Chhapra: हिजाब अरब के जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों के कारण चलन में आया परिधान है और इसका मजहब से कोई लेना- देना नहीं है. मजहब के नाम पर किसी देश विशेष की संस्कृति को किसी दूसरे देश पर थोपना गैर वाजिब है और भारत में भारतीय संस्कृति ही चलनी चाहिए न कि अरबी उक्त बातें भाजपा नेता और किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने राष्ट्रीय नमो सेना द्वारा रिविलगंज में आयोजित शिक्षा, संस्कृति और हिजाब विषय के संवाद कार्यक्रम में कहा.

उन्होंने कहा कि आप जिस भूभाग पर पैदा लेते हैं, वहीं की संस्कृति आपकी अपनी संस्कृति होती है न कि आपके धर्म के उद्गम स्थल की संस्कृति. यह एक सामान्य मानवीय सिद्धांत है. पूरे दुनिया में हर देश की अपनी अलग- अलग संस्कृतियां हैं और यही विविधता मानव सभ्यता का सौंदर्य है.

इस्लाम मजहबी एकरूपता के नाम पर इस विविधता को समाप्त करना चाहता है, जो मानव सभ्यता के लिए खतरनाक है. इस प्रकरण का सबसे दुखद पहलू यह है कि अपने को लेफ्ट और लिबरल कहने वाले लोग औरतों पर होने वाले इस जुल्म का बचाव कर रहे हैं.

अभी तक उत्तर भारत में ही ये तथाकथित सेक्युलरिस्ट अपने नेरेटिव बनाने में कामयाब थे लेकिन अब इनके कुत्सित चालों से दक्षिण भारत भी अछुता नहीं रहा. ऐसी पिछड़ी विचारधारा जिसमें औरत को काले लबादे से ओढ़ाये रखा जाये, का समर्थन कर इनके चेहरे से खुद ही बुर्का हट गया है.

संवाद कार्यक्रम को जय प्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय नमो सेना के जिलाध्यक्ष कुंदन सोनी ने किया.

इस अवसर पर रवि भूषण मिश्रा, राकेश सिंह, दिवाकर सिंह, जीतेश कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जन जन पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष आशुतोष कुमार तथा पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर नारायण सिंह का “परिवर्तन यात्रा” के क्रम में जिला मुख्यालय में आगमन हुआ।

शहर के प्रसिद्ध संस्थान संगम कोचिंग में पार्टी की जिला इकाई द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए श्री आशुतोष ने कहा कि पार्टी सवर्ण हितो और उनके उचित मान सम्मान के लिए अपनी नीतियों और विचारधारा के प्रति अडिग है। सवर्ण आयोग को अपना संवैधानिक अधिकार बताते हुए कहा कि सवर्ण आयोग हम लेकर ही रहेंगे। बेरोजगारी और अपराध के बढ़ते ग्राफ को देखकर आशुतोष कुमार बिहार में चल रही डबल इंजन की सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की कथनी और करनी में व्यापक अन्तर है। युवा शक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि अब सबकुछ आपके हाथ में है इसलिए सत्ता परिवर्तन के लिए आप सभी एकजुट होकर समाज को जाति के नाम पर बाँट कर सत्ता की मलाई खाने वाले भ्रष्ट नेताओं के जाल से बाहर निकलकर तीसरे विकल्प के तौर पर राष्ट्रीय जन जन पार्टी को मज़बूत करें। जनसभा में लोकनायक जय प्रकाश नारायण का नाम लेते हुए कहा कि सत्ता परिवर्तन की चाभी सारण के युवाओं के हाथ में है।

इस दरम्यान पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर नारायण सिंह ने पार्टी में नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों से मिलकर संगठन को जिला में मज़बूत बनाने हेतु उचित दिशा निर्देश भी दिया। इस अवसर पर जिले के सुदूर क्षेत्रों से आये हज़ारों जनसेवकों में पार्टी तथा आशुतोष कुमार के प्रति जबर्दश्त उत्साह था। पार्टी के महासचिव सतीश कुमार उर्फ टुन्ना सिंह ने जिला कमिटी के सभी नवयुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपा।

