Chhapra: लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के जिलाध्यक्ष रवि प्रताप राठौड़ उर्फ़ रॉबिन सिंह ने मंगलवार को जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा पार्टी के वरीय पदाधिकारी व सांसद पर लगाए गए सभी आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है।

किसी भी पदाधिकारी ने आज तक किसी भी कार्यकर्ता से किसी भी तरह की राशि नहीं मांगी: लोक जनशक्ति पार्टी (रा) जिलाध्यक्ष 

जिलाध्यक्ष ने पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि पार्टी या किसी भी पदाधिकारी ने आज तक किसी भी कार्यकर्ता से किसी भी तरह की राशि नहीं मांगी है। उन्होंने बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष के मन में विधायक बनने की इच्छा थी, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया, इसी वजह से वह पार्टी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष ने यह दावा किया था कि 129 कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफ़ा दे दिया है, लेकिन यह भी पूरी तरह गलत है। जो साथी कुछ गलतफ़हमी का शिकार हो गए थे, वे अब पार्टी में वापस आ गए हैं।

विधानसभा चुनाव में सारण में NDA गठबंधन जीतेगी सभी सीट

जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि सारण ज़िले में पार्टी को मज़बूत किया जाएगा और NDA गठबंधन सारण की सभी सीटों पर निश्चित रूप से जीत दर्ज करेगी।

इस कार्यक्रम में ज़िले के वरीय उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष परमात्मा मांझी, अखिलेश मांझी, नंदकिशोर मांझी सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नए जिला कार्यालय का उद्घाटन सांसद सह बिहार प्रभारी अरुण भारती ने रविवार को राज रिसॉर्ट के समीप किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रवि प्रताप राठौर ने पुरानी कमिटी को भंग करते हुए नई जिला कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की।

समारोह में 116 नए कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई, वहीं 86 लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

जिलाध्यक्ष रवि प्रताप राठौर ने कहा कि सारण में पार्टी को मजबूत किया जाएगा। जो भी सीट हम लड़ेंगे, उसे जीतेंगे।

0Shares

पटना, 08 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सीतामढ़ी जिले में माँ जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम में मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद् योजना का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जुलाई 2024 के केंद्रीय बजट में बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज के तहत सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की गयी, जबकि फरवरी 2025 के बजट में मखाना बोर्ड तथा दरभंगा में हवाई अड्डा बनाने सहित अन्य कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गयीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम की पावन धरती पर माता सीता का जन्म हुआ था, यह काफी पवित्र स्थल है। राज्य सरकार द्वारा पुनौराधाम मंदिर परिसर के विकास के लिए पहले से भी अनेक कार्य कराए गए हैं। आज 883 करोड़ रुपये की लागत से यहां माता सीता के भव्य मंदिर के निर्माण के साथ ही मंदिर परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का शिलान्यास किया गया है।

उन्होंने कहा कि मां जानकी के मंदिर परिसर का पूरे तौर पर विकास किया जाएगा, इसके लिए यहां पूर्व से उपलब्ध 17 एकड़ भूमि के अलावा 50 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जा रही है। जमीन अधिग्रहण के बाद कुल 67 एकड़ भूमि पर मां जानकी के भव्य मंदिर एवं परिसर का विकास कार्य बेहतर ढंग से कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा इस नई योजना का शिलान्यास किया गया है। हमलोगों ने सीतामढ़ी जिले में विकास के अनेक कार्य कराए हैं, वह निरंतर आगे बढ़ रहा है। यहां जो जरूरतें या कमियां रह गई हैं, उन्हें दूर किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच रेलमार्ग और सड़क मार्ग विकसित किया जा रहा है। अमित शाह के द्वारा सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए आज नई ट्रेन की भी शुरुआत की गयी है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह से आह्वान करते हुये कहा कि इन विकास कार्यों के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का आप सभी हाथ उठाकर अभिनंदन कीजिये और इन्हें धन्यवाद दीजिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मां जानकी के भव्य मंदिर बनने और नई ट्रेन शुरू होने से आप सभी को काफी फायदा होने वाला है। बिहार में 24 नवम्बर, 2005 से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गठबंधन वाली राजग की सरकार बनी। वर्ष 2005 से पहले बिहार की हालत काफी बदतर थी, यह किसी से छुपा नहीं है। शाम के बाद लोग डर के कारण अपने घरों से बाहर नहीं निकलते थे। सड़कों के अभाव के कारण कहीं आने-जाने के लिए रास्ता नहीं था। हमलोगों ने हर क्षेत्र के विकास और हर तबके के उत्थान के लिए काम किया है। प्रारंभ से ही बिहार के विकास के लिए हर प्रकार से काम किये जा रहे है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन कराया गया, यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बधाई देता हूं और उनके प्रति आभार प्रकट करता हूं।

इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उल्लेखनीय है कि प्रमुख साधु-संतों एवं पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच विधिपूर्वक जानकी मंदिर का भूमि पूजन किया गया है। 67 एकड़ भूमि में 883 करोड़ रुपये की योजना से पुनौराधाम मंदिर एवं परिसर का समग्र विकास किया जाएगा।

0Shares

Patna, 5 अगस्त (हि.स.)। बिहार में 10 अगस्त से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की शुरू हाेने वाली मतदाता अधिकार यात्रा स्थगित कर दी गयी है। इस यात्रा को दो चरण में सासाराम से शुरू होकर विभिन्न जिलों से होकर पटना पहुंचना था, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी भी शामिल होने वाली थीं लेकिन किसी कारणवश मतदाता अधिकार यात्रा टल गई है। अब 15 अगस्त के बाद इस यात्रा की शुरुआत होगी। यात्रा के स्थगित होने की जानकारी राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से दी गई है।

अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त यात्रा कार्यक्रम की तिथि में बदलाव हुआ है

राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के पत्रांक 168 दिनांक 04 अगस्त 2025 द्वारा पत्र में नेता राहुल गांधी और बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का “वोट अधिकार यात्रा” कार्यक्रम की सूचना निर्गत की गई थी। लेकिन अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त यात्रा कार्यक्रम की तिथि में बदलाव हुआ है, इसलिए नई तिथि की घोषणा तक इस सूचना को निरस्त माना जाए। आगामी कार्यक्रम की सूचना दी जायेगी।

0Shares

पटना, 3 अगस्त (हि.स.)। बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव काे दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र रखने के मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। आयोग का दावा है कि दो में से एक एपिक नंबर अस्तित्वहीन है।आयोग ने तेजस्वी से इस पर स्पष्टीकरण मांगा है।

तेजस्वी यादव ने दावा किया था है कि बिहार की मतदाता सूची के प्रारूप में उनका नाम नहीं है। तेजस्वी के अनुसार उन्होंने जो एपिक नंबर (RAB2916120) शेयर किया, वो रिकॉर्डस में नहीं है। चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया और एपिक नंबर RAB2916120 का विवरण मांगा है, ताकि इसकी जांच की जा सके। आयोग ने इस पर स्पष्टीकरण मांगते हुए उनसे तय समयसीमा के भीतर तथ्यात्मक जवाब देने को कहा है।

चुनाव आयोग ने नोटिस में कहा है कि आपकी ओर आपका नाम प्रारूप मतदाता सूची में नहीं होने की बात बताई गई। लेकिन जांच में पाया गया कि आपका नाम मतदान केन्द्र संख्या 204 (बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन) के क्रम संख्या 416 पर अंकित है, जिसका एपिक नंबर RAB0456228 है।

दरअसल, तेजस्वी यादव के नाम पर दो एपिक नंबर RAB2916120 और RAB0456228 दर्ज हैं। इनमें से पहला एपिक नंबर वर्ष 2015 की मतदाता सूची और 2020 के नामांकन पत्र में मौजूद था, जबकि दूसरा एपिक नंबर अस्तित्वहीन पाया गया है।

