पानापुर: थाना क्षेत्र के भोरहां में चोरी का ट्रैक्टर लेकर भागने के दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चोरी कर तेजी से भाग रहे चोरों का मकेर पुलिस पीछा कर रही थी. तभी सुबह साढ़े पांच बजे के करीब पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहां गांव के प्रियंका ढ़ाला के पास ट्रैक्टर पलट गया. साथ ही चोर ट्रैक्टर छोर कर भाग खड़े हुए. जिसके बाद में मकेर पुलिस ने पानापुर पुलिस को ट्रैक्टर पलटने की जानकारी दी.

इसके बाद बुधवार की दोपहर किसी की नजर गंडक नदी के किनारे सरसों के खेत में छिपे युवक पर पड़ी. लोगों ने युवक को पकड़ लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पूछताछ किया तो युवक ने ट्रैक्टर पर बैठकर आने की बात स्वीकार की. युवक ने अपना पता मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के भईलवारा निवासी बिटु कुमार सहनी के रूप में दिया.

जिसके बाद थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने मौके पर पहुंच संदिग्ध युवक को थाने ले गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जायेगा.

0Shares

पानापुर: रविवार की देर शाम पुलिस ने धनौती में छापेमारी कर 15 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि धनौती निवासी गौतम साह की पत्नी गीता देवी को पंद्रह बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था.

जिसे सोमवार को जेल भेज दिया गया.

0Shares

पानापुर: सोमवार को धेनुकी प्रेमियर लीग T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पानापुर ने धेनुकी को 36 रनों से हराकर कप पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि भाकपा माले नेता सभापति राय ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया.

खिलाड़ियों को संबोधोत करते हुए कहा कि जिस तरीके से क्रिकेट में जाति और धर्म से ऊपर उठकर आपलोगो ने टीम के जीत के लिए एकजुट होकर खेला. उसी प्रकार अपने समाज और देश को बेहतर बनाने के लिए एकजुट होकर सामाजिक भावना से काम करना होगा. तब जाकर बेहतर समाज का सपना साकार हो सकता है.

मौके पर छात्र नेता अनुज कुमार दास, युवा नेता परवेज आलम आदि नेताओ ने खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया. खेल का आयोजन सुनील कुमार पासवान, रितेश कुमार साह, संजीत कुमार भानु, सुशील ने किया.

0Shares

पानापुर: थानाक्षेत्र के भोरहा गाँव में 11हज़ार वोल्ट बिजली के तार चपेट में आने से दो गायों की मौत हो गयी. दोनों गायें गांव के ही बिगन राउत की बतायी जा रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिगन में अपने दोनो गायों को अपने द्वार पर बांधे थे. तभी अचानक उनके घर के बगल से गुजरता हुआ 11हज़ार वोल्ट का तार टूटकर दोनों गायों के ऊपर जा गिरा. जिससे दोनों गायों को करंट लग गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पूर्व मुखिया सभा राय ने दूरभाष पर स्थानीय प्रशासन तथा बीडीओ को इसकी जानकारी दी.

0Shares

पानापुर: बुधवार को आँगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी पंद्रह सुत्री मांगो के समर्थन में हाथ में झंडा, डंडा तथा झाड़ू लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इस मौके पर सुबह से बजे से हीं प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना के पास दर्जनों सेविकाएं इक्कठा हो गयीं. इसके बाद उन्होंने एक एक कर सभी कार्यालयों में तालाबंदी कर दी. सबसे पहले सेविकाओं ने प्रखण्ड कार्यालय तथा अंचल कार्यालय के कर्मचारियों को बाहर निकाला तथा उसमें तालाबंदी की.

उसके बाद, पीएचसी, आरटीपीस, कृषि कार्यालय तथा प्रशिक्षण भवन में भी तालाबंदी की. जिससे पूरे दिन इन कार्यालयों में कोई कार्य नहीं हो सका. जिसके कारण एक भी किसानों को विधुत कनेक्शन नहीं दिया जा सका।सेविकाओं के तालाबंदी के कारण पदाधिकारी तथा कर्मचारी पूरे दिन बाहर बैठे रहे.

आन्दोलन का नेतृत्व अध्यक्ष किरण देवी तथा सचिव उषा देवी ने की, जिसमें मुख्य रूप से ललिता कुमारी, मंजू कुमारी, राजकुमारी देवी, शारदा देवी, चिंता देवी, कल्पना देवी, रेणु देवी, माला सिन्हा सहित सैकड़ों सेविका तथा सहायिका उपस्थित थीं.

0Shares

पानापुर: मंगलवार की सुबह पुलिस ने पानापुर बाजार से अवैध बालू ले जा रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि पानापुर बाजार से एक ट्रक गुजर रहा था. ट्रक रोकने के बाद बालू ओवरलोड पाया गया. जिसके बाद ट्रक चालक से चालान की मांग की गई.

ट्रक चालक ने कोई कागजात नहीं दिखाया. जिसके बाद ट्रक मालिक व ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई. चालक मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के मरीचा निवासी संतोष कुमार महतो बताया जाता है. गिरफ्तार चालक को मंगलवार को जेल भेज दिया.

0Shares

पानापुर: साल के पहले दिन ही ज़िले के पानापुर प्रखण्ड के बिजौली गांव में जमीनी विवादको लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. बिजौली गांव में हुए मारपीट में पांच व्यक्ति जख्मी हो गए. इस घटना में घायल ललीता देवी, बिंदा राय, मुनचुन कुमार, अनिल कुमार व सुनिल राय का उपचार पानापुर पीएचसी में हुआ. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

0Shares

Panapur: भाकपा(माले) के नेतृत्व में हजारों किसान एवं मजदूरों ने किया प्रदर्शन. माले कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पदाधिकारियों तथा जप्रतिनिधियों की मिलीभगत से लूट मची हुई है. पिछले वर्ष आयी बाढ़ में सरकार द्वारा सभी परिवार को जीआर की राशि देने की बात कही थी. लेकिन एक वर्ष बाद भी राशि लोगों के खाते में नहीं पहुची.