प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता अजय कुमार शर्मा ने बताया कि जल्द ही जिला प्रभारी श्री प्रवीण शाण्डिल्य तथा संगठन प्रभारी पंकज चौधरी के नेतृत्व में प्रखंड व पंचायत स्तर पर संगठन का विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर आये हुए सैकड़ों लोगों ने पार्टी के प्रति आस्था जताते हुए राष्ट्रीय जन जन पार्टी की प्राथमिक सदस्य्ता ग्रहण की।

0Shares

पटना: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और हसनपुर से राजद विधायक लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने सोमवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के पुलिस महानिदेशक से की है। साथ ही उन्होंने जाने से मारने की धमकी पर भी चिंता जाहिर की है। इसके लिए तेजप्रताप यादव ने बिहार पुलिस महानिदेशक के नाम पुलिस मुख्यालय (पटना) को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सुरक्षा की दृष्टिकोण से वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है।

पुलिस मुख्यालय को लिखे अपने पत्र में तेजप्रताप यादव ने बताया है कि वर्तमान में मैं 2 एम, स्ट्रैंड रोड पटना में रह रहा हूं। पूर्व में मैं बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री के पद पर भी रह चुका हूं। प्रतिदिन मुझसे हजारों लोग मिलने आते हैं एवं समय-समय पर मुझसे राज्य के नक्सली क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों में जनता की समस्या के संबंध में जाना होता है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को करीब 10 लोगों ने तेज प्रताप यादव के 2 एम, स्ट्रैंड रोड पटना आवास पर हंगामा किया था। साथ ही राजद नेता को जान से भी मारने की धमकी दी थी।इस मामले में युवा राजद के उपाध्यक्ष सृजन स्वराज ने सचिवालय थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है।

0Shares

बेगूसराय: केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा एक दिन हिजाब वाली के प्रधानमंत्री बनने संबंधी बयान का जोरदार विरोध किया है।

अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के तीन दिवसीय दौरा पर आए गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा है कि हिजाब वाली प्रधानमंत्री की बात कहकर ओवैसी भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं, वह सपना देख रहे हैं। लेकिन भारत में कभी भी शरिया कानून लागू नहीं होगा, भारत कभी भी नहीं बनेगा गजवा-ए-हिंद। हिंदुस्तान अब्दुल कलाम वाला देश हो सकता है, आईएसआईएस वाला देश नहीं। भारत में एक देश एक कानून का समय आ गया है, एक समान नागरिकता का कानून आ गया है। 1906 से काफी कोशिश करने के बाद एक बार जिन्ना को भारत को तोड़ने में सफलता मिल गई। अब ओवैसी कह रहे हैं कि एक ना एक दिन हिजाब वाली प्रधानमंत्री बनेगी। यहां तो हमने कभी भेदभाव नहीं किया और अब्दुल कलाम आजाद को राष्ट्रपति बनाया है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत शरिया कानून वाला नहीं बनेगा, देश में इस्लामिक स्टेट नहीं बनेगा। अब्दुल कलाम आजाद बनेंगे, लेकिन गजवा-ए-हिंद नहीं होगा। देश भारत के संविधान से चलेगा, धार्मिक कानूनों से नहीं। देश में कट्टरपंथी लड़कियों को मोहरा बनाकर शरिया कानून लाना चाहते हैं, ये कट्टरपंथी भारत को पाकिस्तान और अफगानिस्तान बनाना चाहते हैं। भारत में कलाम जैसे लोग होंगे, लेकिन इस्लामिक स्टेट नहीं बनने देंगे, दहशत फैलाया जा रहा है हिंदुस्तान ना तो पाकिस्तान बनेगा और ना ही अफगानिस्तान बनेगा। उल्लेखनीय है कि असदुद्दीन ओवैसी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि हमारी बेटियां हिजाब पहनेंगे और कॉलेज जाएंगे, डॉक्टर भी बनेंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, एसडीएम भी बनेंगे, बिजनेसमैन भी बनेंगे और एक दिन हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी।

