Chhapra: रोट्रेक्ट सारण सिटी ने बकरीद के अवसर पर स्थानीय हथुआ मार्केट के आँगन में पौधारोपण किया.

इसे भी पढ़ें: ह्रदय रोग से पीड़ित बच्चों के ईलाज के लिए रोटरी सारण ने बढ़ाया हाथ, करवाएगा निःशुल्क ऑपरेशन

मुख्य अतिथि रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पतियां अर्थात् पेड़ पौधे विलुप्त हो रहे हैं. जो प्रकृति के संतुलन के लिए बहुत ही भयावह है. ऐसे में मनुष्य होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है. अपने आसपास के वनस्पतियों एवं जीव-जंतुओं की रक्षा करने का संकल्प लें. जहाँ भी पौधारोपण हो उसकी सलामती की भी जिम्मेदारी लेनी होगी तभी पौधा पेड़ के रूप में विकसित होगा.

इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सुधांशु कुमार कश्यप, टुन्ना कुमार सिंह, महताब आलम तथा मोहम्मद खुर्शीद उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: बिहार प्रगतिशील लेखक संघ के सोलहवें राज्य सम्मेलनका दूसरा सत्र नामवर सिंह नगर के महापंडित राहुल सांस्कृत्यायन सभागार में आयोजित किया गया. पहले दिन के उद्घाटन एवं अंतिम सत्र में छपरा इप्टा के कलाकारों ने स्वागत गीत, जनगीतों, सूफी गीतों और ग़ज़लों की प्रस्तुति की.

उद्घाटन सत्र में स्वागत गीत, उद्बोधन गीत जिन्दगी की गीत पर यकीं कर की प्रस्तुति की. कंंचन बाला ने कहब त लाग जाई धक से, रंजीत गिरि ने जनता के आवे पलटनिया हिलेला झकझोर दुनिया, शरद आनन्द ने सखी सैंया तो खूब ही कमात हैं मँहगाई डायन खाए जात है और आहि हो दादा वृद्धा पेंशन खाई गइले मुखिया जैसे गीत प्रस्तुुत किए.

शाम के सत्र की शुरुआत इप्टा ने रंजीत गिरि के नेतृत्व में भिखारी ठाकुर के मंगलाचरण से की. फिर शरद आनन्द ने आई हो दादा वृद्धा पेंशन खाई गईले मुखिया, दमादम मस्त कलंदर, रंजीत गिरि ने जनता के आवे पलटनिया, बारसमासा, शेखर सुमन यादव ने सुख दर्पण दीवार के अंदर, परदेशी ये बात न पूछो आदि गीतों की प्रस्तुति की.

संगत श्याम सानू और विनय विनीत ने तथा संचालन अमित रंजन द्वारा किया गया.

0Shares

Chhapra: Rotary Saran के तत्वावधान में सावन मिलन का आयोजन जन्नत पैलेस में हुआ. इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

A valid URL was not provided.

इस अवसर पर बेस्ट कपल पंकज कुमार और तनु जयसवाल, महेश कुमार गुप्ता और अंजू देवी, अजित जयसवाल और कामिनी जयसवाल को चुना गया. बेस्ट मेहंदी  दीपाली गुप्ता, मटका फोड़ रोटरी लेट श्रेया गुप्ता, संस्कृति गुप्ता, सीनियर सिटीजन विजय ब्याहुत को चुना गया.

इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, राजेश गोल्ड, पंकज कुमार, राजेश जयसवाल, सुनील सिंह, अजय कुमार, राकेश कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता, बाशुकी गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, अनुज पांडेय, विकाश कुमार, संजीव शर्मा, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, चंद्रकांत द्विवेदी, सोहन गुप्ता, बाबू लाल गुप्ता, अजित जयसवाल, राज कुमार गुप्ता, अशोक कुमार, मदन प्रसाद, विकाश सिंह आदि उपस्थित हुए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कंचन बाला ने सावन के गीत गाकर सभी को झुमने पर मजबूर कर दिया.

0Shares

Chhapra: शहर के भागवत विद्यापीठ स्कूल में राखी बनाने की कलात्मक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्राचार्य डॉ अमरेन्द्र सिंह ने छात्रों की प्रतिभा को सराहा. प्रतियोगिता का संचालन सुनीता पांडे और मीरा रानी ने किया.