निर्वाचन आयोग का कहना है कि यह मामला मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि या फर्जी दस्तावेज से जुड़ा हो सकता है, जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। आयोग यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि दूसरा एपिक नंबर कभी आधिकारिक रूप से जारी किया गया था या नहीं।

उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। हालांकि, आयोग ने उनके इस दावे को भ्रामक और असत्य करार देते हुए खारिज कर दिया था। आयोग ने स्पष्ट किया था कि 1 अगस्त को जारी मसौदा मतदाता सूची में तेजस्वी यादव का नाम मौजूद है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335
0Shares

Patna, 1 अगस्त (हि.स.)। जनसुराज पार्टी बिहार में अपने आप काे मजबूत कर रही है। इस दाैरान अलग अलग दलाें के नेता जनसुराज में शामिल हाे रहे है। इस क्रम में जनसुराज ने इस बार भाजपा झटका दिया है। भाजपा से पिछले ढाई दशकों से ज्यादा समय से जुड़े प्रमुख नेताओं ने अब जनसुराज का दामन थाम लिया है।

भाजपा के सुधीर शर्मा, विनीता मिश्रा और भोजपुरी कलाकार चेतना झाम हुईं शामिल

बिहार भाजपा के पूर्व महामंत्री सुधीर शर्मा, पूर्व भाजपा नेत्री विनीता मिश्रा और व्यवसायी एवं भोजपुरी कलाकार चेतना झाम समेत कई नेताओं ने शुक्रवार को जन सुराज का दामन थामा लिया। प्रशांत किशोर की मौजूदगी में भाजपा के नेताओं ने जनसुराज की सदस्यता ग्रहण की। पीके ने पूर्व भाजपा नेताओं और चेतना झाम के जनसुराज में आने पर इसे पार्टी की मजबूती और जन सरोकारों को समर्पित नेताओं में बढ़ती स्वीकृति करार दिया है।उन्होंने कहा कि जनसुराज के संकल्पों को साकार करने के लिए सुधीर शर्मा, विनीता मिश्रा, चेतना झाम प्रमुख आयाम बनेंगे।

सुधीर शर्मा का बड़े मतदाता वर्ग पर पड़ सकता है प्रभाव

सुधीर शर्मा का भाजपा के साथ पुराना जुड़ाव रहा है। हालांकि जनहित से जुड़े मुद्दों और पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं दिए जाने से जुड़े सवाल उठाने पर सुधीर शर्मा को छह वर्ष के लिए भाजपा से निष्कासित किया गया था। पार्टी की अनुशासन समिति ने छह वर्षों के लिए उनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित किया था। अब विधानसभा चुनाव के पहले सुधीर शर्मा ने जनसुराज का दामन थाम कर पीके की पार्टी को मजबूती देने का संकल्प लिया है.। भूमिहार जाति से आने वाले सुधीर शर्मा का एक बड़े मतदाता वर्ग पर प्रभाव पड़ सकता है।

जनसुराज की हुई चेतना झामा, अब राजनीति में आजमायेंगी किस्मत

कॉल सेंटर से अपने करियर की शुरुआत कर फिर सॉफ्टवेयर कंपनी, मीडिया कंपनी और फिल्म निर्माण में सफलता हासिल करने वाली चेतना झाम एक सफल महिला उद्यमी के तौर पर भी पहचान रखती हैं। चेतना अब बिहार में फिल्म निर्माण को बढ़ावा दे रही हैं। अब सियासत के मैदान में उसी अनुरूप सफलता का परचम लहराने के लिए चेतना ने जनसुराज का बस्ता टंगा है।

