Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुधवार को अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

सिग्रीवाल लगभग 1:45 बजे सारण समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के समक्ष अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल महाराजगंज के मौजूदा सांसद है.

0Shares

Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निदेश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया है कि एल.सी.डी. टीवी, ध्वनी विस्तारक यंत्र सहित वीडियो वैन के परिचालन के पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी को सूचना देनी होगी और आवागमन संबंधी रुट चार्ट देना होगा.

वीडियो वैन के माध्यम से प्रसारित सामग्री का एम.सी.एम.सी कमिटी से प्री सर्टिफिकेशन अनिवार्य रुप से प्राप्त कर लेना होगा. वैन में लगे लाउडस्पीकरों द्वारा ध्वनी प्रदुषण कानून के प्रावधानों का अनुपालन करना होगा. वीडियो वैन में यदि अभ्यर्थी के नाम या फोटो का प्रदर्शन किया जाता है या अभ्यर्थी का पोस्टर, वैनर प्रदर्शित है तो व्यय अभ्यर्थी के खाते में डाला जाएगा. अगर अभ्यर्थी का फोटो, पोस्टर, वैनर नही लगा है तो व्यय पार्टी के खाते में डाला जाएगा.

इसके अतिरिक्त वर्तमान तथा समय-समय पर निर्गत भारत निर्वाचन आयोग के आदर्श आचार संहिता के प्रावधान तथा शर्त लागू होगें इसका उलंघन होने पर वाहनों की परमिट समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए अधिसूचना मंगलवार को जारी हो गयी. इसके साथ ही महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. पहले दिन एक प्रत्याशी ने नामांकन किया.

सारण समाहरणालय में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए नामंकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नामांकन की प्रक्रिया 23 अप्रैल तक चलेगी. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 24 अप्रैल को होगी. वही 26 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 12 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी. उन्होंने कहा कि छठे चरण के चुनाव के लिए सभी जरूरी तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया गया है. जिले में अबतक आदर्श आचार संहिता के उलंघन के 26 प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.


मतदाताओं के लिए वोटर हेल्प लाइन
मतदाताओं की सहायता के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निदेश पर टॉल फ्री मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया गया है.
वही पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. गड़बड़ी वाले स्थानों को चिन्हित कर सभी पर सेंट्रल फ़ोर्स की तैनाती की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में 170 बिल्डिंग नक्सल प्रभावित एरिया में है उन सभी पर सेंट्रल पारा मिलिट्री फ़ोर्स की तैनाती की जाएगी.

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा क्षेत्र 111 गोरियाकोठी, 112 महाराजगंज, 113 एकमा, 114 माझी, 115 बनियापुर, 116 तरैया के 17 लाख 99 हज़ार 457 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी राजद के रणधीर सिंह मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन को लेकर राजद समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे. नामांकन के बाद नगर निगम के मैदान में सभा का आयोजन होगा. रणधीर कुमार सिंह अपने आवास गोपेश्वर नगर से नामांकन के लिए अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पहुंचेंगे.

सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के अध्यक्ष जितन राम मांझी, वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुसवाहा, काँग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह, राज्य सभा सांसद आलोक मेहता सहित महागठबंधन के बड़े नेता शामिल होंगे. वही महागठबंधन के सारण लोकसभा सीट से प्रत्याशी पूर्व मंत्री चंद्रिका राय भी मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

0Shares

Chhapra: समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा व्यय प्रेक्षकों की उपस्थिति मे सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्वाचन संबंधी व्यय को संधारित करने संबंधी जानकारी दी गयी.