सरकार किसानों को अन्नदाता कहती है लेकिन बाढ़ सुखाड़ की क्षतिपूर्ति खुद या उनके दलाल हजम कर जाते हैं. इक्का दुक्का ही किसी किसान को मिल पाता है. इसके लिए भी कृषि सलाहकार के माध्यम से पहले कमीशन की राशि तय की जाती है. इन्दिरा आवास योजना में भी आवास सहायक तथा विकास मित्र के जरीये पांच से दस हजार रूपये वसूले जा रहें हैं.

दूसरी तरफ सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं यथा शौचालय तथा नल जल योजना भारी लूट मची हुई है. जिनके शौचालय नहीं बने लेकिन दलाली सेट हो गयी उनकों अनुदान मिल गया. एक हीं शौचालय पर तीन तीन अनुदान दिया गया है. जबकि ऐसे भी व्यक्ति हैं कि उन्हें अभी अनुदान नही मिला है. प्रखण्ड को खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) घोषित किया जा रहा है. जबकि पचास प्रतिशत घरों में भी शौचालय नहीं बने हैं. जनप्रतिनिधि सामूहिक इस्तीफे का ढोंग कर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. सभा को संबोधित करने वालों में जिला सचिव सभापति राय, आईसा नेता अनुज कुमार दास, रजनीकांत रमण, नागेन्द्र कुशवाहा, विजय कुमार सिंह तथा सीवान से जयनाथ यादव का नाम शामिल है.

भाकपा माले ने प्रदर्शन के माध्यम से जो मांग की है वह निम्नलिखित है

किसानों की दी जानेवाली अनुदान में कमीशनखोरी बंद किया जाय

आवास योजना तथा शौचालय अनुदान में कमीशन पर रोक लगायी जाय

मनरेगा योजना में जेसीबी से काम पर रोक लगे तथा सभी मजदूरों को काम दिया जाए

फसल मुआवजा के लिए दो हेक्टेयर की  बाध्यता समाप्त कर तीस हजार प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जाय

अनसर्वे पर भी मुआवजा दिया जाय

बंद पड़े सभी नलकूपों को चालू किया जाय

जिन परिवारों का अबतक जीआर की राशि भुगतान नहीं हुई है उन्हें अवलम्ब भुगतान किया जाय

0Shares

पानापुर: मंगलवार को धेनुकी पंचायत के पंचायत भवन दुबौली में मुखिया संघ की बैठक अध्यक्ष नेमा सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखण्ड के पदाधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ असहयोगात्मक रवैया पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. सभी मुखिया ने एक स्वर में कहा कि जनता ने हमें बड़े ही उत्साह से हमारा चुनाव किया है कि हम उनके कार्यों पर खड़ा उतरे. लेकिन पदाधिकारियों के मनमाने रवैया से जनता हमसे नाखुश हो रही है.

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी मुखिया बुधवार को बीडीओ को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंपेंगे. प्रखण्ड अध्यक्ष नेमा सिंह ने बताया कि कई बार पदाधिकारियों इस बात को लेकर आगाह किया गया है. लेकिन पदाधिकारी अपने रवैये में बदलाव नहीं कर अफसरशाही दिखाते हैं.

आवेदन में मुखिया संघ ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी तथा कृषि पदाधिकारी पर कार्य में असहयोग करने का आरोप लगाया है.

0Shares

पानापुर: स्थानीय विधायक मुन्द्रिका प्रसाद यादव ने शनिवार को देर शाम अग्निपिड़ितो के बीच कम्बल का वितरण किया. ज्ञात हो कि आग से पटवारीपट्टी मोरियां के इसराइल मियां, नजीबुदीन मियां तथा हमिद मियां का घर जलकर राख हो गया था.


राहत सामग्री बांटने के बाद विधायक ने दूरभाष पर सीओ से बात कर अग्निपिड़ितो को अविलंब राहत देने के लिए कहा.
इस मौके पर विधायक ने उपस्थित लोगों को सलाह दी कि जब भी आग का अलाव जलायें. तो सावधानी बरतनी जरूरी है.

0Shares

Chhapra/Panapur: सारण के पुलिस कप्तान शनिवार को जिले के पानापुर थाना पहुंचे. एसपी के थाना पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

इसके बाद उन्होंने थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना का भौतिक निरीक्षण किया और विभिन्न पंजियों को देख और आवश्यक निर्देश दिए.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि प्रत्येक थाना का वार्षिक निरीक्षण होता है इसी क्रम में पानापुर थाना का निरीक्षण किया गया है.

0Shares

Chhapra/Panapur: पानापुर पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि धोबवल में गस्ती के दौरान दो बाईक सवार युवकों को पकड़ा. युवक पुलिस को देखते ही बाईक छोड़कर भागने लगे थे पर  पुलिस ने एक को खदेड़कर पकड़ लिया. पुलिस ने युवक के पास से लोडेड सिक्सर तथा बाईक बरामद किया है. जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा.

गिरफ्तार युवक राजीव कुमार मांझी उर्फ गोपाल तथा भागने वाला युवक पंकज राय बताया जाता है.

शनिवार को थाना का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी हरिकिशोर राय के समक्ष युवक को पेश किया गया तथा उसी समय कमान काटकर जेल भेज दिया गया.

एसपी ने बताया कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है.

0Shares