बालक वर्ग में तथागत रुद्र प्रताप सिंह, संदीप, रवि राज, जायेद तथा बालिका वर्ग में संस्कृति, अनन्या, विशाखा आदि की बनाई राखियों को सभी ने सराहा. तथा क्रियात्मक संयोजन प्रकाश सिंह ने किया.

इस मौके पर प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रतिभा का आकलन सिर्फ किताबी परीक्षा से ही नहीं होता. विभिन्न क्रियात्मक गतिविधियों के माध्यम से भी प्रतिभाओं को परखा जा सकता है.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण के तत्वावधान में उपहार सेवा सदन में स्तनपान के जागरूकता के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डाॅक्टर विजया रानी सिंह ने कहा  मां का पहला पीला गाढ़ा दूध बच्चों के लिए अमृत समान है. मां का दूध बच्चे को नहीं पिलाने से कभी कभी दूध सूख कर स्तन में गांठ बनाता हैं और यहीं स्तन में ब्रेस्ट कैंसर की संभावना को प्रबल करता है.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में भी महिलाओं को जागरूक किया जाता है कि बच्चे को स्तनपान कराकर जच्चे और बच्चे को कई गंभीर बीमारियों से दूर रखा जा सके. डाॅक्टर नताशा कुमारी ने स्वच्छता के मद्देनजर बताया कि महिला को बच्चे को दूध पिलाने से पहले सफाई पर ध्यान अवश्य रखना चाहिए.

डाॅक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक रूप से स्तनपान जरूर कराएं और इसके लिए और भी लोगों को जागरूक करें.

रोटरी क्लब ऑफ सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 01 अगस्त से 07 अगस्त तक पूरे विश्व में स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है, इसी के तहत आज रोटरी क्लब ऑफ सारण ने स्तनपान सप्ताह एवं स्वच्छता जागरूकता सेमिनार आयोजित किया जिससे कि आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके.

उक्त सेमिनार कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सचिव अजय कुमार गुप्ता ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत पूर्व अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने किया. इस अवसर पर चन्द्र कान्त द्विवेदी, दिनेश कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण एवं इनर व्हील सारण के संयुक्त तत्वावधान में वन महोत्सव के अवसर पर पर्यावरण को कैसे संतुलित रखा जाए इस विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन. डाॅक्टर सैयद महमूद उर्दू बालिका उच्च विद्यालय में किया गया.

वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सीमा कुमारी तथा द्वितीय पुरस्कार मुस्कान प्रवीण एवं तृतीय पुरस्कार विपाशा कुमारी ने प्राप्त किया. वहीं सान्तावना पुरस्कार नजमा प्रवीण, रेशमा प्रवीण, यास्मीन प्रवीण को प्राप्त हुआ.

निर्णायक की भूमिका मेहंदी शाॅ, पंकज कुमार तथा श्याम बिहारी अग्रवाल ने निभाई. कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने की. कार्यक्रम का संचालन संयोजक राजेश जायसवाल ने किया.

आगत अतिथियों का स्वागत सचिव अजय कुमार गुप्ता ने किया. धन्यवाद ज्ञापन इनर व्हील सारण की अध्यक्षा अनु जायसवाल ने किया.

0Shares

Chhapra: स्तनपान को प्रोत्साहित करने के उद्देशय से जिले में 1 अगस्त से विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। छपरा शहर के शहरीप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभसिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वरझा ने किया। इस अवसर सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कियागया एवं स्वस्थ्य बच्चों की माताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य में स्तनपान की भूमिका पर जानकारी भी दी गयी।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्यसमिति के डीपीसी रमेश चंद्र प्रसाद, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी, प्राथमिकस्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, केयर इंडिया पदाधिकारी समेत अन्यचिकित्साकर्मी मौजूद थे।


प्रतीक को प्रथम ऋषव को सेकंड तथा आर्यन कुमार को मिला तीसरा पुरस्कार

स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत 4 स्वस्थ्य बच्चों की माताओं को सिविलसर्जन डॉ. माधवेश्वरझा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया। प्रथम पुरस्कारप्रतीक कुमार, दूसरा ऋषव एवं तीसरा पुरस्कार आर्यन कुमार के माताओं को अपने बच्चे कोनियमित स्तनपान एवं उसे कुपोषण से दूर रखने के लिए दिया गया।