जिलाधिकारी ने कहा कि एक अभ्यर्थी के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान 70 लाख तक व्यय की सीमा निर्धारित की गयी है. इस सीमा के अंदर ही अभ्यर्थी व्यय करेंगे और सभी तरह के व्यय को दिये गये पंजी में दर्ज करेंगे और समय-समय पर उसकी जाँच करायेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सामग्रियों का दर निर्धारित कर दिया गया है और उसकी सूची उपलब्ध करा दी गयी है. निर्धारित दर के अनुसार हीं पंजी में व्यय अंकित करेंगे. व्यय अनुश्रवण कोषांग के द्वारा शैडो पंजी संधारित की जाएगी. जिससे अभ्यर्थी के मूल व्यय पंजी का मिलान किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थी व्यय पर नजर रखने के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियों सर्विलांस टीम, वीडियों भ्यूइंग टीम, फ्लाइंग स्क्वैड, स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन कर दिया गया है और ये सभी टीमें क्षेत्र में क्रियाशील है. उनके द्वारा प्रतिदिन प्रतिवेदन दिया जाएगा जिसके आधार पर व्यय अनुश्रवण कोषांग के द्वार अभ्यर्थी के खर्च को शैडो पंजी में बुक किया जाएगा.

जिलाधिकारी के द्वारा राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण से कहा गया कि अभ्यर्थी अपने किसी व्यय को नही छिपायेंगे. नामांकन से पूर्व सभी अभ्यर्थी अपना बैंक खाता खुलवायेंगे. यह खाता संयुक्त नही होना चाहिए. अभ्यर्थी निर्वाचन संबंधी सभी व्यय इसी खाता के संचालित करेंगे. जिलाधिकारी के कहा कि दस हजार से अधिक का भुगतान नगदी रुप में नही करेंगे. रोड शो, प्रदर्शन, जुलूस, सभा आदि की सूचना पूर्व में देंगे. फ्लैक्स, बैनर, स्टीकर आयोग द्वार निर्धारित साईज का हीं लगाएॅगे. प्रिंटिग संबंधी सभी वस्तुओं पर संबंधित पिं्रटिग प्रेस का नाम निश्चित रुप से छपा होना चाहिए.

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि चीजें स्पष्ट नही हैं या कोई भ्रम हो तो व्यय अनुश्रवण कोषांग या प्रेक्षक गण से बात कर समझ लेंगे. उम्मीदवार जो गाड़ी उपयोग में लाएॅगे उसकी भी पूर्वानुमति निर्वाची पदाधिकारी से ले लेंगे. लाउडस्पीकर के उपयोग हेतु लाउडस्पीकर एक्ट के तहत अनुमति दी जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तरह की अनुमति के संबंध मे न्यू सुविधा पोर्टल पर आवेदन अपलोड करने पर 24 घंटे के अंदर अनुमति प्रदान की जाएगी. अगर कोई शिकायत हो तो 1950 नम्बर पर दर्ज करायी जा सकती है. 06152-245078 पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित है।

बैठक में व्यय प्रेक्षक भारतीय राजस्व सेवा के प्रदीप एन तथा नदीम अहमद, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, भाजपा के सत्येद्र कुमार सिंह, जदयू के अलताफ आलम राजू, राजद के जिलानी मोबिन, सी.पी.आई.एम, राष्ट्रीय कॉग्रेस के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: लियो क्लब छपरा द्वारा 1 अप्रैल को स्थानीय बी सेमिनरी स्कूल में पौधारोपण कर अप्रैल फूल को अप्रैल कूल बनाने का संदेश शहरवासियों को दिया गया. इस अवसर पर विधालय को चार गमलायुक्त फुलदार पौधा भेंट किया गया.

क्लब के पर्यावरण चेयरपर्सन सनी पठान ने कहा कि लियो क्लब हमेशा से किसी विशेष दिवस पर पौधारोपण करते रहा है एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति सकारात्मक पहल करता है.

वहीं विद्यालय के प्राचार्य डॉ मधेशवर राय ने लियो क्लब के इस प्रयास को सराहनीय बताया एवं पौधारोपण करने हेतु अन्य लोगों से भी आगे आने की अपील की.