27 वर्षों तक भाजपा के साथ रही विनीता मिश्रा

भाजपा की वरिष्ठ महिला नेता और पूर्व महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रही विनीता मिश्रा आज जनसुराज में शामिल हाे गयी। उन्हाेंने पिछले महीने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। करीब 27 वर्षों तक भाजपा के साथ रही विनीता मिश्रा ने अपने इस्तीफे में लिखा कि, पिछले डेढ़ साल से वह अंदरूनी उथल-पुथल से जूझ रही थीं। पार्टी में बाहर से आए नेताओं की बढ़ती भीड़ के बीच उन्हें ऐसा महसूस होने लगा कि उनकी खुद की पहचान दबती जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब वह उस उद्देश्य और ऊर्जा के साथ पार्टी में काम नहीं कर पा रही थीं, जिससे उन्होंने शुरुआत की थी। अब जनसुराज के साथ जुड़कर वह अपने संगठनात्मक कौशल से पीके के अभियान को सफल बनाती नजर आएंगी।

0Shares

पूर्णिया, 31 जुलाई (हि.स.)। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोकसभा में सप्लीमेंट्री डिबेट के दौरान बिहार के साथ हो रहे आर्थिक भेदभाव का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार के मेहनतकश लोगों को बैंक ऋण, संसाधनों और रोजगार के अवसरों से वंचित रखा जा रहा है, जो न केवल संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है, बल्कि सामाजिक-आर्थिक असमानता को भी दर्शाता है।

सांसद ने बताया कि बिहार की प्रति व्यक्ति आय ₹66,828 है, जबकि देश की औसत आय ₹2,28,000 है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में सबसे अधिक बैंक डिपॉजिट होने के बावजूद, यहां केवल 30% ऋण वितरित किया जाता है, बाकी अन्य राज्यों में भेज दिया जाता है।

पप्पू यादव ने कहा कि गरीब किसान और बेरोजगार युवा बैंक से ऋण नहीं ले पाते, जबकि बड़े उद्योगपतियों को आसानी से कर्ज मिल जाता है। उन्होंने केंद्र सरकार से बैंकों की जवाबदेही तय करने, क्रेडिट-डिपॉजिट रेशियो संतुलित करने और पिछड़े राज्यों के लिए विशेष ऋण योजना लाने की मांग की।

अंत में उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि ऋण वितरण पर संसदीय समिति गठित कर बैंकों की भूमिका की समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा, “बिहार सिर्फ एक राज्य नहीं, भारत की आत्मा है।

0Shares

Patna, 29 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र की ओर से अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी/एसटी) समाज के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी और धमकी को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

क्या राजद अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी: तेज प्रताप यादव

तेजप्रताप यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर मंगलवार सुबह एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा “क्या राजद अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उलट एससी-एसटी समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी?

तेज प्रताप यादव ने कहा कि मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया… अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए।”

जयचंदों” की साज़िश के चलते मुझे बाहर कर दिया गया: तेज प्रताप यादव

तेजप्रताप यादव का यह बयान उस समय आया है जब पार्टी में संगठनात्मक अनुशासन और जातीय समरसता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने इस पूरे विवाद को केवल भाई वीरेंद्र तक सीमित नहीं रखा, बल्कि यह भी इशारा किया कि पार्टी में कुछ “जयचंदों” की साज़िश के चलते उन्हें ही बाहर कर दिया गया, जबकि अन्य विवादास्पद नेताओं के खिलाफ चुप्पी साधी गई।

0Shares

Patna, 28 जुलाई (हि.स.)। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मनेर से विधायक भाई वीरेन्द्र और एक पंचायत सचिव की वार्तालाप चर्चा का केंद्र बना हुआ है। एक वायरल ऑडिया क्लिप से पता चलता है कि पंचायत सचिव और भाई वीरेन्द्र के बीच तीखी बहस हुई है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