पुरस्कार में बच्चों केखिलौने एवं बेबीकिट दिया गया। इस पुरस्कार की घोषणा 20 से अधिक बच्चों के स्वास्थ्यनिरीक्षण एवं उनके वज़न करने के बाद किया गया।

सदर अस्पतालमें भी हुआ बेबी शो का आयोजन

स्तनपान सप्ताह के तहत छपरा सदर अस्पताल में बेबी शो कार्यक्रम काआयोजन किया गया। जहां पर महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नीला के ने सभी बच्चों का स्वास्थ्यपरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य शिशुओं के माताओं को पुरस्कार दिया गया। इस अवसरपर सदर अस्पताल के प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, लेखापाल बंटी कुमार, आयुष्मान मित्र राजीवकुमार, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।

स्तनपान बच्चों को कुपोषण से बचाता है

यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी ने बतायास्तनपान को बच्चे के लिएजीवन रक्षक एवं कुपोषण से बच्चे को बचाने वाला बताया। उन्होंने बताया बच्चे के जन्मके एक घंटे के अंदर दिया जाना वाला दूध से लेकर 6 माह तक सिर्फ़स्तनपान एवं 2 साल तकनियमित स्तनपान बच्चे को बहुत सारे रोगों से बचाता है।

बच्चे कि प्रतिरोधक क्षमता कोविकसित करने में स्तनपान सर्वोत्तम आहार है। उन्होंने उपस्थित माताओं को जानकारी देतेहुये बताया कि पाउडर का दूध स्तनपान के मुक़ाबले बच्चे के स्वास्थ्य के लिए हानिकारकहो सकता है एवं इसके कारण बच्चों को दस्त एवं शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता में कमी शिकायतभी हो सकती है।
स्तनपान सप्ताहके तहत जिले में जागरूकता फैलाई गयी

विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान जिले के सभी ब्लॉकों के स्वास्थ्यकेन्द्रों पर स्तनपान के विषय में लोगों को जागरूक भी किया गया। सिविल सर्जन ने बतायाकि स्तनपान सप्ताह में जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सकोंके सहयोग से ब्लॉक स्तर पर स्तनपान के विषय में कार्यक्रम के द्वारा आम लोगों को जागरूककिया गया।

साथ ही सामुदायिक स्तर पर स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए आशा, एएनएम एवं आँगनवाड़ियोंको ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धकों, स्वास्थ्य सूचना अधिकारियों एवं टीएसयू केनर्समेंटरों द्वारा स्तनपान की उपयोगिता के विषय में प्रशिक्षित भी किया गया।

0Shares

Chhapra: फ़ाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्रत्येक साल राज्य में एक बार सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम(एमडीए) के तहत घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाई जाती है। इस बार यह कार्यक्रम राज्य के जिले में 7 अगस्त से चलायी जाएगी। इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोशिएशन (आईएमए) ने भी नई पहल की है। आईएमए ने पत्र जारी कर जिले के सभी संबंधित चिकित्सकों को एमडीए अभियान के मुहर लगे दवा पर्ची मरीजों को देने का निर्देश दिया है। साथ ही वेक्टर जनित नियंत्रण विभाग द्वारा प्रदान कराये गए एमडीए कार्यक्रम का बैनर भी क्लिनिक में लगाने के निर्देश दिये गए हैं।

जन-जागरूकता में मिलेगा सहयोग
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी फाइलेरिया डॉ. राजनंदन प्रसाद ने बताया फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवा सेवन करना बहुत जरूरी होता है। अभी भी आम जनों के बीच फाइलेरिया के संबंध में पर्याप्त जानकारी का आभाव है। ऐसी परिस्थिति में 7 अगस्त से चलाये जाने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोशिएशन (आईएमए) द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। आईएमए के निर्देश पर आईएमए के चिकित्सक दवा पर्ची पर एमडीए के मुहर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे आम लोगों को इस अभियान के विषय में जानकारी होगी एवं लोग दवा का सेवन कर खुद को फाइलेरिया से सुरक्षित कर सकेंगे।