उक्त मौके पर क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, मधुमिता गुप्ता, रोहित प्रधान, सनी पठान, प्रकाश कुमार, भारती कुमारी, पूजा कुमारी, रवि कुमार, सुमन, नेहा एवं शिक्षकगण राजेश ओझा, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे. उक्त जानकारी क्लब के पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी.

0Shares

Chhapra: टीवी पर प्रदर्शित हो रहे कई चर्चित डांस रियलिटी शो कर देख कर स्कूली बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ डांस सीखने के प्रति उत्सुकता बढ़ती जा रही है. महानगरों की तरह अब छोटे शहरों के बच्चों में भी डांस सीखने के प्रति ललक बढ़ रही है.

शहर के नगरपालिका चौक के समीप A Plus डांस एकेडमी में दर्जनों स्कूली छात्र-छात्राएं अपनी स्कूल की पढ़ाई करने के उपरांत डांस सीखने पहुंच रहें हैं. इस एकेडमी में डांस सिखाने का प्रशिक्षण डांस इंडिया डांस में भाग ले चुके अभय कुमार कर रहे है. उन्होंने बताया कि छपरा के बच्चों को निःशुल्क नामांकन कर उन्हें डांस में दक्ष बनाने का प्रशिक्षण देते हैं. आज बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नही है अगर उनके प्रतिभा को निखार मिले तो वे किसी भी क्षेत्र में अपनी ख्याति बना सकते हैं. आज के दौर में टीवी के प्रमुख चैनल डांस का रियलिटी शो करा कर छोटे बच्चों को डांस सहित अभिनय का एक नया मंच तैयार कर रहें है जिसको देखकर छोटे शहरों के बच्चों में भी इसके प्रति रुझान बढ़ रहा है. A Plus डांस एकेडमी के विनय कुमार मुन्ना का कहना था कि उनके संस्था का यह उद्देश्य है कि डांस को लेकर बच्चों व उनके अभिभावकों को एक नया प्लेटफॉर्म मुहैया कराया जाए जिससे बच्चों के अंदर छुपी प्रभिभा को निखार मिले. डांस का प्रशिक्षण ले रहे खुशी, स्वेता, प्रेरणा, गुड़िया, रिया, राज, राहुल, आकाश, पिंटू, टुनटुन आदि छात्र-छात्राओं का कहना था कि वे विगत 1 अगस्त से उक्त एकेडमी में डांस का प्रशिक्षण ले रहे हैं. छात्रों का कहना था कि आगे वे प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी डांस कला के मेधा का परचम लहराने के लिए तैयारी में जुटे हैं.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायन्स इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा 22 मार्च 107वें बिहार दिवस के अवसर पर स्थानीय नगरपालिका चौक पर लियो क्लब के सदस्यों ने 107 दीप जलाया.

इस पावन अवसर पर क्लब के चेयरपर्सन लायन डा एन के द्विवेदी ने सभी बिहारवासियों को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी साथ हीं कहा कि पहले की अपेक्षा में आज वक्त बदल चुका है और बिहारी देश के प्रत्येक हिस्से में बिहार का मान और सम्मान बढ़ा रहें हैं. हमसभी को बिहारी होने पर गर्व है.

वहीं अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि सभी लोग अपना जन्मदिवस मनाते हैं लेकिन आज हम उस धरती का 107वाँ जन्मदिवस बिहार दिवस के रूप में दीप जलाकर मना रहें हैं, जिससे हमारे बिहारी होने की पहचान है यह बहुत हीं अच्छा लग रहा है.

मौके पर मुख्य रूप से आर सी लायन एस जेड ए रिज्वी, उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, धर्मेंद्र रस्तोगी, सनी पठान, धनंजय कुमार, नारायण, लायंस क्लब छपरा टाऊन के संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, सतीश पांडे आदी सभी सदस्यों ने दीप प्रज्जवलन में भाग लिया. उक्त जानकारी क्लब के पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी.