0Shares

Chhapra: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने छपरा परिसदन में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट जो देश को विकास की नई ऊंचाइयों और आत्मनिर्भरता की ओर तेज़ी से पहुँचा देगा। भले ही देश कोरोना महामारी के संकट से गुजर रहा है, परन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास’ मंत्र के साथ कृषि से लेकर शिक्षा तक, रेलवे से लेकर हाईवे तक, रोज़गार से लेकर व्यापार तक, हर सर को घर से लेकर हर घर को जल, स्वास्थ्य से लेकर आधुनिक तकनीक तक हर क्षेत्र और वर्ग के विकास का बजट है ।

बजट में किसान, पिछड़ा वर्ग, महिला, युवा सभी का ध्यान रखा गया है, मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखते हुए आय के नए रास्ते निकालें हैं। देश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध, सरकार द्वारा मेक इन इंडिया पहल के तहत 60 लाख और आत्मानिर्भर भारत मिशन के तहत 16 लाख नौकरियां प्रदान करेगी।

भारत का अपनी डिजिटल मुद्रा रखने का सपना जल्द पूरा होगा। यह न केवल देश की मौद्रिक प्रणाली को मजबूत करेगा बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। विश्व प्रसिद्ध क्रिपटो मुद्रा पर अब 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा। ऐसा निर्णय लेने वाले दुनिया के कुछ देशों में से एक भारत है। रेलवे की महत्वत्ता समझते हुए आने वाले 3 वर्षों में आधुनिक 400 नयी वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है। यही नहीं वित्त मंत्री ने रेलवे के राजस्व को बढ़ाने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है।

भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा प्रधानमंत्री मोदी जी की दूरदर्शिता के साथ वित मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा घोषित बजट देश के बुनियादी ढांचे को और अधिक मजबूत और समृद्ध बनाने में पूर्ण रूप से सक्षम है।

प्रेस वार्ता में छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियन्का सिंह, महामन्त्री शान्तनु कुमार, श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक कुमार सिंह, बलवंत सिंह, सीमा सिंह, तारा देवी, लक्ष्मी ठाकुर, शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक देवेन्द्र कुमार सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष दयानंद प्रसाद उर्फ पप्पू चौहान, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, अमरजीत कुमार सिंह, धीरज सिंह, अनुप यादव, अनिल राय, अजय साह आदि उपस्थित हुए।

0Shares

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। प्रदेश राजद कार्यालय में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने संयुक्त रूप से राजद और वामदल के उम्मीदवारों का एलान किया।

उन्होंने बताया कि फिलहाल समस्तीपुर, पूर्णिया और नवादा सीट से लड़ने वाले उम्मीदवारों का एलान नहीं किया जा रहा है। इनकी सूची बाद में आएगी। जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या कांग्रेस के उम्मीदवार इन सीटों पर उतरेंगे? इस पर जगदानंद सिंह ने कहा कि नहीं। इस पर राजद के ही उम्मीदवार उतरेंगे। चूंकि, उम्मीदवारों का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है। इसलिए इन सीटों पर उतरने वाले उम्मीदवारों का एलान बाद में किया जायेगा ।

राजद की ओर से जारी किये उम्मीदवारों की सूची के अनुसार पटना से कार्तिकेय कुमार, भोजपुर-बक्सर से अनिल सम्राट, गया से रिंकू यादव, नालंदा से बीरन यादव, रोहतास-कैमूर से श्रीकृष्ण सिंह, औरंगाबाद से अनुज सिंह, सारण से सुधांशु रंजन पांडे, सीवान से विनोद जायसवाल, दरभंगा से उदय शंकर यादव, पूर्वी चंपारण से बबलू देव, पश्चिमी चंपारण से सौरभ कुमार, मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह, वैशाली से सुबोध राय, सीतामढ़ी से कब्बू खीरहर, मुंगेर-जमुई-लखीसराय से अजय सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

इनके अलावा कटिहार से कुंदन सिंह, सहरसा-मधेपुरा से डॉक्टर अजय सिंह, मधुबनी से मेराज आलम, गोपालगंज से दिलीप सिंह, बेगूसराय-खगड़िया से मनोहर यादव, भागलपुर सीट सीपीआई को दिया गया है। वहां से संजय यादव उम्मीदवार होंगे।

इनपुट एजेंसी से

0Shares

Chhapra: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि सारण जिला भाजपा किसान मोर्चा के तत्वावधान में जिला कार्यालय पर मनाई गई.

