

https://fb.watch/v/1fyxxNUEm/ 

बुधवार को सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक मनु महाराज ने थाना का उद्घाटन किया.

इस दौरान सारण के जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार समेत जिला और पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रेल पुलिस ने छपरा शहर के हथुआ मार्केट स्थित सत्यम ट्रैवल्स रेलवे एवं ईयर ई टिकट आरक्षण केंद्र से अवैध रूप से बनाए गए रेलवे ई टिकट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक उक्त दुकान पर काम करता है.  

प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय ने बताया कि शहर के हथुआ मार्केट स्थित सत्यम ट्रैवल्स रेलवे एवं ईयर ई टिकट आरक्षण केंद्र से अवैध रूप से बनाए गए रेलवे ई टिकट के साथ राकेश कुमार निवासी साहिबगंज थाना नगर जो एंपलाई के रूप में कार्य कर रहे थे को अवैध रूप से बनाए गए रेलवे ई टिकट लाइव एवं पास्ट टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया है. मौके से उक्त कैफे का संचालक सर्वजीत कुमार निवासी सरकारी बाजार आजाद रोड छपरा फरार है. जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. उपरोक्त टिकटों को बनाने में अभियुक्तों द्वारा प्रतिबंधित सॉफ़्टवेयर तथा पर्सनल यूजर आईडी का इस्तेमाल किया जाना पाया गया है.

उन्होंने बताया कि इस दौरान उप निरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन,  मर्याद सिंह, मुकेश कुमार साह, कांस्टेबल संतोष कुमार गुप्ता तथा कांस्टेबल राकेश प्रजापति आदि थे. 

इस दौरान 01 अदद प्रिंटर, 01 मोबाइल, 01 माउस, 01 मानिटर, 01 सीपीयू भी जब्त किया गया है. उपरोक्त के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

0Shares

Panapur: पानापुर थाना क्षेत्र के फकुली गांव में मंगलवार की सुबह पानी भरे गड्ढे में एक तीन वर्षीय बच्चा के डूबने से मौत हो गई. मृत बच्चा फकुली गांव के दीपनारायण सिंह का पुत्र युवराज बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह नौ बजे के लगभग युवराज खेलने के लिए घर के बगल में स्थित बगीचे में चला गया था. जहां पानी भरे एक गड्ढे में डूब गया और उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी परिजनों को तब लगी, कुछ लोगों ने धान की रोपनी करने जा रहे थे की पानी मे तैरते शव को देख कर शोर मचाए.

घटना की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया एवं परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. स्थानीय लोगों ने थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने मृत युवराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

इसे भी पढ़ें: मछली खाने के बाद बिगड़ी तबियत, पिता-पुत्र सहित परिवार के तीन सदस्‍यों की मौत

0Shares

Chhapra: सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के सदवारा गांव में रात को मछली खाकर सोए एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे ईलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मृतकों में सुभाष राय (51), बाला राय (15) और बिराज राय (6) शामिल है.

स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि घर में रात के वक्त मछली बनी थी. जिसे खाने के बाद परिवार के लोग सोने चले गए लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लगी. परिवार के सदस्य जब तक कुछ समझ पाते तब तक दो की मौत हो गई. गंभीर रूप से बीमार घर से मुखिया को आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और मंगलवार की सुबह उनकी भी मौत हो गई. पिता-पुत्र सहित परिवार के तीन सदस्‍यों की मौत होने से इलाके में गम का माहौल है. 

एक बच्चे का इलाज अभी भी चल रहा है. बच्चे की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार ने भोजन में जो मछली खाई थी वह जहरीली हो सकती है. इसी वजह से पूरा परिवार फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया और तीन सदस्यों की मौत भी हो गयी. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जिसके बाद ही मौत की सही वजह सामने आ सकेगी.

0Shares

Chhapra: एकमा थाना क्षेत्र के अंबिका दादा मोड़ के पास टहलने के दौरान दादा और पोता को अनियंत्रित बोलेरो रौंद दिया। जिसके वजह से पोता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि गंभीर स्थिति में दादा को एकमा निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतक की पहचान एकमत थाना क्षेत्र के ग्राम नरहनी निवासी स्वर्गीय सिपाही सिंह के पुत्र 75 वर्षीय रामचंद्र सिंह रामचंद्र सिंह के पोता 24 वर्षीय आकाश कुमार सिंह के रूप में की गई है।

 

दोनों लोग एक ही साथ टहल रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो सामने से आकर टक्कर मार दी जिसके वजह से घटनास्थल पर ही आकाश कुमार सिंह की मौत हो गयी जबकि दादा रामचंद्र सिंह का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वही धक्का मार कर भाग रही बोलेरो को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया है। जबकि ड्राइवर भागने में सफल रहा।
वही शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

0Shares

Chhapra/Jalalpur (अखिलेश्वर पाण्डेय):  हमारी केंद्र और राज्य की सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है, ताकि महिलाएं स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें. वे आत्मनिर्भर बने. उक्त बातें राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जलालपुर प्रखंड मुख्यालय पर एक कार्यक्रम में कही.