आप टेढ़ी बतियाइएगा, तो हम भी टेढ़ी बतियाएंगे: पंचायत सचिव

पटना जिले की मनेर विधानसभा सीट से चौथी बार विधायक बने भाई वीरेंद्र, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी होने के साथ-साथ राजद के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं। भाई वीरेंद्र ने एक पंचायत सचिव को अपने क्षेत्र के मतदाता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को लेकर फोन किया। लेकिन विधायक की ओर से सिर्फ नाम बोलने पर पंचायत सचिव उन्हें नहीं पहचान पाए।इसके बाद पंचायत सचिव और विधायक के बीच प्रोटोकॉल और बात करने के तरीके को लेकर बहस हो गई। पंचायत सचिव भी जबर निकला और कह दिया कि “ आप टेढ़ी बतियाइएगा, तो हम भी टेढ़ी बतियाएंगे।”

अब भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के बीच इस बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है

विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के बीच इस बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है। बातचीत में विधायक भाई वीरेंद्र नाराज हो गए। कहने लगे- “बोलिए? कौन बोल रहा है रे?” तो सचिव ने पूछा- “किनसे बात करना है आपको ?” इस पर विधायक बोले, “पंचायत सचिव से बात करना चाह रहा हूं’। ”

सचिव बोला- “हां, पंचायत सचिव बोल रहा हूं। बोलिए।” इसके बाद का संवाद इस तरह बिगड़ता चला गया। भाई वीरेंद्र- “अरे….तो भाई वीरेंद्र को तुम नहीं पहचानता है। अ तुम कहेगा कि बोलिए? आंय” पंचायत सचिव- “अपना परिचय दीजिएगा तब ना।”

भाई वीरेंद्र- “अरे भाई वीरेंद्र का नाम परिचय देना पड़ता है। भाई वीरेंद्र मेरा नाम है। तुम नहीं जानता है भाई वीरेंद्र कौन है तुम्हारा? भाई वीरेंद्र मनेर का कौन है? नहीं जानते हो तुम?”

पंचायत सचिव- “नहीं। जानकारी रहता तो ऐसे थोड़े बतियाते।”

भाई वीरेंद्र- “कहां, इंग्लैंड का है तुम? मनेर का विधायक को नहीं जानता है तुम ?”

पंचायत सचिव- “हां विधायक जी बोलिए।”

भाई वीरेंद्र- “हां विधायक जी बोलिए?… फिर जूता से मारेंगे खींचकर। समझा। तुम टेप करो, चाहे जो करो। तुम कह रहा है विधायक जी बोलिए। प्रोटोकॉल का ख्याल नहीं रखेगा रे? प्रोटोकॉल का ख्याल नहीं रखेगा रे? हिन्दुस्तान जानता है और तुम कह रहा है कि भाई वीरेंद्र कौन है, नहीं जानते हैं। आंय। अरे बोलता काहे नहीं है ?”

पंचायत सचिव- “अरे तो बोलिए ना क्या बात है? प्रणाम करना चाहिए। प्रणाम विधायक जी। हां, बोलिए।”

भाई वीरेंद्र- “अरे ये रिंकी देवी का, रिंकी देवी के पति का बनना है, अविनाश कुमार का मृत्यु प्रमाण पत्र बनना है। बनवाइए।”

पंचायत सचिव- “आवेदन मेरे पास आया हुआ है उनका।”

भाई वीरेंद्र- “आवेदन गया हुआ है। कब का। 13 से ही। काम मत करो। कर्मचारी हो, कर्मचारी जैसन काम करो।”

पंचायत सचिव- “आप भी प्रेम से बतियाइएगा, तो प्रेम से बतियाएंगे। ठीक है ना? नहीं तो जहां जो करना होगा, करते रहिएगा। कोई ऐसा डर नहीं है हमको। ठीक है। सीधा बतियाइएगा तो सीधा बतियाएंगे। टेढ़ी बतियाइएगा, तो टेढ़ी बतियाएंगे। आपसे डरने वाला कोई नहीं है यहां।”

भाई वीरेंद्र- “आंय। अरे तुम इस तरह का भाषा बोलेगा रे?”