किसान बंधुओं एवं किसान मोर्चा पदाधिकारियों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

वहीं भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया. जिसमें मुख्य रुप से भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अनिल सिंह ने उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख चिंतक एवं संगठनकर्ता बताया. वे जनसंघ के अध्यक्ष पद को भी सुशोभित किए थे.

किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अर्द्धेन्दु शेखर ने उन्हें एकात्म मानववाद के प्रेरणा के रूप में भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकुल रूप से प्रस्तुत किया.

किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता अशोक कुमार ने सशक्त भारत के सोच वाले व्यक्ति के रूप में उनके सोच का गुणगान किया

इसमें मुख्य रूप से वार्ड पार्षद मुकेश पाण्डेय उर्फ चौधरी बाबा, पूर्व नगर महामंत्री सुनील कुमार मुंशी, वार्ड पार्षद संजीव कुमार भोदा, रमन कुमार, जानकी शरण सिंह, सुबोध कुमार आदि लोग मौजूद थे.

0Shares

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की पटना में आज हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई फ़ैसले किए गये लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुददे पर कुछ खास निर्णय नहीं हुए। राजद की कमान अभी लालू यादव के हाथों में ही रहेगी। राजद का राष्ट्रीय अधिवेशन इस वर्ष ही 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगा, जिसमें पार्टी के सांगठनिक विस्तार को नया रूप दिया जा सकता है।

बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि आज के कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय परिषद की बैठक का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। बैठक में पार्टी ने फरवरी से सदस्यता अभियान चलाने का फैसला किया है। 20 जून, 2022 तक यह सदस्यता अभियान पूरे बिहार में चलाया जाएगा। राज्य कार्यकारिणी का चुनाव 22 सितंबर होगा, जिसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 11 अक्टूबर में होगी। आज के कार्यकारिणी की बैठक में अगले राष्ट्रीय परिषद के कार्यक्रम का निर्धारण किया गया।

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा वर्तमान में हमारी पार्टी का संगठन 25 राज्यों में है। इसे और ज्यादा विस्तार दिया जाएगा। पार्टी को उत्तर से दक्षिण तक मजबूत किया जायेगा। उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ राजद का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने देश की समस्याओं को नजरंदाज करने के लिए केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की।

0Shares

सारण जिला भाजपा ने लता दीदी को दी श्रद्धांजलि

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी की सारण जिला इकाई के सदस्यों द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उनके निधन पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, श्याम बिहारी अग्रवाल, शान्तनु कुमार सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं, वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई हैं, जिसे भरा नहीं जा सकता. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्भुत क्षमता थी.

भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त किया है. श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि भारत रत्न, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार, फिल्मफेयर लाइफटाइम एचिवमेंट पुरस्कार सहित कई अन्य खिताबों से सम्मानित किया गया था. वे भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा की सदस्य भी रह चुकी है.

आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी. उनका निधन देश के लिये अपूरणीय क्षति है.

दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

भाजपा जिला महामंत्री शान्तनु कुमार, जिला मंत्री सुपन राय, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, लालबाबू कुशवाहा, महामंत्री शांतनु कुमार,रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, अनिल कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक कुमार सिंह, संजय सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, गायत्री देवी, विरेन्द्र पाण्डेय, आईटी सेल जिला संयोजक निशांत राज, सोशल मीडिया प्रमुख नितिन राज वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, बलवंत सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है.