वे महिला गृह उद्योग (सेनेटरी पैड ) का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे हुए थे. उन्होने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर हो सुरक्षित रहें की सोंच से महिलाओं, बालिकाओं में आत्मविश्वास आया है. उन्होंने महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को इस बात के लिए प्रशंसा की कि उन्होंने आधी आबादी के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में नैपकिन बनाने की इकाई को स्थापित किया और निशुल्क वितरण करने का योजना बनाए हैं.

उन्होंने बताया कि हमारी सरकार जो कहती है वह करती है. 2005 में जब एनडीए की सरकार सत्ता में आई थी तो पंचायतों में महिलाओं की सहभागिता नहीं थी. उनके लिए सरकार ने 50% आरक्षण देने का काम किया. इससे 50% से ज्यादा महिलाएं सत्ता में भागीदार बनी. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने गांवो की महिलाएं जो कि धुए में खाना बनाने का काम करती थी, उन्हे उज्जवला योजना के द्वारा फ्री में गैस कनेक्शन देने का काम किया है. इससे वे स्वस्थ वातावरण मे भोजन बना रही हैं. वहीं केंद्र की सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को वृहद रूप से चला रही है. इससे आधी आबादी की स्थिति में व्यापक सुधार हुआ है.

वहीं कार्यक्रम में स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि सेनेटरी नैपकिन बनाने की इकाई बिहार में पहली ऐसी इकाई है. इसके द्वारा 10 लाख सेनेटरी नैपकिन बनाकर घर घर पहुंचाने की योजना है. फेम फाउंडेशन कंपनी ने उनके अनुरोध पर इस बाबत जलालपुर में इकाई स्थापित की है. प्रति घंटे 1200 सेनेटरी पैड का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हीं के सोच के अनुरूप यह कार्य संभव हुआ है. पहले सेनेटरी नैपकिन पर चर्चा करने में लोगों को शर्म आती थी. लेकिन 15 अगस्त 2020 में उन्होंने अपने संबोधन मे आधी आबादी के लिए सेनेटरी नैपकिन के बारे में बात की थी. उन्होंने केंद्र की कई योजनाओं जो बालिकाओं के लिए चलाई जा रह का भी उदाहरण दिया.

कार्यक्रम में भाजपा के वरीय नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह, विधायक सीएन गुप्ता, विधायक मंटू सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने किया.

बाद में उपमुख्यमंत्री अतिथियों ने सेनेटरी नैपकिन इकाई का फीता काटकर के उद्घाटन किया. सारण मे पहली बार आने पर वरीय कार्यकर्ताओ ने उपमुख्यमंत्री को अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया. अंत मे दर्जन भर महिलाओ को सेनेटरी पैड का वितरण उपमुख्यमंत्री व अन्य अतिथियो ने संयुक्त रुप से किया.

कार्यक्रम के बाद पं महेन्द्र मिश्र के प्रपौत्र रामनाथ मिश्र ने 26 अक्टूबर को पं महेन्द्र मिश्र की पूण्यतिथि को सरकारी कार्यक्रम के रुप मे मनाने सम्बन्धित पत्र देकर इस पर विचार करने की मांग की. मौके पर वीरेंद्र ओझा, सीवान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, उमेश तिवारी भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, मधुसूदन दूबे, बृजेश रमण सारण, सिविल सर्जन जनार्दन सुकुमार, अभिमन्यु सिंह, संजय यादव, मनोज पांडेय, जदयू जिलाध्यक्ष विशाल सिंह राठौर, शैलेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, मुकेश सिंह, राकेश सिंह, बंशीधर तिवारी, विवेकानंद तिवारी, अमित सिंह तारा देवी, धूल सिंह, धर्मेंद्र शाह, ए के मिश्रा, प्रो अरुण सिंह, मनीष सिंह, बलवंत सिंह, फणीन्द्र सिंह, मुखिया राजेश मिश्रा, ललनदेव तिवारी, मनोज मिश्र सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

जलालपुर: हमारी केंद्र और राज्य की सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है. ताकि महिलाएं स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें, वे आत्मनिर्भर बने, उक्त बातें राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जलालपुर प्रखंड मुख्यालय पर एक कार्यक्रम में कही |वे महिला गृह उद्योग (सेनेटरी पैड ) का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे हुए थे |उन्होने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर हो सुरक्षित रहें की सोंच से महिलाओं, बालिकाओं में आत्मविश्वास आया है.