300 आईएमए डॉक्टरों द्वारा सहयोग

आईएमए के बिहार प्रसिडेंट डॉ. शालीग्राम विश्वकर्मा ने बताया आईएमए के 300 चिकित्सक सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का प्रचार- प्रसार कर रहे हैं। इसके लिए राज्य वेक्टर जनित रोग विभाग के सहयोग से कुल 300 मुहर संबंधित आईएमए के चिकित्सकों को प्रदान कराए गए हैं। उन्होंने बताया अभियान के दौरान शत-प्रतिशत लक्षित लोगों को फाइलेरिया की दवा सेवन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ जीविका, शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।

0Shares

Chhapra: इनरविल सारण के सदस्यो ने अपने सभी सदस्यो के साथ सावन के महीने मे मेहंदी लगे हाथ और हरी हरी परिधान मे एक अलग छटा बिखेरती हुई झूले का आनन्द लिया. सावन के महीने में सावन मिलन समारोह और फ्रेंडशिप डे का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर अध्यक्ष अनु जायसवाल ने कहा कि सावन के महीने मे सभी पौधे हरी भरे हो जाते है और सभी जगह हरियाली छा जाती है. आज अपने सदस्यों को साथ झूला झूलते समय अपने बचपन के सहेलियां याद आ गई है. फ्रेंडशिप डे के अवसर पर सभी ने एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड कर अपनी दोस्ती का इजहार किया और इसे निभाने का वचन लिया.

इस अवसर पर क्लब की सचिव अनीता राज, रूपा गुप्ता, तनु जायसवाल, शिल्पी कुमारी, किरन पांडे, कामिनी जायसवाल, रजनी गुप्ता, संजू गोल्ड, मंजु गुप्ता, अंजू फैशन, गुड़िया जायसवाल ने अपनी सहभागिता दी.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा द्वारा होली फैमिली स्कूल मेहिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया.

समारोह में रोटरी सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी. इस अवसर पर रोटेरियन पुनितेश्वर, रोटेरियन हिमांशु, अमित कुमार, गौरी शंकर यादव और विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर मधु भी मौजूद रही.

गौरतलब है कि सरकार ने ग्रीन एरिया बढ़ाने को लेकर बड़े पैमाने पर सुबे में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर वृक्ष लगाए जा रहे हैं और इसमें रोटरी क्लब भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है.

0Shares

Chhapra: हेपाटाईटिस-बी संक्रमित मरीजों के बॉडी फ्लुइड के निरंतर संपर्क में आने से स्वास्थ्य कर्मियों में संक्रमण फ़ैलने की खतरा रहता है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने जिला स्वास्थ समिति के सभागार में आयोजित विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों की कार्यशाला में गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर प्रत्येक साल लगभग 50 लाख स्वास्थ्य कर्मी हेपाटाईटिस- बी वायरस से संक्रमित होते हैं। सामान्य लोगों की तुलना में स्वास्थ्य कर्मियों में वायरस संक्रमण की संभावना दस गुना अधिक होती है। उन्होंने कहा कि हेपाटाईटिस-बी पीड़ितों के ईलाज की व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने के कारण हेपाटाईटिस- बी का टीका ही रोकथाम का आखिरी विकल्प होता है। यह टीका लगभग 90 प्रतिशत हेपाटाईटिस- बी का संक्रमण रोकने में प्रभावी होता है।

कर्मियों को लगेगा हेपेटाइटिस-बी का टीका

सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को भी हेपटाइटिस-बी लगाया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा वीरेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य से ही स्वास्थ्य सुविधाओं की निरंतरता क़ायम रह सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को हेपाटाईटिस- बी के टीकों से प्रतिरक्षित जायेगा। ऐसे स्वास्थ्य कर्मी जिनके द्वारा प्रसव कार्य, इंजेक्शन लगाने एवं रक्त तथा उससे संबंधित कार्य किया जाता है, उन्हें हेपाटाईटिस-बी संक्रमण होने का ख़तरा हमेशा बना रहता है। इसलिए इस संक्रमण को रोकने के उपाय के बारे में विस्तार से चर्चा की ।

तीन खुराक दी जाएगी

सीएस ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को हेपाटाईटिस- बी के टीके की तीन ख़ुराक दी जायेगी । पहली ख़ुराक के बाद दूसरी ख़ुराक एक महीने के बाद एवं आखिरी ख़ुराक प्रथम ख़ुराक के 6 माह बाद दी जायेगी ।