पंचायत सचिव- “हां! पहले आप ही ना उस भाषा में बोल रहे हैं। आप जनप्रतिनिधि हैं, तो आपको पहले प्रेम से बात करनी चाहिए, पूछना चाहिए कि आपके पास ये आवेदन….।

भाई वीरेंद्र- “अरे हम कहे कर्मचारी बोल रहे हैं, तो हां हम कर्मचारी बोल रहे हैं। हम भाई वीरेंद्र बोल रहे हैं। तो कौन भाई वीरेंद्र?”

पंचायत सचिव- “हम नहीं जानते थे कि यहां के विधायक जी का क्या नाम है।” भाई वीरेंद्र- “तुम नहीं जानता है विधायक जी का नाम?”

पंचायत सचिव- “हां नहीं जानते थे।”

भाई वीरेंद्र- “तुमको नौकरी करने का अधिकार नहीं है ना मनेर में, नहीं जानते हो तुम अपने जनप्रतिनिधि को?”

पंचायत सचिव- “जाके लिखित दे दीजिए। ट्रांसफर करा दीजिए।”

भाई वीरेंद्र- “ट्रांसफर नहीं। अब दूसरा बात हो जाएगा ना।”

पंचायत सचिव- “उतना धमकी मत दीजिए। उतना धमकी से कोई डरने नहीं जा रहा है। दूसरा बात हो जाएगा, क्या हो जाएगा ?”

भाई वीरेंद्र- “कहां का है रे तू?”

पंचायत सचिव- “अरे, काम का बात कीजिए ना। क्या काम है।”

भाई वीरेंद्र- “मैंने काम कहा ना।”

पंचायत सचिव- “वो प्रोसेस में गया हुआ है। बीएसओ सर के ऑफिस में आवेदन जाना है। वहां से जिला लॉग इन में जाएगा। वहां से फारवर्ड होकर आएगा अनुशंसित होकर हम लोग के लॉग इन में तब बनेगा।”

अब राजद विधायक और पंचायत सचिव के बीच फोन पर हुई इस तीखी बहस की ऑडिया क्लिप वायरल है और लोग इस पर अगल-अगल तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

0Shares

Chhapra: विकास संकल्प यात्रा के तहत रिविलगंज के विजय राय के टोला में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में युवाओं को गलत कार्यों से हटाकर पढ़ाई और खेल-कूद की तरफ मोड़ना भी विकास कहलाता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को समाज में फैले गलत कार्यों से हटाकर शिक्षा और खेल-कूद की ओर प्रेरित करना राजनीतिक विकास का एक महत्वपूर्ण पहलू है।

शिक्षा और खेल-कूद युवाओं को सशक्त बनाते हैं और सामाजिक व आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाते हैं: शैलेन्द्र सेंगर

शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि जब युवा गलत रास्ते पर जाने के बजाय शिक्षा और खेल जैसी सकारात्मक गतिविधियों में संलग्न होते हैं, तो इससे न केवल उनका व्यक्तिगत विकास होता है, बल्कि समाज और देश का भी विकास होता है।

उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा और खेल-कूद युवाओं को सशक्त बनाते हैं, उन्हें बेहतर भविष्य के लिए तैयार करते हैं और सामाजिक व आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाते हैं। इसी सोच को ध्यान में रखकर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘खेलो इंडिया’ जैसे आयोजन को देश के सामने लाते हैं। यही सोच हमारे सांसद राजीव प्रताप रूड़ी को प्रेरित करती है कि वे सारण के युवाओं के लिए एक बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट करवा रहे हैं। इसी सोच को मैं भी लेकर आगे बढ़ने का प्रयत्न कर रहा हूं।

गलत कार्यों से हटाकर शिक्षा और खेल-कूद की ओर मोड़ना एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम है: शैलेन्द्र सेंगर