0Shares

पटना: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने 12 प्रकोष्ठ का गठन किया है। इसका एलान आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने किया है।

विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज़ को पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनाया गया है. जदयू के युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी पीयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज को दी गयी है। नीतीश पटेल छात्र प्रकोष्ठ की कमान संभालेंगे। यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष ने की है। पार्टी में एक बार फिर से महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी श्वेता विश्वास को देते हुए महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

विधायक विजय सिंह निषाद को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष, कमल नोपानी को व्यवसायिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष निराला एससी एसटी प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी संभालेंगे।

पूर्व विधायक रामबालक सिंह को किसान और सहकारिता प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि एलबी सिंह पहले की तरह ही चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे. अमरदीप को शिक्षा प्रकोष्ठ, राम चरित्र को तकनीकी प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि कुमार विजय कला संस्कृति प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी संभालेंगे। इनकी नियुक्ति के बाद अब इन प्रकोष्ठों के अध्यक्ष अपनी टीम का गठन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछली बार प्रकोष्ठों की संख्या काफी अधिक थी। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के आदेश पर सभी प्रकोष्ठों को भंग कर दिया गया था। इस बार 12 नये प्रकोष्ठ अध्यक्षों के नाम पर मुहर लगी है।

0Shares

मुखिया जी को मिलेगा बॉडीगार्ड, देना होगा आवेदन

Bihar: बिहार में पंचायत चुनाव के बाद नर्वाचित हुए मुखिया समेत दूसरे पंचायत प्रतिनिधियों पर हो रहे लगातार हमले हो रहे है. ऐसे में सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए नया आदेश जारी किया है. सूबे के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने ये एलान किया है.

पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार पंचायती राज जन प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए सजग है. अगर किसी मुखिया या दूसरे पंचायती राज प्रतिनिधि को जान का खतरा है तो वे जिला प्रशासन से अपने लिए बॉडीगार्ड की मांग कर सकते हैं. जिला प्रशासन उनके आवेदन पर जांच करेगा औऱ ये भी देखेगा कि पंचायत प्रतिनिधि खुद किसी आपराधिक मामले के आरोपी तो नहीं हैं. अगर जांच में उनकी आशंका में तथ्य पाया गया तो उन्हें 6 महीने के लिए बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया जायेगा.

मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इसके साथ ही सरकार ने पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को आर्म्स लाइसेंस देने का भी फैसला लिया है. इसके लिए पंचायती राज प्रतिनिधि जिलाधिकारी के पास आवेदन करें, जांच-पड़ताल के बाद उन्हें हथियार का लाइसेंस उपलब्ध कराया जाएगा.

मंत्री ने कहा कि मुंगेर के धरहरा प्रखंड में 23 दिसंबर को आजिमगंज पंचायत के मुखिया परमांनंद टुड्डू की हत्या नक्सलियों ने कर दी थी. इस मामले के नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट से सरकार अनुरोध करेगी कि इस मामले का स्पीडी ट्रायल किया जाये औऱ हत्यारों को तीन महीने के भीतर सजा सुनायी जाये.

0Shares

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2022-23 के बजट को कुछ नहीं बजट की संज्ञा दी है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह मोदी सरकार का ‘जीरो सम’ बजट है। इसमें वेतनभोगी वर्ग, मध्यम वर्ग, गरीब और वंचित, युवा, किसान और एमएसएमई क्षेत्र के लिए कुछ नहीं है।

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बजट में गरीब की जेब ख़ाली, नौकरीपेशा की जेब ख़ाली, मध्यम वर्ग की जेब ख़ाली, कुछ नहीं, किसान की जेब ख़ाली युवाओं की आशा टूटी, खपत बढ़ाने और छोटे उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कुछ नहीं है।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी की कर नीति के तहत हीरा सस्ता, ज़ेवर सस्ते, अनाज महंगा। राजा राम की कर नीति “मणि-माणिक महंगे किए, सहजे तृण,जल,नाज, तुलसी सोइ जानिए राम गरीब नवाज” कितना फर्क है।

0Shares