कार्यशाला में ये थे शामिल

कार्यशाला में जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी भानू शर्मा, यूनीसेफ के समन्वयक आरती त्रिपाठी, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों ने भाग लिया।

0Shares

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित होंगे हेल्दी बेबी शो
• 1 से 7 अगस्त तक मनेगा विश्व स्तनपान सप्ताह
• स्वास्थ्य केन्द्रों में निर्मित होंगे स्तनपान कक्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित होंगे हेल्दी बेबी शो

Chhapra: स्तनपान नवजातों एवं बच्चों में प्रारंभिक रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास कर उन्हें अन्य गंभीर रोगों से सुरक्षित करता है। इसलिए प्रत्येक साल स्तनपान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। इस दौरान होने वाली प्रमुख गतिविधियों के आयोजन के संबंध में कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर अवगत कराया है।

सदर अस्पताल एवं प्रथम रेफरल इकाई होगा बोतल दूध मुक्त परिसर

स्तनपान नवजात एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाता है। साथ ही स्तनपान डायरिया, निमोनिया एवं कुपोषण से बच्चों को सुरक्षित रखने में कारगर साबित होता है। इसको लेकर कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने इस बार के विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान जिला सदर अस्पताल सहित सभी प्रथम रेफरल इकाई को बोतल दूध मुक्त घोषित करने का निर्देश दिया है। मिल्क सब्सटीट्यूट एक्ट 1992 का वर्ष 2003 में संशोधन हुआ। इसके अनुसार किसी भी प्रकार के दूध उत्पाद एवं बोतल दूध के प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध लगाया गया ताकि स्तनपान की जगह बोतल दूध के इस्तेमाल में कमी लायी जा सके।

स्तनपान कक्ष का होगा निर्माण

जिले के प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थानों में स्तनपान कक्ष( ब्रेस्ट्फीडिंग कोर्नर) निर्मित किए जाएंगे। यह स्तनपान कक्ष मुख्यतः ओपीडी में स्थापित किए जाएंगे। यह कक्ष कंगारू मदर केयर वार्ड के अतिरिक्त होगा। इस कार्य के लिए यूनिसेफ़ द्वारा तकनीकी सहयोग भी दिया जाएगा।

हेल्दी बेबी शो का होगा आयोजन स्वस्थ बच्चे होंगे पुरस्कृत
विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 2 अगस्त से 7 अगस्त के बीच हेल्दी बेबी शो आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस आयोजन में 0 से 2 साल तक के स्वस्थ शिशुओं के अभिभावकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके लिए अभिभावक अपने शिशुओं को इस आयोजन में शामिल करेंगे। चिकित्सकों की टीम( चिकित्सा प्रभारी, वरीय चिकित्सक, लेडी सुपरवाइज़र एवं सीडीपीओ) द्वारा स्वस्थ शिशुओं की पहचान कर उन्हें इस प्रतियोगिता में पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में स्वस्थ शिशुओं की पहचान करने के लिए विभिन्न मानक तैयार किए गए हैं। जिसमें संस्थागत प्रसव, पोषण, टीकाकारण, स्तनपान के साथ सामान्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए 10-10 अंक निर्धारित किए गए हैं। प्रथम पुरस्कार के रूप में 500 रुपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 300 रुपए एवं तीसरे पुरस्कार में दो बच्चों को सौ-सौ रुपए दिए जाएंगे।

जागरूकता पर होगा बल

स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण एवं सामुदायिक स्तर पर भी प्रयास किए जाएंगे। आशा, एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक माताओं को शिशु के जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान प्रारंभ करने एवं छह माह तक केवल स्तनपान कराये जाने के महत्व में गर्भवती एवं धात्री माताओं को जागरूक करेंगी। आंगनवाड़ी सेविका एवं आशा अगस्त माह में आयोजित होने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस एवं मदर मीटिंग में सभी दो वर्ष तक के बच्चों की माताओं को आमंत्रित कर उन्हें शिशु एवं छोटे बच्चों के जरूरी स्तनपान एवं अनुपूरक आहार की जरूरत पर जानकारी देंगी।

0Shares