सेंगर ने कहा कि जब युवा सकारात्मक गतिविधियों में व्यस्त होते हैं तो वे अपराध, नशाखोरी, जुआ और अन्य गलत कार्यों से दूर रहते हैं। स्वस्थ और शिक्षित युवा एक मजबूत और प्रगतिशील समाज का निर्माण करते हैं। युवाओं का विकास देश के विकास की नींव है। जब युवा सकारात्मक रूप से योगदान करते हैं, तो देश आगे बढ़ता है। इसलिए, युवाओं को गलत कार्यों से हटाकर शिक्षा और खेल-कूद की ओर मोड़ना एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम है जो न केवल व्यक्तिगत रूप से, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय स्तर पर भी विकास को बढ़ावा देता है।

सेंगर ने यह भी कहा कि छपरा में इसी प्रयास को लेकर मैं चल रहा हूं। इसके अलावा, खेल-कूद सामाजिक संबंधों को प्रभावित करने के साधन के रूप में भी उपयोगी है। खेल-कूद सामाजिक और सांस्कृतिक मतभेदों को पार कर लोगों को एक साथ ला सकती है।

इस अवसर पर उमाकांत पाण्डेय, अखिलेश सिंह, राकेश सिंह, प्रियरंजन कुशवाहा, गामा सिंह, संजीव सिंह, कुंदन सोनी, भोला सिंह, सुधीर सिंह और जितेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

0Shares

Patna, 26 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (एलजेपी-आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर राज्य सरकार पर एक भार फिर से सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लगाम लगाने की अपील की है।

राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है: चिराग पासवान

केंद्रीय मंंत्री और बिहार में सरकार को समर्थन दे रही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को पटना में पत्रकाराें से बात करते हुए कहा कि उन्हें दुख है कि बिहार में उन्हें ऐसी सरकार का समर्थन करना पड़ रहा है, जो अपराध पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और पुलिस एवं प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुकी है।

उन्होंने कहा, ” मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेकाबू हो गए हैं।” अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बिहार की जनता को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

बिहार में हत्या, दुष्कर्म और लूट जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं: चिराग पासवान

गयाजी में एक महिला होमगार्ड अभ्यर्थी के साथ एंबुलेंस में हुए दुष्कर्म की घटना पर भी चिराग पासवान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं यह साबित करती हैं कि प्रशासन पूरी तरह नाकाम हो चुका है। एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं और बिहार में अपराध की एक श्रृंखला बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में हत्या, दुष्कर्म और लूट जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। यह बेहद चिंताजनक स्थिति है। अगर हालात ऐसे ही रहे, तो आने वाले दिनों में और भी भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

चिराग ने कहा कि कुछ लोग इसे चुनावी साजिश बता रहे हैं। सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजान दिया जा रहा है, लेकिन आखिरकार जिम्मेदारी तो राज्य सरकार और प्रशासन की ही बनती है। उन्होंने कहा कि या तो पुलिस अपराध रोकने में पूरी तरह विफल हो चुकी है, या फिर सब कुछ लीपापोती करके ढकने की कोशिश हो रही है। अब ऐसा लग रहा है कि बिहार और बिहारी की सुरक्षा इस सरकार के बस की बात नहीं रही। राज्य सरकार से उन्होंने समय रहते जरूरी कदम उठाने की अपील की।

0Shares

पटना, 25 जुलाई (हि.स.)। बिहार विधानमंडल के आखिरी दिन सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। दोनों सदन की कार्यवाही शुरु होते ही खत्म हो गई।

बिहार विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विधान परिषद् की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी अपने दल के सभी विधान पार्षदों के साथ बाहर निकलीं और मीडिया से बात की।

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दावा किया है कि उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की हत्या की पहले भी चार बार कोशिश की जा चुकी है। राबड़ी देवी ने सरकार से उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर जमकर हमला बोला।

नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने भाजपा-जदयू पर बड़ा आरोप लगाया । राबड़ी देवी ने कहा है कि तेजस्वी की जान को खतरा है। भाजपा-जदयू वाले साजिश कर रहे हैं,तेजस्वी को मारने की कोशिश की जा रही है।

0Shares