0Shares

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे.

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोकसभा चुनाव के लिए 184 प्रत्याशियों का ऐलान किया. गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपनी पुरानी सीट लखनऊ से ही चुनाव लड़ेंगे जबकि नितिन गडकरी नागपुर से मैदान में होंगे.

इसके अलावा स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ेंगी जहां उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से होगा. गजियाबाद से वीके सिंह, बागपत से सत्यपाल सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी को टिकट दिया गया है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

0Shares

Advertorital

छपरा: शहर के काशी बाजार स्थित राम चन्द्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित के० आर० ए.एन.एम. इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग में अब ट्रस्ट योजना के द्वारा स्कालरशिप राशि 10 हज़ार एवं प्रोत्साहन राशि 10 हज़ार दी जा रही है. संस्थान के निदेशक विनोद कुमार ने बताया इस योजना द्वारा गरीब एवं मेधावी छात्रा को जिनके पास BPL एवं रासन कार्ड हो. उनको इसके अतिरिक्त नामांकन पर 10 हज़ार की छूट रखी गई है. उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य असमर्थ छात्रा को नर्सिंग प्रशिक्षण दे कर आत्मनिर्भर बनाना है. संस्थान का हेल्पलाइन न० 9430496162, 8434488994 वेबसाइट – www.krnursingcollege.com

0Shares

हाजीपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय नोनिया संयुक्त संघ RNSS का दूसरा राष्ट्रीय अधिवेशन सम्प्पन हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार झारखंड, बंगाल, दिल्ली समेत पूरे देश के सभी दलों के दिग्गज नेताओं के साथ साथ डॉ, इंजीनियर, प्रसासनिक पदाधिकारी शिक्षक, उद्योगपति और समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया. अधिवेशन को संबोधित करते हुए नेता संतोष कुमार महतो ने कहा कि RNSS पूरे देश में सामाजिक क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य कर रही है. चाहे शिक्षा स्वास्थ्य नारी ससक्तिकरण का मामला हो या रोजगार किसी भी क्षेत्र में यह संस्था आगे है. इस अधिवेशन की सफलता के लिए संतोष कुमार महतो ने अध्य्क्ष डॉ मनीष रौशन और राष्ट्रीय सचिव अविषेक चौहान बधाई दी. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: इनरव्हील सारण को चार्टर का प्रमाण पत्र डिस्ट्रिक्ट 325 की चेयरमैन गायत्री अर्याणी ने दिया. कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि का स्वागत इनरव्हील सारण की अध्यक्ष अनु जायसवाल एवं सचिव अनीता राज एवं सभी सदस्यो ने किया.


इसके बाद डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने सारण के अध्यक्ष और सदस्यो को चार्टर दिया. उन्होने कहा कि 8 महीने पहले हमने जिस क्लब को खोला था आज वह क्लब समाजिक कार्यो को अच्छी तरह कर रहा है. आये हुऐ सभी सदस्यो का स्वागत अनु जायसवाल, क्लब रिपोर्ट सचिव अनीता राज ने दिया, धन्यवाद ज्ञापन तनु जयसवाल ने किया एवं मंच संचालन रूपा गुप्ता ने किया.

इस अवसर पे इनरविल सारण ने तीन नये सदस्य कामिनी जयसवाल, रजनी गुप्ता, अंकिता जयसवाल ने सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर सारण कि शुशमा गुप्ता, संजू गोल्ड, किरण पान्डे, अंजू फैशन, इनरविल छपरा केअध्यक्ष रानी सिन्हा, सचिव अपर्णा मिश्रा, बीना शरण , सरला जैन, रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जयसवाल, सचिव चंद्रकांत, विकास, राजेश फैशन, पंकज, अनुज उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत मे सभी सदस्यो ने रोटरी सारण के साथ होली मिलन समारोह का किया आयोजन.

0Shares