उन्होंने महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को इस बात के लिए प्रशंसा की कि उन्होंने आधी आबादी के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में नैपकिन बनाने की इकाई को स्थापित किया और निशुल्क वितरण करने का योजना बनाए हैं. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार जो कहती है वह करती है. 2005 में जब एनडीए की सरकार सत्ता में आई थी तो पंचायतों में महिलाओं की सहभागिता नहीं थी उनके लिए सरकार ने 50% आरक्षण देने का काम किया. इससे 50% से ज्यादा महिलाएं सत्ता में भागीदार बनी.

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने गांवो की महिलाएं जो कि धुए में खाना बनाने का काम करती थी, उन्हे उज्जवला योजना के द्वारा फ्री में गैस कनेक्शन देने का काम किया है. इससे वे स्वस्थ वातावरण मे भोजन बना रहीऐ हैं. वहीं केंद्र की सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को वृहद रूप से चला रही है. इससे आधी आबादी की स्थिति में व्यापक सुधार हुआ है.

वहीं कार्यक्रम में बोलते हुए स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि सेनेटरी नैपकिन बनाने की इकाई बिहार में पहली ऐसी इकाई है जो आधी आबादी के लिए है. इसके द्वारा 10 lac सेनेटरी नैपकिन बनाकर घर घर पहुंचाने की योजना है. फेम फाउंडेशन कंपनी ने उनके अनुरोध पर इस बाबत जलालपुर में इकाई स्थापित की है. प्रति घंटे 1200 सेनेटरी पैड का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने इसके लिए केंद्र की मोदी जी की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हीं के सोच के अनुरूप यह कार्य संभव हुआ है.

मौके पर वीरेंद्र ओझा सीवान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, उमेश तिवारी भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, मधुसूदन दूबे, बृजेश रमण सारण सिविल सर्जन जनार्दन सुकुमार, अभिमन्यु सिंह, संजय यादव मनोज पांडेय, जदयू जिला अध्यक्ष विशाल सिंह राठौर, शैलेंद्र सिंह अभिमन्यु सिंह, मुकेश सिंह राकेश सिंह, बंशीधर तिवारी विवेकानंद तिवारी, अमित सिंह तारा देवी, धूल सिंह धर्मेंद्र शाह, ए के मिश्रा प्रोफेसर अरुण सिंह, मनीष सिंह, बलवंत सिंह, फणीन्द्र सिंह, मुखिया राजेश मिश्रा, ललनदेव तिवारी, मनोज मिश्र सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra/Jalalpur: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद रविवार को जलालपुर पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह उनका स्वागत किया. 

जलालपुर में उन्होंने महिला गृह उद्योग का उद्घाटन कियाऔर सेनेटरी पैड एवं मास्क का वितरण भी किया.  

0Shares

जलालपुर: गुरु की महिमा सबसे ऊपर है उक्त बातें राम जानकी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार मिश्रा ने मिश्रवलिया स्थित रामजानकी जोड़ा मंदिर में कहीं. वे श्रीराम जानकी संगीत महाविद्यालय द्वारा गुरु पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि जहां ज्ञान है वहां सब कुछ है. आज ही के दिन महात्मा बुद्ध ने अपना पहला ज्ञान दुनिया को दिया था. आज का दिन भारतीय संस्कृति का पावन दिन है. यह दिवस भारतीय गुरू शिष्य परम्परा का है. राम जानकी संगीत महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को इस अवसर पर उन्होंने बधाई दी. इसके पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया गया. लोक गायक चंदन सिंह मिंटू कुमारी पूजा, राजश्री ने लोक गायकी के माध्यम से गुरु की महिमा का बखूबी वर्णन किया. महेंद्र मिश्र की कई कालजई रचनाओं को भी मधुर स्वर दिया. तबला वादन प्रसिद्ध तबला वादक अमलेंदू मिश्रा ने किया.

मौके पर सलोनी कुमारी, डोली कुमारी, परवीन तिवारी, पप्पू कुमार, काजल कुमारी, रिया कुमारी, रिशु कुमारी, जया कुमारी, जिया कुमारी, हिमांशु सिंह, अतुल सिंह अनमोल, विकाश कुमार मिश्र, श्याम मुरलिया, अजीत अकेला सहित कई अन्य भी थे.

0Shares